
सेवादल काँग्रेस का मासिक झंडावंदन स्थगित, सेवादल और कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना आपदा से निपटने में कर रहे है मदद:सिंटू कटारेसागर । सेवादल शहर सागर का मासिक झंडावदन जो आखरी रविवार को आयोजित किया जाता था । उसे स्थगित कर दिया गया है । सेवादल अध्यक्ष सिंटू परितोष कटारे ने बताया कि वर्तमान में कोरोना आपदा के चलते लॉक डाऊन घोषित किया गया है । इसके चलते सेवादल अध्यक्ष सत्येंद्र यादव के निःर्देश पर इसे स्थगित कर दिया...