Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गुलाब बाबा मंदिर में हुई बरसाने की लठ्ठमार होली

गुलाब बाबा मंदिर में हुई बरसाने की लठ्ठमार होली सागर। बुन्देलखण्ड  के अति भव्य एवं बडे़ मंदिरों में से एक श्री गुलाब बाबा मंदिर, सागर में पंचमी के दिन विशाल सांस्कृतिक आयोजन के तहत फूलों की होली बरसाने की लठ्ठमार होली बुंदेली फागों के साथ गायक विजय ठाकुर पड़रिया, जयंत विश्वकर्मा, दिनेश तंतवाय, मनोज-महेश चैबे ने लगभग 4 घंटे अपने भजनों से भक्त समूह को खूब नचाया ।श्री गुलाब बाबा मंदिर ट्रस्ट सागर के सचिव श्याम सोनी ने बताया कि पूर्ण पारम्परिक,...
Share:

MP:भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की पद-स्थापना

MP:भारतीय प्रशासनिक सेवा  के अधिकारियों की पद-स्थापनाभोपाल ।राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पद-स्थापना की गई है।श्रीमती दीपाली रस्तोगी प्रमुख सचिव अब विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-आयुक्त आदिवासी विकास के प्रभार से मुक्त होंगी। श्री एम. कालीदुरई (भारतीय वन सेवा) आयुक्त-सह-संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक कृषि उद्योग विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। श्रीमती...
Share:

कोरोना वायरस: 31 मार्च तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र बन्द

कोरोना वायरस: 31 मार्च तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र बन्दभोपाल। कोरोना वायरस की सतर्कता के चलते मध्य प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केंद्र 31 मार्च तक  बन्द रहेंगे। राज्यशासन ने आदेश जारी कर दिए है। ...
Share:

सरकार से बर्खास्त मंत्री पर ट्वीटर अकाउंट पर बरकरार,यही हाल फेसबुक का भी

सरकार से बर्खास्त मंत्री पर ट्वीटर अकाउंट पर बरकरार,यही हाल फेसबुक का भी#सिंधिया समर्थक मंत्रियो में सिर्फ इमरती देवी ट्वीटर रहा संचालित,गोविन्द राजपूत ने रँगपंचमी की बधाई पोस्ट की बिना पद के सागर। एमपी में चल रहे सियासी ड्रामे के सोशल मीडिया मे जमकर पोस्टिंग हो रही है । ट इसी बीच कल कमलनाथ सरकार के छह मंत्रियो प्रधुम्न सिंह तोमर,गोविन्द राजपूत,इमरती देवी,महेंद्र सिंह सिसोदिया और प्रभुराम चोधरी को बर्खास्त कर दिया गया। इनके मंत्रालयका प्रभार ...
Share:

सिंधिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित होगा व्लाक स्तर पर कांग्रेस ने संगठन की समीक्षा के लिये प्रभारी किये घोषित

सिंधिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित होगा व्लाक स्तर पर कांग्रेस ने संगठन की समीक्षा के लिये प्रभारी किये घोषितसागर । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के  निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी वीरेन्द्र गौर ने व्लाक स्तर पर प्रभारी नियुक्त कर संगठानात्मक समीक्षा एवं कमलनाथ सरकार पर विश्वास एवंज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करेंगे एवं राज्यसभा सदस्य के लिए दिग्विजय सिंह एवं फूलसिंह बरैया को प्रत्याशी...
Share:

कोरोना वायरस:MP में स्कूलो के बाद सरकारी और निजी कॉलेजों की छुट्टी ,सिनेमाघर भी बंद

कोरोना वायरस:MP में स्कूलो के बाद सरकारी और निजी कॉलेजों की छुट्टी,सिनेमाघर  भी बंदभोपाल। कोरोना वायरस से  निपटने और सतर्कता के तौर पर उच्च शिक्षा विभाग ने शासकीय और निजी कॉलेजों में आगामी आदेश तक के लिए छुट्टी घोषित कर दी है । उधर स्कूली शिक्षा विभाग ने भी स्कूलो की छुट्टियां कर दी है।उधर प्रदेश के सिनेमाघरों को भी वाणिज्यकर विभाग ने  14 मॉर्च से 31 मॉर्च तक के लिए या आगामी आदेश तक के लिए बन्द कर दिया गया है ।...
Share:

गेंहू उपार्जन केन्द्र पर गुणवत्ता का ध्यान रखे खरीदी में,प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में सतर्कता जरूरी :प्रमुख सचिव

गेंहू उपार्जन केन्द्र पर गुणवत्ता का ध्यान रखे खरीदी में,प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में सतर्कता जरूरी :प्रमुख सचिवसागर।  इस वर्ष अच्छी वर्षा और संभाग में सिंचाई साधानों की वृद्धि के कारण संभाग में गेंहू के उत्पादन में अच्छी वृद्धि होगी। इसे दृष्टिगत रखते हुए सभी कलेक्टर अपने जिलों में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के पर्याप्त व्यवस्थाएं बनाएं। खरीदी के प्रारंभ से ही उपज की गुणवत्ता पर विषेष ध्यान दिया जाए। खरीदी केन्द्रों पर मूलभूत सभी व्यवस्थाएं...
Share:

वर्णी कालोनी की कीमती जमीन से अतिक्रमण हटाने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश,कलेक्टर कोर्ट ने दिया फैसला

वर्णी कालोनी की कीमती जमीन से अतिक्रमण हटाने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश,कलेक्टर कोर्ट ने दिया फैसलासागर । सागर के बेहद महंगे इलाके वर्णी कालोनी की जमीन के मामले में न्यायालय कलेक्टर सागर ने फैसला सुनाया है। जिसमे शासकीय चरनोई की जमीन को खरीदा बेचा गया था । फैसले में नगर निगम से अतिक्रमण हटाने और रजिस्ट्री कराने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही के लिए महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक म.प्र.को आदेशित किया है। इसमे...
Share:

मुनि प्रमाण सागर महाराज का खुरई से लुहारी के लिए हुआ गमन

मुनि प्रमाण सागर महाराज का खुरई से लुहारी के लिए हुआ गमन#रविवार 15 मार्च को लुहारी में सुबह होगी भव्य आगवानीसागर। ग्रामों के मन्दिरों के प्रति जुड़ाव बढ़ाने और  अपनी ग्राम मंदिरों के संरक्षण  की मुहिम में मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज का आशीर्वाद मिल रहा है। ग्रामो के मंदिरों को बचाने के लिए कार्यरत *ग्राम पूजन पुण्य दल* मुनि श्री के आशीर्वाद से लुहारी नन्ही देवरी सहित अन्य ग्राम मंदिरों के रखरखाव के लिए कार्य कर रहा है। मुनि श्री लुहारी से...
Share:

MP:कोरोना वायरस के चलते शासकीय और निजी स्कूलो की छुट्टी, लेकिन परीक्षाएं होंगी

MP:कोरोना वायरस के चलते शासकीय और निजी स्कूलो की छुट्टी, लेकिन परीक्षाएं होंगीभोपाल। स्कूली शिक्षा विभाग भोपाल ने कोरोना वायरस के चलते शासकीय और निजी  विद्यालयों की आगामी आदेश तक के लिए छुट्टी घोषित की है । लेकिन परीक्षाएं होंगी।...
Share:

कमिश्नर अजय गंगवार ने कार्यभार संभाला

कमिश्नर अजय गंगवार ने कार्यभार संभालासागर । कमिष्नर श्ललल अजय सिंह गंगवार ने गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे कार्यालय में सागर संभाग के कमिष्नर का कार्यभार संभाल लिया है। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, उपायुक्त राजस्व श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव उपस्थित थीं।श्री गंगवार भारतीय प्रषासनिक सेवा के 2004 बैच के अधिकारी है। इसके पहले श्री गंगवार जिला नीमच के कलेक्टर थे। श्री गंगवार माध्यमिक षिक्षा मण्डल के सचिव, कलेक्टर जिला वड़वानी जैसे महत्वपूर्ण...
Share:

क्षय रोग अस्पताल में कोरोना वायरस हेतु आईसोलेसन वार्ड तैयार करें :कलेक्टर

क्षय रोग अस्पताल में कोरोना वायरस हेतु आईसोलेसन वार्ड तैयार करें :कलेक्टरसागर । क्षय रोग अस्पताल में कोरोना वायरस हेतु आईसोलेषन वार्ड तैयार करें एवं बीएमसी के गेस्ट हाउस में क्वाराईनटाइम बनाने के निर्देष कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने गुरूवार को कलेक्टर कक्ष में बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज के अधिकारियां को दिए। इस अवसर पर बीएमसी के डॉ जी.एस.पटेल, अधिष्ठाता डॉ. पिप्पल, डॉ0एम0एस0सागर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य...
Share:

BDDS के निरीक्षक/उप निरीक्षक /आरक्षकों के तबादले

BDDS के निरीक्षक/उप निरीक्षक /आरक्षकों के तबादलेभोपाल। पुलिस के बीडीडीएस प्रशिक्षित अधिकारी/कर्मचारियों की पुरानी एवं नवीन स्वीकृत बीडीडीएस इकाईयों में निम्नलिखित दर्शाये गये तालिका अनुसार आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थापना की जाती।...
Share:

फर्जी परिचय पत्र बनाकर धोखा देने वाले आरोपी को तीन साल की सजा

फर्जी परिचय पत्र बनाकर धोखा देने वाले आरोपी को तीन साल की सजासागर। न्यायालय-अनिल चौहान , द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीष बीना जिला सागर की न्यायालय ने आरोपी इत्तष्याम पिता गुल्लन उम्र-30 वर्ष निवासी गौसगंज तहसील थोवनीपुर जिला कानपुर देहात को धारा 419, 466, 468 में 3-3 वर्ष एवं धारा 465 व 471 में 2-2 वर्ष के सश्रम कारावास एवं कुल 5000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। मामले में म.प्र. शासन की ओर से पक्ष वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी बीना जिला सागर दिनेष...
Share:

सिंधिया और मंत्री गोविन्द राजपूत का पुतला जलाने के दौरान कांग्रेसियों और पुलिस मे छीनाझपटी ,एक कार्यकर्ता झुलसा

सिंधिया और मंत्री गोविन्द राजपूत का पुतला जलाने के दौरान कांग्रेसियों और पुलिस मे छीनाझपटी ,एक कार्यकर्ता झुलसासागर । ज्योतिरादित्य सिंन्धिया के भाजपा में शामिल होने और उनकेसमर्थके मंत्रियो और विधायको के खिलाफ कांग्रेस अब लामबंद होकर इनका विरोध करने पर उतर आई है । सागर में जिले की काँग्रेस की एक अहम बैठक पार्टी कार्यालय में हुई। कार्यकारिअध्यक्ष सुरेंद्र चोधरी के नेतृत्व में । इसके बाद सभी लोग सेवादल काँग्रेस द्वारा आयोजित  पुतला दहन कार्यक्रम...
Share:

सिंधिया और समर्थक मंत्री गोविन्द राजपूत के खिलाफ कांग्रेसी लामबंद, सुरखी में डालेंगे डेरा

सिंधिया और समर्थक मंत्री गोविन्द राजपूत के खिलाफ कांग्रेसी लामबंद, सुरखी में डालेंगे डेरासागर ।  मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के खिलाफ सिधिंया समर्थक मंत्रियों एवं विधायकों के इस्तीफों के साथ राजस्व परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत का इस्तीफा एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत के इस्तीफे से उपजे हालातो से निपटने अब कांग्रेसी मुखर होकर सामने आए है। जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस जनों का ऐसा हुजूम पिछले 15 सालों में कभी...
Share:

EVM से होंगे नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव, निर्वाचन प्रेक्षकों की कार्यशाला में राज्य निर्वाचन आयुक्त

EVM से होंगे नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव, निर्वाचन प्रेक्षकों की कार्यशाला में राज्य निर्वाचन आयुक्त भोपाल।  मध्यप्रेदश राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने नगरीय निकायों और पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के पर्यवेक्षण के लिये नियुक्त प्रेक्षकों की कार्यशाला में कहा कि आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायतों के आम-चुनाव ई.व्ही.एम. से ही कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाना आयोग का पहला उद्देश्य...
Share:

MP:पांच ASPऔर 26 DSP केस्तर के पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर

MP:पांच ASPऔर 26 DSP स्तर के पुलिसअधिकारियों के ट्रांसफरभोपाल । गृहविभाग ने 5 AsP और 26 DSP स्तर के पुलिस अधिकारियों के तवादला आदेश जारी किए है।...
Share:

सिंधिया परिवार के राजनीतिक निर्णयों का आंख मीचकर मानने वाला है राजस्व मन्त्री गोविन्द राजपूत का परिवार

सिंधिया परिवार के राजनीतिक निर्णयों का आंख मीचकर मानने वाला है राजस्व मन्त्री गोविन्द राजपूत का परिवारसागर। राजनीति में सिंधिया परिवार को राजनीतिक रसूखदारो में  आंका जाता है ।  जिसमे दांवपेंच की  झलक दिखती है ।एमपी में सत्ता पलटने की कहानी के मुख्य जयोतिरादित्य सिंधिया अब भाजपा के प्रमुख नेताओं में शुमार हो गए।सिंधिया परिवार के  तेवरों से खासतौर से बगावती कहानी एमपी में हमेशा धमाकेदार दिखी । सिंधिया परिवार के राजनेतिक निर्णयों...
Share:

घर मे शादी थी इसलिए हाई कमान ने दी भाजपा विधायक शेलेन्द्र जैन को छुट्टी

घर मे शादी थी इसलिएहाईकमान ने दी  भाजपा विधायक शेलेन्द्र जैन को छुट्टी  सागर।राजनेतिक घमासान में एमपी में विधायकों की हालत खराब है । दोनो दलों ने अपने अपने विधायको को शिफ्ट कर दिया है । यदि कोई काम हो तो आना मुश्किल है । ऐसे में सागर से तीन बार के विधायक शेलेन्द्र जैन को बड़ी मुश्किलों में घर आने को  मिला। वह भी एक दिन की छुट्टी मिली घर मे शादी समारोह के कारण। गुरुग्राम से सागर आये और परिजनों और पार्टीजनों से मिले। भाजपा...
Share:

पद्माकर के स्मरण के साथ साहित्यकारों ने मनाई होली

पद्माकर के स्मरण के साथ साहित्यकारों ने मनाई होली सागर। सागर के साहित्यकारों ने अपनी परंपरागत होली महाकवि पद्माकर को गुलाल लगाकर प्रारंभ की। उल्लेखनीय है  कि विगत 45-46 वर्षों से नगर के साहित्यकार  चकराघाट स्थित पद्माकर की मूर्ति को स्नान करा कर सम्मान सहित गुलाल लगाते हैं। इसके बाद परस्पर होली खेलते हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदी के विद्वान प्रोफेसर सुरेश आचार्य के सान्निध्य में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। पद्माकर जी के संदर्भ...
Share:

होली पर रंगारंग विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

होली पर रंगारंग विराट कवि सम्मेलन का आयोजन।सागर। बुंदेलखंड हिंदी साहित्य संस्कृति विकास मंच के बैनर तले रंग उत्सव पर पर आयोजित होने वाला विराट कवि सम्मेलन वरिष्ठ साहित्यकार निर्मल चंद निर्मल व जे.पी.पांडे की संयुक्त अध्यक्षता में रात 7:30 बजे बारिश की हल्की फुहारों के बीच संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुनील जैन, वरिष्ठ समाजसेवी नरेश चंद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वहीं डॉ. सुरेश आचार्य ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति दी। कार्यक्रम...
Share:

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजपूत ने छोड़ी पार्टी,उधर सिंधिया के निष्कासन की कार्यवाही का किया स्वागत कांग्रेसजनों ने

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजपूत ने छोड़ी पार्टी,उधर सिंधिया के निष्कासन की कार्यवाही का किया स्वागत कांग्रेसजनों नेसागर। एमपी में राजनीतिक घमासान का असर सागर जिले में देखने मिला रहा है ।सिंधिया के प्रमुख समर्थकों में से एक परिवहन मन्त्री गोविन्द राजपूत का यह गृह जिला सागर हैं। सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद सागर काँग्रेस के जिला अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने पद से इस्तीफा दे दिया। दूसरी तरफ काँग्रेस के एक धड़े ने सिंधिया के निष्कासन की कार्यवाही का...
Share:

प्रशासनिक तबादले, पांच कलेक्टर बदले गए,अजय गंगवार होंगे सागर सम्भाग के कमिश्नर

प्रशासनिक तबादले, पांच कलेक्टर बदले गए,अजय गंगवार होंगे सागर सम्भाग के कमिश्नरभोपाल। एमपी में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच प्रसासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर किये गए है । नीमच कलेक्टर अजय गंगवार को सागर सम्भानग का कमिश्नर बनाया गया है। श्री जितेन्द्र सिंह राजे (सिक्किम-2007), कार्यपालक संचालक,पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन(एप्को) तथा उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन,योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवंसहायक सलाहकार राज्य योजना आयोग(अतिरिक्त प्रभार) ...
Share:

सिंधिया को साइडलाइन करने की बात गलत:दिग्विजय सिंह

सिंधिया को साइडलाइन करने की बात गलत:दिग्विजय सिंहएबीपी न्यूज़नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में सियासी संकट के बीच कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को साइडलाइन करने की बात गलत है. ग्वालियर चंबल इलाके में उनसे बिना पूछे पार्टी कोई फैसला नहीं लेती थी. पिछले 16 महीने में उनसे राय ली जाती रही है.दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखा, ''कोई सवाल ही नहीं है, वह बिल्कुल भी साइडलाइन नहीं थे. कृपया...
Share:

सत्ता का अंक गणित :बचेगी सरकार या जाएगी

सत्ता का अंक गणित :बचेगी सरकार या जाएगीपात्रिकानई दिल्ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scinidia ) के कांग्रेस से इस्तीफे के साथ ही मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में कांग्रेस की कमलनाथ ( Kamal Nath Government ) सरकार पर खतरा मंडराने लगा है। ज्योतिरादित्य और उनके गुट वाले 22 विधायकों ने एक साथ राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।इसके बाद से ये सवाल खड़े होने लगे हैं कि आखिर कैसे बचेगी कमलनाथ की सरकार? सियासी गलियों में ये चर्चाएं शुरू हो चुकी...
Share:

MP: बीजेपी को विधायकों को गुरुग्राम लाया गया, ITC ग्रैंड भारत होटल में ठहरे हैं 106 MLAs

MP: बीजेपी को विधायकों को गुरुग्राम लाया गया, ITC ग्रैंड भारत होटल में ठहरे हैं 106 MLAsएबीपी न्यूज़नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार खतरे में आ चुकी है. 22 विधायक कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं देर रात भोपाल से दिल्ली होते हुए गुरुग्राम तक सियासी हलमल मचती रही. देर रात बीजेपी के 106 विधायक भोपाल से प्लेन के जरिए दिल्ली आए. दिल्ली एयरपोर्ट पर बस से विधायकों को गुरुग्राम ले जाया है. ग्रुरुग्राम में सभी विधायकों को एक होटल में ठहराया गया...
Share:

विधायको की सुरक्षा के मामले में राजनीति नही हो,ईर्ष्या वश कोई निर्णय नही होना चाहिए: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल

विधायको की सुरक्षा के मामले में राजनीति नही हो,ईर्ष्या वश  कोई निर्णय  नही होना चाहिए: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेलसागर । एमपी में भाजपा विधायकों की सुरक्षा को लेकर और सुरक्षा हटाये  जाने पर  केंद्रीय  राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल का कहना है कि  सुरक्षा के मामले में कोई राजनीति नही  होना चाहिए।ईर्ष्या वश  कोई निर्णय  नही होना चाहिए। होली एक ऐसा त्योहार है जिसमे  राग द्वेष खत्म हो जाते है । इनका...
Share:

कोरोना वायरस की शंकाओं को लेकर कांग्रेसी मिले CMHO से

कोरोना वायरस की शंकाओं को लेकर कांग्रेसी मिले CMHO से सागर ।सागर विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता नेवी जैन ने होली के त्यौहार के मद्देनजर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी.एम.एच.ओ, डॉ.एम.एस. सागर के पास जाकर आमजन की चिंता "कॅरोना" वायरस के बारे में पूछा, क्या साधारण सर्दी, जुखाम, बुखार "कॅरोना" वायरस की शुरुवात हो सकती है? नेवी जैन ने कहा, होली के त्योहार का अवसर मौसम का बदलाव शुरू हो चुका है ऐसी स्थितियों में सर्दी जुखाम, बुखार होना बहुत...
Share:

कक्षा पांचवी बोर्ड की परीक्षा में गैर हाजिर छात्रा की जगह चौथी क्लास की छात्रा को बैठाया

कक्षा पांचवी बोर्ड की परीक्षा में गैर हाजिर छात्रा की जगह चौथी क्लास की छात्रा को बैठायासागर । सागर विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता नेवी जैन ने होली के त्यौहार के मद्देनजर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी.एम.एच.ओ, डॉ.एम.एस. सागर के पास जाकर आमजन की चिंता "कॅरोना" वायरस के बारे में पूछा, क्या साधारण सर्दी, जुखाम, बुखार "कॅरोना" वायरस की शुरुवात हो सकती है? नेवी जैन ने कहा, होली के त्योहार का अवसर मौसम का बदलाव शुरू हो चुका है ऐसी स्थितियों...
Share:

कक्षा पांचवी बोर्ड की परीक्षा में गैर हाजिर छात्रा की जगह चौथी क्लास की छात्रा को बैठाया

कक्षा पांचवी बोर्ड की परीक्षा में गैर हाजिर छात्रा की जगह चौथी क्लास की छात्रा को बैठाया* निरीक्षण दल ने बनाया प्रकरण, दोषी शिक्षको पर कार्यवाही  के लिए भेजा प्रस्ताव* चौथी की छात्रा बोली मेडम के कहने पर परीक्षा देने आईसागर। एमपी में  परीक्षाओं में गड़बड़ियों को लेकर एक और तस्वीर सामने आई है । मामला एमपी के सागर जिले में कक्षा 5 वी की बोर्ड परीक्षा का है। बोर्ड परीक्षा के  दौरान एक गैरहाजिर छात्रा की जगह कक्षा चौथी पढ़ने वाली दूसरी छात्रा...
Share:

टेक्स बार एसोशियेशन के चुनाव सम्पन्न, अनिल चउदा बने अध्यक्ष

टेक्स बार एसोशियेशन के चुनाव सम्पन्न, अनिल चउदा बने अध्यक्षसागर। टेक्स बार एसोशियेशन सागर के वित्तीयवर्ष 2020-2021 के आम चुनाव रविवार को होटल रॉयल पैलेस में संपन्न हुये ।जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर  अनिल चऊदा एडव्होकेट,उपाध्यक्ष पद पर रामअवतारयादव एडव्होकेट निर्विरोध चुने गये। चुनावी मुकाबले में बीना उपाध्यक्ष पद पर  यशवंत जैन एडव्होकेट खुरई एवं कोषाधयक्ष पर  राकेश गुप्ता एडव्होकेट चुने गये वही सचिव पद परश्री यशवंत जैन...
Share:

डॉ गौर वि वि में अनियमितताओं के आरोप का जवाब सार्वजनिक मंच से कुलपति :रघु ठाकुर

डॉ गौर वि वि में अनियमितताओं के आरोप का जवाब सार्वजनिक मंच से कुलपति :रघु ठाकुर#विवि प्रशासन ने आंदोलन में शामिल  चार कर्मचारियों को दिया नोटिससागर।डॉ हरिसिंह केंद्रीय गौर विवि सागर में वित्तीय और नियुक्ति सम्बन्धी गड़बड़ियों को लेकर कुलपति प्रो आर पी तिवारी को सार्वजनिक मंच से चर्चा करना चाहिए। ताकि विवि पर लगे दाग साफ हो। यह बात समाजवादी नेता रघु ठाकुर ने आज विवि बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित  पत्रकार वार्ता में कही । उन्होंने कहा कि ...
Share:

झोपड़ी में आग लगने से मासूम भाई बहिन की मौत ,त्योहार पर मातम

झोपड़ी में आग लगने से मासूम भाई बहिन की मौत ,त्योहार पर मातम@ मनोज वाधवानीसागर। सागर जिले के खुरई देहात थाने के सिलोधा गांव के पास खेत मे बनी एक मजदूर की झोपड़ी में आग लग गई जिसमें दो मासूम भाई बहिन की दर्दनाक मौत हो गयी। होली के त्योहार पर पूरे क्षेत्र में मातम फेल गया। सागर  मार्ग के सिलोधा गांव के पास स्थित एक खेत मे कई मजदूरों के झोपड़े बने हुए थे। झोपड़ों के बाहर इन मजदूरों का खाना बनाया जाता था। शायद इन्ही चूल्हों की चिंगारी से झोपड़ी...
Share:

भीषण सड़क हादसा ,बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर तीन युवकों की मौत

भीषण सड़क हादसा ,बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर तीन युवकों की मौतसागर। सागर जिले के  जैसीनगर सड़क मार्ग पर  बीती रात्रि में एक सड़क हादसे में  बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई । तीनो मजदूरी करके गांव वापिस लौट रहे थे । बताया जाता है कि ट्रक से टक्कर हुई है । जैसीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।जैसीनगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह  ने बताया कि  बीती देर रात्रि में बाइक पर तीन युवक  देवरी से अपने  गांव घूघर लौट रहे...
Share:

होली: जाने कब है मुहूर्त, क्या करे उपाय

होली: जाने कब है  मुहूर्त, क्या करे उपायइस साल 9 मार्च 2020 को होलिका दहन और 10 मार्च 2020 को रंगों का त्योहार मनाया जाएगा। नौ मार्च को होलिका दहन का शुभ मुहूर्त प्रदोष काल से मध्यरात्रि से कुछ समय पूर्व तक है। प्रदोष काल सूर्यास्त 6:42 बजे से लेकर निशामुख रात्रि 11 बजकर 26 मिनट तक है। होलिका दहन के दिन सुबह 6:08 मिनट से लेकर दोपहर 12:32 बजे तक भद्रा है। भद्रा को विघ्नकारक माना गया है। राशियों के अनुसार होलिका में डालें आहुति*मेष और वृश्चिक...
Share:

संत निरंकारी मिशन का सत्संग समागम आयोजित

संत निरंकारी मिशन का सत्संग समागम आयोजितसंत निरंकारी मिशन द्वारा आज विशाल सत्संग कार्यक्रम का आयोजन खुरई रोड स्थित   नव निर्माणाधीन भवन पर किया गया । जिसमें उज्जैन जोन के जोनल इंचार्ज  मनोहर वादवानी जी का आगमन हुआ  उनके सानिध्य में यह कार्यक्रम रखा है ।इसमें निरंकारी मिशन से जुड़े साहित्य की भी स्टाल लगाए गए की भी स्टाल लगाए गए जोड़ों की व्यवस्था प्याऊ की व्यवस्था लंगर की व्यवस्था सारी व्यवस्थाएं की गई हैं ।पार्किंग से लेकर जवान...
Share:

कवि निर्मल चंद निर्मल की 21 वीं काव्य कृति " जगत मेला चलाचल का" विमोचित।

कवि निर्मल चंद निर्मल की 21 वीं काव्य कृति " जगत मेला चलाचल का" विमोचितसागर। नगर के सुप्रसिद्ध कवि निर्मल चंद निर्मल की 21 वी काव्य कृति "जगत मेला चला चल का" का विमोचन मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन सागर इकाई द्वारा आदर्श संगीत महाविद्यालय में रविवार को आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में संपन्न हुआ। इस अवसर पर निर्मल जी को उनके 90 में जन्मदिन पर बधाई देते हुए  समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि इस वय में भी निर्मल जी का साहित्य के प्रति प्रेम...
Share:

पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने पर प्रशासकीय समिति के गठन के आदेश, निवर्तमान सरपंच बनेगा समिति का प्रधान

पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने पर प्रशासकीय समिति के गठन के आदेश, निवर्तमान सरपंच बनेगा समिति का प्रधानभोपाल। एमपी  में सरपंचों के कार्यकाल खत्म होने के मद्देनजर अब पंचायतों में प्रशासकीय समिति के गठन करने के दिशा निःर्देश जारी किए हैं। इसमे ग्राम के ही लोगो को लिया जाएगा। पूर्व सरपंच को इस समिति का प्रधान बनाया जाएगा । प्रदेश के सभी कलेक्टरों को आज पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग ने निःर्देश जारी किए है।पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वाराया...
Share:

www.Teenbattinews.com