टिकिट निरीक्षक ने मांगा टिकिट,जुर्माना होने पर साथियों के साथ पीटा टीसी को, टीसी ने माव लिंचिंग का आरोप लगाया

टिकिट निरीक्षक ने मांगा टिकिट,जुर्माना होने पर साथियों के साथ पीटा टीसी को, टीसी ने माव लिंचिंग का आरोप लगाया
#जीआरपी थाने पर सही कार्यवाहि नही करने की बात कही,बीना रेलवे जंक्शन की घटना
सागर। टिकिट निरीक्षक को एक युवक से टिकिट मांगना महगा पड गया। बिना टिकिट जुर्माना की रसीद  से नाराज युवक ने परिजनो को बुलाकर टी सी आफिस मे घुसकर  टी. सी. से जमकर मारपीट की।घायल टी सी को भोपाल रेफर किया गया हॆ।जी आर पी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हॆ।वही टी सी ने अपने साथ माव लिंचिग का आरोप लगाया हॆ। दोनो पक्षो पर मामला दर्ज किया गया है।
सागर जिले के बीना  रेल्वे  जंक्शन स्टेशनकी घटना है । टीसी बाबू लाल मीणा के मुताबिक   बिना टिकिट यात्रा कररहे एहसान उद्दीन से टिकिट मांगा।तो युवक ने गाली गलॊच की टी सी ने जुर्माना की  ने रसीद बना दी।जिससे नाराज युवक ने अधिवक्ता अलताफ उद्दीन व निहाल उद्दीन व समदखान एक राय होकर स्‍टेशन परिसर मे घुसकर  मारपीट की ऒर टी सी आफिस मे रखे जुर्माने की राशि ळूट ली। टी सी ने शिकायत की।जिस पर जी आरपी ने मामला दर्ज कर लिया।वही टी सी ने अपने साथ माव लिंचिग की घटना की बात कही हॆ।
 जी.आर.पी. पुलिस थाना प्रभारी एस एन मिश्रा के अनुसार टी. सी. की शिकायत पर अधिवक्ता व उसके साथियो पर मामला दर्ज कर लिया है। वही टी सी के खिलाफ भी टिकिट फाडने काआरोप का मामला दर्ज किया हॆ।
एक राय होकर स्टेशन परिसर मे टी सी के साथ मारपीट करने की घटना ने रेलवे परिसर मे सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी हॆ।ऒर जी. आर. पी. कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे मे है।
Share:

संत रविदास जयंती समारोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे शामिल,सागर में व्यापक तैयारियां

संत रविदास जयंती समारोह में मुख्यमंत्री  कमलनाथ होंगे शामिल,सागर में व्यापक तैयारियां

#लगभग 3 हजार करोड़ से अधिक विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण

सागर। मुख्यमंत्री  कमलनाथ 9 फरवरी दिन रविवार को भोपाल से प्रातः 11.15 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे सागर पहुंचकर संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पीटीसी ग्राउंड पर संत रविदास जयंती समारोह में संतों का सम्मान करेंगे। साथ ही 3 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ इस अवसर पर नये कलेक्ट्रेट भवन एवं स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण और लाखा बंजारा झील का सौंदर्यीकरण एवं गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। उधर कार्यक्रम को सफल बनाने  काँग्रेस नेताओं ने जमकर मेहनत की है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय निःषक्तजन कल्याण एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री श्री लखन घनघोरिया करेंगे। कार्यक्रम में वाणिज्यिक कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर, प्रदेष के खेल एवं युवा कल्याण, उच्च षिक्षा विभाग, मंत्री श जीतू पटवारी, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत, नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव, सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह एवं जिले के समस्त विधायक शामिल होंगे।
बीएस जैन बगीचा जाएंगे शादी समारोह में आशीर्वाद देने
मुख्यमंत्री  कमलनाथ कार्यक्रम पष्चात दोपहर 1.30 बजे पीटीसी ग्राउंड से रवाना होकर पूर्व महापौर सागर  नवीन जैन के बेटे और युवा नेता नेवी जैन के छोटे भाई की शादी समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर से सागर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
इनका होगा लोकार्पण भूमिपूजन
मुख्यमंत्री  कमलनाथ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर 42 करोड़, चन्द्रा पार्क, हरिसिंह गौर पार्क एवं मधुकर शाह पार्क को पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण 3 करोड़, लाखा बंजारा झील का जीर्णोधार एवं सौंदर्यीकरण 92 करोड़, नगर पालिका निगम के विद्युत सब स्टेषन छत्रसाल नगर बाघराज वार्ड 1 करोड़ 12 लाख, लोक निर्माण विभाग द्वारा केसली से देवरी, नाहरमउ, पुतरा, विलहरी, मेढ़की, धनगुंवा मार्ग 9 करोड़ 21 लाख, बीएमसी 100 सीटर से 250 सीटर विस्तारीकरण कार्य 180 करोड़, उच्च षिक्षा द्वारा मालथौन शासकीय महाविद्यालय निर्माण कार्य 6 करोड़ 50 लाख एवं रूसा परियोजना अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बीना का उन्नयन कार्य 1 करोड़ 40 लाख, संयुक्त कलेक्टर कार्यालय भवन 17 करोड़ 57 लाख, डीडीआरसी भवन निर्माण 2 करोड़ 93 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन जीएच टाईप आवास ग्रह 1 करोड़ 31 लाख, नवीन अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य 1 करोड़ 94 लाख, आदिवासी बालक छात्रावास पटना बुजुर्ग 1 करोड़ 27 लाख, शासकीय हाई स्कूल रामछायरी, बसिया गौड़, धौनाई, परसोरिया, 1-1 करोड़, शासकीय उमावि स्कूल परसोन, रजौआ, 3 करोड़ 50 लाख, शासकीय उत्कृष्ट उमावि स्कूल सागर भवन निर्माण 1 करोड़ 73 लाख, मॉडल स्कूल खुरई में 100-100 सीटर बालक-बालिका छात्रावास भवन निर्माण  7 करोड़ 71 लाख, पीएम ग्राम सड़क योजना अंतर्गत भड़राना से सहावन से गढ़र, छापरी तिगड़डा 14 करोड़ 13 लाख, रामचन्द्र पुरा से सानौधा 4 करोड़ 87 लाख, प्यासी से बेरी मार्ग 1 करोड़ 68 लाख, बेसरा से खड़ेरा 1 करोड़ 88 लाख, बिछुआ से मानेगांव 2 करोड़ 62 लाख, विजय पुरा से बांसाकला 3 करोड़ 92 लाख, पटनाबुजुर्ग से सांवर खिरिया 3 करोड़ 57 लाख, जलसंसाधन विभाग द्वारा बण्डा सिंचाई परियोजना 2610 करोड़ 50 लाख, लोक निर्माण विभाग द्वारा सेतु निर्माण अंतर्गत देवरी नरयावली मार्ग पर कड़ान नदी पर पुल निर्माण, पहुंच मार्ग, 3 करोड़ 17 लाख, बण्डा बरा केरवना मार्ग पर वेवस नदी पर पुल निर्माण, पहुंच मार्ग पर 8 करोड़ 86 लाख एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पोषण आहार संयंत्र सागर 2500 मीट्रिक टन क्षमता 16 करोड़ 50 लाख आदि कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

पूर्वमंत्री सुरेंद्र चोधरी ने किया संत साधुओ को आमंत्रित

संत शिरोमणी गुरू रविदास जी महाराज की 643 वीं जयंती को लेकर प्काग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने  विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताआंें एवं संत शिरोमणी गुरू रविदास जी महाराज के मंदिरों, आश्रमों के गद्दीनशीन, संत महात्माओं,पुजारियों आदि से अलग-अलग बैठकों के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होने तथा कार्यक्रम को सफलतम संपन्न कराने हेतु मुलाकात एवं बैठकें की तथा कार्यक्रम में शामिल होने की पातियां बांटकर कार्यक्रम का आमंत्रण दिया। 

वरिष्ठ नेताओं ने डाला डेरा
काँग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यक्रम प्रभारी पूर्व मंत्री प्रकाश जैन,मीडिया विभाग के 
उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता और चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी आदि ने लगातार बैठके की और सम्पर्क किया।
भूपेंद्र गुप्ता के अनुसार मुख्यमंत्री कमलनाथ जी  सागर में जहा संत रविदास जी की जयंती पर  पूरे सागर जिले के विकास की आधारशिला रखेंगे। पुरानी भाजपा सरकार सिर्फ झूठे आश्वासन देती रही लेकिन कभी सुनियोजित विकास की नही किया। कमलनाथ सरकार अपने वचनपत्र के मुताबिक और उससे कही अधिक काम कर रही है। प्रदेश सचिव अमित रामजी दुबेऔर कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र चावला ने बताया कि बुन्देली परम्परा केसाथऐतिहासिक स्वागत होगा। उधर सीएम कमलनाथ के आगमन पर सेवादल काँग्रेस अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में सलामी दी जाएगी ।
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील विधायक तरवर लोधी, पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, पूर्व विधायक अरुणोदय चोबे ,सुनील जैन, प्रेम मिश्रा,,अरुण मिश्रा, हीरासिंह,रेखा चोधरी ,कार्यकारी अध्यक्ष मोनी केशरवानी, कमलेश साहू,सुरेंद्र सुहाने, जीवन पटेल प्रदीप पप्पू गुप्ता ,राजकुमार पचौरी,राम कुमार पचौरी,आनंद तोमर,सुरेंद्र चोबे, वीरेन्द्र गौर,मुकुल पुरोहित ,कमलेश बघेल,अशोक श्रीवास्तव ,त्रिलोकी कटारे,पप्पू फुसकेले,राकेश राय,नरेंद्र सोनी,रवि सोनी,प्रीतम यादव,प्रमिला राजपूत,भावना रोहन, श्याम सराफ बण्डा, असरफ खान, संदीप सबलोक, मोंटी यादव, कपिल पचौरी,विजय साहू ,राजाराम सरवैया, रीतेश गर्ग,मनु सोनी,रामगोपाल यादव,फहीम खान, प्रशांत सोनी, अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, एल्डरमेन आर. आर.पाराशर, शरद राजा सेन ,महेशजाटव,अतुल नेमा, द्वारका चोधरी,विपिन सैनी आदि ने की है।
Share:

संत रविदास जयंती समारोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे शामिल,व्यापक तैयारियां

संत रविदास जयंती समारोह में मुख्यमंत्री  कमलनाथ होंगे शामिल,व्यापक तैयारियां
#लगभग 3 हजार करोड़ से अधिक विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण
सागर। मुख्यमंत्री  कमलनाथ 9 फरवरी दिन रविवार को भोपाल से प्रातः 11.15 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे सागर पहुंचकर संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पीटीसी ग्राउंड पर संत रविदास जयंती समारोह में संतों का सम्मान करेंगे। साथ ही 3 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ इस अवसर पर नये कलेक्ट्रेट भवन एवं स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण और लाखा बंजारा झील का सौंदर्यीकरण एवं गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। उधर कार्यक्रम को सफल बनाने  काँग्रेस नेताओं ने जमकर मेहनत की है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय निःषक्तजन कल्याण एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री श्री लखन घनघोरिया करेंगे। कार्यक्रम में वाणिज्यिक कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर, प्रदेष के खेल एवं युवा कल्याण, उच्च षिक्षा विभाग, मंत्री श जीतू पटवारी, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत, नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव, सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह एवं जिले के समस्त विधायक शामिल होंगे।
बीएस जैन बगीचा जाएंगे शादी समारोह में आशीर्वाद देने
मुख्यमंत्री  कमलनाथ कार्यक्रम पष्चात दोपहर 1.30 बजे पीटीसी ग्राउंड से रवाना होकर पूर्व महापौर सागर  नवीन जैन के बेटे और युवा नेता नेवी जैन के छोटे भाई की शादी समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर से सागर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
इनका होगा लोकार्पण भूमिपूजन
मुख्यमंत्री  कमलनाथ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर 42 करोड़, चन्द्रा पार्क, हरिसिंह गौर पार्क एवं मधुकर शाह पार्क को पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण 3 करोड़, लाखा बंजारा झील का जीर्णोधार एवं सौंदर्यीकरण 92 करोड़, नगर पालिका निगम के विद्युत सब स्टेषन छत्रसाल नगर बाघराज वार्ड 1 करोड़ 12 लाख, लोक निर्माण विभाग द्वारा केसली से देवरी, नाहरमउ, पुतरा, विलहरी, मेढ़की, धनगुंवा मार्ग 9 करोड़ 21 लाख, बीएमसी 100 सीटर से 250 सीटर विस्तारीकरण कार्य 180 करोड़, उच्च षिक्षा द्वारा मालथौन शासकीय महाविद्यालय निर्माण कार्य 6 करोड़ 50 लाख एवं रूसा परियोजना अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बीना का उन्नयन कार्य 1 करोड़ 40 लाख, संयुक्त कलेक्टर कार्यालय भवन 17 करोड़ 57 लाख, डीडीआरसी भवन निर्माण 2 करोड़ 93 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन जीएच टाईप आवास ग्रह 1 करोड़ 31 लाख, नवीन अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य 1 करोड़ 94 लाख, आदिवासी बालक छात्रावास पटना बुजुर्ग 1 करोड़ 27 लाख, शासकीय हाई स्कूल रामछायरी, बसिया गौड़, धौनाई, परसोरिया, 1-1 करोड़, शासकीय उमावि स्कूल परसोन, रजौआ, 3 करोड़ 50 लाख, शासकीय उत्कृष्ट उमावि स्कूल सागर भवन निर्माण 1 करोड़ 73 लाख, मॉडल स्कूल खुरई में 100-100 सीटर बालक-बालिका छात्रावास भवन निर्माण  7 करोड़ 71 लाख, पीएम ग्राम सड़क योजना अंतर्गत भड़राना से सहावन से गढ़र, छापरी तिगड़डा 14 करोड़ 13 लाख, रामचन्द्र पुरा से सानौधा 4 करोड़ 87 लाख, प्यासी से बेरी मार्ग 1 करोड़ 68 लाख, बेसरा से खड़ेरा 1 करोड़ 88 लाख, बिछुआ से मानेगांव 2 करोड़ 62 लाख, विजय पुरा से बांसाकला 3 करोड़ 92 लाख, पटनाबुजुर्ग से सांवर खिरिया 3 करोड़ 57 लाख, जलसंसाधन विभाग द्वारा बण्डा सिंचाई परियोजना 2610 करोड़ 50 लाख, लोक निर्माण विभाग द्वारा सेतु निर्माण अंतर्गत देवरी नरयावली मार्ग पर कड़ान नदी पर पुल निर्माण, पहुंच मार्ग, 3 करोड़ 17 लाख, बण्डा बरा केरवना मार्ग पर वेवस नदी पर पुल निर्माण, पहुंच मार्ग पर 8 करोड़ 86 लाख एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पोषण आहार संयंत्र सागर 2500 मीट्रिक टन क्षमता 16 करोड़ 50 लाख आदि कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
पूर्वमंत्री सुरेंद्र चोधरी ने किया संत साधुओ को आमंत्रित
संत शिरोमणी गुरू रविदास जी महाराज की 643 वीं जयंती को लेकर प्काग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने  विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताआंें एवं संत शिरोमणी गुरू रविदास जी महाराज के मंदिरों, आश्रमों के गद्दीनशीन, संत महात्माओं,पुजारियों आदि से अलग-अलग बैठकों के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होने तथा कार्यक्रम को सफलतम संपन्न कराने हेतु मुलाकात एवं बैठकें की तथा कार्यक्रम में शामिल होने की पातियां बांटकर कार्यक्रम का आमंत्रण दिया। 
वरिष्ठ नेताओं ने डाला डेरा
काँग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यक्रम प्रभारी पूर्व मंत्री प्रकाश जैन,मीडिया विभाग के 
उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता और चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी आदि ने लगातार बैठके की और सम्पर्क किया।
भूपेंद्र गुप्ता के अनुसार मुख्यमंत्री कमलनाथ जी  सागर में जहा संत रविदास जी की जयंती पर  पूरे सागर जिले के विकास की आधारशिला रखेंगे। पुरानी भाजपा सरकार सिर्फ झूठे आश्वासन देती रही लेकिन कभी सुनियोजित विकास की नही किया। कमलनाथ सरकार अपने वचनपत्र के मुताबिक और उससे कही अधिक काम कर रही है। प्रदेश सचिव अमित रामजी दुबेऔर कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र चावला ने बताया कि बुन्देली परम्परा केसाथऐतिहासिक स्वागत होगा। उधर सीएम कमलनाथ के आगमन पर सेवादल काँग्रेस अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में सलामी दी जाएगी ।
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील विधायक तरवर लोधी, पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, पूर्व विधायक अरुणोदय चोबे ,सुनील जैन, प्रेम मिश्रा,,अरुण मिश्रा, हीरासिंह,रेखा चोधरी ,कार्यकारी अध्यक्ष मोनी केशरवानी, कमलेश साहू,सुरेंद्र सुहाने, जीवन पटेल प्रदीप पप्पू गुप्ता ,राजकुमार पचौरी,राम कुमार पचौरी,आनंद तोमर,सुरेंद्र चोबे, वीरेन्द्र गौर,मुकुल पुरोहित ,कमलेश बघेल,अशोक श्रीवास्तव ,त्रिलोकी कटारे,पप्पू फुसकेले,राकेश राय,नरेंद्र सोनी,रवि सोनी,प्रीतम यादव,प्रमिला राजपूत,भावना रोहन, श्याम सराफ बण्डा, असरफ खान, संदीप सबलोक, मोंटी यादव, कपिल पचौरी,विजय साहू ,राजाराम सरवैया, रीतेश गर्ग,मनु सोनी,रामगोपाल यादव,फहीम खान, प्रशांत सोनी, अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, एल्डरमेन आर. आर.पाराशर, शरद राजा सेन ,महेशजाटव,अतुल नेमा, द्वारका चोधरी,विपिन सैनी आदि ने की है।
Share:

लोक अदालत:45 खण्डपीठों द्वारा निराकृत किए1571 प्रकरण,क्षतिपूर्ति राशि रूपये 51 लाख से अधिक राशि पीड़ित पक्षकारों को दी

लोक अदालत:45 खण्डपीठों द्वारा निराकृत किए1571 प्रकरण,क्षतिपूर्ति राशि रूपये 51 लाख से अधिक राशि पीड़ित पक्षकारों को दी
सागर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर  के.पी. सिंह के मार्गदर्शन मे नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन जिला मुख्यालय सागर एवं सभी तहसील न्यायालयों में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्री के.पी. सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण में दोनों पक्षों का ही लाभ होता है, एक तरफ वादी को न्याय शुल्क की छूट मिलती है तो प्रतिवादी को प्रकरण के व्यय वहन करने से मुक्ति मिल जाती है और अपील न होने से हमेशा के लिये मामला निराकृत हो जाता है। दोनों पक्षों को लोक अदालत के अंतर्गत शीघ्र न्याय मिल जाता है और नगर निगम व विद्युत विभाग की छूट का लाभ अलग प्राप्त होता है। 
45 खण्ड पीठों ने निपटाए मामले
 नेशनल लोक अदालत हेतु संपूर्ण जिले में 45 खण्डपीठों का गठन किया गया, जिसमें न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से 331 प्रकरण एवं प्री-लिटिगेशन के 1240 प्रकरण निराकृत किए गए, जिसमें मोटर दुर्घटना के 52 प्रकरणों का निराकरण कर क्षतिपूर्ति राशि रूपये 5135500/- के अवार्ड पारित किए गए, चैक बाउंस के 90 प्रकरण, आपराधिक प्रकृति के 43 प्रकरण, विद्युत के 54 प्रकरण, पारिवारिक विवाद के 38 प्रकरण तथा दीवानी एवं अन्य प्रकृति के 106 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें 5135500/- रूपये की राशि पक्षकारों को क्षतिपूर्ति के रूप में दिलाई गई है। विभिन्न बैंकों के 104 प्रकरण, विद्युत विभाग के 222 प्रकरण, नगर निगम के 681 प्रकरण एवं अन्य 233 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण भी इस अवसर पर हुआ जिसमें रूपये 9136771/- का राजस्व प्राप्त हुआ।                                      
 कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष के.पी. सिंह, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, अपर कलेक्टर मूलचंद वर्मा, श्री ए0के0 गर्ग, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, डी.के.नागले विशेष न्यायाधीश, मुकेश कुमार ए.डी.जे,  रामविलास गुप्ता ए.डी.जे,  मनोज कुमार सिंह ए.डी.जे, श्रीमती दीपाली शर्मा ए.डी.जे, श्री पंकज यादव ए.डी.जे, श्रीमती नीतूकांता वर्मा ए.डी.जे, श्री विवेक शर्मा ए.डी.जे, श्री नवनीत कुमार वालिया ए.डी.जे, श्री सुरेश कुमार सूर्यवंशी ए.डी.जे, श्री पंकज कुमार जैन ए.डी.जे., श्री विवेक कुमार पाठक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री सिराज अली, जिला रजिस्ट्रार सहित समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री अनुज कुमार चन्सौरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे, सचिव, श्री बी.के. यादव जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण एवं अधिवक्तागण, बीमा कंपनियों के अधिकारीगण, बैंक, विद्युत, नगर निगम, लोक अभियोजन एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
श्री अनुज कुमार चन्सौरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर के द्वारा नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण में सहयोग देने के लिए सभी न्यायाधीशगण, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, पुलिस विभाग के अधिकारीगण अधिवक्तागण, समाजसेवीगण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, समस्त समाचार पत्रों के संपादक/प्रधान संपादकगण, प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के सभी सदस्यगण द्वारा नेषनल लोक अदालत की सफलता हेतु विशेष रूप से सक्रिय सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर फलदार वृक्षों का वितरण भी राजीनामा करने वाले पक्षकारों को न्याय वृक्ष के प्रतीक के रूप में प्रदान किया गया।

Share:

पॉस्को कोर्ट नए एक्सटेंसन परिसर में ,चाइल्ड फ्रेंडली बनाया

पॉस्को कोर्ट नए एक्सटेंसन परिसर में ,चाइल्ड फ्रेंडली बनाया
सागर। सागर जिला न्यायालय में नावालिग बालकों के साथ होने वाले लैगिंक अपराधों के लिए दो विशेष न्यायालय पॉस्को कोर्ट के रूप में कार्यरत है। हाल ही में चाइल्ड फ्रेडली कोर्ट (पाॅक्सों) के रूप में कार्यरत न्यायालयों को नवीन एक्सटेसन विल्डिग के कक्ष क्रमांक 76 में माननीय न्यायालय श्रीमती नीलू संजीव श्रृंगी ऋषि विशेष न्यायाधीश पाॅक्सों एक्ट एवं कक्ष क्रमांक 77 में श्रीमती नीलूकांता वर्मा विशेष न्यायाधीश पाॅक्सों एक्ट के न्यायालय को स्थानांतरित किया गया है। नवीन कोर्ट रूम को चाइल्ड फ्रेंडली बनाया गया है ताकि न्यायालय मे गवाही के दौरान पीडित को सामान्य माहौल प्रतीत हो। नवीन कोर्ट रूम में अभियुक्त कठघरें के चारों ओर पर्दे भी लगायें गयें है ताकि अभियुक्त से पीडिता का सीधा सामना ना हों। माननीय न्यायालय श्रीमती नीलू संजीव श्रृंगी ऋषि के न्यायालय में अन्नय विशेष लोक अभियोजक के रूप में शासन की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी श्री राजीव रूसिया एवं माननीय न्यायालय  श्रीमति नीलूकांता वर्मा के न्यायालय में वरिष्ठ सहा. जिला लोक अभियोजक अधिकारी श्रीमती प्रियंका जैन की नियुक्ति की गयी है। उल्लेखनीय है कि सम्पूर्ण सागर जिला में पाॅक्सों एक्ट के अंतर्गत आने वाले लंबित प्रकरणों की सुनवाई उपरोक्त दोनों न्यायालयों के द्वारा ही की जावेगीं।

Share:

मुख्यमंत्री का सागर आगमन,यातायात व्यवस्था में बदलाव,कुछ मार्ग रहेंगे बन्द

मुख्यमंत्री का सागर आगमन,यातायात व्यवस्था में बदलाव,कुछ मार्ग  रहेंगे बन्द
सागर। मुख्यमंत्रीकमलनाथ के9 फरवरी सागर आगमन को लेकर शहर और आसपास के इलाकों से आने वाले लोगो को यातायात की दृष्टि से कुछ मार्ग बंद किये गए है। वही कुछ में बदलाव किया गया। पुलिस के मुताबिक शहर प्रवास के दौरान यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:-
जो मार्ग पूर्णतः बंद रहेगें वह निम्नानुसार है
*काली तिराहा गोपालगंज से पहलवानबब्बा   जाने वाला मार्ग भी पूर्णतः बंद रहेगा।
*पहलवान बब्बा से बकोली तिराहा आने जाने वाला मार्ग भी इस कार्यक्रम सम्पन्न होने
तक बंद रहेगा।
*तहसीलदार बंगले से एमएलबी स्कूल तक आने जाने वाला मार्ग भी कार्यक्रम सम्पन्न
हो तक बंद रहेगा।
*सिविल लाइन चौराहा से कृष्ण गंज तक का मार्ग मुख्यमंत्री केआगमन से प्रस्थान तक बंद रहेगा। इस मार्ग से चलने वाहन पम्मा साहु काम्पलेक्स के सामनेसे कलेक्टर निवास तिराहा होते हुये इमानुअल स्कूल के सामने से कृष्ण गंज तिराहा जा सकते है। इसी प्रकार कृष्णगंज से सिविल लाइन तरफ आने वाले वाहन भी उपरोक्तानुसारमार्ग का उपयोग कर सकते है।
*मोतीनगर से आरटीओ जाने वाला मार्ग भी मुख्यमंत्री के काँग्रेस नेेता  नेवी जैन के निवास पर पहुचने से प्रस्थान तक बंद रहेगा।शहर वासियों से अनुरोध है कि मुख्यमंत्री के आगमन से प्रस्थान तक इस मार्ग का उपयोग न करेंवाहन पार्किंग और रुट व्यवस्था
कार्यकम में शामिल होने वाले वाहनों की पार्किंग एवं रूटव्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।
*बीना खुरई तरफ से आने वाली बसों की व्यवस्था गल्ला मंडी से भैंसा नाका, कबूला पुल, गणेश नर्सिंग होम से 26 नंबर रेल्वे कासिंग कास करके कलेक्टर बंगला तिराहा,इमानुअल स्कूल के सामने मैदान पर पार्क होगी।
#गढ़ाकोटा बंडा तरफ से आने वाली बसों की व्यवस्था।मकरोनिया चौराहा से पम्पा साहू काम्पलेक्स के सामने से कलेक्टर बंगला तिराहा,
इमानुअल स्कूल से बीएसएनएलआफिस.एसपी बंगला के सामने से होकर वात्सल्य स्कूल के
सामने मैदान पर पार्किग.
# देवरी रहली तरफ से आने वाली बसों की व्यवस्था।मकरोनिया चौराहा, पम्पा साहू काम्पलेक्स के सामने से होकर कलेक्टर बगला तिराहा,इमानुअल स्कूल, के सामने से होकर कृष्णगंज तिराहा से खेल परिसर के बाजू वाले मैदान मेंपार्क होगी।
# राहतगढ जैसीनगर तरफ से आने वाली बसों की व्यवस्था।लेहदरानाका से मोतीनगर तिराहा, धर्मश्री, तिली तिराहा, बीएमसी होकर चैतन्य
अस्पताल, बकोली तिराहा, तीन मढ़िया कृष्णगज होकर खेल परिसर के बाज़ वाले मैदान में।पार्क होगी।
#समस्त अधिकारी एवं मीडिया कर्मियों के वाहन होमगार्ड आफिस गाउंड में ।
पार्क होगें।
#पास लगे वाहन तहसीलदार बंगला रोड पर एक तरफ पार्क होगें।स्कूल में पार्क होगें।
#कार्यकम में शामिल होने वाले चार पहिया वाहन कृष्णगंज होकर एमएलबी  में पार्क होगे।
Share:

शादी से पहले प्रेमी प्रमिका ने लगाई फाँसी , 11 फरवरी को थी शादी,गाँव मे खुशियों से पहले मातम

शादी से पहले प्रेमी प्रमिका ने लगाई फाँसी ,
11 फरवरी को थी शादी,गाँव मे खुशियों से पहले मातम 
छत्तरपुर । छत्तरपुर जिले के बमीठा में शादी से पहले प्रेमी जोड़ा ने रात में खेत पर लगे आम के पेड़ से फाँसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली ।साथ जीने मारने की कसम निभाई।इस घटना से गाँव में खुशियों से पहले मातम फैल गया ।
बाहरपुरा गाँव की कुँ सुषमा पिता भैरो पटेल उम्र 18 वर्ष की शादी जखरोंन हीरापुर में देवीन्द्र पटेल से 11 तारीख को होनी थी। 7 तारीख को छुई माटी होने के बाद 9 बजे रात को सुषमा अपने प्रेमी नीरज पिता सेवा पाल उम्र 20 वर्ष के साथ नीरज के खेत मे आम के पेड़ से एक रस्सा से दोनों ने फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली।  दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन दोनों परिवार शादी को तैयार नही थे लड़की की इक्छा के बगैर परिवार वाले लड़की की शादी जखरोंन में कर रहे थे।पुलिस ने मौके पर पहुच कर दोनों का पंचनामा भर कर पी एम के लिये राजनगर भेजा है।फिलहाल मामले को बमीठा थाना पुलिस ने जाँच में ले लिया।
Share:

मुख्यमंत्री संत रविदास जयंती समारोह में होंगे शामिल,तीन हजार करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण, कई मन्त्री होंगे शामिल

मुख्यमंत्री  संत रविदास जयंती समारोह में होंगे शामिल,तीन हजार करोड़ के  विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण, कई मन्त्री होंगे शामिल
सागर। मुख्यमंत्री  कमलनाथ 9 फरवरी दिन रविवार को भोपाल से प्रातः 11.15 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे सागर पहुंचकर संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पीटीसी ग्राउंड पर संत रविदास जयंती समारोह में संतों का सम्मान करेंगे। साथ ही 3 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ इस अवसर पर नये कलेक्ट्रेट भवन एवं स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण और लाखा बंजारा झील का सौंदर्यीकरण एवं गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय निःषक्तजन कल्याण एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री  लखन घनघोरिया करेंगे। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू  पटवारी  ,वाणिज्यिक कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री  बृजेन्द्र सिंह राठौर, राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत,  नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री  हर्ष यादव, सागर सांसद  राजबहादुर सिंह एवं जिले के समस्त विधायक शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री कमलनाथ कार्यक्रम पष्चात दोपहर 1.30 बजे पीटीसी ग्राउंड से रवाना होकर पूर्व महापौर सागर  नवीन जैन के यहां विवाह समारोह में शामिल होकर दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर से सागर से भोपाल के लिए रवाना
 मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियां जोरो पर
 नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री  हर्ष यादव ने सभा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर कमिष्नर  आनंद शर्मा, आईजी श्री अनिल शर्मा, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी सहित जिले के समस्त विभाग प्रमुख मौजूद थे।
मंत्री श्री यादव ने सभास्थल पर तैयारियों का जायजा लेते हुए निर्देष देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर रवानगी तक समस्त सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहने के निर्देष दिए। सभास्थल पर आने वाले हितग्राहियों एवं जनसमूह को बैठने एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो। उन्होंने संत रविदास जंयती के अवसर पर समस्त संतों को सभास्थल पर सम्मान के साथ उपस्थित कराने एवं कार्यक्रम पष्चात सम्मान के साथ उनके गंतव्यता भेजने की व्यवस्था सुनिष्चित की जाए।
सभास्थल पर पर्याप्त पेयजल, चिकित्सा की व्यवस्था सुनिष्चित करें :कमिष्नर आनंद शर्मा
 सभास्थल पर पर्याप्त पेयजल, चिकित्सा की व्यवस्था सुनिष्चित करें उक्त निर्देष कमिष्नर  आनंद शर्मा ने शुक्रवार को 9 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के आयोजित सागर यात्रा को लेकर जिले के आला अधिकारियों की बैठक में दिए। इस अवसर पर आईजी  अनिल शर्मा, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक पुलिस अधीक्षक अमित सांघी सहित जिले के समस्त विभाग प्रमुख मौजूद थे।
श्री शर्मा ने निर्देष दिए कि सभा स्थल पर समस्त सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहने के निर्देष दिए। सभास्थल पर आने वाले हितग्राहियों एवं जनसमूह को बैठने एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो। साथ ही स्थल पर चिकित्सकों की टीम एम्बूलेंस के साथ उपस्थित रहें। उन्होंने निर्देष दिए कि ज्ञापन देने वालों के लिए सभास्थल पर अलग से काउंटर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सभा स्थल पर पर्याप्त मात्रा में चलित एवं अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की जाए। उन्होंने नगर निगम कमिष्नर को निर्देष दिए कि कार्यक्रम के पष्चात संपूर्ण सभास्थल की सफाई व्यवस्था सुनिष्चित की जाए।

Share:

फसल ऋण माफी योजना के तहत देवरी तहसील के 2225 किसानों को 16 करोड़ रूपये का फसल ऋण माफ किए

फसल ऋण माफी योजना के तहत देवरी तहसील के 2225 किसानों को 16 करोड़ रूपये का फसल ऋण माफ किए
सागर। जय किसान फसल ऋण माफी योजना का द्वितीय चरण मध्यप्रदेश शासन ने शुरु किया है, जिसमें 50 हजार से लेकर 1 लाख तक के पी.ए. (चालू) खातों का ऋण माफ किए जा रहे है। इसी क्रम में सागर जिले के देवरी तहसील के किला मैदान में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री  हर्ष यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसमें देवरी तहसील के 2225 किसानों के 16 करोड़ रूपये का फसल ऋण माफ किए गए। कार्यक्रम में मंच से 10 किसानों को किसान सम्मान पत्र अतिथियों द्वारा पदाय किए गए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवास मिषन योजना अंतर्गत 10 हितग्राहियों को गृह प्रवेष के प्रमाण पत्र भी दिए गए ।   
उन्होंने जानकारी दी कि देवरी और सागर में दुनिया का सबसे बड़ा सौलर प्लांट बनाया जाएगा। सौलर प्लांट की क्षमता 2000 मेगावाट होगी। इससे देष-पदेष ही नहीं दुनिया के नक्षे पर देवरी और सागर का नाम होगा। उन्होंने कहा कि किसान भाई सौलर पंप लगाकर भी लाभ उठा सकते है। क्षेत्र के लिए अधिक से अधिक सौलर पंप स्वीकृत किए जाएंगे। 
कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने कार्यक्रम में कहा कि किसान  फसलों की विविधीकरण को अपनाएं। जिससे यदि कभी एक फसल कमजोर होती है तो दुसरी फसल उसकी भरपाई कर सके। उन्होंने किसानां से फसलों की उन्नत बीज, कृषि तकनीकी, कृषि यंत्र अपनाने पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि सागर जिले में प्रथम चरण में 50 हजार 886 किसानों के 156 करोड़ रूपए माफ किए गए और द्वितीय चरण में 22 हजार किसानों के 158 करोड़ इस प्रकार कुल 314 करोड़ के ऋण माफी का लाभ किसानों को मिला है।  कार्यक्रम के प्रारंभ में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री एके नेमा ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार सुश्री आंचल आठया ने व्यक्त किए।




Share:

छतरपुर एसडीएम अनिल सपकाले ही निकले मास्टर माईंड अपने ऊपर हुए हमले के,श्री कृष्णा विवि के डायरेक्टर सहित सभी गिरफ्तार,SDM निलंबित

छतरपुर एसडीएम अनिल सपकाले ही निकले मास्टर माईंड अपने ऊपर हुए हमले के,श्री कृष्णा विवि के डायरेक्टर सहित सभी गिरफ्तार,SDM निलंबित

छतरपुर।एमपी के  बेहद चर्चित घटनाक्रम  छतरपुर एसडीएम अनिल सपकाले  हमला कांड में  वारदात की साजिश खुद SDM सपकाले  ने रची थी। व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते हुई  प्रायोजित वारदात  में श्री कृष्णा निजी विवि के डायरेक्टर और भाजपा नेता ने मिलकर यह साजिश रची थी। पुलिसने सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। छत्तरपुर एसपी तिलकसिंह ने आज मीडिया के सामने इस चर्चित घटना का खुलासा किया। इस मामले में सागर सम्भाग के कमिश्नर आनन्द शर्मा ने अनिल सपकाले को सस्पेंड कर दिया।

ये हुई थी घटना

छत्तरपुर के एसडीएम कार्यालय में 5 फरवरी की सुबह sdm अनिल सपकाले पर हमला,फायरिंग और वाहन में तोड़फोड़ की घटना हुई थी। इस घटना से हड़कम्प मंचा गया। अधिकारी /कर्मचारी आंदोलन की धमकी देने लगे। पुलिस प्रशासन सकते में आ गया। शहर के हदयस्थल और अन्य शासकीय कार्यालयों के बीच स्थितअनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में यह चौकाने वाली घटना घटित हुई।मौके परफिंगर प्रिन्ट एक्सपर्ट एवं एफएस०एल0 टीम को भेजा गया।  अनिल सपकाले एसडीएम छतरपुर द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र थाना कोतवाली छतरपुर में दिया। पुलिस ने  धारा 307, 353, 427, 452, 506, 336, 34 भादवि० व सार्वजनिकसम्पत्ति निवारण अधिनियम की धारा 3 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस विवेचना में संधिग्ध निकला मामला

घटना के संबंध में लोगों सेपूछताछ की गई, आसूचना संकलित की गई। घटना घटित होने का समय, परिस्थितियां तथाघटनास्थल के चश्मदीद साक्षियों के वायरल वीडियो का अवलोकन किया गया, जो घटना की संदिग्धताकी ओर इशारा करते थे। 

श्री कृष्णा विवि का चेयरमैन पुष्पेंद्र गौतम था लिप्त,सम्बन्धो की आड़ में रची साजिश

पुलिस को मुखबिरों से श्रीकृष्ण यूनिवर्सिटी के चेयरमैन पुष्पेन्द्र गौतम, जावेद अख्तर, प्रदेश मंत्री, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा तथा एस0डी0एम0 छतरपुर श्री अनिलसपकाले के अत्यंत घनिष्ठ संबंध तथा घटना में संलिप्तता की सूचना प्राप्त हुई।घटना के समय, जो साक्षी उपस्थित थे, उनके द्वारा भागते हुये हमलावरों द्वारा भदौरियानाम का उल्लेख करना बताने पर एस०बी०एन० ग्रुप के चेयरमैन अभय सिंह भदौरिया को पूछताछ केलिये तलब किया गया। घटना के समय उसकी उपस्थिति के संबंध में साक्ष्य जुटाये गये। घटना मेंसंलिप्तता के संबंध में साक्ष्य जुटाये गये। प्रथम दृष्टया अभय भदौरिया का घटना में संलिप्त होना नहींपाया गया।वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिये घटनास्थल का पी०एस०टी०एन० डाटा लिया गया तथा संदिग्धों के मोबाइल नंबर की सी0डी0आर0 निकाली गई। घटना की पूर्व रात्रि मेंअनिल  सपकाले की पुष्पेन्द्र गौतम तथा जावेद अख्तर से कई बार बात होना पाया गया।  पुष्पेन्द्र गौतम को पूछताछ हेतु बुलाया गया। पूछताछ पर पुष्पेन्द्र गौतम के द्वारा बताया गया कि अभय भदौरिया से उसकी व्यवसायिक प्रतिद्वन्दता है, ।एस०डी०एम०सपकाले से पिछले 10 वर्षों से मित्रता होना बताया। पुष्पेन्द्र गौतम ने बताया कि एस०डी०एम० सपकालेद्वारा उससे एस०डी०एम० कार्यालय में तोड़फोड़ करने के लिये 4-5 लडके बलाने के लिये कहा.जिसकी पुष्टि पुष्पेन्द्र गौतम एवं राजू बुन्देला के मोबाइल में उपलब्ध वॉइस रिकार्ड से होती है। पुष्पेन्द्र गौतम के साथी राजू बुन्देला की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुष्पेन्द्र गौतम ने बताया कि वह एस0डी0एम0 सपकाले की छतरपुरपदस्थापना से अब तक लगभग 15 लाख रूपये दे चुका है। अभीदिसम्बर 2019 में 4,70,000/-रूपये देना बताया। वाईस रिकार्ड में अन्य कार्य हेतु पैसे के लेन-देनतथा एस०डी०एम० सपकाले को स्टे दिलाने की वार्तालाप उपलब्ध है, जो एस0डी0एम0 सपकाले वपुष्पेन्द्र गौतम की घनिष्ठता को स्पष्ट करती है।दूसरे संदिग्ध जावेद अख्तर को तलाशा गया तो वह घर से फरार होना पाया गया।पुलिस द्वारा प्रयास करके उसे पूछताछ हेतु उपस्थित कराया गया। जावेद अख्तर ने बताया कि वहपिछले लंबे समय से एस०डी०एम० सपकाले से जुड़ा हुआ है, उसकी जमीन नेशनल हाईवे में अधिग्रहीत हुई है, जिसमें मुआवजे के लगभग 40 लाख रूपये उसे मिलना है। मुआवजे की राशि प्राप्त करने केलिये वह एस0डी0एम0 सपकाले को पूर्व में नगद राशि भी दे चुका है। एस0डी0एम0 कक्ष का रिनोवेशनउसने अपने पैसे से कराया है, नवीन कक्ष भी बनवा रहा है। 

SDM ने बनाया प्लान,मीडिया में कराया हाईलाइट

एस०डी०एम० सपकाले ने लड़के  लाकर कार्यालय में तोड़फोड़ कराने के लिये कहा।   जिस पर उसने तीन लड़के अमित सिंह परमार, अर्जुन श्रीवास, सतीष सोनीभेजे।  सपकाले ने तीन में एक संतोष उर्फ अर्जुन श्रीवास को पहलेसर्किट हाउस छतरपुर में बुलाकर घटना के बारे में ब्रीफ किया। कहाँ से जाना है, कहाँ से लौटना हैतथा कहाँ खड़े होकर फायर करना है, समझाया। इसके उपरांत राजू बुन्देला के साथ तीन लड़कों नेजाकर घटना को अंजाम दिया। जावेद अख्तर घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देने के लिये पूर्वसे ही वहाँ उपस्थित था।एस0डी0एम0 कार्यालय में तोडफोड के बाद सुनियोजित तरीके से मीडिया से जुड़े लोगोंको बुलाया गया और घटना को हाईलाईट कराया गया।

व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा बनी फसाद की जड़

पुलिस की छानबीन में श्री कृष्णा विवि के चेयरमेन  पुष्पेन्द्र सिंह गौतम और अभय भदौरिया के बीच घोरव्यवसायिक प्रतिद्वन्दता है। पुष्पेन्द्र सिंह गौतम, अभय भदौरिया को किसी भी स्थिति में आगे बढ़ने देनानहीं चाहता। माफिया विरोधी अभियान से पूर्व भी अभय भदौरिया और एस0डी0एम0 सपकाले का विवादप्रकाश में आया था। एस०डी०एम० सपकाले ने अभय भदौरिया एवं अन्य के खिलाफ थाना सि०ला०छतरपुर में एफ0आई0आर0 दर्ज कराई थी। उक्त प्रकरण में अभय भदौरिया की मान० जिला न्यायालय
छतरपुर से शीघ्र जमानत हो जाने से एक नये मामले में अभय भदौरिया को फंसाने के लिये पूरी घटनाषड़यंत्रपूर्वक रची गई है। घटना को एस0डी0एम0 सपकाले द्वारा पुष्पेन्द्र सिंह गौतम एवं जावेद अख्तरकी मदद से कारित कराया गया।
प्रकरण में एसडीएम अनिल सपकाले, पुष्पेन्द्र गौतम, जावेद अख्तर, राजू बुन्देला, अर्जुन
उर्फ संतोष श्रीवास तथा अमित परमार से की गई पूछताछ से प्रकरण हेतु तथ्यों के आधार पर घटना मेंप्रयुक्त कट्टा-कारतूस, बेसबाल का बैट, 02 लाठी जप्त की गई है। sdm के आडियो किल्प भी जब्त किए है।
कमिश्नर ने किया sdm को निलंबित

छत्तरपुर में एक जिम्मेदार अफसर अनिल सपकाले द्वारा रची इस साजिश से प्रशासन की छवि धूमिल भी हुई। आरोपी बनने पर sdm अनिल सपकाले को सागर के कमिश्नर आनद शर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।सपकाले की कार्यशैली लगातार विवादित भी थी।

इनकी भूमिका सराहनीय
प्रकरण में आरोपीअनिल सपकाले  पुष्पेन्द्र सिंह गौतम, जावेद अख्तर, राजू उर्फ राजेन्द्र सिंह, अमित सिंहपरमार, अर्जुन श्रीवास गिरफ्तार किये गये हैं। प्रकरण की विवेचना जारी है।
प्रकरण की विवेचना में अति० पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक छतरपुर
उमेश चंद शुक्ला, निरी0 विनायक शुक्ला, निरी0 अरविंद दांगी, निरी0 सौरभ त्रिपाठी, निरी० सरितावर्मन, उनि0 जसवंत सिंह राजपूत, उनि0 हेमंत नायक, उनि राजकुमार तिवारी, उनि० रवि प्रताप सिंह,उनि० शैलेन्द्र राजावत, उनि माधवी अग्निहोत्री, उनि0 मोहर सिंह, परि० उप पुलिस अधीक्षक अभिलाषभलावी, परि० उप पुलिस अधीक्षक प्रियंका मिश्रा, परि० उप पुलिस अधीक्षक रघु केशरी, आर0 किशोर,
आर0 धर्मराज पटेल, आर0 रामकृपाल शर्मा, आर0 अजीम, आर0 कपिन्द्र, आर० विकाश खरे, आर० धर्मेन्द्रचौबे, आर0 राजेन्द्र रावत, आर० चन्द्रशेखर की सराहनीय भूमिका रही, जिन्हें पृथक से पुरस्कृत किया जावेगा।







 
Share:

प्रदेश में पहली बार 9 नर्सरी को मिली 5 स्टार रैंकिंग,देश में नर्सरी रैंकिंग करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य

प्रदेश में पहली बार 9 नर्सरी को मिली 5 स्टार रैंकिंग,देश में नर्सरी रैंकिंग करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य 
भोपाल।एमपी  में पहली बार हुई रोपणी श्रेणीकरण एवं मान्यता प्रक्रिया में वन विभाग ने भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर, रतलाम और रीवा की 9 नर्सरियों को उत्कृष्ट श्रेणी में रखते हुए 5 स्टार रैंकिंग दी है। इनमें भोपाल की अहमदपुर, इंदौर की मालवा डेमो, बड़गोंदा, चंद्रकेशर, जबलपुर की शहरी रोपणी, परियट, रतलाम की क्षिप्रा विहार, रीवा की रीवा और समधिन शामिल हैं। प्रदेश में वन विभाग की 171 रोपणियों में से 9 को 5 स्टार, 48 को 4 स्टार और 86 को 3 स्टार रैंकिंग मिली है।
अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री पी.सी. दुबे ने बताया कि रोपणियों का श्रेणीकरण एवं मान्यता 9 बिन्दुओं पर की गई। ये बिन्दु हैं, बीज स्त्रोत एवं पौधों की गुणवत्ता, पौधों की विविधता, अधोसंरचना, जैविक खाद, अभिलेख संधारण, नवाचार एवं शोध, व्यवसायिक सेवा, कौशल क्षमता एवं ज्ञान और रोपणी प्रदर्शन। पौधों की गुणवत्ता के लिये 32, पौध विविधता 11, अधोसंरचना 17, जैविक खाद नवाचार और कौशल क्षमता के लिये 5-5, व्यवसायिक सेवा के लिये 8, अभिलेख 7 और प्रदर्शन (निष्पादन) के लिये 10 अंक निर्धारित किए गए थे।
उत्कृष्ट श्रेणी में 91 से 100 अंक प्राप्त करने वाली रोपणियों को 5 स्टार, बहुत अच्छी श्रेणी में 71 से 90 अंक प्राप्त करने वालों को 4 स्टार, अच्छी श्रेणी में 51 से 70 अंक प्राप्त करने वाली रोपणी को 3 स्टार दिया गया है। रोपणी श्रेणीकरण एवं मान्यता से पौधों की गुणवत्ता उच्चतर स्तर तक बढ़ाने, अनुसंधान कार्यों का सुदृढ़ करने, सुधार एवं आवश्यकताओं की पहचान करने, पौध आपूर्ति के लिये उत्कृष्ट व्यवस्था स्थापित करने आदि में मदद मिलेगी।
फोर स्टार रैंकिंग में सर्वाधिक 15 नर्सरी सागर जिले में और 13 सिवनी जिले में शामिल हैं। सागर जिले में चकरा, पांडाझिर, अमानगंज, अंडेला, अमरमऊ, आमा, नोहटा, बहरोल, देवरा, विश्रामगंज, कुंडेश्वर, सांगा, पिपरौट, सिरोंजा और गंज को तथा सिवनी जिले में बाम्हनदेही-1, दुधिया, जैतपुर, बाम्हनदेही-2, बंजारी, बकौरी, आमगाँव, यामनगर, परमहंसी, नान्हीकन्हार, पोआमा-2, बैनगंगा, पोआमा-1 को 4 स्टार रैंकिंग मिली है। बैतूल की खाकरापुरा, बागदेव, भोपाल की बांसापुर, अमरावद, ग्वालियर की कैंट अंगूरी, बैराज, भूता, इंदौर की पारस, बरोठा, जबलपुर की कटरा, अमेरा, सरसवाही, दरौली, झाबुआ की मोजीपाड़ा, अनास, खंडवा की निमाड़, नेपानगर, बोरगाँव और रीवा की मुकुंदपुर शामिल हैं।
Share:

शांति के टापू मध्यप्रदेश को कांग्रेस ने हिंसा का अड्डा बन दिया ,नेता प्रतिपक्ष ने धार की घटना को शर्मसार करने वाली बताया

शांति के टापू मध्यप्रदेश को कांग्रेस ने हिंसा का अड्डा बन दिया ,नेता प्रतिपक्ष ने धार की घटना को शर्मसार करने वाली बताया

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने धार के मनावर में कोई घटना पर कहा कि ऐसी घटनाएं समाज को शर्मसार करने वाली घटनाएं हैं मध्यप्रदेश किस ओर बढ़ रहा है?  उन्होंने कहा कि कमलनाथ राज में  6 लोगों को भीड़ ने पीटा और 1 व्यक्ति की बेरहमी से की पीट-पीट कर हत्या कर दी। क्या यह कमलनाथ जी के 1 साल में बना नया मध्यप्रदेश है? शांति का टापू कहा जाने वाला मध्यप्रदेश अब एक साल में भीड़ हिंसा का अड्डा बन गया है। श्री भार्गव ने ने कहा कि 'दलितों एवं आदिवासियों की हत्या हो रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ वक़्त है बदलाव का नारा देते है, वास्तव में मध्यप्रदेश बदल गया है। मध्यप्रदेश को कांग्रेस की नजर लग गयी। नेता प्रतिपक्ष श्री भार्गव ने कहा कि समाज मे ऐसी  चिंतनीय है। सरकार ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगाएं और दोषी कोई भी हो उसे दण्ड दे ताकि ऐसी घटनाओं की प्रदेश में पुनरावृत्ति न हो। 
Share:

धार की घटना निंदनीय किंतु शिवराज की टिप्पणी और भी निंदनीय-भूपेन्द्र गुप्ता


धार की घटना निंदनीय किंतु शिवराज की टिप्पणी और भी निंदनीय-भूपेन्द्र गुप्ता
भोपाल।शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश के लोगों ने पिछले चुनाव में ही साफ साफ  बता दिया है कि वे तालिबानी नहीं शांतिप्रिय हैं। डेढ़ दशकों तक मुख्यमंत्री रहने के बाद सत्ता जाते ही प्रदेश की जनता तालिबानी कैसे हो गई ? क्या कोई सरकार लोगों को तालिबानी बना सकती है? शिवराज सिंह चौहान को इसका जबाब देना.चाहिये। फुरसतिया होने का अर्थ यह तो नहीं कि आप प्रदेश की ही छवि धूमिल करें। 
कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने एक बयान जारी कर शिवराज सिंह चौहान के उस कथन की भी निंदा की जिसमे उन्होंने सवाल किया कि क्या पुलिस के हाथ बांध दिए हैं? भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान भूल गए कि उन्होंने मध्य प्रदेश की पुलिस को देश की सबसे सक्षम और सर्वश्रेष्ठ कहा था । अब उसी पर सवाल खड़े कर रहे है। सत्ता जाते ही जनता तालिबानी और पुलिस अक्षम कैसे हो गई यह शिवराज जी जनता और पुलिस को बताएं। उनकी ऐसी ही गैर जिम्मेदार हरकतों के कारण मध्य प्रदेश की बुरी हालत हुई है । धार की घटना निंदनीय है।उसे सख्ती से कुचला जाना चाहिये किंतु शिवराज सिंह चौहान की टिप्पणी और भी ज्यादा निंदनीय है।
Share:

हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी तक बढ़ी

हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी तक बढ़ी
भोपाल।माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने शिक्षण सत्र 2019-20 के हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि 10 फरवरी तक बढ़ा दी है। पूर्व में यह तिथि 31 दिसम्बर, 2019 थी, जिसे कुछ विद्यार्थियों द्वारा मण्डल को दिये गये आवेदनों के आधार पर बढ़ाया गया है। ये विद्यार्थी निर्धारित अंतिम तिथि के पूर्व परीक्षा आवेदन एवं शुल्क नहीं भर सके थे।
आवेदन न कर पाने वाले विद्यार्थी भर सकेंगे ऑनलाईन आवेदन
हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2020 के जिन नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों ने परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन भर दिया, किन्तु परीक्षा शुल्क नहीं भर पाये, वे निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ विलम्ब शुल्क 5000 रूपये जमा कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। इसी तरह ऐसे छात्र-छात्राएँ, जिन्होंने परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भरा है, किन्तु परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे स्वाध्यायी छात्र के तौर पर ऑनलाईन परीक्षा आवेदन, निर्धारित परीक्षा शुल्क और विलम्ब शुल्क 7500 रूपये जमा कर 10 फरवरी तक परीक्षा आवेदन भर सकते हैं।
Share:

अपर मुख्य सचिव ने देखी मुख्यमंत्री आगमन की तैयारिया दिये निःर्देश

अपर मुख्य सचिव ने देखी मुख्यमंत्री आगमन की तैयारिया दिये निःर्देश
सागर । अपर मुख्य सचिव अनुसूचित जाति कल्याण विभाग श्री विनोद कुमार एवं आयुक्त अनुसूचित जाति विकास डा मसूद अख्तर ने 9 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के आयोजित सागर यात्रा को लेकर सभा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। तत्पष्चात कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की उपस्थिति में जिले के समस्त विभाग प्रमुखों की बैठक ली।
अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार ने निर्देष दिए कि 9 फरवरी को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ सागर यात्रा पर आ रहे है इसको लेकर सभी विभाग समुचित व्यवस्थाएं करना सुनिष्चित करें। जिससे कोई भी विभाग का हितग्राही लाभांवित होने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के सभास्थल पर आने के पूर्व ही लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को सभास्थल पर उपस्थिति सुनिष्चित कराएं। उन्होंने सभास्थल पर विभागों द्वारा लगाई जाने  विभाग की जानकारी एवं हितग्राहियों को दिए गए लाभ की प्रस्तुती प्रदर्षनी के रूप में लगाएं।
इस अवसर पर भोपाल से आए  एसके जैन, अपर कलेक्टर  मूलचंद वर्मा, जिला पंचायत सीईओ  सीएस शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर आदित्य शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह सहित समस्त विभागां के अधिकारी मौजूद थे।  
Share:

सागर जिले में 4 राजस्व निरीक्षक व 7 पटवारियो के ट्रांसफर

सागर जिले में 4 राजस्व निरीक्षक व  7 पटवारियो के ट्रांसफर 
सागर । कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख द्वारा प्रषानिक आधार पर 4 राजस्व निरीक्षक एवं 7 पटवारियों को स्थानांतरित किया गया है।
राजस्व निरीक्षक श्री थान सिंह गौड़ को बण्डा से देवरी तहसील में, श्री धीरजअसीम सोना को शाहगढ़ से केसली तहसील में, श्री योगेन्द्र चौधरी को खुरई से देवरी तहसील में एवं श्री प्रीतम सिंह ठाकुर को देवरी से खुरई तहसील में स्थानांतरित किया गया।
इसी प्रकार पटवारी श्री धीरज मरावी एवं श्री पवन गौड़ का केसली से रहली, श्री हेमन्त कुमार अहिरवार का बीना से शाहगढ़, श्री दीपेष दांगी का केसली से देवरी, श्री मनीष सिंह चौहान का शाहगढ़ से सागर, श्री मनोज चौधरी का राहतगढ़ से सागर के पटवारी हल्का कर्रापुर एवं श्री सुनील जैन का सागर से राहतगढ़ तहसील में स्थानांतरण किया गया है।
Share:

संत रविदास जयंती के चलसमारोह से प्रभावित हो सकता है सीएम कमलनाथ का कार्यक्रम, अहिरवार महापंचायत ने कहा

संत रविदास जयंती के चलसमारोह से प्रभावित हो सकता है सीएम कमलनाथ का कार्यक्रम, अहिरवार महापंचायत ने कहा
सागर। मुख्यमंत्री कमलनाथ का सागर में 9 फरवरी को प्रस्तावित संत रविदास जयंती और विजास कार्यो के  लोकार्पण भूमिपूजन समारोह  कार्यक्रम में संत रविदास जी को माननेवाली समाज की उपस्थिति प्रभावित हो सकती है । इसका कारण शहर में होने वाला चल समारोह आयोजन और समाज मे कुछ मतभेदों को लेकर ये स्थिति बन सकती है । रविदासजी की जयंती मनाने को लेकर अहिरवार समाज मे मतभेद  बने है । इसको लेकर अभी तक दो धड़ों की पत्रकार वार्ताएं हो चुकी है। 
 सीएम कमलनाथ शामिल हो चलसमारोह में ,या समय बदला जाए

संत रविदासजी की जयंती पर एक चल समारोह लंबे समय से आयोजित होता है । यह सुबह 10 बजे से चार बजे तक  चलता है । छोटे बड़ी शोभायात्राएं निकलती है। 
अहिरवार महापंचायत  ने आज पत्रकार वार्ता की। इसमे पूर्व काँग्रेस सांसद नंदलाल चोधरी,अध्यक्ष अनिल अहिरवार ,धर्मेंद्र चोधरी सहित समाज के माते मुखिया शामिल हुए। उन्होने कहा कि  आयोजन को लेकर उनसे कही कोई सम्पर्क नही किया गया है । चल समारोह हमारा मुख्य आयोजन होता है । कुछ लोगो ने अपने स्तर पर तय कर लिया। पूर्व सांसद नंदलाल चोधरी ने कहा कि समाज मे कुछ मतभेद है ।जयंती को लेकर सामूहिक बैठक हुई थी । जिसमें चलसमारोह कार्य्रकम तय हुआ था। किसी संस्था ने यह दावा किया कि सिर्फ वही करेगा यह आयोजन । उसका कोई अस्तित्व नही है । हमारी संस्था अहिरवार महापंचायत रजिस्टर्ड है। 
अध्यक्ष अनिल अहिरवार के अनुसार सीएम कमकनाथ जी ने सागर मेंजयंती मनाने के निर्णय का हम स्वागत और आभार वयुक्त करते है। लेकिन हमारी मांग है कि सीएम हमारे चल समारोह में शामिल हो । अथवा कार्यक्रम का समय बदला जाए।
धनप्रसाद के परिजनों से मिले या मंच पर बुलाये

अहिरवार महापंचायत ने कहा कि सीएम कमलनाथ  मृतक धनप्रसाद के घर पर सांत्वना देने जाए या फिर उनके परिजनों को मंच पर बुलाया जाए।इसके साथ ही हरिजन बाहुल्य 

बस्तियों में रविदासजी का मंदिर बनाने और अधूरे पड़े अंबेडकर भवन को पूर्ण कराने की हमारी मांग है । इस आशय का एक ज्ञापन भी प्रशासन को दिया जा रहा है।

आदित्य चोधरी ने दिया इस्तीफा
 कुछ दिन पहले संत रविदास की 643 वी जयंती मनाने आयोजन समिति गठित की गई थी।  अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन ने इसकी पत्रकारवार्ता करके आयोजन समिति का गठन किया था । जिसमे कहा था कि सिर्फ इसी समिति  को आयोजन करना है। इसके खिलाफ आज अहिरवार पंचायत थी। आयोजन समिति के युवा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता आदित्य चोधरी ने इससे इस्तीफा दे दिया । उन्होंने अहिरवार पंचायत की पत्रकारवार्ता में यह घोषणा की और कहा कि अहिरवार पंचायत की मीटिंग में जब सब तय हुआ तो दूसरे की जरूरत नही है।
सीएम कमलनाथ का पीटीसी ग्राउंड में कार्यक्रम का समय वही है जो चल समारोह का है।संघठन का कहना है कि इज़ समाज के लोगो की मौजूदगी प्रभावित हो सकती है ।
Share:

राजपूत क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने मनाया बसन्तोत्सव


राजपूत क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने मनाया बसन्तोत्सव
सागर। केसरिया दी रॉयल राजपूताना द्वारा रॉयल पैलेस में  बसंत उत्सव एवं पतंग उत्सव का आयोजन किया गया।
 कार्यक्रम की संयोजक। प्रीति सिंह राजपूत एवं रितु सिंह। ने बताया केसरिया जी रॉयल राजपूताना क्षत्रिय समाज की महिलाओं का सांस्कृतिक संगठन है।  उन्होंने बताया कि इस   दिन विद्या की देवी सरस्‍वती का जन्‍म हुआ था. इसके अलावा इस दिन से ऋतुराज बसंत प्रारंभ होता है. वहीं, बसंत पंचमी का दिन दिल्‍ली पर शासन करने वाले अंतिम हिंदू शासक पृथ्‍वीराज चौहान के शौर्य और पराक्रम के लिए भी याद किया जाता है. पृथ्‍वीराज चौहान ने आंखें न होने के बावजूद अपने दुश्‍मन मोहम्‍मद गौरी को मौत के घाट उतार दिया था. पृथ्‍वीराज चौहान के शौर्य , पराक्रम को नमन करते हुए , सरस्वती पूजन के साथ केसरिया द रॉयलराजपूताना द्वारा रॉयल पैलेस में बसंत उत्सव ऐवम पतंग उत्सव का आयोजन किया गया ।
केसरिया द रॉयल राजपूताना क्षत्रिय समाज की महिलाओं का सांस्कृतिक संगठन है जो की राजपूत परम्पराओं के साथ उत्सव का आयोजन करता है रॉयल पैलेस में राजपूत परिधान में सज कर तलवारों के साथ रितु सिंह प्रीति सिंह , अंशु सिंह , निरुपमा ग़ौर , अंकिता ग़ौर , ज्योति चौहान , पारुल चौहान , नीना बैश , लता राजपूत ,रोशनी राजपूत , नीलू राजपूत , प्रमिला सिंह , मंजू सिंह ,सुमन राजपूत , अनुपमाँ राजपूत , शशि राजपूत , सारिका सिंह , अनिता सिंह , अर्चना सिंह , संगीता सिंह इत्यादि ने वसंत उत्सव मनाया।
Share:

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के चपरासी ने कार्यालय में फांसी लगाई

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के चपरासी ने कार्यालय में फांसी लगाई
सागर । सागर के जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय में पदस्थ एक कर्मचारी ने आफिस में ही आज फांसी लगा कर  आत्महत्या कर ली । 
 पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है । आत्महत्या का कारण अज्ञात है।घटना गोपालगंज थानाक्षेत्र की है।
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सैनिक कल्याण बोर्ड  के कार्यालय  में ऑफिस के समय जब लोगो ने प्रथम तल पर चपरासी /सफाईकर्मी कल्याण गौड़ की पंखे से झूलती हुई लाश देखी। इसकी सूचना  गोपालगंज थाना पुलिस को दी। 
इस घटना से आसपास के कार्यालयों तक मे सनसनी फेल गई। बाहर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव उतारकर पीएम के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक किसी तरह का सुसाईड नॉट नही मिला है । घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक कल्याण गोंड उम्र 45 साल सुरखी  का रहने वाला है । वह वर्तमान में  यादव कालोनी में रहता था।

Share:

देवलचौरी की रामलीला,115 साल से चल रही परम्परा में इसी गांव के बनते है पात्र

देवलचौरी की रामलीला,115 साल से चल रही परम्परा में इसी गांव के बनते है पात्र 
सागर।रामलीला के मंचन के कई रूप देखने मिलते है ।हालांकि गांवों में अब कम ही देखने मिलती है। सागर के जैसीनगर के देवलचौरी ग्राम की रामलीला सौ साल से ज्यादा 115 वर्ष पुरानी है । इस गांव के लोगो मे रामलीला आत्मसात कर चुकी है । क्योंकि इस गांव के लोग रामलीला के पात्रों की भूमिका निभाहते चले आ रहे है। आसपास के गांवों और शहरों से लोग पहुचते है। 
जयश्रीराम के घोष से गुंजा गांव देवलचौरी
व्यासगादी से चौपाई निकली रामलीला देखने बैठी हजारों लोगों की भीड़ खड़ी हो गई। पूरा माहौल श्रीराम के जयकारों के घोष से गूंज उठा। वहां राम धीरे-धीरे स्वयंबर में रखे शिव के विशाल धनुष 'पिनाकÓ की ओर बढ़ रहे थे, यहां जनता का उत्साहित देखते ही बन रहा था। राम धनुष के पास पहुंचे और एक ही झटके में धनुष को उठा लिया और जैसे ही व्यास ने तीखी ध्वनि के साथ चौपाई बोली 'तेही क्षण मध्य राम धनू तोरा, हरेहु भुवन धुनि भोर कठोराÓ तो राम ने एक ही झटके में धनुष उठया और जैसे ही प्रत्यंचा चढ़ाई तो धनुष के दो टुकड़े हो गए। धनुष के टूटते ही जयकारों की ध्वनि जोरों से शुरू हो गई, लोग श्रीराम पर फूल बरसाने लगे। यह नजारा था देवलचौरी में चल रही रामलीला का। गांव के तिवारी परिवार द्वारा यहां पर पिछले ११५ सालों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला देखने आसपास के गांव के अलावा शहर से भी हजारों लोग पहुंच रहे हैं।

रावण वाणासुर रहे आकर्षण का केंद्र
जनक द्वारा सीता स्वयंवर में जैसे ही रावण-वाणासुर आए महौल में जान में आ गई। दस सिर, विशाल काया और बुलंद आवाज के साथ जैसे ही रावण ने तांडव स्त्रोत का उच्चारण शुरू किया लोगों के रोंगटे खड़ हो गए। रावण का किरदार निभा रहे गांव के चौकीदार (कोटवार) वीरन चढ़ार अशिक्षित हैं फिर भी बिना रुके एक स्वर में संस्कृत में तांडव का उच्चारण करते हैं। इस रामलीला की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर सभी किरदार गांव के लोग निभाते हैं।
जनक और लक्ष्मण सवांद ने बांधा समा
रामलीला की शुरूआत में स्वयंवर में आए राजाओं ने भरपूर कोशिश की लेकिन धनुष उठाना तो दूर वह उसे तिल भर हिला भी नहीं सके। यह देख जनक ने गुस्से में धरती को वीर विहीन कह दिया। जनक का किरदार निभा रहे इंजी. भारत भूषण तिवारी अपने किरदार में इतने डूब चुके थे कि उनकी आखों से हकीकत में आसूं आ गए। जनक की यह बात सुनकर लक्ष्मण गुस्से से लाल हो गए और तीखे स्वर में जनक को यह एहसास करा दिया कि धरती पर अभी भी वीर हैं।
यह रहे मुख्य किरदार
राम- जयदीप तिवारी, लक्ष्मण ऋषभ गौतम, सीता प्रशांत गौतम, विश्वामित्र रवींद्र तिवारी, वाणासुर प्रभु तिवारी, व्यासगादी पर मुकुल तिवारी और चंद्रेश तिवारी, इसके अलावा स्वयंबर में राजाओं का किरदार निभाने वालों में नीरज तिवारी, मनहरण तिवारी, हरिराम विश्वकर्मा, दयाराम सेन, मुरारी पटेल, नरेश पटेल, सरवन चढ़ार, हीरा पटेल आदि।
इनका रहा विशेष योगदान
मनमोहन तिवारी, डॉ. महेश तिवारी, मनोज तिवारी, सरपंच मयंक तिवारी सहित तिवारी परिवार के अन्य लोग व गांव के लोगों का सहयोग रहा।
Share:

मंडी बामोरा रेलवे स्टेशन से जुड़ी समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन,भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने

मंडी बामोरा रेलवे स्टेशन से जुड़ी समस्याओं  को लेकर सौंपा ज्ञापन,भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने
भोपाल।भोपाल रेल डिवीजन के तहत मंडी बामोरा रेलवे स्टेशन से जुड़ी समस्याओं और मांगों के संदर्भ में भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने रेलमंत्री   के नाम भोपाल डिवीजन  को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध डीआरएम से विस्तृत चर्चा हुई। मंडी बामोरा से प्रतिनिधि मंडल साथ मे था।  
प्रवक्ता श्री अग्रवाल ने बताया की मंडीबामोरा रेल्वे स्टेशन पर 14623 एवं 14624 पातालकोट एक्सप्रेस, 12197-12198 ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी का स्टॉपेज कराया जाए।साथ ही नवागत ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी (झांसी मार्ग) के भी दोनों ओर के स्टापेज प्रस्तावित किये जाने की मांग की है।
मंडी बामोरा के समीपस्थ गेट क्रमांक 300 एवं 301 पर ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज की सुविधा प्रदान करें ताकि सड़क यातायात सुचारू रूप से चल सके जिसकी मांग पिछले डेढ़ दशक से लगातार की जा रही है। इस बारे में गेट क्रमांक 301 पर अंडर ब्रिज बनाने की त्वरित समाधान की बात कही है।
स्टेशन के समीप रेलवे की खाली जमीन का PPP से व्यवसायिक उपयोग किया जा सकता है। कृषि उत्पादों और बुनियादी सुविधाओं के कारण जहां उद्योग व्यवसाय को लाभ होगा तो वही यहां के किसानों और युवाओं को रोजगार की दृष्टि से लाभ होगा। इस विचार से सैद्धान्तिक सहमति दे कर आगे प्रस्ताव बढ़ाएंगे।
Share:

रेलवे टिकिटों की कालाबाजारी रोकनेअत्याधुनिक साफ्टवेयर लगाए रेलवे विभाग:सांसद मोती लाल वोरा

रेलवे टिकिटों की कालाबाजारी रोकनेअत्याधुनिक साफ्टवेयर लगाए रेलवे विभाग:सांसद मोती लाल वोरा
नईदिल्ली।काँग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य मोतीलाल वोरा ने आज राज्यसभा में रेलवे की टिकिटों की कालाबाजारी  का मुद्दा उठाया । राज्य सभा में शन्यकाल में श्री मोतीलाल वोरा, सांसद ने ई-टिकटों की कालाबाजारी और उसके कारणईमानदार रेल यात्रियों को होने वाली असुविधा के सम्बन्ध में बोलते हुए कहाकि रेलवे का टिकट बिक्री का कारोबार सालाना 55 हजार करोड़ का है।मांग व आपूर्ति में भारी अंतर के चलते कंफर्म टिकट की मांग हमेशा बनीरहती है। यात्री मजबूरी में यात्री टिकट की तय कीमत से दोगुना पैसा
दलालों को देते हैं।उन्होंने आगे कहा कि देश में ई-टिकटिंग की कालाबाजारी पिछलेकुछ सालों से चल रही है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के वर्तमानमहानिदेशक ने ई-टिकट कालाबाजारी के खिलाफ अभियान चलाया है औरइसमें गिरोह की संलिप्तता सामने आई है, जिसके तार पाकिस्तान, बंगलादेश,दुबई और सिंगापुर आदि देशों से जुड़े हैं। रेल यात्रियों को ऑन लाइन
टिकट बुकिंग की सुविधा दलालों के लिए मोटी कमाई का जरिया बन गईहै। देशभर में रोजाना साढ़े तीन हजार से अधिक लम्बी दूरी की यात्री ट्रेनचलती हैं और हर रोज लगभग 12 लाख कंफर्म टिकट की बुकिंग होती है।दलाल आधुनिक  साफ्टवेयर की मदद से, आईआर सीटीसी की वेबसाइट मेंसेंधमारी कर, 85 फीसदी कंफर्म टिकट हथिया रहे हैं। रेलवे के माध्यम सेरेल यात्रियों को मात्र 15 फीसदी कंफर्म  टिकट मिल रहे हैं। निश्चय ही इसकार्य में काफी बड़ा गिरोह सक्रिय होगा।श्री वोरा ने सरकार से आग्रह किया कि वह ई-टिकटों की दलाली मेंलगे एजेंट तथा अन्य लोगों का पता लगाकर उन्हें गिरफतार करे. और रेलवेका सॉफ्टवेयर अत्याधुनिक लगाया जाये ताकि उसमें सेंघ न लगाई जा सकेऔर इस अवैध कारोबार को रोका जा सके।
Share:

पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मभूमि बाबई में खोला पुस्तकालय

पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मभूमि बाबई में खोला पुस्तकालय
भोपाल। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, राष्ट्रकवि, पत्रकार एवं संपादक माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मभूमि बाबई (होशंगाबाद) में पिछले 20 वर्षों की लंबित मांग को पूरा करते हुए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने नगर में एक पुस्तकालय का लोकार्पण किया है । बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी, सामाजिक संस्था 'संकल्प' एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सिरवाड़ रोज स्थित तवा कॉलोनी के एक नवनिर्मित भवन में दादा माखनलाल जी के नाम पर पुस्तकालय एवं वाचनालय का लोकार्पण फीता काटकर किया गया।
दादा माखनलाल जी की पवित्र धरा पर हुए गरिमामय समारोह में कुलपति श्री तिवारी ने कहा कि वे चाहते हैं कि पुस्तकालय में आकर विद्यार्थी और नागरिक अध्ययन करें एवं इसका भरपूर लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि यदि कुछ लोग भी पुस्तकालय की पुस्तकों से अध्ययन करके अपने जीवन में कुछ पाते हैं तो यह विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित किए इस पुस्तकालय की बड़ी उपलब्धि होगी। महात्मा गांधी एवं माखनलाल जी को याद करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि गांधी जी ने दादा माखनलाल जी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बनाया और खुद उनसे मिलने बाबई में आए जो कि ऐतिहासिक बात है। उन्होंने कहा कि माखनलाल जी का व्यक्तित्व इतना बड़ा था कि उस समय की मध्यप्रदेश सरकार ने उन्हें घर जाकर सम्मान दिया था। कुलपति श्री तिवारी ने सागर के पास रतौना आंदोलन में दादा माखनलाल जी की विशेष भूमिका पर खासतौर पर प्रकाश डाला। कुलपति श्री तिवारी ने  सिद्धांतों,मूल्यों एवं अहिंसा की बात करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के जो आदर्श थे, वही माखनलाल जी के आदर्श थे। उन्होंने देशप्रेम की बात करते हुए कहा कि देशभक्ति सबको प्रेम करना सिखाती है। अंत में उन्होंने कहा कि पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखनलाल चतुर्वेदी जी के सिद्धांतों एवं मूल्यों को जीवित रखते हुए उन्हीं के मूल्यों पर चल रहा है। इस मौके पर नगर के वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोदूलाल नागोरिया ने कहा कि दादा माखनलाल इतने महान व्यक्तित्व के धनी थे कि उनसे मिलने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और मौलाना अबुल कलाम आजाद स्वंय बाबई जैसे छोटे से गांव में आए थे।
इस मौके पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय से कुलाधिसचिव डॉ. श्रीकांत सिंह, कुलसचिव दीपेन्द्र सिंह बघेल, परीक्षा नियंत्रण डॉ. राजेश पाठक, डॉ. अनुराग सीठा, वरिष्ठ पत्रकार राहुल शर्मा, आदि एवं बाबई नगर के गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश सोनी ने किया। आभार प्रदर्शन रामपाल साहू द्वारा किया गया।    
Share:

पैसा दुगना करने के नाम पर धोखाधड़ी ,आरोपी गिरफ्तार,13 लाख किये थे जमा

पैसा दुगना करने के नाम पर धोखाधड़ी ,आरोपी गिरफ्तार,13 लाख किये थे जमा

सागर । सागर के सिविल लाईन थाना पुलिस ने रकम दुगना करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है ।ASP राजेश व्यास,प्रभारी CSP पीयूष मिश्रा और थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने आज मिडिया को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक एक जून को  फरियादी आंनद साहू के आवेदन शिकायत जांच पर
थाना सिविल लाईन मे आरोपी ब्रूमाईट कंपनी कासंचालक सजय नायक मो 7977125636 , 981918 3837 के द्वारा धोखाधडी कर
पैसा जमा करने ब जमा किये गये पैसे के दोगुने पैसे वापिस खाते में 5 प्रतिशत की दरसे आने का लालच दिया। जिससे आवेदक आनंद साडू व उसके मित्रो द्वारा सजय नायक निवासी बाम्बे के ऐकिसस बैक  एवं एस वी आई बैक केखाता  में आन लाईन करीब13 लाख रूपये जमा करने व 5 प्रतिशत बापिस करने में करीबन 3 लाख वापिस आवेदको के खातो मे आये। बाद मे सजय नायक द्वारा आवेदको से संपर्क तोड कर भाग जाने पर अपराध  पजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । 
दौरान विवेचना केविवेचक द्वारा अरोपी सजय नायक की तालाश उसके निवास स्थान मुबई पर तलाश कियाजो दस्तयाब नही हुआ । तब साईबर सेल से जानकारी प्राप्त की गई जिसमे अरोपी सजयनायक की लोकेशन जालेश्वर जिला वालासोर उडीसा की प्राप्त हुई। थाना प्रभारी  राजेश मिश्रा के नेतृत्तव में थाना सिविल लाईनसागर से एक टीम गठित कर बालोसोर उडीसा भेजा गया। जो उक्त टीम द्वारा साईबर
सेल की मदद से बालासोर उडीसा मे थाना जालेश्वर की स्थानीय पुलिस की मदद से
उक्त अरोपी सजय नायक पिता रामकृष्ण नायक उम 37 साल नि देवकुमार पोस्ट पश्चिम
वार्ड थाना जालेश्वर जिला बालेश्वर उडीसा को  पकड़ा गया ।प्रारंभिकपूछताछ पर अपराध कारित करना स्वीकार किया जिसे गिरफतार कर वैधानिक कार्यवाहीकरते हुये सी जी एम बालासोर उडीसा से 03 दिवस ट्राजिट रिमाण्ड वारट प्राप्त कर सागर लिया गया है । जिससे पूछताछ जारी । उक्त प्रकरण मे थाना प्रभारी राजेश मिश्राके नेतृत्तव मे थाना की गठित टीम मे उपनिरी रामसिया चौधरी  नौवत , आर
 विकास मिश्रा व साईवर सेल सागर का सराहनीय कार्य रहा है ।
Share:

लोन फ्राड गिरोह का खुलासा, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर की धोखाधड़ी

लोन फ्राड गिरोह का खुलासा, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर की धोखाधड़ी

सागर । सागर पुलिस को लोन देने के बहाने धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है । एक महिला को फर्जी नियुक्ति पत्र देकरनोकरी दे दी और ग्राहक बनाकर चार लाख रूपये जमा कराए। लेकिन ग्राहकोको लोन मंजूर नही किया। समय रहते पुलिस ने बैंक खाता फ्रीज कर राशि को सुरक्षित कर लिया और सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया ।ASP राजेश व्यास और प्रभारी CSP पीयूष मिश्रा ने मीडिया के सामने पूरे फ्राड का खुलासा किया।

ये था मामला

थाना मोतीनगर में शालिनी गाडिया निवासीद्वारा शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया कि गल्फ फाईनेश प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मुरादाबाद के -मोबाइल नम्बर 9899399800 के संपर्क कर बताया गया कि आप को कंपनी में ए एम के पद पर नियुक्ति किया जाता है ।जिसके लिए आवेदिका से आवेदन पत्र,आधार कार्ड पेन कार्ड ,मार्कशीट, वोटर आईडी आदि व्हाट्सअप के माध्यम से दस्तावेज मांगे गये। दस्तावेज भेजने पर अनावेदकगण द्वारा आवेदिका को एक फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया। आवेदिका ने उक्त नियुक्ति को सत्य मान कर विभिन्न लोगो के माध्यम से पैसा अनावेदक के खाता में करीब 4 लाख रूपये जमा कराये गए जिसके संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत किये है । जबआवेदिका को बहुत समय तक सैलरी का पैसा न देने एवं आवेदिका द्वारा बनाये ग्राहकोका लोन मंजुर न होने पर आवेदिका को धोखाधड़ी का शक हुआ जिसकी शिकायत पुलिसअधीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत की गई । प्रकरण के संदेहियो को पकडने हेतु पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशन में , अति पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन से साईबरसेल जिला सागर से एक विशेष टीम का गठन कर उक्त धोखाधड़ी की जांच एवं कार्यावाही हेतु लगाया गया । आरोपियो के खाते में 4 लाख रूपये फीज कराया गया।उक्त जांच में अति पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन में साईबर सेल टीमद्वारा उक्त जांच से संबंधित बेबसाइट की जानकारी एकत्रित कर ,अनावेदको  के बैंक खातोकी जानकारी बैंको के माध्यम से प्राप्त कर एवं सीडीआर को विश्लेषण किया गया।संदेहियो के विरुद्ध थाना मोतीनगर में अपराध क93/19 धारा 420 ता.हि. का पंजीबद्ध कर मामले के आरोपियों गिरफ्तार किया। 

ये रहे आरोपी

1। नवाजीश पिता इलियान खान उम्र 35 साल नि. राजपुर,जिला हापुड़ 

2) मुस्तफा पिता आलमगीर खान नि. उम्र 30 साल नि. राजपुर जिला हापुड(3) कालिम पिता शमशाद खान उम्र 30 साल नि, नि, राजपुर जिला हापुड 

(4) रोहिल पिता युनुस खान उम्र 29 साल नि, नि. राजपुर जिला हापुड

इनका कार्य सराहनीय

पुलिस की इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मोतीनगर संगीता सिहं, उ.नि मकसूद अली थाना बण्डा, उ.नि. जितेन्द्र सोनी, आरक्षक नीलेश चौधरी थाना कोतवाली,आरक्षक ताहिर खान थाना बण्डा एवं साईबर सेल टीम से आरक्षक अमित शुक्ला ,अमरतिवारी का प्रमुख योगदान रहा पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को नगद पुरुस्कार देने कीघोषणा की गई।

Share:

सागर नगर निगम की सहायक आयुक्त श्रीमती साजिदा कुरेशी निलंबित, कमिश्नर की कार्यवाही

सागर नगर निगम की  सहायक आयुक्त श्रीमती साजिदा कुरेशी निलंबित, कमिश्नर की कार्यवाही

सागर। सागर सभाग के कमिश्नर आनन्द शर्मा ने नगर निगम सागर की सहायक आयुक्त साजिदा कुरेशी को कार्यो में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया है । इसके आदेश जाए कर दिए गए है। 

कमिश्नर कार्यालय सागर को आयुक्त नगर निगम सागर के द्वारा अपने प्रस्ताव से अवगत कराया है कि श्रीमती साजिदा कुरेशी सहायक आयुक्त नगरनिगम सागर दिये गये शासकीय कार्या को संजीदगी से नहीं करती हैं। बुलाई गई समीक्षाबैठक दिनाक 20-01-2020 में भी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रही है। वर्तमान में इन्हवीएलसी योजना के अंतर्गत शासन के गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को आवास उपलब्ध कराने के महत्वपूर्ण कार्य कीजिम्मेदारी सांपी गई है। समाज के कमजोर वर्ग केलोगों के लिए संचालित इस कल्याणकारी योजना में इन्हें काम सापने के बाद भी इन्होंनेकोई कार्य नहीं किया तथा योजना में प्रगति अवरूद्ध हो गई है, तथा गरीब लोगों कोजिसमें अनुसूचित जाति और जनजाति सहित समाज के पिछड़े वर्ग के लोग भी सम्मिलितहते है के सिर पर छत मुहैया कराने की महत्वपूर्ण योजना में अत्यन्त लापरवाही पूर्वककोई कार्य नहीं किया है। श्रीमती कुरैशी द्वारा बिना किसी सूचना के अवकाश पर जाने.स्वच्छता कार्यक्रम में दायित्वों को पूर्ण न करने तथा व्हाट्सअप गूप में एक ही फोटो कोकईबार वायरल करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही इनके द्वारा लिखिल आवेदन देकर अवगत कराया है, जि.वे इस कार्य को नहीं कर सकती है।उपरोक्त से स्पष्ट है कि  दायित्वों के निर्वहनमें लापरवाही बरते जाने के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का उल्लंघन किया गया है,जो उनकी स्वेच्छाचारिता एवं लापरवाही का घोतका हे. तथा म०प्र० सिविल सेवा (आवरण)नियम 1905 के नियम-के तल्लघन होने से दण्डनीय है।अतएव श्रीमती साजिया कुरेशी सहायक आयुक्त नगर निगम सागर कोमध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के जाप कमाक सी-6-01-2008-3-एक दिनांक15-09-2008 सहपठित म सिथिल सेवा (वगीकरण, नियन्त्रण तथा अपील) नियम 1966के नियम 09 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकार का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्वितकिया जाता है।निलम्बन अवधि में श्रीमती साजिदा कारेशी सहायक आयुक्त नगर निगमसागर का मुख्यालय सयुक्त संचालक नगरीय प्रशासनता विकास सागर संभाग सागर नियतंकिया जाता है। निलम्बन अवधि में श्रीमती कुरेशी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता पात्रता होगी।


Share:

एटीएम काटकर चोरी करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह टीकमगढ़ पुलिस ने पकड़ा,सागर के बांदरी में एटीएम से चुराए थे पांच लाख

एटीएम काटकर चोरी करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह टीकमगढ़ पुलिस ने पकड़ा,सागर के बांदरी में एटीएम से चुराए थे पांच लाख
# गिरोह ने बल्देवगढ़ के टाटा इन्डीकैश के एटीएमको गैस कटर से काटकर चोरी करने का प्रयास किया था
#हरियाणा और यूपी के आरोपी अन्य राज्यों में भी कर चुके है वारदात
टीकमगढ़। एटीएम को गेस  कटर से काटकर चोरी करने में माहिर गिरोह को  टीकमगढ़ पुलिस ने पकड़ने में सफलता मिली है । इस अंतरराज्यीय गिरोह ने पिछले महीने सागर में बांदरी में एटीएम से पांच लाख रुपये चुराए थे। वही टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ में एटीएम को गेश कटर से काटने की कोशीश की थी। अन्य राज्यो में भी चोरी करने की वारदातों को अंजाम दिया है। टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने  आज मीडिया के सामने एटीएम चोरियों का खुलासा किया। पुलिस ने पाँच आरोपियो को गिरफ्तार कर करीब पौने चार लाख रुपये बरामद किए है।
पुलिस के मुताबिक  22 जनवरी को कस्बा वल्देवगढ़ के टाटा इन्डीकेश के एटीएम को गैस कटर से काटकचोरी करने का प्रयास करने की रिपोर्ट टाटा इन्डोकेश के राजविंदर कुमार ने की थी जिस पर थाना वल्दवगढ़ में अपराध कं0 16/20 धारा 457,380,511,427 ताहि० का अज्ञात आरोपियो केविरूद्ध पंजीबद्ध किया गया।एसपी द्वारा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  टीकमगढ़ में एवं एसडीओपी  एवं डीएसपी योगेन्द्र सिंह भदोरिया को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर अज्ञातआरोपियों की पतासाजी हेतु टीम गठित की गई। 
सीसीटीवी से मिले सुराग
वल्देवगढ़ एवं टीकमगढ़ केसीसीटीवी केमरो की बीडीयो फुटेज निकालकर बारीकी से अवलोकन पर पाया गया कि घटनादिनांक को 4-5 लोगो ने एक सफेद रंग की कार से आकर घटना को अजाम दिया था। 21 जनवरीको खिरिया नाके से एक सफेद रंग की हुडई आई- 20 कार को टीकमगढ़से होते हुये बल्देवगढ़ तरफ जाते देखा गया ।जो संदिग्ध कार से मेल खाती थी। उक्त कारकी डिटेल प्राप्त करने से ज्ञात हुआ कि वह कार जाकिर पिता कल्लू नि0 देवला नगली जिला नूह हरियाणा के नाम पंजीबद्ध है ।पुलिस टीम द्वारा देवला नगली पुंहुचकर संदिग्ध वाहन की।पतासाजी की तो वहा पर जाकिर एवं वाहन दोनो नहीं मिले पूछतांछ पर पता चला कि उक्त ।वाहन जाकिर का साडू रोविन नि0अलिमेब होडल जिला पलवल हरियाणा का उपयोग कररहा है पुलिस टीम द्वारा अलिभव पहुचकर रोजिन एवं वाहन की पतासाजी की । रोवन एवं वाहन नही मिले ।तकनीकी  सेल के उनिःमयंक नगायच,आर० रहमान, प्रदीप यादव, विजय शक्ला को दिशा निर्देषन देकर साईवर सेल सेपुलिस द्वारा उक्त आरोपियों की जानकारी निकाली गई ।जिससे पता चला कि वह पुणे ।महाराष्ट्र तरफ गया हुआ है ।
चार फरवरी को नूह से मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि रोवीन अपने साथियों के साथ अपनेघर कि तरफ आ रहा है उक्त आरोपियों के महाराष्ट्र जाने का रूट शिवपुरी होते हुये जानाबताया तथा उक्त आरोपियों की शिवपारी होते अपने घर जाने की संभावना है। इसमे पुलिसअधीक्षक शिवपुरी से संपक स्थापित किया गया ।शिवपुरी  पुलिस की मदद से टोल प्लाजा के पास सघन चैकिंग कि गई चैकिंग दौरान एक सफेद रंग की कार पुलिस कोदेखकर टोल प्लाजा के बैरियल तोडकर भागने लगी जिसको पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। किन्तु वह तेज गती से भागने लगी व अन्य वाहनों से टकराती हई रोड के किनारकी पटटी से रगडती हई रूक गई। कार से बैठे लोग खेतों में भागने लगे । उनके पास
हथियार होने की शंका पर पुलिस टीम ने भागते हये उक्त आरोपियों को चारों ओर से घर
लिया एवं समर्पण करने की चेतावनी दी एवं पुलिस टीम बड़ी बहादुरी से उक्त पांचों आरोपियोंको पकड़ने में कामयाब रही।
ये रहे आरोपी
1 बसीम अकरम पिता अता-हुसैन उम्र 28 साल नि० ट्रंडदलाका जिला मेवात हरियाणा
2 रोविन बिता रहीस खान उन 19 साल नि0 अलिमेव जिला पलवल हरियाणा
3 माजिद पिता जुम्मा खान उम्र 19 साल नि०
पिपरोडी जिला नूह हरियाणा 
4 जितेन्द्र सिंह पिता संकर सिंह उम्र 30 साल निबरोदा जिला ललितपुर उ0प्र0 एवं एक अन्य 
चोरी स्वीकारी रुपये बरामद
चोरों ने  बल्देवगढ एटीएम तोडकर से निकालन कीकोशिश करने की घटना स्वीकारी। बल्देवगढ़ की घटना के बाद दिनाक 23.01.20 को बादरी जिलासागर के एटीएम को तोडकर 5 लाख रू0 निकालना स्वीकार किया आरोपियों के कब्जे से।हण्डई आई-20 कार गैस कटर, 315 बोर का एक कट्टा एव01 जिदा कारतूस, 3 लाख 65 हजार रू० नगद जप्त किये गये। आरोपियों को गिरफतार किया गया।
इनकी भूमिका रही सराहनीय
 टीकमगढ़ पुलिस के उनि हिमाशु भिण्डिया, उनि नीत सहबाकर,शिवपरी पलिस के उनि० रविन्द्र सिंह सिकरवार आर० प्रताप अरविद्र सुमन, अवनीस यादवसतीस शर्मा अरविंद्र निरजन, तरवेज खान फूलचंद्र तिवारी यापिल शर्मा मुकेश राजगिरएवं शिवपुरी पुलिस के सउनि. जितेन्द्र यादव ०आर० उरगान आर० प्रवीण चंदनान अनूप,हरेन्द्र रविन्द्र बन्देला कदम सिह दिलीप रावत नाहर सिह का महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Share:

श्री रावतपुरा सरकार के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा, श्री ललिता सहस्त्रार्चन अनुष्ठान,10 से 16 फरवरी तक सागर में

श्री रावतपुरा सरकार के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा, श्री ललिता सहस्त्रार्चन अनुष्ठान,10 से 16 फरवरी तक सागर में 

सागर। परमपूज्य अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज "रावतपुरा सरकार के सानिध्य में  में श्रीमद् भागवत कथा, श्री ललिता सहस्त्रार्चन अनुष्ठान,अखण्ड श्रीमद् भागवत् मूलपाठ का आयोजन  10 से 16 फरवरी तक सागर में किया जा रहा है। बिजौलिया फार्म, भोपाल रोड, लेहदरा नाका-सागर पर समस्त आयोजन होगा।
श्री रावतपुरा सरकार भक्त मंडल सागर ने बताया कि यह बड़े सौभाग्य का विषय है कि श्रीमद् भागवत गीता वेद और उपनिषदों का सार है एवं सकल शास्त्रों काफल है जिसके श्रवण एवं आस्वादन करने से श्रीहरिः हृदय में आते हैं।लोक कल्याणार्थ, सुख समृद्धि, शांति एवं पर्यावरण रक्षार्थपरमपूज्य अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज "रावतपुरा सरकारके सान्निध्य में श्रीमद् भागवत कथा, श्री ललिता सहस्त्रार्चन अनुष्ठान,अखण्ड श्रीमद् भागवत् मूलपाठ का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम इस प्रकार है।
दस फरवरी को रामबाग मंदिर से कार्यक्रमस्थल तक कलश यात्रा निकलेगी।श्रीमद भागवतकथा
10 फरवरी से 16 फरवरी 2020।
कथा व्यास- पंडित अंकित पचौरी (रावतपुरा धाम)कथा समय -अपराह्न- 1:00 से सायंः- 5:00श्री रामार्चन यज्ञशनिवार 15 फरवरी
सुंदरकाण्ड पाठ,मंगलवार 11 फरवरी को होगा। कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रार्थनाप्रातः- 8:30 से, सायंः-6:00 सेप्रतिदिन भजन संध्यारात्रि:- 8:00 सेपूर्णाहुति व भण्डारा प्रसादी रविवार 16 फरवरी को  अपराह्न- 1:00 से होगा। कार्यक्रम बिजौलिया फार्म, भोपाल रोड, लेहदरानाका ,सागर में आजोजित किये गए है । आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। इस मंगलमय आयोजन में आप सपरिवार आमंत्रित है।
श्री रावतपुरा सरकार भक्त मंडल, सागर के 
श्री अजय ठाकुर,श्री सुंदरलाल जी,श्री सीएल नामदेव,श्री आर एस श्रीवास्तव,श्री राजीव रमण चौबे, श्री आनंद तिवारी,श्री समर्थ दीक्षित श्री नरेश गुप्ता, श्री रत्नेश रावत,संजय पांडे श्री वरदान भाई सहित सभी ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
Share:

युवा कांग्रेस ने फूंका भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े का पुतला

युवा कांग्रेस ने फूंका भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े का पुतला
सागर।भाजपा सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े द्वारा राष्ट्र पिता पूज्य महात्मा गांधी जी पर की गई बयानबाजी से गुस्साये कांग्रेसजनों ने जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में स्थानीय मकरोनियां चौराहे पर म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में भाजपा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े का पुतला फूंका। पुतला दहन के पूर्व बड़ी संख्या में कांग्रेसजन स्थानीय मकरोनियां तिराहे पर एकत्रित हुए जहां हाथों में तिरंगा झण्डे और ढ़ोल धमाकों के साथ भाजपा मुर्दाबाद, नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद, अनंत कुमार मुर्दाबाद और महात्मा गांधी अमर रहें के नारों के साथ कांग्रेसजनों ने पुतले को आग के हवाले किया।
 पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि राष्ट्र पिता पूज्य महात्मा गांधी जी के स्वतंत्रता आंदोलन के समय किये गये सत्याग्रह को भाजपा सांसद श्री अनंत कुमार हेगड़े द्वारा ड्रामा बताना बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है।  उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वो किस विचारधारा के साथ हैं पूज्य महात्मा गांधी जी की या नाथूराम गोडसे की ? युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि पूज्य महात्मा गांधी जी पर किसी भी प्रकार की अनर्गल व निम्न स्तर की बयानबाजी युवा कांग्रेस किसी भी सूरत में बरदास्त नहीं करेगी और ऐंसे बयानबाजी करने वालों के खिलाफ हर स्तर तक डटकर मुकाबला करने को तैयार है। प्रदर्शन को जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षद्वय जितेन्द्र सिंह चावला, देवेन्द्र पटैल, ब्लाक कांगेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी,. राजेश दुबे, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, राशिद खान, जतिन चौकसे, आर.आर. पाराशर, पुष्पेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र करोसिया, वीरेन्द्र गौतम, कलू गोविंद पटैल, अबरार सौदागर, निखिल चौकसे, संजय रोहिदास, संदीप चौधरी, रोहित वर्मा आदि ने संबोधित किया। विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन करने वालों में मुख्य रूप से मुल्ले चौधरी, संदीप गौतम, राकेश यादव, अक्षय दुबे, राहुल जैन, मार्शल खान, नवीन वर्मा, विशाल बाबू, धीरज खरे, अरविंद मिश्रा, शिवा पटैल, मनोज यादव, अंबुज चौहान, निशांत आठिया, सुभाष अहिरवार, राजा बुंदेला, भैयाराम पटैल, रवि पटैल, नीलेश दुबे, अफजल खान, गौतम अहिरवार, वीरेन्द्र चौधरी, रवि उमाहिया, पुष्पेन्द्र राठौर, नरेन्द्र मिश्रा, महेश सेन, सुनील सिंह, दानिश रानू, दानिश राही, समीर मकरानी, सलमान खान, शालगराम पटैल, कमल बंसल, राजेश ठेकेदार, गंगाराम चौधरी, वीरू चौधरी, जयराम खटीक, राजेश पचरंगा, नाथूराम चौधरी, चक्रेश रोहित, आनंद अहिरवार, सुनील अहिरवार, रघुवीर प्रसाद, आनंद पथरौल, शहबाज बाबा, राहुल सिंह, अजीत सिंह, प्रमोद मिश्रा, पवन लारिया, दिलीप रावत, राजेन्द्र साहनी, डॉ. महमूद खान, सुनील चौधरी, अशफाक राईन, रशीद खान, एम.आई. खान, अमित नायक, खिम्मू ठाकुर, सुनील लारिया, नन्नू बंसल आदि मौजूद थे।
Share:

अभिनेत्री वहीदा रहमान को मुंबई में दिया गया राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान

अभिनेत्री वहीदा रहमान को मुंबई में दिया गया  राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान
मुम्बई।संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधो ने आज मुम्बई में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री वहीदा रहमान को उनके निवास पर जाकर  उन्हें   मध्यप्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित किशोर कुमार सम्मान  - 2018 से अलंकृत किया ।वहीदा जी ने प्राप्त सम्मान के लिए मप्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विशिष्ट वन्य जीवन और हरियाली के कारण मध्य प्रदेश उन्हें पसंद है।
 संस्कृति विभाग मप्र शासन के निर्णायक मंडल ने वहीदा रहमान को यह सम्मान देने का निर्णय सर्वसम्मति लिया था। उल्लेखनीय है कि वहीदा रहमान जी स्वास्थ्य ठीक न होने से बीते अक्टूबर माह में खंडवा में पार्श्व गायक किशोर कुमार की जयंती पर हुए कार्यक्रम में  शामिल न हो सकी थीं। किशोर कुमार सम्मान  श्रेष्ठ अभिनय,गायन,निर्देशन आदि के लिए क्रमवार दिया जाता है।

संस्कृति मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ ने मुम्बई में आज शाम  वहीदा रहमान  जी को उनके बांद्रा (पश्चिम) स्थित निवास पर जाकर सम्मान स्वरूप दो लाख रुपये, शाल-श्रीफल और प्रशस्ति पट्टिका प्रदान किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग पंकज राग  और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। अपने सशक्त अभिनय से  जानी गई और छह दशक तक निरंतर कार्य करने वाली वहीदा जी को अनेक प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं।आज मप्र सरकार का किशोर कुमार  सम्मान दिए जाने पर उनकी बेटी काष्वी भी काफी खुश नजर आईं। संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने  वहीदा रहमान को  उनकी जन्म वर्षगांठ की बधाई भी दी.कल तीन फरवरी को वहीदा जी की जन्म वर्षगांठ थी।
संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने  मुम्बई में  आज  जब बांद्रा (पश्चिम) स्थित निवास पर जाकर सम्मान  दिया तब गेलेक्सी स्थित उनके निवास में उनके निकट परिजन  भी मौजूद थे।
Share:

देवलचौरी में सबसे पुरानी रामलीला का शानदार मंचन

देवलचौरी में सबसे पुरानी रामलीला का शानदार मंचन

सागर।सागर जिले के जैसीनगर में देवलचोरी में  बुन्देलखंड के लोक आंचल की सबसे पुरानी रामलीला इतिहास परम्परा विरासत तथा सांस्कृतिक अनुश्ठान बसंत पंचमी से सात दिवसीय आयोजन के अवसर पर आयोजित पुश्पवाटिका प्रसंग में महामुनि विष्वामित्र के यज्ञ सम्पन्न होने के बाद ज्ञात हुआ कि राजा जनक द्वारा धनुश यज्ञ मेंआमंत्रित किया गया है। जनक ने दोनों राजकुमारों को अमराई में ठहराया। इस अवसर पर राम कहतेहैं कि ''नाथ लखन पुर देखन चहही प्रभु सकोचबष प्रकट न करहीं'' यदि आपकी आज्ञा हो तो नगरदिखाकर वापस आ जाऊँ। मुनिवर ने कहा ''देख आवहु नगर सुख निधान दोऊ भाय, सुफल करहु सबके नयन सुन्दर बदन दिखाय'' नगर घूमते हुए पुश्प वाटिका में फूल तोड़ते हुए लताओं की ओर सेसीता को देखकर राम का मन चकित हुआ वहीं सीता ने भी लताओं की ओट से राम के व्यक्तित्वको निहारते हुए अपने नेत्र बंद कर लिये और उन्हें हृदय में स्थापित कर लिया। ''लोचन मगु रामहि उरआनी मूंदही आँख कपाट सयानी'' सीता और उनकी सखियाँ चिन्तित हो गई कि जिन्हें फूल तोड़ने मेंपसीना आ रहा है वे धनुश कैसे तोड़ पायेगें। सीता अपनी प्रार्थना माँ पार्वती के पास लेकर गई औरकहा कि ''मोर मनोरथ जानहु सब नीके बसहु सदा उर पुर सब हीके'' आप सबके मनोरथ को जानतीहों माँ पार्वती ने उन्हें आषीर्वाद दिया। उधर राम-लक्ष्मण विष्वामित्र के पास पहुंचे उन्होंने कहा कि''सुफल मनोरथ होय तुम्हारे राम-लखन सुनी भये सुखारे'' ।
इस प्रसंग को देखकर राम-लखन की
मनोरम झांकी और अभिनय देखकर प्रांगण में उपस्थित जनसमूह अभीभूत हुआ और करतल ध्वनिसे स्वागत वंदन किया। आसपास के गांव के नागरिकों की उपस्थिति ने रामलीला के इस प्रसंग कीसराहना कर आयोजन को सार्थकता प्रदान की।
Share:

जैन सोशल ग्रुप "अर्हम" एवं सागर मेन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

जैन सोशल ग्रुप "अर्हम" एवं सागर मेन का  शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
सागर ।दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप अर्हम एवं जैन सोशल ग्रुप सागर मेन का   संयुक्त रूप से शपथ बिधि समारोह संपन्न हुआ ।कार्यक्रम का प्रारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा बड़े बाबा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया. इसके पश्चात दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन "राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट जैन प्रीमियर लीग J P L" का उद्घाटन सागर में उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मंगलाचरण श्रीमती मंजू सिंह जी द्वारा किया गया.
 कार्यक्रम में अतिथि के रूप में फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष  राजेश जैन लॉरेल,  राकेश जैन ओएसडी रीजन अध्यक्ष,  संदीप पहाड़िया  जेपीएल चेयरमैन, देवेंद्र  कंसल ,राजीव गिरधरवाल, डॉ जीवनलाल जैन, एडवोकेट पीसी नायक, कपिल मलैया, सुनील जैन पूर्व विधायक, आनंद स्टील, अनिल नैनधारा, डॉ अभिषेक जैन एवम निधि जैन उपस्थित रहे।
फेडरेशन अध्यक्ष राजेश लॉरेल जी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आप  सभी पदाधिकारी ग्रुप को प्रगति की ओर ले जाए साथ ही सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निश्चित करें एवं राष्ट्रीय मंच का उपयोग कर समाज को आगे ले जाएं..
इसके पश्चात शपथ विधि अधिकारी श्री देवेंद्र कांसल जी ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ दिलाई.अर्हम ग्रुप से अध्यक्ष के रूप में अखिलेश जैन राजश्री, सचिव आकाश जैन एवं कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने शपथ ग्रहण की...
सागर मैन ग्रुप से अध्यक्ष के रूप में श्रीमती निधि सुभाष जैन, सचिव श्रीमती रितु पराग जैन कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता राजेश जैन ने शपथ ग्रहण की।मंचासीन अतिथियों द्वारा और हम ग्रुप की डायरेक्टरी का अनावरण किया गया ।कार्यक्रम में दोनों ग्रुप के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर अर्हम ग्रुप की सभी महिलाओं ने मंचासीन अतिथियों को पौधे भेंट किए..उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अमित बैसाखीया एवं प्रासुक जैन ने दी।कार्यक्रम का आभार सुनील जैन सागर पाइप ने किया
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से दिनेश सिंघई, अमित सीहोरा ,दीपक बहेरिया अमित मनाली, सिद्धार्थ  जैन ,नीरज जैन ,निशांत जैन ,गौरव जैन ,अनूप जैन ,संजीव जैन ,विनीत जैन ,अनूप जैन वर्षा ,पराग जैन ,राजेश जैन    डॉक्टर अरुण सराफ ,उदय चंद जैन, राजा भैया जैन ,जिनेश जैन ,अरविंद हिना ,अशोक वीर ,सुरेंद्र मालथोन, सुभाष जैन खाद प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
Share:

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में खेलकूद दिवस का आयोजन

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक  में खेलकूद दिवस का आयोजन 
सागर। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में आज  वार्षिक खेलकूंद उत्सव आयोजित किया गया I छात्र छात्राओं ने विभिन खेल प्रतियोगिताओं में बढ़- चढ़ कर भाग लिया एवं अपनी खेल प्रतिभाओ का लोहा मनवाया | इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र स्वर्गीय हर्ष वर्धन चौहान कि स्मृति में उनके पिता श्री राम सिंह चौहान द्वारा एस . जी . एफ. आई में भाग लेने वाले छात्र छात्राओ को हर्षवर्धन चौहान मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया | समग्र प्रदर्शन के आधार पर शिवाजी एवं टैगोर सदन को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल प्रदीप चौबे एम आर सी सागर रहे I विद्यालय के प्राचार्य श्री अजीत सिंह ने मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया Iकार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि कर्नल प्रदीप चौबे ने  विजेता छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया एवं अपने  संबोधन में कहा कि वर्तमान परिद्रश्य में बेटियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह बेटों से किसी भी परिस्थिति में कम नहीं हैंI उन्होंने आग्रह किया कि हमारे नौनिहालों को अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी तभी हम अपने देश की  समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाये रख संकेगे I खेल शिक्षक डॉ.नईम खान ने वार्षिक खेल कूंद प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं उप प्राचार्य  दीपक साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
Share:

Archive