टिकिट निरीक्षक ने मांगा टिकिट,जुर्माना होने पर साथियों के साथ पीटा टीसी को, टीसी ने माव लिंचिंग का आरोप लगाया
संत रविदास जयंती समारोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे शामिल,सागर में व्यापक तैयारियां
संत रविदास जयंती समारोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे शामिल,व्यापक तैयारियां
लोक अदालत:45 खण्डपीठों द्वारा निराकृत किए1571 प्रकरण,क्षतिपूर्ति राशि रूपये 51 लाख से अधिक राशि पीड़ित पक्षकारों को दी
पॉस्को कोर्ट नए एक्सटेंसन परिसर में ,चाइल्ड फ्रेंडली बनाया
मुख्यमंत्री का सागर आगमन,यातायात व्यवस्था में बदलाव,कुछ मार्ग रहेंगे बन्द
शादी से पहले प्रेमी प्रमिका ने लगाई फाँसी , 11 फरवरी को थी शादी,गाँव मे खुशियों से पहले मातम
मुख्यमंत्री संत रविदास जयंती समारोह में होंगे शामिल,तीन हजार करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण, कई मन्त्री होंगे शामिल
फसल ऋण माफी योजना के तहत देवरी तहसील के 2225 किसानों को 16 करोड़ रूपये का फसल ऋण माफ किए
छतरपुर एसडीएम अनिल सपकाले ही निकले मास्टर माईंड अपने ऊपर हुए हमले के,श्री कृष्णा विवि के डायरेक्टर सहित सभी गिरफ्तार,SDM निलंबित
ये हुई थी घटना
छत्तरपुर के एसडीएम कार्यालय में 5 फरवरी की सुबह sdm अनिल सपकाले पर हमला,फायरिंग और वाहन में तोड़फोड़ की घटना हुई थी। इस घटना से हड़कम्प मंचा गया। अधिकारी /कर्मचारी आंदोलन की धमकी देने लगे। पुलिस प्रशासन सकते में आ गया। शहर के हदयस्थल और अन्य शासकीय कार्यालयों के बीच स्थितअनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में यह चौकाने वाली घटना घटित हुई।मौके परफिंगर प्रिन्ट एक्सपर्ट एवं एफएस०एल0 टीम को भेजा गया। अनिल सपकाले एसडीएम छतरपुर द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र थाना कोतवाली छतरपुर में दिया। पुलिस ने धारा 307, 353, 427, 452, 506, 336, 34 भादवि० व सार्वजनिकसम्पत्ति निवारण अधिनियम की धारा 3 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस विवेचना में संधिग्ध निकला मामला
घटना के संबंध में लोगों सेपूछताछ की गई, आसूचना संकलित की गई। घटना घटित होने का समय, परिस्थितियां तथाघटनास्थल के चश्मदीद साक्षियों के वायरल वीडियो का अवलोकन किया गया, जो घटना की संदिग्धताकी ओर इशारा करते थे।
श्री कृष्णा विवि का चेयरमैन पुष्पेंद्र गौतम था लिप्त,सम्बन्धो की आड़ में रची साजिश
पुलिस को मुखबिरों से श्रीकृष्ण यूनिवर्सिटी के चेयरमैन पुष्पेन्द्र गौतम, जावेद अख्तर, प्रदेश मंत्री, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा तथा एस0डी0एम0 छतरपुर श्री अनिलसपकाले के अत्यंत घनिष्ठ संबंध तथा घटना में संलिप्तता की सूचना प्राप्त हुई।घटना के समय, जो साक्षी उपस्थित थे, उनके द्वारा भागते हुये हमलावरों द्वारा भदौरियानाम का उल्लेख करना बताने पर एस०बी०एन० ग्रुप के चेयरमैन अभय सिंह भदौरिया को पूछताछ केलिये तलब किया गया। घटना के समय उसकी उपस्थिति के संबंध में साक्ष्य जुटाये गये। घटना मेंसंलिप्तता के संबंध में साक्ष्य जुटाये गये। प्रथम दृष्टया अभय भदौरिया का घटना में संलिप्त होना नहींपाया गया।वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिये घटनास्थल का पी०एस०टी०एन० डाटा लिया गया तथा संदिग्धों के मोबाइल नंबर की सी0डी0आर0 निकाली गई। घटना की पूर्व रात्रि मेंअनिल सपकाले की पुष्पेन्द्र गौतम तथा जावेद अख्तर से कई बार बात होना पाया गया। पुष्पेन्द्र गौतम को पूछताछ हेतु बुलाया गया। पूछताछ पर पुष्पेन्द्र गौतम के द्वारा बताया गया कि अभय भदौरिया से उसकी व्यवसायिक प्रतिद्वन्दता है, ।एस०डी०एम०सपकाले से पिछले 10 वर्षों से मित्रता होना बताया। पुष्पेन्द्र गौतम ने बताया कि एस०डी०एम० सपकालेद्वारा उससे एस०डी०एम० कार्यालय में तोड़फोड़ करने के लिये 4-5 लडके बलाने के लिये कहा.जिसकी पुष्टि पुष्पेन्द्र गौतम एवं राजू बुन्देला के मोबाइल में उपलब्ध वॉइस रिकार्ड से होती है। पुष्पेन्द्र गौतम के साथी राजू बुन्देला की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुष्पेन्द्र गौतम ने बताया कि वह एस0डी0एम0 सपकाले की छतरपुरपदस्थापना से अब तक लगभग 15 लाख रूपये दे चुका है। अभीदिसम्बर 2019 में 4,70,000/-रूपये देना बताया। वाईस रिकार्ड में अन्य कार्य हेतु पैसे के लेन-देनतथा एस०डी०एम० सपकाले को स्टे दिलाने की वार्तालाप उपलब्ध है, जो एस0डी0एम0 सपकाले वपुष्पेन्द्र गौतम की घनिष्ठता को स्पष्ट करती है।दूसरे संदिग्ध जावेद अख्तर को तलाशा गया तो वह घर से फरार होना पाया गया।पुलिस द्वारा प्रयास करके उसे पूछताछ हेतु उपस्थित कराया गया। जावेद अख्तर ने बताया कि वहपिछले लंबे समय से एस०डी०एम० सपकाले से जुड़ा हुआ है, उसकी जमीन नेशनल हाईवे में अधिग्रहीत हुई है, जिसमें मुआवजे के लगभग 40 लाख रूपये उसे मिलना है। मुआवजे की राशि प्राप्त करने केलिये वह एस0डी0एम0 सपकाले को पूर्व में नगद राशि भी दे चुका है। एस0डी0एम0 कक्ष का रिनोवेशनउसने अपने पैसे से कराया है, नवीन कक्ष भी बनवा रहा है।
SDM ने बनाया प्लान,मीडिया में कराया हाईलाइट
एस०डी०एम० सपकाले ने लड़के लाकर कार्यालय में तोड़फोड़ कराने के लिये कहा। जिस पर उसने तीन लड़के अमित सिंह परमार, अर्जुन श्रीवास, सतीष सोनीभेजे। सपकाले ने तीन में एक संतोष उर्फ अर्जुन श्रीवास को पहलेसर्किट हाउस छतरपुर में बुलाकर घटना के बारे में ब्रीफ किया। कहाँ से जाना है, कहाँ से लौटना हैतथा कहाँ खड़े होकर फायर करना है, समझाया। इसके उपरांत राजू बुन्देला के साथ तीन लड़कों नेजाकर घटना को अंजाम दिया। जावेद अख्तर घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देने के लिये पूर्वसे ही वहाँ उपस्थित था।एस0डी0एम0 कार्यालय में तोडफोड के बाद सुनियोजित तरीके से मीडिया से जुड़े लोगोंको बुलाया गया और घटना को हाईलाईट कराया गया।
व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा बनी फसाद की जड़
प्रदेश में पहली बार 9 नर्सरी को मिली 5 स्टार रैंकिंग,देश में नर्सरी रैंकिंग करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य
शांति के टापू मध्यप्रदेश को कांग्रेस ने हिंसा का अड्डा बन दिया ,नेता प्रतिपक्ष ने धार की घटना को शर्मसार करने वाली बताया
धार की घटना निंदनीय किंतु शिवराज की टिप्पणी और भी निंदनीय-भूपेन्द्र गुप्ता
हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी तक बढ़ी
अपर मुख्य सचिव ने देखी मुख्यमंत्री आगमन की तैयारिया दिये निःर्देश
सागर जिले में 4 राजस्व निरीक्षक व 7 पटवारियो के ट्रांसफर
संत रविदास जयंती के चलसमारोह से प्रभावित हो सकता है सीएम कमलनाथ का कार्यक्रम, अहिरवार महापंचायत ने कहा
राजपूत क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने मनाया बसन्तोत्सव
कार्यक्रम की संयोजक। प्रीति सिंह राजपूत एवं रितु सिंह। ने बताया केसरिया जी रॉयल राजपूताना क्षत्रिय समाज की महिलाओं का सांस्कृतिक संगठन है। उन्होंने बताया कि इस दिन विद्या की देवी सरस्वती का जन्म हुआ था. इसके अलावा इस दिन से ऋतुराज बसंत प्रारंभ होता है. वहीं, बसंत पंचमी का दिन दिल्ली पर शासन करने वाले अंतिम हिंदू शासक पृथ्वीराज चौहान के शौर्य और पराक्रम के लिए भी याद किया जाता है. पृथ्वीराज चौहान ने आंखें न होने के बावजूद अपने दुश्मन मोहम्मद गौरी को मौत के घाट उतार दिया था. पृथ्वीराज चौहान के शौर्य , पराक्रम को नमन करते हुए , सरस्वती पूजन के साथ केसरिया द रॉयलराजपूताना द्वारा रॉयल पैलेस में बसंत उत्सव ऐवम पतंग उत्सव का आयोजन किया गया ।
जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के चपरासी ने कार्यालय में फांसी लगाई
देवलचौरी की रामलीला,115 साल से चल रही परम्परा में इसी गांव के बनते है पात्र
मंडी बामोरा रेलवे स्टेशन से जुड़ी समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन,भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने
रेलवे टिकिटों की कालाबाजारी रोकनेअत्याधुनिक साफ्टवेयर लगाए रेलवे विभाग:सांसद मोती लाल वोरा
पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मभूमि बाबई में खोला पुस्तकालय
पैसा दुगना करने के नाम पर धोखाधड़ी ,आरोपी गिरफ्तार,13 लाख किये थे जमा
लोन फ्राड गिरोह का खुलासा, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर की धोखाधड़ी
लोन फ्राड गिरोह का खुलासा, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर की धोखाधड़ी
सागर । सागर पुलिस को लोन देने के बहाने धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है । एक महिला को फर्जी नियुक्ति पत्र देकरनोकरी दे दी और ग्राहक बनाकर चार लाख रूपये जमा कराए। लेकिन ग्राहकोको लोन मंजूर नही किया। समय रहते पुलिस ने बैंक खाता फ्रीज कर राशि को सुरक्षित कर लिया और सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया ।ASP राजेश व्यास और प्रभारी CSP पीयूष मिश्रा ने मीडिया के सामने पूरे फ्राड का खुलासा किया।
ये था मामला
थाना मोतीनगर में शालिनी गाडिया निवासीद्वारा शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया कि गल्फ फाईनेश प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मुरादाबाद के -मोबाइल नम्बर 9899399800 के संपर्क कर बताया गया कि आप को कंपनी में ए एम के पद पर नियुक्ति किया जाता है ।जिसके लिए आवेदिका से आवेदन पत्र,आधार कार्ड पेन कार्ड ,मार्कशीट, वोटर आईडी आदि व्हाट्सअप के माध्यम से दस्तावेज मांगे गये। दस्तावेज भेजने पर अनावेदकगण द्वारा आवेदिका को एक फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया। आवेदिका ने उक्त नियुक्ति को सत्य मान कर विभिन्न लोगो के माध्यम से पैसा अनावेदक के खाता में करीब 4 लाख रूपये जमा कराये गए जिसके संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत किये है । जबआवेदिका को बहुत समय तक सैलरी का पैसा न देने एवं आवेदिका द्वारा बनाये ग्राहकोका लोन मंजुर न होने पर आवेदिका को धोखाधड़ी का शक हुआ जिसकी शिकायत पुलिसअधीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत की गई । प्रकरण के संदेहियो को पकडने हेतु पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशन में , अति पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन से साईबरसेल जिला सागर से एक विशेष टीम का गठन कर उक्त धोखाधड़ी की जांच एवं कार्यावाही हेतु लगाया गया । आरोपियो के खाते में 4 लाख रूपये फीज कराया गया।उक्त जांच में अति पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन में साईबर सेल टीमद्वारा उक्त जांच से संबंधित बेबसाइट की जानकारी एकत्रित कर ,अनावेदको के बैंक खातोकी जानकारी बैंको के माध्यम से प्राप्त कर एवं सीडीआर को विश्लेषण किया गया।संदेहियो के विरुद्ध थाना मोतीनगर में अपराध क93/19 धारा 420 ता.हि. का पंजीबद्ध कर मामले के आरोपियों गिरफ्तार किया।
ये रहे आरोपी
1। नवाजीश पिता इलियान खान उम्र 35 साल नि. राजपुर,जिला हापुड़
2) मुस्तफा पिता आलमगीर खान नि. उम्र 30 साल नि. राजपुर जिला हापुड(3) कालिम पिता शमशाद खान उम्र 30 साल नि, नि, राजपुर जिला हापुड
(4) रोहिल पिता युनुस खान उम्र 29 साल नि, नि. राजपुर जिला हापुड
इनका कार्य सराहनीय
पुलिस की इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मोतीनगर संगीता सिहं, उ.नि मकसूद अली थाना बण्डा, उ.नि. जितेन्द्र सोनी, आरक्षक नीलेश चौधरी थाना कोतवाली,आरक्षक ताहिर खान थाना बण्डा एवं साईबर सेल टीम से आरक्षक अमित शुक्ला ,अमरतिवारी का प्रमुख योगदान रहा पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को नगद पुरुस्कार देने कीघोषणा की गई।
सागर नगर निगम की सहायक आयुक्त श्रीमती साजिदा कुरेशी निलंबित, कमिश्नर की कार्यवाही
सागर नगर निगम की सहायक आयुक्त श्रीमती साजिदा कुरेशी निलंबित, कमिश्नर की कार्यवाही
सागर। सागर सभाग के कमिश्नर आनन्द शर्मा ने नगर निगम सागर की सहायक आयुक्त साजिदा कुरेशी को कार्यो में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया है । इसके आदेश जाए कर दिए गए है।
कमिश्नर कार्यालय सागर को आयुक्त नगर निगम सागर के द्वारा अपने प्रस्ताव से अवगत कराया है कि श्रीमती साजिदा कुरेशी सहायक आयुक्त नगरनिगम सागर दिये गये शासकीय कार्या को संजीदगी से नहीं करती हैं। बुलाई गई समीक्षाबैठक दिनाक 20-01-2020 में भी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रही है। वर्तमान में इन्हवीएलसी योजना के अंतर्गत शासन के गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को आवास उपलब्ध कराने के महत्वपूर्ण कार्य कीजिम्मेदारी सांपी गई है। समाज के कमजोर वर्ग केलोगों के लिए संचालित इस कल्याणकारी योजना में इन्हें काम सापने के बाद भी इन्होंनेकोई कार्य नहीं किया तथा योजना में प्रगति अवरूद्ध हो गई है, तथा गरीब लोगों कोजिसमें अनुसूचित जाति और जनजाति सहित समाज के पिछड़े वर्ग के लोग भी सम्मिलितहते है के सिर पर छत मुहैया कराने की महत्वपूर्ण योजना में अत्यन्त लापरवाही पूर्वककोई कार्य नहीं किया है। श्रीमती कुरैशी द्वारा बिना किसी सूचना के अवकाश पर जाने.स्वच्छता कार्यक्रम में दायित्वों को पूर्ण न करने तथा व्हाट्सअप गूप में एक ही फोटो कोकईबार वायरल करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही इनके द्वारा लिखिल आवेदन देकर अवगत कराया है, जि.वे इस कार्य को नहीं कर सकती है।उपरोक्त से स्पष्ट है कि दायित्वों के निर्वहनमें लापरवाही बरते जाने के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का उल्लंघन किया गया है,जो उनकी स्वेच्छाचारिता एवं लापरवाही का घोतका हे. तथा म०प्र० सिविल सेवा (आवरण)नियम 1905 के नियम-के तल्लघन होने से दण्डनीय है।अतएव श्रीमती साजिया कुरेशी सहायक आयुक्त नगर निगम सागर कोमध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के जाप कमाक सी-6-01-2008-3-एक दिनांक15-09-2008 सहपठित म सिथिल सेवा (वगीकरण, नियन्त्रण तथा अपील) नियम 1966के नियम 09 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकार का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्वितकिया जाता है।निलम्बन अवधि में श्रीमती साजिदा कारेशी सहायक आयुक्त नगर निगमसागर का मुख्यालय सयुक्त संचालक नगरीय प्रशासनता विकास सागर संभाग सागर नियतंकिया जाता है। निलम्बन अवधि में श्रीमती कुरेशी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता पात्रता होगी।