Editor: Vinod Arya | 94244 37885

टिकिट निरीक्षक ने मांगा टिकिट,जुर्माना होने पर साथियों के साथ पीटा टीसी को, टीसी ने माव लिंचिंग का आरोप लगाया

टिकिट निरीक्षक ने मांगा टिकिट,जुर्माना होने पर साथियों के साथ पीटा टीसी को, टीसी ने माव लिंचिंग का आरोप लगाया#जीआरपी थाने पर सही कार्यवाहि नही करने की बात कही,बीना रेलवे जंक्शन की घटनासागर। टिकिट निरीक्षक को एक युवक से टिकिट मांगना महगा पड गया। बिना टिकिट जुर्माना की रसीद  से नाराज युवक ने परिजनो को बुलाकर टी सी आफिस मे घुसकर  टी. सी. से जमकर मारपीट की।घायल टी सी को भोपाल रेफर किया गया हॆ।जी आर पी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हॆ।वही...
Share:

संत रविदास जयंती समारोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे शामिल,सागर में व्यापक तैयारियां

संत रविदास जयंती समारोह में मुख्यमंत्री  कमलनाथ होंगे शामिल,सागर में व्यापक तैयारियां#लगभग 3 हजार करोड़ से अधिक विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पणसागर। मुख्यमंत्री  कमलनाथ 9 फरवरी दिन रविवार को भोपाल से प्रातः 11.15 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे सागर पहुंचकर संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पीटीसी ग्राउंड पर संत रविदास जयंती समारोह में संतों का सम्मान करेंगे। साथ ही 3 हजार करोड़ से अधिक...
Share:

संत रविदास जयंती समारोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे शामिल,व्यापक तैयारियां

संत रविदास जयंती समारोह में मुख्यमंत्री  कमलनाथ होंगे शामिल,व्यापक तैयारियां#लगभग 3 हजार करोड़ से अधिक विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पणसागर। मुख्यमंत्री  कमलनाथ 9 फरवरी दिन रविवार को भोपाल से प्रातः 11.15 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे सागर पहुंचकर संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पीटीसी ग्राउंड पर संत रविदास जयंती समारोह में संतों का सम्मान करेंगे। साथ ही 3 हजार करोड़ से अधिक के विकास...
Share:

लोक अदालत:45 खण्डपीठों द्वारा निराकृत किए1571 प्रकरण,क्षतिपूर्ति राशि रूपये 51 लाख से अधिक राशि पीड़ित पक्षकारों को दी

लोक अदालत:45 खण्डपीठों द्वारा निराकृत किए1571 प्रकरण,क्षतिपूर्ति राशि रूपये 51 लाख से अधिक राशि पीड़ित पक्षकारों को दीसागर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर  के.पी. सिंह के मार्गदर्शन मे नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन जिला मुख्यालय सागर एवं सभी तहसील न्यायालयों में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्री के.पी. सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण में दोनों पक्षों...
Share:

पॉस्को कोर्ट नए एक्सटेंसन परिसर में ,चाइल्ड फ्रेंडली बनाया

पॉस्को कोर्ट नए एक्सटेंसन परिसर में ,चाइल्ड फ्रेंडली बनायासागर। सागर जिला न्यायालय में नावालिग बालकों के साथ होने वाले लैगिंक अपराधों के लिए दो विशेष न्यायालय पॉस्को कोर्ट के रूप में कार्यरत है। हाल ही में चाइल्ड फ्रेडली कोर्ट (पाॅक्सों) के रूप में कार्यरत न्यायालयों को नवीन एक्सटेसन विल्डिग के कक्ष क्रमांक 76 में माननीय न्यायालय श्रीमती नीलू संजीव श्रृंगी ऋषि विशेष न्यायाधीश पाॅक्सों एक्ट एवं कक्ष क्रमांक 77 में श्रीमती नीलूकांता वर्मा विशेष न्यायाधीश...
Share:

मुख्यमंत्री का सागर आगमन,यातायात व्यवस्था में बदलाव,कुछ मार्ग रहेंगे बन्द

मुख्यमंत्री का सागर आगमन,यातायात व्यवस्था में बदलाव,कुछ मार्ग  रहेंगे बन्दसागर। मुख्यमंत्रीकमलनाथ के9 फरवरी सागर आगमन को लेकर शहर और आसपास के इलाकों से आने वाले लोगो को यातायात की दृष्टि से कुछ मार्ग बंद किये गए है। वही कुछ में बदलाव किया गया। पुलिस के मुताबिक शहर प्रवास के दौरान यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:-जो मार्ग पूर्णतः बंद रहेगें वह निम्नानुसार है।*काली तिराहा गोपालगंज से पहलवानबब्बा   जाने वाला मार्ग भी पूर्णतः बंद रहेगा।*पहलवान...
Share:

शादी से पहले प्रेमी प्रमिका ने लगाई फाँसी , 11 फरवरी को थी शादी,गाँव मे खुशियों से पहले मातम

शादी से पहले प्रेमी प्रमिका ने लगाई फाँसी ,11 फरवरी को थी शादी,गाँव मे खुशियों से पहले मातम छत्तरपुर । छत्तरपुर जिले के बमीठा में शादी से पहले प्रेमी जोड़ा ने रात में खेत पर लगे आम के पेड़ से फाँसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली ।साथ जीने मारने की कसम निभाई।इस घटना से गाँव में खुशियों से पहले मातम फैल गया ।बाहरपुरा गाँव की कुँ सुषमा पिता भैरो पटेल उम्र 18 वर्ष की शादी जखरोंन हीरापुर में देवीन्द्र पटेल से 11 तारीख को होनी थी। 7 तारीख को छुई माटी...
Share:

मुख्यमंत्री संत रविदास जयंती समारोह में होंगे शामिल,तीन हजार करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण, कई मन्त्री होंगे शामिल

मुख्यमंत्री  संत रविदास जयंती समारोह में होंगे शामिल,तीन हजार करोड़ के  विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण, कई मन्त्री होंगे शामिलसागर। मुख्यमंत्री  कमलनाथ 9 फरवरी दिन रविवार को भोपाल से प्रातः 11.15 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे सागर पहुंचकर संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पीटीसी ग्राउंड पर संत रविदास जयंती समारोह में संतों का सम्मान करेंगे। साथ ही 3 हजार करोड़ से अधिक के विकास...
Share:

फसल ऋण माफी योजना के तहत देवरी तहसील के 2225 किसानों को 16 करोड़ रूपये का फसल ऋण माफ किए

फसल ऋण माफी योजना के तहत देवरी तहसील के 2225 किसानों को 16 करोड़ रूपये का फसल ऋण माफ किएसागर। जय किसान फसल ऋण माफी योजना का द्वितीय चरण मध्यप्रदेश शासन ने शुरु किया है, जिसमें 50 हजार से लेकर 1 लाख तक के पी.ए. (चालू) खातों का ऋण माफ किए जा रहे है। इसी क्रम में सागर जिले के देवरी तहसील के किला मैदान में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री  हर्ष यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसमें देवरी तहसील के 2225 किसानों...
Share:

छतरपुर एसडीएम अनिल सपकाले ही निकले मास्टर माईंड अपने ऊपर हुए हमले के,श्री कृष्णा विवि के डायरेक्टर सहित सभी गिरफ्तार,SDM निलंबित

छतरपुर एसडीएम अनिल सपकाले ही निकले मास्टर माईंड अपने ऊपर हुए हमले के,श्री कृष्णा विवि के डायरेक्टर सहित सभी गिरफ्तार,SDM निलंबितछतरपुर।एमपी के  बेहद चर्चित घटनाक्रम  छतरपुर एसडीएम अनिल सपकाले  हमला कांड में  वारदात की साजिश खुद SDM सपकाले  ने रची थी। व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते हुई  प्रायोजित वारदात  में श्री कृष्णा निजी विवि के डायरेक्टर और भाजपा नेता ने मिलकर यह साजिश रची थी। पुलिसने सभी आरोपियो को गिरफ्तार...
Share:

प्रदेश में पहली बार 9 नर्सरी को मिली 5 स्टार रैंकिंग,देश में नर्सरी रैंकिंग करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य

प्रदेश में पहली बार 9 नर्सरी को मिली 5 स्टार रैंकिंग,देश में नर्सरी रैंकिंग करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य भोपाल।एमपी  में पहली बार हुई रोपणी श्रेणीकरण एवं मान्यता प्रक्रिया में वन विभाग ने भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर, रतलाम और रीवा की 9 नर्सरियों को उत्कृष्ट श्रेणी में रखते हुए 5 स्टार रैंकिंग दी है। इनमें भोपाल की अहमदपुर, इंदौर की मालवा डेमो, बड़गोंदा, चंद्रकेशर, जबलपुर की शहरी रोपणी, परियट, रतलाम की क्षिप्रा विहार, रीवा की रीवा और समधिन...
Share:

शांति के टापू मध्यप्रदेश को कांग्रेस ने हिंसा का अड्डा बन दिया ,नेता प्रतिपक्ष ने धार की घटना को शर्मसार करने वाली बताया

शांति के टापू मध्यप्रदेश को कांग्रेस ने हिंसा का अड्डा बन दिया ,नेता प्रतिपक्ष ने धार की घटना को शर्मसार करने वाली बतायाभोपाल। नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने धार के मनावर में कोई घटना पर कहा कि ऐसी घटनाएं समाज को शर्मसार करने वाली घटनाएं हैं मध्यप्रदेश किस ओर बढ़ रहा है?  उन्होंने कहा कि कमलनाथ राज में  6 लोगों को भीड़ ने पीटा और 1 व्यक्ति की बेरहमी से की पीट-पीट कर हत्या कर दी। क्या यह कमलनाथ जी के 1 साल में बना नया मध्यप्रदेश है?...
Share:

धार की घटना निंदनीय किंतु शिवराज की टिप्पणी और भी निंदनीय-भूपेन्द्र गुप्ता

धार की घटना निंदनीय किंतु शिवराज की टिप्पणी और भी निंदनीय-भूपेन्द्र गुप्ताभोपाल।शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश के लोगों ने पिछले चुनाव में ही साफ साफ  बता दिया है कि वे तालिबानी नहीं शांतिप्रिय हैं। डेढ़ दशकों तक मुख्यमंत्री रहने के बाद सत्ता जाते ही प्रदेश की जनता तालिबानी कैसे हो गई ? क्या कोई सरकार लोगों को तालिबानी बना सकती है? शिवराज सिंह चौहान को इसका जबाब देना.चाहिये। फुरसतिया होने का अर्थ यह तो नहीं कि आप प्रदेश की ही छवि धूमिल करें। कांग्रेस...
Share:

हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी तक बढ़ी

हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी तक बढ़ीभोपाल।माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने शिक्षण सत्र 2019-20 के हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि 10 फरवरी तक बढ़ा दी है। पूर्व में यह तिथि 31 दिसम्बर, 2019 थी, जिसे कुछ विद्यार्थियों द्वारा मण्डल को दिये गये आवेदनों के आधार पर बढ़ाया गया है। ये विद्यार्थी निर्धारित अंतिम तिथि के पूर्व परीक्षा आवेदन एवं शुल्क नहीं भर सके थे।आवेदन न कर पाने वाले विद्यार्थी भर सकेंगे...
Share:

अपर मुख्य सचिव ने देखी मुख्यमंत्री आगमन की तैयारिया दिये निःर्देश

अपर मुख्य सचिव ने देखी मुख्यमंत्री आगमन की तैयारिया दिये निःर्देशसागर । अपर मुख्य सचिव अनुसूचित जाति कल्याण विभाग श्री विनोद कुमार एवं आयुक्त अनुसूचित जाति विकास डा मसूद अख्तर ने 9 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के आयोजित सागर यात्रा को लेकर सभा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। तत्पष्चात कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की उपस्थिति में जिले के समस्त विभाग प्रमुखों की बैठक ली।अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार ने निर्देष...
Share:

सागर जिले में 4 राजस्व निरीक्षक व 7 पटवारियो के ट्रांसफर

सागर जिले में 4 राजस्व निरीक्षक व  7 पटवारियो के ट्रांसफर सागर । कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख द्वारा प्रषानिक आधार पर 4 राजस्व निरीक्षक एवं 7 पटवारियों को स्थानांतरित किया गया है।राजस्व निरीक्षक श्री थान सिंह गौड़ को बण्डा से देवरी तहसील में, श्री धीरजअसीम सोना को शाहगढ़ से केसली तहसील में, श्री योगेन्द्र चौधरी को खुरई से देवरी तहसील में एवं श्री प्रीतम सिंह ठाकुर को देवरी से खुरई तहसील में स्थानांतरित किया गया।इसी प्रकार पटवारी श्री धीरज मरावी...
Share:

संत रविदास जयंती के चलसमारोह से प्रभावित हो सकता है सीएम कमलनाथ का कार्यक्रम, अहिरवार महापंचायत ने कहा

संत रविदास जयंती के चलसमारोह से प्रभावित हो सकता है सीएम कमलनाथ का कार्यक्रम, अहिरवार महापंचायत ने कहासागर। मुख्यमंत्री कमलनाथ का सागर में 9 फरवरी को प्रस्तावित संत रविदास जयंती और विजास कार्यो के  लोकार्पण भूमिपूजन समारोह  कार्यक्रम में संत रविदास जी को माननेवाली समाज की उपस्थिति प्रभावित हो सकती है । इसका कारण शहर में होने वाला चल समारोह आयोजन और समाज मे कुछ मतभेदों को लेकर ये स्थिति बन सकती है । रविदासजी की जयंती मनाने को लेकर अहिरवार...
Share:

राजपूत क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने मनाया बसन्तोत्सव

राजपूत क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने मनाया बसन्तोत्सव सागर। केसरिया दी रॉयल राजपूताना द्वारा रॉयल पैलेस में  बसंत उत्सव एवं पतंग उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजक। प्रीति सिंह राजपूत एवं रितु सिंह। ने बताया केसरिया जी रॉयल राजपूताना क्षत्रिय समाज की महिलाओं का सांस्कृतिक संगठन है।  उन्होंने बताया कि इस   दिन विद्या की देवी सरस्‍वती का जन्‍म हुआ था. इसके अलावा इस दिन से ऋतुराज बसंत प्रारंभ होता है. वहीं, बसंत पंचमी...
Share:

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के चपरासी ने कार्यालय में फांसी लगाई

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के चपरासी ने कार्यालय में फांसी लगाईसागर । सागर के जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय में पदस्थ एक कर्मचारी ने आफिस में ही आज फांसी लगा कर  आत्महत्या कर ली ।  पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है । आत्महत्या का कारण अज्ञात है।घटना गोपालगंज थानाक्षेत्र की है।कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सैनिक कल्याण बोर्ड  के कार्यालय  में ऑफिस के समय जब लोगो ने प्रथम तल पर चपरासी /सफाईकर्मी कल्याण गौड़ की पंखे से झूलती हुई...
Share:

देवलचौरी की रामलीला,115 साल से चल रही परम्परा में इसी गांव के बनते है पात्र

देवलचौरी की रामलीला,115 साल से चल रही परम्परा में इसी गांव के बनते है पात्र सागर।रामलीला के मंचन के कई रूप देखने मिलते है ।हालांकि गांवों में अब कम ही देखने मिलती है। सागर के जैसीनगर के देवलचौरी ग्राम की रामलीला सौ साल से ज्यादा 115 वर्ष पुरानी है । इस गांव के लोगो मे रामलीला आत्मसात कर चुकी है । क्योंकि इस गांव के लोग रामलीला के पात्रों की भूमिका निभाहते चले आ रहे है। आसपास के गांवों और शहरों से लोग पहुचते है। जयश्रीराम के घोष से गुंजा...
Share:

मंडी बामोरा रेलवे स्टेशन से जुड़ी समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन,भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने

मंडी बामोरा रेलवे स्टेशन से जुड़ी समस्याओं  को लेकर सौंपा ज्ञापन,भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल नेभोपाल।भोपाल रेल डिवीजन के तहत मंडी बामोरा रेलवे स्टेशन से जुड़ी समस्याओं और मांगों के संदर्भ में भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने रेलमंत्री   के नाम भोपाल डिवीजन  को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध डीआरएम से विस्तृत चर्चा हुई। मंडी बामोरा से प्रतिनिधि मंडल साथ मे था।  प्रवक्ता श्री अग्रवाल ने बताया की मंडीबामोरा रेल्वे स्टेशन पर 14623...
Share:

रेलवे टिकिटों की कालाबाजारी रोकनेअत्याधुनिक साफ्टवेयर लगाए रेलवे विभाग:सांसद मोती लाल वोरा

रेलवे टिकिटों की कालाबाजारी रोकनेअत्याधुनिक साफ्टवेयर लगाए रेलवे विभाग:सांसद मोती लाल वोरानईदिल्ली।काँग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य मोतीलाल वोरा ने आज राज्यसभा में रेलवे की टिकिटों की कालाबाजारी  का मुद्दा उठाया । राज्य सभा में शन्यकाल में श्री मोतीलाल वोरा, सांसद ने ई-टिकटों की कालाबाजारी और उसके कारणईमानदार रेल यात्रियों को होने वाली असुविधा के सम्बन्ध में बोलते हुए कहाकि रेलवे का टिकट बिक्री का कारोबार सालाना 55 हजार करोड़ का है।मांग...
Share:

पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मभूमि बाबई में खोला पुस्तकालय

पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मभूमि बाबई में खोला पुस्तकालयभोपाल। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, राष्ट्रकवि, पत्रकार एवं संपादक माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मभूमि बाबई (होशंगाबाद) में पिछले 20 वर्षों की लंबित मांग को पूरा करते हुए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने नगर में एक पुस्तकालय का लोकार्पण किया है । बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी, सामाजिक संस्था 'संकल्प' एवं नगर के गणमान्य...
Share:

पैसा दुगना करने के नाम पर धोखाधड़ी ,आरोपी गिरफ्तार,13 लाख किये थे जमा

पैसा दुगना करने के नाम पर धोखाधड़ी ,आरोपी गिरफ्तार,13 लाख किये थे जमासागर । सागर के सिविल लाईन थाना पुलिस ने रकम दुगना करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है ।ASP राजेश व्यास,प्रभारी CSP पीयूष मिश्रा और थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने आज मिडिया को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक एक जून को  फरियादी आंनद साहू के आवेदन शिकायत जांच परथाना सिविल लाईन मे आरोपी ब्रूमाईट कंपनी कासंचालक सजय नायक मो 7977125636 , 981918 3837 के द्वारा...
Share:

लोन फ्राड गिरोह का खुलासा, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर की धोखाधड़ी

लोन फ्राड गिरोह का खुलासा, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर की धोखाधड़ीसागर । सागर पुलिस को लोन देने के बहाने धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है । एक महिला को फर्जी नियुक्ति पत्र देकरनोकरी दे दी और ग्राहक बनाकर चार लाख रूपये जमा कराए। लेकिन ग्राहकोको लोन मंजूर नही किया। समय रहते पुलिस ने बैंक खाता फ्रीज कर राशि को सुरक्षित कर लिया और सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया ।ASP राजेश व्यास और प्रभारी CSP पीयूष मिश्रा ने मीडिया के सामने पूरे फ्राड...
Share:

सागर नगर निगम की सहायक आयुक्त श्रीमती साजिदा कुरेशी निलंबित, कमिश्नर की कार्यवाही

सागर नगर निगम की  सहायक आयुक्त श्रीमती साजिदा कुरेशी निलंबित, कमिश्नर की कार्यवाहीसागर। सागर सभाग के कमिश्नर आनन्द शर्मा ने नगर निगम सागर की सहायक आयुक्त साजिदा कुरेशी को कार्यो में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया है । इसके आदेश जाए कर दिए गए है। कमिश्नर कार्यालय सागर को आयुक्त नगर निगम सागर के द्वारा अपने प्रस्ताव से अवगत कराया है कि श्रीमती साजिदा कुरेशी सहायक आयुक्त नगरनिगम सागर दिये गये शासकीय कार्या को संजीदगी से नहीं करती...
Share:

एटीएम काटकर चोरी करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह टीकमगढ़ पुलिस ने पकड़ा,सागर के बांदरी में एटीएम से चुराए थे पांच लाख

एटीएम काटकर चोरी करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह टीकमगढ़ पुलिस ने पकड़ा,सागर के बांदरी में एटीएम से चुराए थे पांच लाख# गिरोह ने बल्देवगढ़ के टाटा इन्डीकैश के एटीएमको गैस कटर से काटकर चोरी करने का प्रयास किया था#हरियाणा और यूपी के आरोपी अन्य राज्यों में भी कर चुके है वारदातटीकमगढ़। एटीएम को गेस  कटर से काटकर चोरी करने में माहिर गिरोह को  टीकमगढ़ पुलिस ने पकड़ने में सफलता मिली है । इस अंतरराज्यीय गिरोह ने पिछले महीने सागर में बांदरी में एटीएम से...
Share:

श्री रावतपुरा सरकार के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा, श्री ललिता सहस्त्रार्चन अनुष्ठान,10 से 16 फरवरी तक सागर में

श्री रावतपुरा सरकार के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा, श्री ललिता सहस्त्रार्चन अनुष्ठान,10 से 16 फरवरी तक सागर में सागर। परमपूज्य अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज "रावतपुरा सरकार के सानिध्य में  में श्रीमद् भागवत कथा, श्री ललिता सहस्त्रार्चन अनुष्ठान,अखण्ड श्रीमद् भागवत् मूलपाठ का आयोजन  10 से 16 फरवरी तक सागर में किया जा रहा है। बिजौलिया फार्म, भोपाल रोड, लेहदरा नाका-सागर पर समस्त आयोजन होगा।श्री रावतपुरा...
Share:

युवा कांग्रेस ने फूंका भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े का पुतला

युवा कांग्रेस ने फूंका भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े का पुतलासागर।भाजपा सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े द्वारा राष्ट्र पिता पूज्य महात्मा गांधी जी पर की गई बयानबाजी से गुस्साये कांग्रेसजनों ने जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में स्थानीय मकरोनियां चौराहे पर म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में भाजपा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े का पुतला फूंका।...
Share:

अभिनेत्री वहीदा रहमान को मुंबई में दिया गया राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान

अभिनेत्री वहीदा रहमान को मुंबई में दिया गया  राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मानमुम्बई।संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधो ने आज मुम्बई में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री वहीदा रहमान को उनके निवास पर जाकर  उन्हें   मध्यप्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित किशोर कुमार सम्मान  - 2018 से अलंकृत किया ।वहीदा जी ने प्राप्त सम्मान के लिए मप्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विशिष्ट वन्य जीवन और हरियाली के कारण मध्य प्रदेश उन्हें पसंद है। संस्कृति...
Share:

देवलचौरी में सबसे पुरानी रामलीला का शानदार मंचन

देवलचौरी में सबसे पुरानी रामलीला का शानदार मंचनसागर।सागर जिले के जैसीनगर में देवलचोरी में  बुन्देलखंड के लोक आंचल की सबसे पुरानी रामलीला इतिहास परम्परा विरासत तथा सांस्कृतिक अनुश्ठान बसंत पंचमी से सात दिवसीय आयोजन के अवसर पर आयोजित पुश्पवाटिका प्रसंग में महामुनि विष्वामित्र के यज्ञ सम्पन्न होने के बाद ज्ञात हुआ कि राजा जनक द्वारा धनुश यज्ञ मेंआमंत्रित किया गया है। जनक ने दोनों राजकुमारों को अमराई में ठहराया। इस अवसर पर राम कहतेहैं कि ''नाथ लखन...
Share:

जैन सोशल ग्रुप "अर्हम" एवं सागर मेन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

जैन सोशल ग्रुप "अर्हम" एवं सागर मेन का  शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्नसागर ।दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप अर्हम एवं जैन सोशल ग्रुप सागर मेन का   संयुक्त रूप से शपथ बिधि समारोह संपन्न हुआ ।कार्यक्रम का प्रारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा बड़े बाबा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया. इसके पश्चात दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन "राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट जैन प्रीमियर लीग J P L" का उद्घाटन सागर में उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया. कार्यक्रम...
Share:

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में खेलकूद दिवस का आयोजन

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक  में खेलकूद दिवस का आयोजन सागर। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में आज  वार्षिक खेलकूंद उत्सव आयोजित किया गया I छात्र छात्राओं ने विभिन खेल प्रतियोगिताओं में बढ़- चढ़ कर भाग लिया एवं अपनी खेल प्रतिभाओ का लोहा मनवाया | इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र स्वर्गीय हर्ष वर्धन चौहान कि स्मृति में उनके पिता श्री राम सिंह चौहान द्वारा एस . जी . एफ. आई में भाग लेने वाले छात्र छात्राओ को हर्षवर्धन चौहान मेमोरियल अवार्ड...
Share: