माँ नर्मदा जयंती पर निकली 108 मीटर की चुनरी यात्रा

माँ नर्मदा जयंती पर निकली 108 मीटर की चुनरी यात्रा
सागर। मां नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में चमेली चौक माॅडल स्कूल के पास श्री डूठावली हनुमान मंदिर के पास मां नर्मदा जी की विषाल प्रतिमा का सुबह पवित्र नदियों के जल, दूध, दही एवं पंचामृत आदि से अभिशेक, पूर्ण श्रृंगार एवं पूजा अर्चना एवं महाआरती संतोश सोनी एवं उनके परिवार के द्वारा की गयी। पूजन एवं महाआरती में सैकड़ों भक्त षामिल हुए। 
इस अवसर पर मां नर्मदा जी की 108 मीटर की भव्य चुनरी यात्रा पंडित विपिन बिहारी एवं अमित रामजी दुबे, सिंटू कटारे, जितेन्द्र सिंह चावला के नेतृत्व में जनता स्कूल पुरव्याउ टौरी से निकाली गई ।जो चकराघाट कोतवाली बड़ा बाजार होते हुए माॅडल स्कूल के पास मंदिर परिसर में पहुंची तत्पष्चात मां नर्मदा जी को 108 मीटर की भव्य चुनरी समर्पित कर महाआरती की गई। चुनरी यात्रा का जगह-जगह धर्मप्रेमी बंधुओं ने स्वागत किया। 
चुनरी यात्रा में पुजारी छोटु पंडा, पं. बद्री प्रसाद षुक्ला, अजय दुबे, पप्पू गुप्ता, लक्ष्मन सिंह ठाकुर, बसंत चैरसिया, अभिशेक सोनी, राजू षुक्ला, धर्मेन्द्र महाराज, केदार पंडा, डालचंद सेन, दीपक नगार्च, कमल चैरसिया, राहुल सोनी, माखन लाल सोनी, मनु सोनी, नितिन पचैरी, विक्की तिवारी, गोवर्धन रैकवार, सीताराम तिवारी, मयंक तिवारी, रिम्पी गर्ग, अवधदीप दुबे सहित सैकड़ों की तादाद में भक्तगण एवं माताएं बहने षामिल हुयीं। कार्यक्रम संयोजक संतोश सोनी मारूती ने सभी भक्तों को धन्यवाद देते हुए प्रसाद वितरण किया। 

Share:

संस्कृत से आयुर्वेद ही नही विश्व का ज्ञान प्राप्त हो सकता है:कप्तान सिंह सोलंकी

संस्कृत से आयुर्वेद ही नही विश्व का ज्ञान प्राप्त हो सकता है:कप्तान सिंह सोलंकी

भोपाल।संस्कृत भारती द्वारा आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए मेपकास्ट विज्ञान भवन में एक दिवसीय कार्यशाला समाधानम २०२० का आयोजन किया गया है।कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में अध्यक्षता प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी पूर्व राज्यपाल एवं राज्यसभा सांसद ने की। उन्होंने कहा कि संस्कृत से न केवल आयुर्वेद का ज्ञान अपितु विश्व का ज्ञान भी प्राप्त करसकते है। मुख्यवक्ता के रूप में श्री श्रीश: देवपुजारी अखिल भारतीय महामंत्री संस्कृत भारती  ने बताया कि संस्कृत आत्मा की भाषा है। आयुर्वेद जीवन की। जीवन एवंआत्मा की कडी संस्कृत है अतः संस्कृत को अपनाना हमारे कर्तव्य है। विशिष्ट अतिथिके रूप में डॉ. टी.एन. दुबे कुलपति आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर ने बतायाआयुर्वेद एवं संस्कृत के विकास हेतु विश्वविद्यालय सदैव सहयोग केलिए तत्पर रहेगा। डॉ. सुरेन्द्र तिवारी ,नई दुनियाभोपालने बताया आयुर्वेद के मूल अर्थ समझने हेतुसंस्कृत की आवश्यकता है । डॉ. आर. के.चौरसिया कुलसचिव एल एन मेडिकल विश्वविद्यालय भोपाल) संचालक मंण्डल के अध्यक्ष ने अपने स्वागत भाषण में आयुर्वेद एवं संस्कृत के सम्बन्धो बताया। कार्यशाला को चार सत्रों में विभक्त किया गया हैजिनमें आयुर्वेदिक शिक्षा में संस्कृत का महत्व , एक अच्छे आयुर्वेदिक चिकित्सक कैसेबने. वर्तमान में इस क्षेत्र में क्या-क्या अवसर संभावनाएं हैं. जिज्ञासा समाधान एवं अन्यविषयों पर भी सम्बंधित विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया । विज्ञान कीसंस्कृत प्रदर्शिनी भी लगाई गई थी। इस कार्यक्रम में भोपाल महानगरों के आयुर्वेद के500 विद्यार्थि  थे। आयुर्वेद महाविद्यालयों के समस्त छात्र/छात्राओं के लिए यहकार्यशाला जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने में अत्यंत प्रेरणादायक सिद्ध होगी।

Share:

संत रविदास की 643 वी जयंती मनाने आयोजन समिति गठित

संत रविदास की 643 वी जयंती मनाने आयोजन समिति गठित
सागर ।संत रविदास की 643 वी जयंती मनाने आयोजन समिति गठित की गई है। अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एड. धनसिंह अहिरवार ने बताया कि  26 जनवरी  को बोद्ध विहारविठ्ठल नगर में अहिरवार/ जाटव समाज की बैठक का आयोजन किया गयाथा और बैठक में समाज के समस्त समाज सेवियों ,समाज के वरिष्ठ मुखियागणो  की सहमति से मुन्ना लाल ठेकेदार को अखिल भारतीयरविदासिया धर्म संगठन का जिला अध्यक्ष सागर एवं कुमारी स्मोही जाटव कोरविदासिया धर्म संगठन में महिला मोर्चा का नगर अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष एड.धनसिह अहिरवार दवारा नियुक्त किया गया । उक्त बैठक में ही सर्वसहमति से संत रविदास महाराज की 643 वी जयती मनाने का निर्णय लियागया व जयंती मनाने हेत् आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसमेंआयोजन समिति का जिला अध्यक्ष मुन्ना लाल ठेकेदार, जिला महासचिव

भगवती प्रसाद जाटव एवं नगर अध्यक्ष विजय जाटव, आदित्य चौधरी को युवाअध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं जिले में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश रोहित वगरीबदास जाटव, कोषाध्यक्ष धर्मराज ठेकेदार सचिव एड. वर्दी प्रसाद चौधरीएवं जितेन्द्र चौधरी व राजा अहिरवार को वाहन रैली का प्रभारी नियुक्त कियागया है एवं समिति का सरक्षक एड. धनसींग अहिरवार प्रदेश अध्यक्ष

रविदासिया धर्म संगठन म प्र. व मुन्ना राठोरया जी होगे और समिति ने यहनिर्णय लिया है कि पूरे जिले के अहिरवार/जाटव समाज ने 26 जनवरी गणतंत्रदिवस के उपलक्ष्य मे बोद्ध विहार विठ्ठल नगर में बैठक में निर्णय लिया थाकी आयोजन समिति का जिला अध्यक्ष व समिति सदस्य बनाये है उन्ही केनेतृत्व मे ही मनायी जायेगी इस समिति के अलावा पूरे सागर जिले के गुरूप्रेमी भाईयों ने जयती मनाने के लिए अन्य कोई समिति गठित नही की है।  उक्त जयंती रविदासिया धर्म सगठन, अहिरवार जाटव समाज के साथ अहिरवार समाज संघ, भीम आर्मी केजिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र अहिरवार एवं वाल्मिकी समाज से सुमित करोसिया नेसर्मथन किया है। उनोहने मीडिया से कहा कि कुछ लोग समाज की राजनिति करके बदनाम कर रहे है। ऐसे लोगो से बचने की जरूरत है। 
Share:

स्वाथ्य परीक्षण शिविरएवं फिजियोथैरेपी केम्प का आयोजन दो फरवरी से

स्वाथ्य परीक्षण शिविरएवं फिजियोथैरेपी केम्प का आयोजन दो फरवरी से

सागर। समाज  के स्वाश्य लाभ का चिंतन करते हुए परम योग वेलनेस सेंटर भोपाल द्वारा सागर में टीबी दिवसीय स्वाथ्य परीक्षण शिविर एवम् फिजियोथेरेपी कैम्प का आयोजन  2, 3,4, फरवरी 2020 रविवार, सोमवार, को प्रातः 10.00 बजे से सायं 5 बजे तक कुबेर  वाटिका रेस्टोरेंट, पटकुई, में किया गया है।  जिसमें मेरीडियन क्वार्टम मेग्नेटिक एनालाइजर द्वारा शरीर के लगभग सभी अंगो की जांच की जायेगी।आचार्य देवश्री अखण्डानन्द द्वारा रोगों से बचाव के उपाय, स्वथ्य जीवन जीने की कला एवं अध्यात्म दारा शरीर को कैसे स्वस्थ्य रखें, सिखाया जायेगा। अखंडानंद जी ने बताया कि वास्तव में हमारे किचिन, जीवन शैली और ध्यान अभ्यास में कैंसर,शुगर  जैसी बीमारियों का इलाज है। इस दिशा में लगातार में  प्रचार और जागरूकता के  लिए प्रयास किये जा रहे है। शिविर में खानपान में सावधानियां कैसे रखें, पर व्याख्यान दिया जायेगा। कुछ बीमारियों का घरेलू उपचार भी बताया जायेगा। इसमे 
डॉ. गौरव बनवारी  द्वारा गठिया के रोगियों को फिजियोथैरेपी करवाई जायेगी। इसके आयोजक-पं. प्रकाश गुरू , पं. जगदीश गुरू , पं.अखिलेश तिवारी और  संयोजक-पं. विष्णु तिवारी जी (दाऊ मालक) है।
Share:

वन स्टाप सेन्टर्स के लिए 561 नये पद स्वीकृत

वन स्टाप सेन्टर्स के लिए 561 नये पद स्वीकृत
सागर । राज्य शासन द्वारा महिला-बाल विकास विभाग के अन्तर्गत वन स्टॉप सेन्टर्स के लिए आउटसोर्स से 561 नये पद स्वीकृत किये गये हैं। प्रति सेन्टर तीन केस वर्कर (महिला), एक परामर्शदाता (महिला), एक आई.टी. वर्कर (महिला/पुरुष), तीन बहुउद्देश्यीय सहायक (2 महिला-पुरूष) के मान से पद स्वीकृत किए गए हैं। इन पदों पर निर्धारित दर /कलेक्टर दर पर राज्य/ जिला स्तर पर निविदा द्वारा चयनित एजेंसी के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी।
वन स्टाप सेन्टर में केस वर्कर के कुल 153 पद स्वीकृत किए गए हैं। इसके लिए महिला की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष और मास्टर इन सोशल वर्क की उपाधि तथा महिलाओं से संबंधित कार्य में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव जरूरी है।
परामर्शदाता (महिला) के 51 पद के लिए आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है। मनोविज्ञान, क्लीनिकल साइकोलॉजी में स्नातकोत्तर डिग्री, परामर्शदाता/साइकोथेरेपिस्ट के रूप में मेन्टल हेल्थ इंस्टीट्यूट, राज्य एवं जिला स्तरीय क्लीनिक में कार्य करने का न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव अनिवार्य होगा। कम्प्यूटर/आईटी में डिप्लोमा प्राप्त 35 वर्ष आयु के महिला अथवा पुरूष स्नातक को वन स्टॉप सेन्टर में आईटी वर्कर के रूप में नियुक्त किया जायेगा। प्रदेश में आईटी वर्कर के  पद स्वीकृत किए गए हैं।
प्रदेश के सभी जिलों के वन स्टॉप सेन्टर के लिए 35 वर्ष आयु सीमा के 2 महिला एवं 1 पुरूष प्रति सेन्टर के मान से 153 बहुउद्देश्यीय सहायक के पद स्वीकृत किए गए हैं। इस पद के लिए हेल्पर अथवा भृत्य के रूप में कार्य करने का एक वर्ष का अनुभव अनिवार्य होगा। इसी प्रकार, सुरक्षा कर्मी (पुरूष) के 153 पद के लिए सुरक्षा कर्मी के रूप में एक वर्ष कार्य का अनुभव तथा आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है।                        
Share:

स्कूल गुरू पर एक दिवसीय कार्यशाला ,भोज मुक्त विवि के रीजनल सेंटर में

स्कूल गुरू पर एक दिवसीय कार्यशाला ,भोज मुक्त विवि के रीजनल सेंटर में 
सागर।मध्यप्रदेष भोज मुक्त विष्वविद्यालय भोपाल के क्षेत्रीय केन्द्र  सागर में एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन भोपाल मुख्यालय द्वारा  कुलपति प्रो. सोनवलकर का मार्गदर्षन में  किया गया। भोपाल मुख्यालय द्वारा प्रायोजित इस कार्यषाला में क्षेत्रीय केन्द्र सागर से संबंद्ध विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्य/प्राचार्य प्रतिनिधि केन्द्राध्यक्ष एवं समन्वयक सम्मििलत हुये। कार्यषाला के मुख्या अतिथि प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत ने  कहा कि षिक्षा औार प्रषिक्षिण के माध्यम से सभी मे अंतर्निहित क्षमताओं को संपोषित एवं सवंर्धित करना चाहिये। समय का प्रबंधन, कठिन परिश्रम एवं कार्य की की निरंतरता के साथ व्यक्तित्व का विकास किया जा सकता है। वैष्वीकरण के इस दौर मे प्रौद्यिगिकी के विभिन्न संसाधनों का उचित प्रयोग करते हुये संसाधनों से वैष्वििक प्रतिस्पर्ध में सफलता पाई जा सकती है। स्कूल गुरू के प्रतिनिधि श्री दिवाकर सिकरवार ने स्कूल गुरू के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की । श्री सिकरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल गुरू कार्यक्रम का प्रमुख उददेष्य है कि युवाओं का रोजगार हेतु क्षमतावान बनाया जा सके।
कार्यषाला के अगले चरण में सीधे संवाद के द्वारा जिज्ञासाओं का समाधान प्रस्तुत किया । श्री सिकरवार ने बतलाया  िकइस वर्ष लगभग दस हजार पंजीयन का लक्ष्य है, जिनमें कम से कम 60 प्रतिषत का प्लेसमेंट हो सके । इस हेतु म.प्र. भोज मुक्त विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोनवलकर जी विषेष कार्यक्रम संचालन की दिषा में निरंतर प्रयासरत है। कार्यषाला में श्री शैलेष सिंह ठाकुर ;ेंसमे डंदंहमतद्ध प्राचार्य/प्राचार्य प्रतिनिधि केन्द्राध्यक्ष एवं समन्वयक के रूप में डाॅ एस. के. अग्रवाल, डाॅ ए. के. सिंहा, शीतल सोनी, डाॅ राहुल ,श्री शरद चैबे, श्री अभिषेक दांगी, श्री पवन कुमार, श्री राजीव ऐलेक्सजेन्डर, श्री देवेन्द्र यादव, श्री रमेष, श्री ओमप्रकाष, डाॅ रधुनाथ पाल, डाॅ एस. प्रभाकर, श्रीमति अर्चना तिवारी, डाॅ शषीकांत खरें, श्री देषराज सिंह ठाकुर, डाॅ आषीष कुमार जैन गण उपस्थित हुऐ।  डाॅ ए.के.सिन्हा व श्री शैलेष सिंह ठाकुर , ने आभार व्यक्त किया।
                 

Share:

कोरोना वायरस :सतर्कता और बचाव ही उपाय: डॉ राजेन्द्र चउदा

कोरोना वायरस :सतर्कता और बचाव  ही उपाय: डॉ राजेन्द्र  चउदा
कोरोना वायरस को लेकर तरह तरह की चर्चाएं है । इसको लेकर डॉ राजेन्द्र चउदा ने  ने बताया है।
यह एक RNA ग्रुप का वायरस है जो मनुष्यों एवं जानवरों को संक्रमित करता हैइसे 2019 Novel Corona Virus ( 2019 -nCOV ) या वुहान कोरोना वायरस भी कहते हैं ।
यह वायरस कैसे फैलता है 
इसकी उत्पत्ति चायना के वुहान शहर के मीट मार्केट जिसमें समुद्री फ़ूड ( Sea Food ) , पक्क्षी , ख़रगोश ,चमगादड़ , साँप आदि बिकते थे , वहाँ से हुई ।बाद में यह एक मरीज़ से दूसरे को फैलता चला गया ।
यह कैसा दिखता है 
इलेक्ट्रोन मायक्रोस्कोप से देखने पर इस 2019 Novel Corona Virus का आकार कुछ इस तरह ( 🦠 ) होता है , जिसमें चारों तरफ़ से नुकीले क्राउन की तरह प्रोजेक्शन निकले रहते हैं , इसलिए इसका नाम कोरोना वायरस पड़ा ।
इसका प्रकोप कितना है
अभी तक इस बीमारी से 16 देशों के लगभग 6152 लोग संक्रमित हो चुके हैं ..और  29 जनवरी 2020 तक लगभग 132 लोगों की मौत हो चुकी है ..अमेरिका में भी क़रीब 5 केस इस बीमारी के मिल चुके हैं ।
इसके लक्षण क्या हैं :
यह फ़्लू जैसा वायरस है और इसके लक्षण वायरल फ़ीवर जैसे ही होते हैं ....मुख्यतः सर्दी , खाँसी , बुख़ार , नाक बहना , गले में दर्द , सिरदर्द ,बदन दर्द , नेमोनिया आदि हैं ..पर बीमारी ज़्यादा होने पर साँस लेने में तकलीफ़ होने के साथ ही मौत भी हो सकती है इसे Severe Acute Respiratory Syndrome (SARS ) एवं Middle East Respiratory Syndrome (MERS) कहते हैं ।
सका क्या बचाव / इलाज क्या है :
•इस बीमारी का कोई निश्चित इलाज नहीं है , केवल बीमारी से होने वाली तकलीफ़ों का इलाज होता है ....इसके बचाव की कोई बेक्सिन भी नहीं बनी ।
अतः इसका बचाव ही इसका इलाज है।
संक्रमित मरीज़ से दूर रहें..अपने आपको संक्रमण से बचाएँ ।सार्वजनिक जगहों पर संभल कर रहें ।बीमार जानवरों को ना छुएँ ..छू जाने पर अच्छी तरह से हाथ धो लें।सर्दी खाँसी होने पर किसी के मुँह पर ना खाँसे।खाँसी होने पर मास्क या मुँह पर रुमाल का उपयोग करे।
वायरल फ़ीवर होने पर इलाज लें एवं घर पर आराम करें।Sea Food का इस्तेमाल ना करें।
डॉ. राजेन्द्र चउदा..MD
सीनियर मेडिसिन विशेषज्ञ..सागर
•ब्लड प्रेशर • हृदय रोग • डॉयबिटीज
•थॉयरायड •ईकोकार्डियोग्राफ़ी
Share:

कुरवाई में दर्दनाक सड़क हादसा, पिता और दो मासूम बच्चों की मौत, पत्नी की हालत गंभीर, मृतक परिवार सागर का


कुरवाई में दर्दनाक सड़क हादसा, पिता और दो मासूम बच्चों की मौत, पत्नी की हालत गंभीर, मृतक परिवार सागर का
कुरवाई । कुरवाई- बीना स्टेट हाईवे पर एक कार  ने मोटरसाईकिल सवार को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में पितां और उसके दो मासूम बच्चों  की  मोके पर ही  मौत हो गई। जबकि पत्नी गभीर रूप से घायल हो गई। घायल को इलाज के लिए विदिशा अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मृतक सागर जिले के खुरई थाना के ग्राम  बनहट ग्राम का है । इस सड़क पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। 
स्टेट राजमार्ग क्रमांक 14 कुरवाई बीना रोड पर  शुक्रवार को कार क्रमांक MH 04 HN 1014 एवं मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। इसमे बाईक सवार ग्राम  वनहट तहसील खुरई जिला सागर निवासी प्रीतम कुशवाह पुत्र फूल सिंह कुशवाह उम्र करीब 35 वर्ष, पुत्री राधिका कुशवाह उम्र 6 वर्ष पुत्र हर्ष कुशवाह उम्र 3 वर्ष
की मौके पर मौत हो गई।  उसकी पत्नी विनीता कुशवाहा घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि तीन वर्षीय पुत्र हर्ष कुशवाह मोटरसाइकिल से उछलकर करीबन 20 फीट दूरी पर झाड़ियों में जाकर गिर गया ।जिसकी जानकारी मौके पर पहुंची 100 डायल तक को नहीं थी। जिसे 1 घंटे बाद परिजनों से मोबाइल पर चर्चा होने परिजनों ने जानकारी दी तब जाकर ढूंढ कर अस्पताल लाया गया । ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर हफीज खान ने बताया कि विनीता कुशवाहा गंभीर रूप से घायल होने प्राथमिक उपचार होने के उपरांत विदिशा जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है ।मृतक के परिजन में भोले कुशवाहा ने बताया कि मृतक रिश्तेदारी में मंडी बामोरा आ रहे थे। संयोगवश से दुर्घटना मंडी बामोरा से घटनास्थल वाला क्षैत्र मात्र 12 किलोमीटर दूरी पर बचा था। 
एक्सीडेंटल झोन बन गया 
बीना नदी के पुल से लायरा के मध्य लगभग 1 किलोमीटर का क्षेत्र दुर्घटना संभावित क्षेत्र होने से विगत एक बर्ष में करीबन 9 -10 मौतें हो चुकी हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि टीसीआईएल रोड कंपनी का टोल टैक्स नाका स्थल से मात्र 500 मीटर दूरी पर स्थित दुर्घटना संभावित क्षेत्र होने के उपरांत भी सड़क के किनारे लगी झाड़ियों एवं पेड़ होने एवं बीना पुल से आगे खतरनाक मोड़ होने से वाहन  चालकों को रास्ता दिखाई नहीं देता। जिसके चलते इस तरह की दुर्घटनाएं लगातार होने के उपरांत भी एमपी आरडीसी के अधिकारी एवं बीओटी के अंतर्गत रोड संधारण करने वाली कंपनी टीसीआईएल यदि समय से पूर्व सचेत हो जाती तो इन दुर्घटनाओं को रोका जा सकता था।
अनुविभागीय अधिकारी गोपाल सिंह वर्मा से चर्चा करने पर बताया कि उन्होंने तुरंत घटना स्थल का निरीक्षण कर एक्सीडेंटल जोन होने की जानकारी एकत्रित कर संबंधित टोल कंपनी टीसीआईएल एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को लिखा जावेगा दुर्घटना स्थल क्षेत्र में झाड़ीयां जो दुर्घटना के कारण बन रही है इनको हटाकर दुर्घटना संभावित क्षेत्र के संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना है इस क्षेत्र में ना हो सके।

Share:

तीन स्कूलो में लगाई गई सेनेटरी पेड़ बेंडिंग मशीन

तीन स्कूलो में लगाई गई सेनेटरी पेड़ बेंडिंग मशीन
सागर । काँग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश( मोनी) केशरवानीओर रोटरी क्लब सागर फिनिक्स के द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता ओर  शसक्त बालिका मिशन के तहत तीन सरकारी स्कूलों में सैनिटरी पैड बेंडिंग मशीन का इंस्टॉलेशन किया गया ।इस अभियान के तहत प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मुकेश साहू दीपक सिंह अनिल रैकवार के द्वारा  स्कूलों का सर्वे किया गया जिसमे बच्चियों  द्वारा सेनेट्री पेड़ बेंडिंग मशीन की डिमांड की गई और उसके बाद उन स्कूलों में सेनेटरी पैड बेंडिंग मशीन का इंस्टॉलेशन किया गया  जिसमे  मशीन के माध्यम से बच्चियों को सेनेट्री पेड़ उपलब्ध कराए जायगे । विशेष कर्तव्य अधिकारी मिगलानी जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर इस प्रोजेक्ट में सेनेट्री पेड़ बेंडिंग मशीन अखिलेश मशीन मोनी केशरवानी  ओर  रोटरी क्लब सागर फिनिक्स के द्वारा प्रदान की गई  जिसमें गवर्नमेंट एक्सीलेंस  स्कूल सागर,  गवर्नमेंट स्कूल तिली सागर  गवर्नमेंट स्कूल खेड़ी मकरोनिया इन 3 जगहों पर सैनिटरी पैड बेंडिंग मशीन का इंस्टॉलेशन किया गया केशरवानी ने बताया कि रोटरी क्लब सागर फीनिक्स जो कार्य कर रहा है सचमुच काबिले तारीफ है और मैं भी इनके साथ जोड़कर आगे इस तरह की सामाजिक गतिविधियां और अच्छे रूप से बढ़ाकर करता रहूंगा जहां भी इन स्कूलों में मदद की जरूरत होगी मैं अपनी तरफ से शासन के साथ मिलकर उसे पूरा कराने की कोशिश करूंगा और इन स्कूलों को हैप्पी स्कूल में कन्वर्ट करने की कोशिश करूंगा। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अमित जैन आकाश बजाज अभिषेक जैन नमन समैया शुभम जैन आदि क्लब के सदस्य उपस्थित थे ।
Share:

संभागीय लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता संपन्न

संभागीय लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता संपन्न
सागर।सभागीय लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता 2019-20 आदर्श संगीत महाविद्यालय, सागरके सभागार में आयोजित की गई ।इसमें करीब 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव एवं प्रतियोगिता के निर्णायक श्प्रकाश
पाठक, अमित दुबे,  मितेन्द्र सिंह सेंगर ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। माँसरस्वती की प्रतिमा पर निर्णायकों द्वारा माल्यापर्ण किया गया । महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वतीवंदना की प्रस्तुति दी।
विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण संस्था सचिव  सुभाष कण्डया जेठा भाई पटेल और चनभान चांदवानी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में श्री आदर्श संगीत महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था । निर्णायकों में श्रीप्रकाश पाठक विदिशा, अमित दुवे जबलपुर, गितेन्द्र सिंह सेंगर खुरई जिला सागर ने पारदर्शिता पूर्वक निर्णयदिया । 
इन्होंने जीती स्पर्धा
जिन प्रतियोगिता का प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लगा उनके नाम इस प्रकार से है ।
अ वर्ग में - प्रथम स्थान - उत्सव गोपाल श्रीवास्तव 
द्वितीय स्थान - कु रिया क्षत्री
तृतीय स्थान - कु. अनुज्ञा शर्मा
'ब' वर्ग में - प्रथम स्थान - कु. पायल मल्लिक
द्वितीय स्थान - आशुतोष सिंह चौहान
तृतीय स्थान - कौशल मेहरा
कार्यक्रम का संचालन संभागीय आयोजक/प्राचार्य आदर्श संगीत महाविद्यालय, सागर रागनी श्रीवास्तव द्वाराकिया गया । मंच का संचालन कु. स्वाति यादव ने किया एवं प्राचार्य आदर्श संगीत महाविद्यालय, सागर द्वाराआभार व्यक्त किया गया ।
Share:

देवरी में इंडिका कार से 57 हजार की अवैध शराब जब्त,एक फरार और एक गिरफ्तार


देवरी में इंडिका कार से 57 हजार की अवैध शराब जब्त,एक फरार और एक गिरफ्तार
सागर। पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  सागर , श्एसडीओपी महोदय देवरी के निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थ,जुआ,सट्टा पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना देवरी में मुखबिर की सूचना पर आरोपी छोटू पिता विजय यादव उम्र 24 साल निवासी झुनकु वार्ड देवरी एवं फरार आरोपी राकेश लोधी निवासी छीर देवरी के कब्जे से 12 पेटी अवैध शराब कीमती करीबन 57000 एवं इंडिका गाड़ी कीमती करीबन 150000 जप्त की जाकर 34(2) आबकारी एक्ट  के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को  ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया जो न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाने पर आरोपी छोटू यादव को उप जेल  रहली भेजा गया। प्रकरण में एक आरोपी राकेश लोधी घटना दिनांक से फरार है जिसकी तलाश के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक लखन राज, उप निरीक्षक वीणा विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक586 पूरनलाल , आरक्षक 1581 हेमंत रजक, आरक्षक 1394 राजीव तोमर, आरक्षक 390 सरजीत, आरक्षक 1261 घनश्याम, आरक्षक 662 मुकेश, आरक्षक 503 रोशन टेकाम, आरक्षक 168 अरविंद यादव सम्मिलित रहे।
Share:

माँ नर्मदा जयंतीपर निकलेगी सागर में चुनरी यात्रा

माँ नर्मदा जयंतीपर निकलेगी सागर में चुनरी यात्रा
सागर। जिले में एक मात्र माँ नर्मदा जी की प्रतिमा चमेली चौक माडल स्कूलके पास श्री डूंठावली हनुमान मंदिर के पास स्थित है । 1 फरवरी 2020 को मॉ नर्मदा जयंती के सुअवसर पर पूज्य नर्मदा जी की प्रतिमा का विधिवत्अभिषेक पूजन कर 1100 दीपों से महाआरती कर महाभोग शाम 6.00 बजेअर्पित किया जावेगा । इस श्रृंखला में माँ नर्मदा जी को 108 मीटर की भव्यचुनरी भी अर्पित की जावेगी । चुनरी यात्रा सायं 4.00 बजे पुरख्याऊ टौरी जनता स्कूल से प्रारंभ होकर चकराघाट कोतवाली बड़ा बाजार होते हुएचमेली चौक श्री नर्मदा धाम पहुँचेगी । चुनरी यात्रा प्रभारी पं. विपिन बिहारीजी एवं सिन्टू कटारे,प्रदेश सचिव अमित रामजी दुबे,कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चावला के मार्गदर्शन में निकाली जावेगी ।
मॉ नर्मदा जयंती कार्यक्रम के आयोजक संतोष सोनी मारूति ने सभीभक्तगणों से समारोह में शामिल होकर पुण्य लाभअर्जित करने की अपील की है ।
Share:

जमीनी विवाद पर हत्या की एक महिला सहित चारो आरोपियो को आजीवन कारावास

जमीनी विवाद पर हत्या की एक महिला सहित चारो आरोपियो को आजीवन कारावास
सागर। जघन्य सनसनीखेज मामले में  न्यायालय- श्रीमति आरती ए शुक्ला तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश खुरई जिला सागर की अदालत ने आरोपीगण राजकुमार उर्फ रामकुमार, हल्के उर्फ भवानी, भागीरथ, दिप्पो उर्फ द्रोपदी  सभी निवासी बरोदिया नौनागिर थाना खुरई जिला सागर को धारा 302/34 भादवि में आजीवन कारावास एवं 1000-1000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। म.प्र. शासन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक/वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी त्रिलोक राज शास्त्री  ने की।
अभियोजन के मीडिया प्रभारी ए.डी.पी.ओ. सौरभ डिम्हा ने बताया कि मृतक (ब्रजेश) फरियादी (दिलीप) का भाई है जिसका जमीनी विवाद आरोपीगण राजकुमार उर्फ रामकुमार, हल्के उर्फ भवानी, भागीरथ, दिप्पों उर्फ द्रोपदी से था। इसी जमीनी विवाद पर से दिनांक 24.07.2018 के करीब 9ः30 बजे रात में जब मृतक ब्रजेश की माॅ बस स्टेण्ड पर अपने पति को बुलाने पहुची और बताया कि आरोपी राजकुमार और हल्के उसके घर के सामने ब्रजेश को धार के बल कुल्हाडी से मारपीट कर रहे है तथा भागीरथ और दिप्पो उर्फ द्रोपदी उसे आडा डाल के दवोचें है। आरोपीगण के द्वारा मारपीट करने से मृतक ब्रजेश के सिर,सीना एवं बदन पर कई गंभीर चोटें आयी है। सूचना पाकर दिलीप, जयराम मौके पर पहुचें और घायल ब्रजेश को डायल 100 से इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान ब्रजेश की मृत्यू हो जाती गयी।  प्रार्थी दिलीप के द्वारा दी गयी सूचना पर मर्ग कायम कर मामला विवचना में लिया गया। थाना खुरई ग्रामीण में प्रथम सूचना लेखबद्ध करायी। थाना खुरई ग्रामीण ने मामले की पूरी जाॅच होने के उपरांत साक्ष्य संग्रहित कर आरोपीगण राजकुमार उर्फ रामकुमार, हल्के उर्फ भवानी, भागीरथ, दिप्पो उर्फ द्रोपदी के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने महत्वपूर्ण साक्ष्य व तर्क प्रस्तुत किये एवं मामला संदेह से परे साबित किया। प्रकरण में अभियोजन अधिकारी द्वारा प्रभारी लिखित तर्क प्रस्तुत किये थे न्यायालय -श्रीमति आरती ए शुक्ला तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश खुरई जिला सागर की अदालत ने आरोपीगण राजकुमार उर्फ रामकुमार, हल्के उर्फ भवानी, भागीरथ, दिप्पों उर्फ द्रोपदी को धारा 302/34 भादवि में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 1000-1000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया।
Share:

मध्य प्रदेश में विंड चिल मौसम एवं आगामी दिनों में वर्षा की उम्मीद

मध्य प्रदेश में विंड चिल मौसम एवं आगामी दिनों में वर्षा की उम्मीद
सागर। मौसम विज्ञानी डॉ शैलेन्द्र नायक के अनुसार औसत समुद्र तल के ऊपर 3.1 और 3.6 किमी के बीच पश्चिमी विक्षोभ जिसे अब अफगानिस्तान और पड़ोस पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है।  इस पश्चिमी विक्षोभ के ऊपर मध्य और ऊपरी ट्रोपोस्फेरिक वेस्टरलीज़ में औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर  धुरी के साथ द्रोणिका लगभग 65°पूर्वी देशान्तर से लेकर उत्तर की ओर 28°उत्तरी देशांतर के साथ चलायमान है। 
एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 03 फरवरी की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। बैतूल में तीव्र शीत  लहर चली। जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की  वर्षा दर्ज की गई एवं शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। आज जबलपुर जिले में शीतल दिन रहा।  
पिछले 24  से 48 घंटों के दौरान  मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पश्चिमोत्तर हवाएँ चल रही हैं।  इस कारण दिन और रात दोनों के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई है। न्यूनतम मैं भी   तीन से छह डिग्री की गिरावट देखी गई, परिणामस्वरूप   सुबह-सुबह और देर-रात के समय में विंटर चिल  है। उत्तरपश्चिम से सर्द हवाओं के चलने का एक और 24 घंटे तक जारी रहने का अनुमान है, जिससे क्षेत्र में तापमान में और कमी आ सकती है। हालांकि, तापमान में गिरावट बहुत तेज नहीं होगी। रात के समय मौसम ठंडा रहेगा और दिन में मौसम सुहावना रहेगा। जैसा कि हम अगले कुछ दिनों के लिए राज्यों पर किसी भी महत्वपूर्ण मौसम प्रणाली द्वारा प्रभावित होने की उम्मीद नहीं करते हैं, इस प्रकार किसी भी प्रमुख मौसम गतिविधि  नहीं होने की उम्मीद  है।
आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, टीकमगढ़,  भोपाल, बैतूल, खंडवा, खरगौन, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर जिलों में संभावना है। 
4 फरवरी को पूर्वी  एवं मध्य मध्य प्रदेश में कहीं कहीं से कुछ स्थानों पर वर्षा  या गरज चमक के साथ बौछारें  पड़ने की संभावना है। 
आगामी 3 से 4 दिनों के दौरान पश्चिमोत्तर मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर धना से बहुत घना कुहरा पड़ने की संभावना है।
Share:

महार रेजिमेंट केंद्र से सैन्य प्रशिक्षण पाकर 205 नव सैनिको ने ली देश पर मर मिटने की कसम

महार रेजिमेंट केंद्र से सैन्य प्रशिक्षण पाकर 205 नव सैनिको ने ली देश पर मर मिटने की कसम

सागर। सागर स्थित महार रेजिमेंट केंद्र के ऐतिहासिक अनुसुइया प्रसाद परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य एवं आकर्षक पासिंग आउट परेड के दौरान महार रेजिमेंट का आदर्श वाक्य 'यश सिद्धि 'गुंजायमान हो उठा । 34 सप्ताह की कड़ी मेहनत और कठिन सैन्य प्रशिक्षण के उपरांत रिक्रूट कोर्स के 205 युवा सैनिको ने तिरंगे के समक्ष राष्ट्र सेवा की शपथ ग्रहण की ।
इस पासिंग आउट परेड की सलामी बिग्रेडियर असित बाजपेई कमांडेंट महार रेजिमेंट केंद्र के द्वारा ली गयी ।परेड को सम्बोधित करते हुए समीक्षा अधिकारी ने महार रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास और उन वीर सैनिको की शहादत का उल्लेख किया जिन्होंने राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछाबर कर दिए नव सैनिको को वर्तमान परिस्थितियों और चुनोतियो के विरुद्ध डटे रहकर देश सेवा के लिये प्रेरित किया तथा उच्च कोटि के सैन्य प्रशिक्षिण हासिल करने पर संतोष व्यक्त किया ।इस अवसर पर प्रशिक्षिण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले नव सैनिको को मैडल भी प्रदान किये गए ।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की कविता 
कमांडेंट ने नव सैनिको को आपसी सौहाद्र्र तथा टीम भावना पर जोर देने की सीख देते हुए कहा कि  नव सैनिक इसका पालन करेंगे । इस अवसर पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी
बाजपेई , भारत रत्न द्वारा लिखि गई कविता के अनमोल पंक्तियों को याद किया 
"कदम मिला कर चलना होगा
बाधाएं आती हैं आएं
घिरे प्रलय की घोर घटाएं,
पाँवों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं,
निज हाथों से हँसते-हँसते
आग लगाकर जलना होगा ।
कदम मिला कर चलना होगा |

 इस अवसर पर कठिन प्रशिक्षण के दौरान ड्रिल, पी. टी., फायरिंग व खेलकूद इत्यादि में सर्वोच्च प्रदर्शनकरने वाले रिक्रूटों को विशिष्टता मेडल प्रदान किये गये । साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इननव सैनिकों के माता-पिता को भी 'गौरव पदक' से सम्मानित किया गया ।
रेजिमेंट की प्रसिद्ध बेंड ने बजाई शंखनाद धुन
परेड के दौरान रेजिमेंट के सुप्रसिद्ध बैंड दवारा 'शंखनाद' धुन बजायी गयी | गौरतलब है
कि अक्टूबर 2018 में यह प्रेरणादायक धुन पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत द्वारा राष्ट्र को
समर्पित की गयी । महार सैनिकों के शौर्य, बलिदान और समर्पित राष्ट्र सेवा को बयां करती,
भारतीय संगीत में लयबद्ध इस धुन की रचना रेजिमेंट के ही पूर्व अधिकारी ब्रिगेडियर विवेक
सोहल ने की तथा इसे नागपुर विश्वविद्यालय की संगीत प्रोफ़ेसर श्रीमती तनुजा नफड़े ने  संगीतबद्ध  किया । ज्ञातव्य है कि गणतंत्र दिवस 2019 की परेड के दौरान पहली बार राजपथ परसैनिक दस्ते के मार्च पास्ट की शुरुआत 'शंखनाद' की धुन पर हुई थी ।
कार्यक्रम में शानदार मलखम्ब और साहसिक प्रदर्शनों की प्रस्तुतियां हुई। है । महार रेजिमेंट केसैनिकों के लिए मलखम्भ शान का प्रतीक है । इस मौके पर  महार रेजिमेंट के 20 जवानो ने सिपाही सुनील करातके नेतृत्व में अपनी शारीरिक दक्षता को मलखम्भ के द्वारा पेश किया गयापी ओ पी के शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में महार रेजिमेंट केन्द्र के अधिकारीगण, सरदारसाहेबान, जवान, विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र, सिविल पदाधिकारी तथा सभी पदों एवं नवसैनिकों के परिजन भव्य परेड के साक्षी बने ।
Share:

पति ने पत्नी पर किया हमला,हाथ काटने की कोशिश,जीजा के यहां थी पत्नी

पति ने पत्नी पर किया हमला,हाथ काटने की कोशिश,जीजा के यहां थी पत्नी
सागर। सागर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमलाकर उसके हाथ काटने की कोशिश की। पत्नी इसमे बरु तरह से जख्मी हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है । पति घटना के बाद फरार है। वारदात की वजह पता नही चली है।
 सागर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में किशोर न्यायालय के पीछे बने मकान में आज आरोपी पति राजेन्द्र वंसल ने अपनी ही पत्नी रवीना वंसल के साथ पहले मारपीट की फिर धारदार हथियार से उसके हाथ काटने की कोशिश की ।जिसमे पीड़ित महिला रवीना वंसल के दोनों हाथों में गंभीर चोट लगी है ।बताया जा रहा है की पति पत्नी सागर के ग्राम वीना बारह के रहने वाले हैं पीड़ित पत्नी पिछले कुछ दिनों से सागर में अपने जीजा के यँहा रुकी हुई थीम पीड़ित महिला की माने तो उसकी दीदी और जीजा कल रात बंडा गय हुये थे और सुबह 6 बजे के बीच अचानक आरोपी पति राजेंद्र वंसल जीजा के घर पहुच कर धारदार हथियार से मारपीट करने लगा जिस कारण मेरे कटने की कगार पर है।
वहीं जब पीडिता के जीजा को इस घटना की जानकारी लगी तो वह सुबह सुबह  बंडा निकला तो दूसरी तरफ पुलिस इसे छोटी घटना मान कर चली फिलहाल ये किस कारण हुई ना ही पीडिता बता पा रही है और ना ही पुलिस कह  पा रही की आखिरी पतिने अपनी  पत्नी को मारने के लिए क्यों घातक कदम उठाया।पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के अनुसार दोनो में कुछ विवाद हुआ । जिसके चलते पति ने पत्नी पर हमला कर दिया। पत्नी के बयानों के आधार पर पति के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
Share:

कबड्डी प्रतियोगिता। एस.व्ही.एन. शमशाबाद, बालिका वर्ग में आस्कर क्लब सागर और आर्यन क्लब मंडी बामोरा की टीम रही विजेता

कबड्डी प्रतियोगिता। एस.व्ही.एन. शमशाबाद, बालिका वर्ग में आस्कर क्लब सागर और आर्यन क्लब मंडी बामोरा की टीम रही विजेता 
सागर । कबड्डी प्रतियोगिता के फाईनल मैच का खिताब स्कूल वर्ग से एस.व्ही.एन. स्कूल शमशाबाद, बालिका वर्ग में आस्कर क्लब सागर और पुरूष वर्ग का खिताब आर्यन क्लब मंडी बामोरा ने जीत कर ट्राॅफी पर कब्जा कर लिया जबकि इस टूनामेन्ट की उपविजेता टीमो में स्कूल वर्ग की सेन्टमेरी स्कूल सागर, बालिका वर्ग में खेल परिसर और पुरूष वर्ग में बीना एकता मंच की टीमो को द्वितीय स्थान लेकर संतुष्ट होना पडा। स्पर्धा सुधीर यादव द्वारा म्यूनिसिपल स्कूल के ग्राउंड में कराई गई।
सात दिनो तक चली इस प्रतियोगिता के आज सेमीफाईनल मुकाबले खेले गये जिसमें स्कूल वर्ग का पहला मुकाबला तिलक स्कूल सागर और सेन्ट मेरी स्कूल के बीच हुआ जिसमें तिलक स्कूल ने 24 अंक बनाये जबकि सेन्ट मेरी स्कूल की टीम ने 32 अंक बनाकर तिलक स्कूल को पराजित करते हुये फाईनल में प्रवेश किया तो दूसरा सेमीफाईनल एस.व्ही.एन. शमशाबाद और बीना नं. 1 के बीच हुआ जिसमें बीना नं. 01 कुल 15 अंक बना पाई जबकि शमशाबाद ने 24 अंक बनाकर फाईनल मे जगह बनाई इसीप्रकार पुरूष ओपन के मुकाबले में बीना एकता मंच की टीम ने केसली की टीम को 16 के मुकाबले 45 अंक बनाकर फाईलन में प्रवेश किया तो दूसरा सेमीफाईनल बचकिया कुरवाई और आर्यन क्लब मंडी बामोरा के बीच हुआ जिसमें दोनो का 21-21 अंक की बराबरी पर छूटा इसलिए 2 मिनिट का अतिरिक्त समय दिया गया जिसमें आर्यन क्लब की टीम ने बचकिया की टीम को 1 अंक से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। जबकि महिला वर्ग में आस्कर क्लब और खेल परिसर की टीम पहले ही फाईनल में प्रवेश कर चुकी थी।   
फाईनल मुकाबले खेले गये जिसमें स्कूल वर्ग में एस.व्ही.एन. शमशाबाद और सेन्टमेरी स्कूल सागर के बीच मुकाबाला हुआ जिसमें शमशाबाद की टीम ने पहले हाॅफ में सेन्टमेरी स्कूल की टीम से 8 के मुकाबले 13 अंको से बढत बनाई जबकि द्वितीय हाॅफ में शमशाबाद की टीम ने 15 अंक बनाये जबकि सेन्टमेरी की टीम ने 12 अंक ही बना पाई इस प्रकर शमशाबाद की टीम ने 20 के मुकाबले 28 अंको से पराजित किया और इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को गौरव हासिल किया तो महिला वर्ग में खेल परिसर और आस्कर की टीमो के बीच काॅफी संघर्ष पूर्ण मुकाबला हुआ जिसमें शुरूआती दौर में खेल परिसर की टीम बढत बनाये हुये थी लेकिन खेल के अंतिम क्षणो में आस्कर की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुये फाईनल मैच अपनी झोली में करते हुये इस प्रतियोगिता के महिला विजेता का खिताब अपने नाम किया वही आर्यन क्लब मंडी बामोरा और बीना एकता मंच के बीच पुरूष वर्ग के मुकाबले में आर्यन क्लब ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुये फाइनल मैच में जीत हासिल कर कबड्डी प्रतियोगिता 2020 का खिताब अपने नाम किया। 
ट्राॅफी और नगद पुरूस्कार दिये 
कार्यक्रम के समापन में मुख्यअतिथि नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन और प्रतियोगिता आयोजक  सुधीर यादव द्वारा संयुक्त रूप से स्कूल वर्ग में विजेता टीम को पन्द्रह हजार रूपये की नगद राशि ट्राॅफी टी-शर्ट भेट की गई तो उपविजेता टीम को ग्यारह हजार रूपये की नगद राशि के साथ ट्राॅफी और टी-शर्ट दी गई। महिला वर्ग में विजेता टीम को इक्कीस हजार रूपये की नगद राशि, ट्राॅफी और टी-शर्ट उपविजेता टीम को पन्द्रह हजार रूपये की नगद राशि ट्राॅफी और टी-शर्ट तो पुरूष वर्ग ओपन में विजेता टीम को इकतीस हजार रूपये की नगद राशि ट्राॅफी और टी-शर्ट जबकि उपविजेता टीम को इक्कीस हजार रूपये की नगद राशि ट्राॅफी और टी-शर्ट प्रदान की गई। 
इस प्रतियोगिता के दौरान अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व महापौर इंजी. श्री अभय दरे ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया ।और सुधीर यादव को प्रतियोगिता आयोजन पर धन्यवाद देते हुये कहा कि कबड्डी जैसी लुप्त होते हमारे भारतीय संस्कृति के प्राचीनतम खेल को आगे बढाने का जो उनके द्वारा काम किया जा रहा है व सराहनीय है और आगे भी यह प्रतियोगिता आयोजित होती रहे इसके लिए उनके द्वारा जो मदद् हो सकेगी वह अवश्य करेगे ताकि खिलाडियों को एक मंच मिले और वह प्रदेश और देश में सागर का नाम रोशन करें। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  शैलेन्द्र जैन ने भी इस प्रतियोगिता आयोजन पर खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि इस खेल को आगे बढाना जरूरी है क्योंकि बढते पाश्चात्य प्रभाव के कारण हमारे परंपरागत खेल लुप्त प्रायः होते जा रहे है जिनको संरक्षण और आगे बढाना बहुत जरूरी है ऐसे में इस प्रतियोगिता का आयोजन निश्चित रूप से खिलाडियों और हम सब के लिए बहुत प्रशंसा की बात है ।
Share:

मप्र स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अध्यक्ष चुने गये भूपेन्द्र गुप्ता,अजय सीतलानी एवं केजी आजाद कार्यकारी अध्यक्ष बने

मप्र स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अध्यक्ष चुने गये भूपेन्द्र गुप्ता,अजय सीतलानी एवं केजी आजाद कार्यकारी अध्यक्ष बने
भोपाल। मप्र स्वतंत्रता सेनानी संगठन की प्रांतीय बैठक में भूपेन्द्र गुप्ता को एक साल के लिये पुनः अध्यक्ष चुना गया।बैठक में पूरे प्रदेश से पदाधिकारीआये थे।नरसिंहपुर से केजी आजाद,इंदौर से अजय सीतलानी,छतरपुर से सुरेंद्र अग्रवाल,शंकरलाल सोनी ,प्रवीश .तिवारी,राकेश चौरसिया,सतना से.विनोद अग्रवाल,रीवा से.शैलेन्द्र दुबे,,भोपाल से सुभाष बाथम,रतनलाल बाथम,इटारसी से जयप्रकाश अग्रवाल,शैलेन्द्र पाराशर,सुधीर सेठिया,नागदा से.विद्यार्थी,बड़वानी से सेठिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम को स्वतंत्रता सेनानी मुख्तार खान ने संबोधित किया। अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
Share:

शांति और अहिंसा के प्रतीक है महात्मा गांधी:पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी

शांति और अहिंसा के प्रतीक है महात्मा गांधी:पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी
सागर। ब्लाक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर पूरी श्रृद्धा एवं गरिमा के साथ श्रृद्धांजली सभा का आयोजन नगर पालिका मकरोनिया क्षेत्र में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी जी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूज्य महात्मा गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर की गई। श्रृद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि विश्व पटल पर पूज्य महात्मा गांधी जी सिर्फ एक नाम ही नहीं बल्कि शांति और अंहिसा का प्रतीक है जिस प्रकार सत्यागृह, शांति और अंहिसा के मार्ग पर चलते हुए पूज्य बापू जी ने अंग्रेजों को भारत छोडने पर मजबूर कर दिया था जिसका कोई दूसरा उदाहरण विश्व इतिहास में देखने को नहंी मिलता। ब्लाक कांगेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी ने कहा कि आज पूज्य महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर बापू की स्मृतियों का स्मरण और उनके बताये हुये मार्गो पर चलना ही पूज्य बापू के लिए हमारी सच्ची श्रृद्धाजंली होगी। श्रृद्धांजली सभा में एल्डरमेन आर.आर पाराशर, पुष्पेन्द्र सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, एड. कमलेश ठाकुर, वीरेन्द्र गौतम, एड. मनोज यादव, जीवनलाल सेन, अमोल सिंह राजपूत, मोतीलाल पटैल आदि ने पूज्य महात्मा गांधी जी के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए उकने बताये हुए मार्गों पर चलने की बात कही। कार्यक्रम में अमित नायक, बिहारी कुर्मी, अंबुज चौहान, बलराम साहू, महेश सेन, बुंदेल सेन, डॉ. महमूद, सुनील चौधरी, राजेश ठेकेदार, राजा बुंदेला, शंकर दाउ, डा. कैलाश राठौर, झलकन चौधरी, नवीन वर्मा, नीरज कुशवाहा, निशंात आठिया, अभिषेक पाण्डेय, टीकाराम उदया, विजय अहिरवार, गुड्डू रैकवार आदि कांगेसजन मौजूद थे।
Share:

आर्ट एवम कॉमर्स कालेज में हुआ गाँधी स्तम्भ का अनावरण एवं लोकार्पण

आर्ट एवम कॉमर्स कालेज में हुआ गाँधी स्तम्भ का अनावरण एवं लोकार्पण 
सागर। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सागर में गाँधी की पुण्यतिथि पर
नवनिर्मित गाँधी स्तम्भ का अनावरण एवं लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महात्माजी की स्मृति में रामधुन तथा पुण्यतिथि के अवसर पर 11 बजे दो मिनट का मौन रखा
गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवशंकर केसरी ने कहा कि
अंग्रजों के शासन में भी शासकीय स्कूल में महात्मा गाँधी जी का अलरी राईस नाम से
साहित्य पढ़ाया जाना सौभाग्य की बात थी यह वह समय था जब महात्मा गांधी का नाम
लेना भी जुर्म की बात होती थी। विशिष्ट अतिथि ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत
ने कहा कि गाँधी स्तम्भ की स्थापना मुख्यमंत्री कमलनाथ की दूरदर्शी सोच का परिणाम है।
जिससे इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश न किया जा सके।
जनभागीदारी अध्यक्ष अमित दुबे रामजी ने कहा कि यह मात्र गाँधी स्तम्भ नहीं है यह इस
देश को राष्ट्र बनाने का आधार स्तम्भ है। यह आधार स्तम्भ है इस देश की समरसता का,
अभिव्यक्ति की आजादी का, धार्मिक सौहाद्रर्य का। गांधी जी जब 1915 में भारत आय और
भारत दर्शन के लिये निकले तो मात्र दो वर्ष बाद गांधी जी केवल आगे थे और पूरा देशउनके पीछे।
 शहर कांग्रेसअध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि सत्य अहिंसा व सम्भाव का यह देश जो अपने आप में पूरेविश्व में अपनी एक अलग पहचान रखता है इसकी आधारशिला राष्ट्रपिता महात्मागांधी जीने रखी। विशिष्ट अतिथि कमलेश बघेल ने कहा कि गांधी जी की हत्या से उनके विचारोंकी हत्या नहीं की जा सकती वह और उनके विचार और तेजी से हमारे सामने उभर करआ रहे है। गांधीवादी नेता सुकदेव तिवारी ने कहा कि गाँधी जी ने हरीजन आदिवासीभूमिहीन अमीर सबको कांग्रेस में शामिल कर एक नई ताकत का सृजन किया।
 मधु सिलाकारी ने कहा कि विचारों को थोपा नहीं जा सकता बल्कि जियाजाता है। डॉ. आशीष ज्योतषी ने महात्मा गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रमके अंत में मद्यपान निषेध की शपथ दिलायी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संदीप सबलोकने किया तथा आभार जनभागीदारी अध्यक्ष अमित दुबे रागजी ने माना। महात्मा गांधी जीकी प्रतिमा को जनभागीदारी के माध्यम से रखा गया। जिरामें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शंकर केसरी, जितेन्द्र सिंह चांवला, डॉ. जी.एस. रोहित, अमित दुबे
रामजी तथा डॉ. अमर कुमार जैन ने सहयोग किया। कार्यक्रम में रामनाथ यादव, सिंटू
कटारे, दीनदयाल तिवारी, पप्पू गुप्ता, दीनदयाल तिवारी, विजय साहू, अवधेस तोमर, शैलेन्द्र
तोमर, आनंद तोमर, सुरेस जैन, नरेन्द्र कोष्टी, राजेश दुबे, गयंक तिवारी, अनिरुद्ध गौर,
रीतेश पाण्डेय, अंकू चौरसिया चक्रेश सिंघई सहित वरिष्ठजन उपस्थित थे। महाविद्यालय
परिवार से डॉ. संजीव दुबे, डॉ. मधु स्थापक, डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. राजेश जैन, डॉ.
जयकुमार सोनी, डॉ. सुभाष हर्डीकर, डॉ. गोपा जैन, डॉ. इगराना सिद्दीकी, डॉ. उमाकांत
स्वर्णकार, डॉ. अंकुर गौतम, डॉ. संदीप तिवारी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Share:

शहीद दिवस। प्रार्थना सभा कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी,सेवादल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता को दी सलामी

शहीद दिवस। प्रार्थना सभा कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी,सेवादल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता को दी सलामी
सागर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर शहर- जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पुरानी गल्ला मंडी परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने वरिष्ठ कांग्रेसजनों की अगुवाई में श्रद्धांजलि एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादलसिंटू कटारे के नेतृत्व में  मासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्रपिता को सलामी भी दी गई।कार्यक्रम के पश्चात सभी कांग्रेसजन शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय परिसर में स्थापित होने वाले गांधी स्तम्भ एवं प्रतिमा के अनावरण समारोह में शामिल हुए।
सेवादल ने दी सलामी
जिला शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा मासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपिता की प्रतिमा के समक्ष तिरंगा ध्वज फहराकर बापू को सामूहिक सलामी दी गई। सेवादल के जिलाध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने ध्वजारोहण कर भारत की आजादी और नव निर्माण में महात्मा गांधी के योगदान को रेखांकित कर राष्ट्र की एकता और भाईचारे की भावना के प्रसार में सेवादल के ध्वजारोहण कार्यक्रम की सराहना की ।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि देश में नफरत की राजनीति के खिलाफ प्रेम और सद्भाव का संदेश फैलाने का काम सेवादल के ध्वजारोहण कार्यक्रम के द्वारा हर गली हर मोहल्ले में किया जाएगा 
                  इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अल्ताफ कादिर राईन पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे जितेंद्र सिंह चावला , प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक , विजय साहू चक्रेश सिंघई पप्पू गुप्ता राजाराम सरवैया द्वारका चौधरी आशीष ज्योतिषी शरद पुरोहित दीनदयाल तिवारी रितेश पांडे रजिया खान नितिन पचौरी साजिद राइन आनंद तोमर पवन घोसी अवधेश तोमर शैलेंद्र तोमर फहीम अंसारी अरुण साहू शालू पठान जय राम खटीक धर्मेंद्र चौधरी कमलेश मछंदर मिथुन घारू संजय सहारा समेत बड़ी संख्या में सेवादल और कांग्रेस के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
                                            
Share:

बसंत पंचमी पर लेखिका संघ ने किया काव्य पाठ

बसंत पंचमी पर लेखिका संघ ने किया काव्य पाठ
सागर।मप्र लेखिका संघ सागर ईकाई की मासिक काव्य गोष्ठी बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष जयंती लोधी के निवास पर मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रोहित की अध्यक्षता में तथा डॉक्टर चंचला दवे के मुख्यआतिथ्य एवं संध्या दरे की विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई। 
गोष्ठी का संचालन सुनीला सराफ ने किया।
 बसंत ऋतु पर एवं सरस्वती मां के प्राकट्य उत्सव पर श्री मति पारुल दरे सोनी ,शोभा सराफ,आशा आढ़तिया,उषा वर्मन,ज्योति दीक्षित, मीना साहू,निधि यादव,राजश्री दवे,स्मिता गोडबोले, किलिं राय,डॉ नम्रता फुसकेले,ज्योति झुडेले, विनीता केशरवानी, पूनम साहू,अर्चना चौबे, प्रियंका शर्मा,जयंती सिंह,सुनीला सराफ,चंचला दवे, संध्या दरे आदि महिलाओं ने अपनी रचनाओं का पाठ किया।गोष्टी का आभार जयंती सिंह लोधी ने माना।I

Share:

ट्रिपल हत्याकांड का खुलाशा,बिगड़ैल नाबालिग बेटे ने पेसो की खातिर की माता पिता और भाई की हत्या

ट्रिपल हत्याकांड का खुलाशा,बिगड़ैल नाबालिग बेटे ने पेसो की खातिर की  माता पिता और भाई की हत्या 
सागर। रिश्तों में आ रही संवेदनहीनता और बिगड़ैल आदतें ने एक नाबालिग लड़के को साईको बना दिया। जिसकी सारी जिदे और फरमाईशें मा बाप करते रहे । लेकिन जब पैसे नही दिये तो एक बेटे ने अपने माता पिता और भाई की हत्या कर दी। घटना के चार दिन बाद तक आरोपी घूमता फिरता रहा। मकरोनिया थाना क्षेत्र  में एक मकान में  रिटायर्ड फौजी राम गोपाल पटेल ,उसकी पत्नी भारती और बेटे आदर्श पटेल की लाश मिली थी। चार दिन पुरानी थी। उसका  बेटा और कक्षा 12 वी का छात्र विकास पटेल लापता था।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि  विकास की आदतें खराब थी। शराब पीने का आदि था। महंगे शौक थे। 24 जनवरी को इसने से 1500 रुपये मांगे । नही देने पर  टीवी देख रही मा भारती का पहले गला घोंटा फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।  इसके बाद पितां राम गोपाल ड्यूटी से वापिस आये तो कमरे में उनकी भी गोली मारकर हत्या कर दी। दोनो लाशों को दूसरे कमरे में रख दिया। 
इसके बाद भाई आदर्श को कोचिंग से लौटने पर  घटना बताई तो आदर्श रोने लगा और कहने लगा कि वह बता देगा । तो विकास ने अपने भाई की ग्लाघोटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह घूमता फिरता रहा।
घटना के पाँच दिन बाद पकड़ाया।
इस दौरान स्कूल की फेयरवेल पार्टी 5000 रुपये का शूट पहनकर अटेंड की । स्कूल में 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस का समारोह भी अटेंड किया। व्हाट्सप के क्लोज ग्रुप में दोस्तो को घटना के बारे में भी बताया। हत्यारा विकास ने सभी लाशों को एक कमरे में रख दिया था। वही उसने जमीन पर पड़े खून के धब्बो को धोया और अन्य साक्ष्य मिटा दिये। उसने बंदूक की नली साफ कर दी। चले हुए कारतूसों के खोखे जूतों में छिपा दिए। कक्षा 6 वी से ही शराब पीने लगे विकास के पास से गिरफ्तार करते समय शराब की बोतल भी जब्त की। 
एसपी के मुताबिक उसको ग्लानि दिखी ।लेकिन उसकी आदतों ने साईको बना दिया। वह  इंदौर भागने की फिराक में था। घटना के बाद ललितपुर गया और वापिस आ गया। 
पुलिस के मुताबिक ऐसी वारदात समाजिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है । हमे बच्चों पर ञ्जर रखना होंगी वही रिश्तों का टूटता तानाबाना सुधारना होगा।
ये है मामला
दिनांक 28.01.2020 को शाम करीब 5 बजे मकरोनिया थाना पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा
सूचना दी गई कि आनंद नगर गली नं03 मकरोनिया में एक घर में बाहर से ताला लगा है
और घर के अन्दर से बदबू आ रही है, और परिवार के 3 सदस्य 4-5 दिन से गायब है
और बडा लडका 1-2 दिन से नही दिखा है। सूचना से वरिष्ठ आधिकारियों को अवगत कराया
गया। सूचना प्राप्त होने पर उप पुलिस महानिरीक्षक सागर रेंज, पुलिस अधीक्षक सागर,
अति0 पुलिस अधीक्षक सागर एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया द्वारा घटना स्थल पर पहुच
कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। उक्त मकान में बाहर गेट पर ताला लगा था घर के
अन्दर से बदबू आ रही थी । ताला तोडकर अन्दर जाकर देखने पर एक कमरे अलग से तालालगा था, उसे तोडकर कमरे के अन्दर जाने पर कमरे 3 लाशे मिली। पड़ोसियों द्वारा बताया
गया कि यह मकान रामगोपाल पटेल का है जो कि सेना से सेवानिवृत्त हुये है। मौके पर
मृतक के परिवारजन भी पहुचे जिनके द्वारा शवो की पहचान क्रमशः रामगोपाल पटेल 45
साल, पत्नी भारती पटेल 38 साल पुत्र आदर्श पटेल 14 साल के रूप में की गई। प्रारभिक
पूंछताछ के दौरान पता चला कि मृतक का बडा लडका विकास पटेल लापता है।
आरोपी ने लिखा नोट
 घर कीतलाशी में एक हस्तलिखित नोट मिला जिसमें लिखा था कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई ।जिसकी सजा मौत है। घर की तलाशी के दौरान एक 12 बोर लायसेंसी बन्दूक एवं 2 खालीखोखे जप्त किये गये। घटना के उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल कुमार शर्मा द्वाराघटना की स्वंय समीक्षा की गई और अधीनस्त सभी अधिकारियो को उचित निर्देश दिये गये।अनुसंधान के दौरान मृतक के रिश्तेदारो एवं लापता विकास पटेल के दोस्तो से जानकारी प्राप्तहुयी कि मृतक राम गोपाल का बडा लड़का विकास पटेल शराब पीने का आदी है व गुस्सैलप्रवृत्ति का है। यह भी जानकारी मिली कि वह अपने शौको को पूरा करने के लिए पैसा खर्चकरने का आदी है, जिसके कारण उसके माता पिता उसे डांटते थे। पूर्व में भी एक बार घर से40 हजार रूपये लेकर भाग गया था। उक्त घटना में विकास पटेल संदेही प्रतीत होने परवरिष्ठ आधिकारियों के निर्देशन में विकास पटेल की तलाश हेतु टीम गठित की गई, उक्त टीमद्वारा विकास के दोस्तो , रिश्तेदारो से पूछताछ की गई आस पास के सीसीटीव्ही कैमरे देखेगये, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, एवं सम्पूर्ण शहर में नाकाबंदी कराई गई। मृतक राम गोपाल
की मोटर सायकिल होन्डा लिवो नीले रंग की घर पर न मिलने पर पुलिस कन्ट्रोल रूम के
माध्यम से सभी थानो को सूचित कराया गया एवं टीम को भी अवगत कराया गया।
वाहन चैकिंग के दौरान संदेही अपनी बाईक पर जाता मिला जिसे अभिरक्षा में लेकरथाना लाया गया एवं उससे पूछतांछ की गई। मृतक के बडे लडके विकास पटेल द्वारा अपराधघटित करना स्वीकार करते हये बताया कि दिनांक 24.01.2020 को खर्च के लिये अपनी मां भारती पटेल से पैसो की मांग की गई थी जो उसके द्वारा नही देने पर गुस्से में आकर
उसका गला घोंट दिया और बाद में घर में रखी पिता की लायसेंसी 12 बोर बन्दूक से मां
को गोली मार दी, कुछ समय पश्चात के पिता के घर आने पर उसे भी बन्दूक से गोली मार
दी और दोनो की लाश को एक कमरे में रख दिया और कमरे को साफ कर दिया। छोटा भाई
आदर्श जो कि कोचिगं गया था उसे स्वोय जाकर पर लाया और उसे बराया कि मामीपापा को मार दिया है जिस पर बेटा भाई आदर्श रोने लगा और कहने लगा कि सब कोबताऊगां इस बात पर गुस्सा होकर आरोपी ने अपने भाई का गला दबाकर उसे भीगारदिया और उसकी लाश को भी अपने माता-पिता की लाश के साथ सेली दिया और कमरे में ताला लगा दिया।
इनकी भूमिका रही प्रमुख
उक्त प्रकरण का खुलासा करने में अति पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, बार पुलिस अधीयता
मकरोनिया श्रीमति अमृता दिवाकर, निरी0 उपमा सिंह याना प्रभारी मकरोनिया, निरी0 सतीयसिंह थाना प्रभारी केट, जिरी रविन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी बहरिशा , उप सेनेहा सिंह महिला
थाना प्रभारी, उप निरी0 नीलेश हरिया, उप निरी० गौरव सिंह तिवारी, उप निरी० शैलेन्द्र
सिंह, प्रआर0 जय सिंह, आर० रउफ साज, आर० सुशील सिंह चौहान, आर० लवकुश
रघुवंशी, आर. कैलाश सेन, आर० दिनेश कुमरे, आर० सुनील चौहे थाना मकरोनिया, आर०
भोला यादव , आर० भानू चौधरी थाना बहेरिया, . आशीष सिंह, हेमन्त सिंह याना केसर एवं
सायबर सेल के आर० सौरभ रेकचार की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक रागर द्वारासम्पूर्ण टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई।


Share:

पटवारी राजेन्द्र राजे को रिश्वत लेने के मामले में चार साल की सजा

पटवारी राजेन्द्र राजे को रिश्वत लेने के मामले में चार साल की सजा 
सागर। सागर को भ्रष्टाचार के मामले
में सुनाई सजा अभियुक्त को जेल भेजा गया
सागर। विशेष न्यायाधीश श्री रामविलास गुप्ता द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के आरोपी राजेन्द्र राजे  पटवारी को धारा 7.13(ताडी. 13(2) मे दिनांक 30.01.2020 को चार-चार वर्ष के। कारावास एवं 10,000-10,000 रूपये के जुर्माने से दण्डित किया गया।
अभियोजन के अनुसार विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सागर ने अभियुक्त राजेन्द्र राजे पटवारी कोभ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 मे 04 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 10.000रू, के अर्थदण्ड एवं
धारा 13(1)डी, सहपठित धारा 13(2) के तहत 4 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 10,000रू, कुल
20,000रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। मामले में विशेष लोक अभियोजक, लोकायुक्त सागरश्री रामकुमार पटेल ने शासन की ओर से पैरवी की एवं तर्क प्रस्तुत किए।
यह है मामला
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि  दिनांक 03.05.16 को आवेदक देवेन्द्र सिह दागी ने पुलिस अधीक्षक
लोकायुक्त सागर के समक्ष उपस्थित हो शिकायत की थी कि उसकी बहिन गुलाबरानी के नाम कीभूमि ग्राम पडरिया पटवारी हनं. 101 राजस्व निरीक्षण मंडल परसोरिया में है जिसे उसकी बहिनविक्रय करना चाहती है जिस हेतु पटवारी प्रतिवेदन की आवश्यकता है। पटवारी प्रतिवेदन देने केएवज में 10000रूपये रिश्वत की मांग की है, 2500रूपये दिनाक 24.04.16 को ले चुका है शेष7500रूपये और मांग रहा है। आवेदक पटवारी को रिश्वत नही देना चाहता था बल्कि उसे रिश्वतलेते हुए रंगे हाथ पकडवाना चाहता था।आवेदक की उक्त शिकायत पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर के द्वारा शिकायत कासत्यापन कराया गया, आरोपी की रिश्वत मांग वार्ता रिकार्ड की गई आरोपी 6000रूपये लेने के लिएसहमत हुआ । आरोपी राजेन्द्र राजे पटवारी के द्वारा रिश्वत मांगना प्रमाणित होने पर अपराध पंजीवद्धकिया गया और पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में ट्रेप कार्यवाही आयोजित की गई।दिनांक04.05.16 को आरोपी राजेन्द्र राजे पटवारी आवेदक देवेन्द्र सिह दांगी से 6000रू, की रिश्वत राशि
लेते हुए मकरोनिया स्थित अपने कार्यालय में पकड़ा गया। आरोपी ने आवेदक से रिश्वत राशि अपनेकार्यालय की टेबिल के उपर रखवा ली थी उक्त राशि उसके आधिपत्य से टेबिल से जप्त की गई।
लोकायुक्त पुलिस सागर द्वारा विवेचना उपरांत उक्त मामले का अभियोग पत्र विशेष न्यायालय
अष्टाचार निवारण सागर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। विचारण मे आरोपी राजेन्द्र राजे पटवारी कोप्रार्थी से रिश्वत की मांग करने एवं 6000रू. की रिश्वत लेने का दोषी पाते हुए आज दिनांक
30.01.2020 को माननीय विशेष न्यायालय सागर के द्वारा दण्डित किया गया।
Share:

जिला एवं जनपद पंचायतों के सदस्यों ,जनपद पंचायतों के अध्यक्षों का हुआआरक्षण

जिला एवं जनपद पंचायतों के सदस्यों ,जनपद पंचायतों के अध्यक्षों का हुआआरक्षण 
सागर । म.प्र. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देषानुसार सागर जिले के समस्त जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्य जिला पंचायत सागर के निर्वाचन क्षेत्रों की कार्यवाही हेतु म.प्र. ग्राम पंचायत राज अधिनियम अंतर्गत जिला पंचायत सागर के लिए आरक्षण की कार्यवाही गुरूवार को कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की उपस्थिति में संयुक्त कलेक्टर श्री आदित्य कुमार शर्मा द्वारा संपन्न कराई गई।
जिला पंचायत सागर के 16 लाख 13 हजार 878 की जनसंख्या के लिए 27 जिला पंचायत सदस्यों का आरक्षण किया। जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग की 3 लाख 41 हजार 899 जनसंख्या के 21.18 प्रतिषत के लिए 6 सदस्य, अनुसूचित जनजाति की 1 लाख 98 हजार 745 जनसंख्या के 12.31 प्रतिषत के लिए 3 सदस्य, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 7 सदस्य एवं सामान्य वर्ग के लिए 11 सदस्यों के लिए आरक्षण किया गया। अनुसचित जाति वर्ग के लिए 6 सीटों में 3 महिला,, अनुसूचित जनजाति के लिए 3 सीटों में 2 महिला, अन्य पिछड़ा वर्ग की 7 सीटों में 4 महिला एवं सामान्य की 11 सीटों में 6 महिला आरक्षित किए गए।
जिला पंचायतों के सदस्यों का आरक्षण
क्रमांक आरक्षित वार्ड का नाम आरक्षित वर्ग
01 सागर अनुसूचित जाति
02 सागर अनुसूचित जाति
03 सागर अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
04 सागर सामान्य
05 राहतगढ़ सामान्य महिला
06 राहतगढ सामान्य महिला
07 राहतगढ सामान्य
08 जैसीनगर सामान्य महिला
09 जैसीनगर सामान्य महिला
10 रहली सामान्य
11 रहली अन्य पिछड़ा वर्ग
12 रहली अन्य पिछड़ा वर्ग
13 देवरी अन्य पिछड़ा वर्ग
14 देवरी अनुसूचित जनजाति महिला
15 केसली अनुसूचित जनजाति
16 केसली अनुसूचित जनजाति महिला
17 खुरई अनुसूचित जाति
18 खुरई अनुसूचित जाति महिला
19 मालथौन अनुसूचित जाति महिला
20 मालथौन सामान्य
21 बीना अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
22 बीना अनुसूचित जाति महिला
23 बण्डा सामान्य महिला
24 बण्डा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
25 बण्डा सामान्य
26 शाहगढ़ सामान्य महिला
27 शाहगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग महिला


जनपद पंचायत के सदस्यां का आरक्षण संपन्न

जनपद पंचायत सदस्य पद का आरक्षण का समेकित प्रतिवेदन क्रमांक विकासखण्ड का नाम जनपद पंचायतों में प्रवर्गवार सदस्य पदों के आरक्षण की संख्या केवल महिलाओं के लिए आरक्षण की संख्या
अ.जा. अ.ज.जा. अ.पि.व. अनारक्षित सामान्य कुल अ.जा. अ.ज.जा. अ.पि.व. अनारक्षित सामान्य कुल
1 2 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13
1 खुरई 3 1 2 4 11 3 1 3 4 21
2 मालथौन 2 1 2 3 10 2 1 3 4 18
3 बण्डा 2 1 3 6 13 3 2 3 5 25
4 बीना 2 1 2 5 10 3 1 3 3 20
5 देवरी 1 2 2 4 12 2 3 3 4 21
6 शाहगढ़ 2 1 2 5 10 2 2 3 3 20
7 सागर 3 1 3 5 13 3 1 3 6 25
सागर जिले की जनपद अध्यक्षों का आरक्षण संपन्न
सागर । म.प्र. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देषानुसार सागर जिले के समस्त जनपद पंचायत के अध्यक्ष जिला पंचायत सागर के निर्वाचन क्षेत्रों की कार्यवाही हेतु म.प्र. ग्राम पंचायत राज अधिनियम अंतर्गत जिला पंचायत सागर के लिए आरक्षण की कार्यवाही गुरूवार को कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की उपस्थिति में संयुक्त कलेक्टर श्री आदित्य कुमार शर्मा द्वारा संपन्न कराई गई।
जिले की 11 जनपद पंचायतों के अध्यक्षों के हुए आरक्षण में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 2 सीटों पर 1 सीट महिला के लिए बीना जनपद पंचायत आरक्षित की गई, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए एक मात्र शाहगढ़ जनपद पंचायत महिला वर्ग के लिए आरक्षित की गई । अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 जनपदों में राहतगढ़ एवं रहली जनपद पंचायत महिला वर्ग के लिए आरक्षित की गई। इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए 5 जनपदों में से देवरी एवं केसली जनपद पंचायतें महिला वर्ग के लिए आरक्षित की गई। सागर, जैसीनगर, बण्डा अनारक्षित वर्ग के लिए आरक्षित की गई।
Share:

प्लास्टिक मुक्त व जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने मैराथन दौड़ पर निकले ,केंद्रीय विधालय का छात्र अपने पिता के साथ

प्लास्टिक मुक्त व जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने मैराथन दौड़ पर निकले ,केंद्रीय विधालय का छात्र अपने पिता के साथ
सागर।भारत को प्लास्टिक से मुक्त कराने और जल संरक्षण के उद्देश्य को लेकर पितां और पुत्र मैराथन दौड़ पर निकले है। आज सागर में केंद्रीय विधालय परिवार  ने इनका स्वागत किया और हौसला बढ़ाया। 
जल संरक्षण और प्लास्टिक एवं प्रदूषण रहित विश्व के लिए जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से केंद्रीय विद्यालय जीसीएफ दो जबलपुर कक्षा 7 वी का छात्र हर्ष पंडित ने 26 जनवरी से अपने पिता हिमांशु कुमार के साथ जबलपुर से मैराथन दौड़ शुरू की है। दोनों 900 किमी लंबी यात्रा पर निकले है। यह मैराथन दौड़ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स के लिए पदाधिकारियों द्वारा ट्रैक की जा रही है। पिता पुत्र की इस जोड़ी द्वारा 15 दिन मै इस मेराथन को पूरा करने पर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ  रिकॉर्ड  मै दर्ज किया जाएगा।
सागर के केंद्रीय विधालय परिवार ने किया स्वागत
 आज गुरुवार को  केंद्रीय विद्यालय क्र 1 सागर और केंद्रीय विद्यालय क्र2,  सागर के  प्राचार्य अजित सिंह और  क्र 2 के प्राचार्य  आर एन मोहकर  एव डा नईंम खान, विनोद सोनकर,डी के तिवारी,अमरनाथ जी,एस के गुप्ता , सुर्जीत जी , अर्चना पटेल, पी  कुरील, सुरेश कुमार,परम लाल,विवेक मौर्य एवं छात्र और छात्राओं ने हर्ष पंडित और हिमांशू पण्डित का मेराथन के दोरान सागर में  सागर झांसी फ़ोर लाइन हाईवे पर  स्वागत किया एवं उनके इस प्रयास की सफलता के लिये अग्रिम शुभकामनाएँ प्रेषित की । दोंनो प्राचार्य द्वय ने उनके इस प्रयास की सराहना की एवं प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के प्रयास को सफल बनाने का आव्हान किया एवं जल संरक्षण आज की आवश्यक आवस्यकता  है। उनसे प्रेरणा लेने की अपील की।

Share:

हनी ट्रेप । नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को लिखा पत्र ,रिटायर्ड IFS अधिकारी आज़ाद सिंह डबास ने, यदि हनीट्रैप के वीडियो है तो जांच एजेंसी को सौंपे

हनी ट्रेप । नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को लिखा पत्र ,रिटायर्ड IFS अधिकारी आज़ाद सिंह डबास ने, यदि हनीट्रैप के वीडियो है तो जांच एजेंसी को सौंपे

भोपाल । हनीट्रैप मामले में एमपी में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को  रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी और काँग्रेस से जुड़े आजाद सिंह डबास  ने पत्र लिखा है  पत्र में  डबास ने गोपाल भार्गव के उस बयान के आधार पर   सामने आया जिसमे गोपाल भार्गव ने दावा किया था कि उन्हें ऐसे 8 अधिकारियों के वीडियो की जानकारी है जो हनीट्रैप में शामिल हैं। इनपर कार्यवाही होना चाहिए। 
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने  कहा था कि  कि उनके एक मित्र के पास ये वीडियो उन्होंने देखे थे ।इसके जरिए गोपाल भार्गव ने अधिकारियों पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि अधिकारी अवैध रूप से पैसा कमाते है और महिलाओं पर खर्च करते है। अधिकारी किसी एक पार्टी की सेवा नही करे।
डबास ने गोपाल भार्गव के नाम अपनी चिट्ठी में इसी को लेकर उनसे पांच सवाल पूछे हैं. डबास ने मांग की है कि अगर उनके पास इस संबंध में कोई वीडियो या जानकारी है तो उसे जांच एजेंसियों को सौंपना चाहिये।
ये रहे पांच सवाल
मैं इस प्रकरण में आपसे निम्नानुसार 5 सवाल करना चाहता हूँ:-
1. आपके द्वारा हनीट्रैप में लिप्त अधिकारियों को देवपुरूष बताते हुए उन्हें जनता की गाढ़ी कमाई का लुटेरा कहा गया

है। आपने ट्रैप में फंसे एक अधिकारी को अपने विडियों के बदले 1 करोड़ रुपये देने की बात कही है। आपने ऐसे
8 देवपुरूषों के विडियो अपने एक परिचित के पास बताये हैं। आपने इन विडियो को अभी तक हनीट्रैप मामले की
जांच कर रही एसआईटी को क्यो नही सौंपा? आपके द्वारा विडियो नही सौंपने का जो कारण बताया गया है, वह
मात्र एक बहाने के अलावा कुछ नही है। अगर आप वास्तव में इस मामले की जांच चाहते हैं तो इन विडियोज को

आप तत्काल एसआईटी को सौंपे। आप इन्हें कब तक सौंपेगे?
2 विगत दिनों एसआईटी ने इस मामले की एक चार्जशीट न्यायालय में प्रस्तुत की है जिसमें एसआईटी द्वारा 1करोड़ रुपये देने वाले अधिकारी का नाम नही बताया है। संभवतः यह एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं जो किसानोंसे संबंधित एक महकमे से बरसों तक जुड़े रहे हैं। आप ने अभी तक इस अधिकारी का नाम जाहिर करवाने केलिए कोई कार्रवाई नहीं की है। आप इस संबंध में कोई कार्रवाई करेंगे अथवा नहीं? अगर करेंगे तो कब तक?
3. राज्य सरकार ने अभी तक इस मामले में गठित एसआइटी के 3 मुखिया बदले हैं। आपने अभी तक इस संबंध में भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। आपने सरकार से इसका कारण भी नही पूछा है। क्या आप इस संबंध में कोईकार्रवाई करेंगे? अगर हाँ तो कब तक?
4। आपने ईडी, आईबी और सीबीआई जैसी संस्थाओं से इस मामले की जांच नहीं कराने के बात कही है। आपनेइसका जो कारण दर्शाया है. वह निराधार है। ये तीनों संस्थाएं केन्द्र सरकार के अधीन हैं। केन्द्र में आपकी हीपार्टी की सरकार है। अगर आप इस मामले की जांच के प्रति वास्तव में गंभीर होते तो अभी तक इन संस्थाओं
से कभी की जांच प्रारंभ करा सकते थे? क्या आप इस मामले की केन्द्रीय संस्थाओं से जांच करायेंगे? अगर हाँतो कब तक?
5। आपने हनीट्रैप मामले में एसआईटी द्वारा अभी तक जप्त सभी साक्ष्य एवं दस्तावेजों को आयकर विभाग के हवाले
कराने के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की है। आयकर की इंवेस्टीगेशन द्वारा इस मामले में रसूखदारों की संलिप्तता,
लाखों-करोड़ों के लेन-देन, कांट्रेक्ट, कालेधन और बेनामी संपत्ति की जांच की जा सकती है। क्या आप इस संबंधमें कोई कार्रवाई करेंगे? अगर हाँ तो कब तक?
आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरे उपरोक्त सवालों का एक सप्ताह के अंदर जवाब देने का कष्ट करें। अगरआपके द्वारा मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया जाता है तो यह माना ही नही जावेगा अपितु यह सिद्ध हो जावेगा कि आपइस मामले की जांच में कोई रुचि नहीं रखते हैं।
ये लिखा था गोपाल भार्गव ने अपनी फेसबुक पेज पर 25 जनवरी को
ब्यावरा राजगढ़ की घटना को लेकर आजकल प्रदेश के कुछ आईएएस अफसरों के मन में , कथन में और लेखन में भारी अकुलाहट है। पिछड़ा वर्ग के एक पूर्व मंत्री श्री बद्रीलाल यादव द्वारा कहे गए कथन या भाषण से "एलीट वर्ग" घायल है। इस वर्ग को देवताओं ने भारतवर्ष की जनता के लिए विशेष प्रसाद के रूप में दिया है, इसलिए वह ऐसे कवच कुंडल धारण किए हैं जिन पर डॉक्टर भीमराव जी अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान और आईपीसी, सीआरपीसी के विधानों का कोई असर नहीं होता । उनकी नजर में सभी राजनीतिक व्यक्ति डाकू है और वह स्वयं में "देव पुरुष" हैं । रेत खदानों,शराब दुकानों, परिवहन नाकों जैसे अनेक ईश्वर प्रदत्त कमाई के जरियों से इसी राज्य में इसी वर्ग के दंपत्ति के पास अरबों रुपयों की संपत्ति बरामद हुई थी। वह तो एक छोटा सा उदाहरण मात्र है, लेकिन नेता तो डाकू है और आप "देवपुरुष" हैं। जिस अधिकारी के पास गोली चलवाने, टीयर गैस छुड़वाने, वाटर कैनन चलवाने, लाठीचार्ज करवाने का अधिकार हो, भारत की सीआरपीसी जिसकी दास हो वह अधिकारी भीड़ में घुसकर थप्पड़बाजी करें। 61 साल के बुजुर्ग एएसआई और अपने अधीनस्थ छोटे से पटवारी को तमाचे लगाए या किसी पूर्व विधायक का सिर फोड़े यह कहाँ तक उचित है ? मैंने अपने 40 वर्षं के राजनीतिक जीवन में देखा है कि सरकार किसी की भी रही हो यही अधिकारी मुख्यमंत्री और रसूखदार मंत्रियों के यहां उनके दरवाजे और दरबार में मनचाही पदस्थापना पाने के लिए दरबारी बनकर बैठे रहते हैं। यही "देवपुरुष" *जनता की गाढ़ी कमाई को लूट कर अप्सराओं के साथ *मधुपान* करते हैं और फिर *ट्रैप* में फंसते हैं तब जाकर एक वीडियो के बदले एक करोड़ रुपए तक देते हैं। यह पैसा कहाँ से आता है ? ऐसे लगभग ऐसे 8 देवपुरुषों के वीडियो मेरे एक परिचित के पास हैं। मैं चाहता तो सब खुलासा करता लेकिन मैं यह नहीं चाहता कि यह गंदगी फैले और मेरा मध्यप्रदेश पूरे देश और दुनियां में कुकर्मी प्रदेश के रूप में जाना जाए। इस कारण मैं अभी तक चुप रहा। लेकिन ब्यावरा की घटना एवं 'देवपुरुषों' के अवांछित वक्तव्यों से अब पानी सिर से ऊपर निकल चुका है। मैं यह भी नहीं चाहता था कि ईडी, आईडी और सीबीआई जैसी संस्थाएं राज्य में आकर कार्यवाही करें और मेरे ही राज्य की फजीहत हो लेकिन जो 'देवपुत्र' गटकने की अति कर रहे हैं, उनके बारे में मुझे पार्टी की मंशा अनुसार तय करना है । विशेषकर उन देव पुत्रों के बारे में जिनको अंग्रेजी भाषा में "घुटना टेक" होने का हुक्म दिया जाता है तो वह रेंगने लगते हैं, फिर कहाँ जाता है उनका स्वाभिमान ? अरे जो असली स्वाभिमानी तो वो हैं जो वीआरएस लेकर प्रदेश छोड़ रहे हैं, जनाब फिर आप लोग किस इंतजार में हैं ? हे देव पुरुषों आपके पास तो गोली चलवाने, लाठी चलवाने से लेकर असीमित अधिकार हैं, सीआरपीसी आपकी दास है । परंतु जिस जनता के पास सिर्फ लोकतांत्रिक तरीके से सभा करके और जुलूस निकालकर अपनी बात कहने का अधिकार है, उस जनता के इन्हीं थोड़े से अधिकारों से आपको घोर आपत्ति और नफरत क्यों है? आखिर जनता क्या करें ? हे देवपुरुषो याद रखिये आपका यही व्यवहार और उससे निर्मित परिस्थितियां ही भारत में नक्सलवाद को जन्म देती हैं । मेरी आप सभी देवपुरुषों को एक सलाह है कि आप कमलनाथ जी और उनकी सरकार की शान में 1-1 चालीसा लिखें। जिस देवपुरुष का चालीसा प्रदेश के बुद्धिजीवियों और साहित्यकारों को पसंद आएगा मैं उस देवपुरुष का अपनी ओर से नागरिक अभिनंदन करूंगा ।
Share:

नगरीय प्रशासन के प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों में लापरवाही पर सब इंजीनियर को किया निलंबित,ईई को शो-काज नोटिस,कन्सलटेंट कंपनी को किया ब्लैकलिस्टेड

नगरीय प्रशासन के प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों में लापरवाही पर सब इंजीनियर को किया निलंबित,ईई को शो-काज नोटिस,कन्सलटेंट कंपनी को किया ब्लैकलिस्टेड
सागर । नगरीय प्रशासन विभाग प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे एवं उप सचिव मनीष सिंह ने बुधवार को कमिष्नर सभाकक्ष में नगरीय प्रषासन एवं नगर निगम के अधिकारियों की निरीक्षण उपरांत बैठक ली। बैठक में कमिश्नर श्री आनंद कुमार शर्मा, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, श्री डीएस परिहार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत,  एलके तिवारी,  विजय दुबे, रामाधार तिवारी, श्री रजत गुप्ता, श्री  डीएस सलूजा, अधीक्षण यंत्री श्री आनंद सिंह, श्री एल एल तिवारी मौजूद थे।
नगरीय प्रशासन विभाग प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि समस्त कार्यों को पूर्ण करने के लिए समय सारणी एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करें एवं कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करें। पीएम आवास के निरीक्षण के उपरांत मिली कमियों पर कन्सलटेंट कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करने के निर्देष दिए । साथ ही कनेरादेव साईड पर साईड इंजीनियर श्री राजकुमार साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है एवं ईई श्री विजय दुबे को कारण बताओ नोटिस देते हुए निर्देष दिए कि 15 दिवस में कार्यों को ठीक कराएं अन्यथा वेतन की राषि से वसूली की जाएगी। उन्होंने सीवरेज प्लांट की समीक्षा करते हुए लक्ष्मी कंपनी को निर्देषित करते हुए कहा कि प्रतिमाह 20 किलोमीटर सीवर लाईन डालें। साथ ही लाईन के नीचे बेसमेंट भी पक्का बनाएं। टाटा कंपनी द्वारा 24 घंटे 7 दिन पेयजल सप्लाई की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देष दिए कि 10 दिवस में इनका कार्य प्रगति में नहीं दिखता है तो इनको तत्काल हटाते हुए दूसरा टेण्डर लगाएं। जिससे कार्य समय सीमा में होकर नगर वासियों को पेयजल उपलब्ध हो सके। पीएम आवास की समीक्षा करते हुए उन्होंने आवासों में जो कमियां रह गई है उनको तत्काल दूर कर हितग्राहियों को प्रदान करें। उन्होंने निगम में पदस्थ समस्त सहायक आयुक्तों के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि इनको कार्यालय में न बैठाकर फील्ड में कार्य कराएं। जिससे निर्माण कार्यों की प्रगति दिख सके। उन्होंने कचरा ट्रीटमेंट प्लांट की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि कचरा गाड़ियों में गीला एवं सूखा कचरा प्रथक-प्रथक रखा जाए एवं इनके उपर ढक्कन लगाए जाएं। कचरा प्लांट की प्रषंसा की।  

Share:

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ 1840 किसानों के सवा 13 करोड़ रूपये के ऋण माफ

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के
द्वितीय चरण का शुभारंभ 1840 किसानों के सवा 13 करोड़ रूपये के ऋण माफ
#कृषि मंत्री श्री सचिन यादव के मुख्य आतिथ्य और राजस्व मंत्री श्री राजपूत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम
सागर । प्रदेष के किसान कल्याण तथा कृषि विकास व उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री  सचिन यादव के मुख्य आतिथ्य और राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत की अध्यक्षता में राहतगढ़ कृषि उपज मण्डी में आयोजित कार्यक्रम में सागर जिले में जय किसान फसल ऋण माफी योजना, किसान सम्मान समारोह के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मंच से अतिथियों द्वारा 12 किसानों को किसान सम्मान पत्र दिए गए और उनका कर्ज माफ किया गया। द्वितीय चरण में राहतगढ़ तहसील के 1840 किसानों के 13 करोड़ 27 लाख रूपये के ऋण माफ किए गए। द्वितीय चरण में सागर जिले के कुल 22 हजार किसानों के 158 करोड़ 60 लाख रूपये के कर्ज माफ किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि फसल ऋण माफी के प्रथम चरण में जिले के 50 हजार 886 किसानों के 156 करोड़ 21 लाख रूपये के ऋण माफ किए गए थे। इनमें राहतगढ़ तहसील के 4332 किसानों के 11 करोड़ 72 लाख रूपये फसल ऋण शामिल थे।
कृषि मंत्री श्री सचिन यादव ने अपना उदबोधन जय जवान जय किसान के नारे के साथ शुरू किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक साल की अवधि में जनता से जो वादे किए थे उनमें से 365 वचनों को पूर्ण किया है। जबकि सरकार को साढ़े नौ माह का समय कार्य करने को मिला है। आगामी 4 सालों में किसानों और लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा किया जाएगा। किसानों के बिजली बिल को आधा किया गया है। प्रदेष में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रथम चरण में 20 लाख 22 हजार किसानां के 7154 करोड़ रूपये के ऋण माफ किए गए थे। द्वितीय चरण में 50 हजार से 1 लाख तक के फसल ऋण माफ किए जा रहे है।
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार अपने वादे पर खरी उतरी है। उन्होंने कहा कि किसान भाई गौ-आधारित कृषि को अपनाएं। इससे कृषि की लागत में कमी आएगी और किसान को फायदा होगा। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सरकार ने जनता से जो वादे किए थे उन वचनों को पूरा कर रही है। सागर जिले में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण की शुरूआज आज राहतगढ़ से हो रही है। यहां के किसानों के लिए खुषी का दिन है कि उनके 50 हजार से लेकर 1 लाख तक चालू खातों के फसल ऋण माफ किए जा रहे है। राहतगढ़ तहसील के द्वितीय चरण में 1840 किसानों के 13 करोड़ 27 लाख रूपये के फसल ऋण माफ कर दिए गए है। इन खातों में राषि डाल दी गई है। जबकि प्रथम चरण में राहतगढ़ के 4332 किसानों के 11 करोड़ 72 ऋण माफ किए गए थे। इसी प्रकार 6 हजार 172 किसानों को 24 करोड़ 99 लाख रूपये के ऋण माफ किए गए है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के फसल ऋण माफ किए है उनकी सूची पंचायत भवन में चस्पा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा किसानों को उपयोगी कृषि यंत्र सब्सिडी पर दिए जा रहे इस योजना का लाभ उठायें। प्रत्येक पंचायत भवन में मंगल भवन बनाए जाएंगे। जिससे लोगों को शादी विवाह, मांगलिक कार्यों के लिए दिक्कत न हो।
राहतगढ़ वाटरफॉल को विकसित करने के लिए सभी जरूरी विकास कार्य कराएं जाएंगे और इसमें धनराषि की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना में केन्द्र सरकार का अंषदान 60 प्रतिषत और राज्य सरकार का अंषदान 40 प्रतिषत बैठता है। परंतु भूमि आदि की कीमत जोड़ी जाए तो राज्य सरकार का अंषदान अधिक होगा। बारी-बारी से सभी को आवास मिलेंगे।
मंच से 12 किसानों को किसान सम्मान पत्र दिए
कार्यक्रम में अतिथियों ने 12 किसानों को मंच से किसान सम्मान पत्र दिए उमलेष यादव फसल ऋण माफी राषि 89198, श्री पुष्पेन्द्र राजपूत फसल ऋण माफी राषि 95626, अतर सिंह फसल ऋण माफी राषि 93939, कुदक अहिरवार फसल ऋण माफी राषि 52830, हल्कइ साहू फसल ऋण माफी राषि 99539, हरनाम साहू फसल ऋण माफी राषि 91841, लक्ष्मन फसल ऋण माफी राषि 95480, रहीम खान   फसल ऋण माफी राषि 98773, कृष्णा बाई फसल ऋण माफी राषि 61890, महताब फसल ऋण माफी राषि 99359, हरी राम फसल ऋण माफी राषि 53030 और मुन्ना लाल साहू फसल ऋण माफी राषि 60730 रूपये शामिल है। कार्यक्रम के प्रारंभ में कृषि उप संचालक श्री एके नेमा ने बताया कि जय किसान फसल ऋण माफी द्वितीय चरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर श्री हीरासिंह राजपूत, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला, श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, श्री प्रहलाद पटैल, श्री गोविन्द सिंह, श्री रामकुमार, श्री गुलाब सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान भाई और ग्रामीणजन मौजूद थे।

Share:

कांग्रेसजनों ने नगरीय विकास एवं आवास उपसचिव को सौंपा ज्ञापन ,नगर निगम की आवास योजनाओं के आवंटन में हुए भ्रष्टाचार, अनियमितताओं को लेकर

कांग्रेसजनों ने नगरीय विकास एवं आवास उपसचिव  को सौंपा ज्ञापन ,नगर निगम की आवास योजनाओं के आवंटन में हुए भ्रष्टाचार, अनियमितताओं को लेकर
सागर।नगर पालिक निगम सागर में संचालित आवास योजनायें-आई.एच.एस.डी.पी. आवास, राजीव आवास, प्रधानमंत्री आवास (बीएलसी घटक) आदि अन्य योजनाओं के आवंटन में बरती गई अनियमितताओं की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेसजनों ने सागर प्रवास पर आए श्री मनीष सिंह उपसचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग म.प्र. को स्थानीय संभाग कमिश्नर कार्यालय परिसर में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा। सौंपे ज्ञापन में युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान ने कहा कि नगर निगम सागर में सांठगांठ एवं मिलीभगत के चलते शासन के नियम निर्देशों को बलाए ताक रखकर आवासों का आवंटन का गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नगर निगम में संचालित आवास योजनायें-आई.एच.एस.डी.पी. आवास, राजीव आवास, प्रधानमंत्री आवास (बीएलसी घटक) आदि अन्य योजनाओं के आवंटन में गंभीर अनियमिततायें बरती जाकर अपात्रों को आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। श्री खान ने कहा कि नगर निगम में भ्रष्टाचार के बोलबाला के चलते एक ओर जहां पात्र हितग्राहियों को आवास योजना के लाभ देने के नाम पर सिर्फ और सिर्फ नगर निगम के चक्कर लगवाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर अपात्र आवास योजना का लाभ सांठगांठ से लेने में सफल हो रहे हैं जिसे किसी भी सूरत में युवा कांग्रेस बरदास्त नहीं करेगी। सौंपे ज्ञापन में मांग की गई कि नगर निगम में संचालित आई.एच.एस.डी.पी. आवास, राजीव आवास, प्रधानमंत्री आवास (बीएलसी घटक) आदि आवास योजनाओं के आवंटन में हुए भ्रष्टाचार/अनियमितताओं की यथाशीघ्र जांच निष्पक्ष एजेन्सी से कराकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जावे जिस पर श्री मनीष सिंह उपसचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग म.प्र. शासन ने जांच कराकर कार्यवाही करने की बात कही। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान के साथ देवेन्द्र कुर्मी, एड. कमलेश ठाकुर, अबरार सौदागर, वीरेन्द्र चौधरी, जयदीप तिवारी, सुरेन्द्र करोसिया, रोहित वर्मा, एड. अंबुज चौहान, एड. अनिरुद्ध सिंह, संदीप चौधरी, संजय रोहिदास, निशांत आठिया, अभिषेक पाण्डेय, अफजल खान, सुनील कुमार, ब्रजलाल अहिरवार आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

मध्यांचल बैंक और कियोस्क बैंक आदि में चोरी करने वाला चोर गैंग पकड़ाया,करीब पाँच लाख की बरामदगी

मध्यांचल बैंक और कियोस्क बैंक आदि में चोरी करने वाला चोर गैंग पकड़ाया,करीब पाँच लाख की बरामदगी
सागर । सागर शहर में मध्यांचल बैंक और कियोस्क बैंक सहित मकानों में  चोरी करने वाला चोर गैंग को मोतीनगर थाना पुलिस ने पकड़ने सफलता पाई है । पकड़े गए चार चोरों से  करीब पाँच लाख  रुपये  के सोने चांदी के जेवर और नगद रुपये बरामद किए है। इनके पास से गैस कटर और सिलेंडर भी बरामद किया है । यह गिरोह  बैंक /एटीएम में चोरी करने की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
Asp राजेश व्यास ने बताया कि  चोरियों को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के मार्गदर्शन में इनको पकड़ने अभियान चलाया जा रहा है । मोतीनगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली । पुलिस  को सूचना मिली कि इस क्षेत्र के कुछ लड़कों की  जीवन शैली में बदलाव आया है ।  सुख सुविधा भोगने लगे । गाड़ी खरीदी और रुपये खर्च करने लगे । इस आधार पर जब छानबीन हुई तो चार चोरियों का खुलाशा हुआ। इनसे और भी अन्य वारदातों का पता चला है। इन्होंने बड़ा बाजार क्षेत्र के एक  कियोस्क बैंक और आईटीआई के सामने मध्यांचल ग्रामीण बैंक से चोरी की थी। दो अन्यक मकानों में चोरी करना स्वीकारा है। आसपास के जिलों में भी चोरी की वारदातों को लेकर इतला की गई है।
पुलिस प्रेस नोट के मुताबिक पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी के मार्गदर्शन में, अति पुलिस अधीक्षकसागर रएजेश व्यास के दिशा निर्देश में नगर पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. भारद्वाज के निर्देशन मेंटीम गठित की गई थी। टीम में थाना प्रभारी मोतीनगर संगीता सिंह, उनि महेन्द्र भदौरिया उनि जितेंद्र सोनी सजनि अजय इक्का, ससनि भारद्वाज, राजनि बलराम कारी, आर० 78 देवीदीन,आरक्षक आर. 730 बजेश शर्मा, आर.265 अमित आर. 1005 रविन्द्र, आर. 774 मिथलेश की गठितकी गई। 
जो टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संदेही आरोपीगणों को अभिरक्षा में लेकर थाना मोतीनगर में हुई चोरियों के संबंध में पूछताछ करने पर थाना मोतीनगर क्षेत्रकी बैंक चोरीब दो मकान चोरी की घटनाओं को करना स्वीकार किया। 
यह हुआ बरामद
थाना मोतीनगर की कुल4 चोरियों का खुलासा हुआ। जो उक्त आरोभियान के करने से नगद 188000रू करीब 150000रू केसोने चांदी के जेवरात एवं दो मोटर साइकिल कीमती करीबन 75CCORP एक सीपीयू कीमती 618455
का बरामद किया गया है। कुल मशरूका करीबन 5 लाख रूपये का जप्त किया गया है। 
आरोपियों के द्वारा बेगमगंज से चोरी किये गये दो गैस कटर, दो गैस सिलेण्डर भी बरामद किये गयेहैं। आरोपीगणों द्वारा पूछताछ पर उक्त गैस कटर व सिलेण्डर से एटीएम काटने जैसी बड़ी वारदातकरने का प्लान होना बताया है। आरोपीगणों से पूछताछ पर अन्य थाना क्षेत्रों की चोरियों के संबंध मेंभी पता होना चला है। आरोपीगणों से मंदिर चोरी के सम्बन्ध में भी पूछताछ  की जा रही है।
इनकी भूमिका रही महत्वपूर्ण
उक्त कार्यवाही में उनि महेन्द्र भदौरिया, उनि जितेन्द्र सोनी, सनि अजय इक्का, भारद्वाज, सउनि बलराम छारी, प्र०आर०  देवीदीन, आरक्षक आर,  बजेश शर्मा आर. अमित, आर  रविन्द, आर. मिथलेश का विशेष योगदान रहा है। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक  के द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।
चोर गैंग के आरोपियों की सूची-
01 प्रकाश विश्वकर्मा पिता नेतराम विश्वकर्मा उम21 साल निवासी शीतला माता मंदिर के
पास संतकबीर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर
2। दीपक ठाकुर पिता लल्लू ठाकुर उम 19 साल निवासी शीतला माता मंदिर के पास
सुवेदार वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर
3। प्रियांशु पिता लक्ष्मीनारायण कोष्ठी उम 19 साल निवासी महरयाईसंतकबीर वार्ड थाना
मोतीनगर जिला सागर
O4 कमलेश पिता हरीराम साहू उस 19 साल निवासी पंथनगर वार्ड सागर।
Share:

बसन्त पंचमी: माँ सरस्वती देवी का एकमात्र एकल प्रतिमा वाले मंदिर में होंगे अनेक आयोजन

बसन्त पंचमी: माँ सरस्वती देवी का एकमात्र एकल प्रतिमा वाले मंदिर में होंगे अनेक आयोजन
सागर। बसंत पंचमी पर बुंदेलखंड अंचल के एक मात्र माँ सरस्वती जी की एकल प्रतिमा वाले उत्तरमुखी मंदिर में दर्शन करने श्रद्धालुओं की कल भीड़ उमड़ेगी। सागर शहर के इतवारा बाज़ार में सरस्वती जी का पुराना मंदिर बना हुआ है। करीब 50 साल पहले में मा सरस्वती की  संगमरमर की मूर्ति की स्थापना की गई थी । बसंतपंचमी महोत्सव पर दिनभर अनेक  आयोजन  किये जायेंगे। इस मौके पर आकर्षक सजावट मंदिर की गई है ।इस मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित  यशोवर्धन चोबे ने बताया कि सन 1962 में बरिया का पेड़ और चोरेश्वर महादेव की स्थापना हुई थी । फिर सन 1971 में बसन्त पंचमी पर सांसद मनिभाई पटेल के सहयोग से संगमरमर की प्रतिमा स्थापित की गई । मा सरस्वती ज्ञान की देवी है और उत्तर दिशा की अधिस्ठात्री है । इस कारण यहां मूर्ति की उत्तर मुखी स्थापना की गई ।एकल उत्तरमुखी की प्रतिमा का यह एकमात्र मंदिर है । इस मंदिर में नवरात्रि पर मा दुर्गा भी विराजमान होती है ।
 बसन्त पंचमी पर मा सरस्वती के जन्मोत्सव के साथ 14 संस्कारो को सम्पन्न  कराया जाएंगे।इसी दिन श्रद्धालु बहीखातों के साथ पुस्तको और कलम दवात की भी पूजा कराई जाएगी।हिन्दू परम्पराओं में इस दिन का बड़ा महत्व है ।  अनेक कार्यक्रम इस मोके पर आयोजित किये गए  है । सुबह 5 बजे अभिषेक पूजन के साथ कार्यकम शुरू होंगे।
उन्होंने कहा कि  विद्यार्थियों के लिए निशुल्क स्लेट पेंसिल अक्षर आरंभ के लिए दी जाती है और वर्ण विन्यास के लिए शहद के द्वारा जीभ  की  अग्रभाग पर ओम बनाया जाता है । जिन्होंने सरस्वती लेखनी के कार्य में आने वाली पीढ़ी और वर्तमान पीढ़ीब के लिए कुछ किया है उनको सरस्वती आशीर्वाद रूप सम्मान किया जाता है।
Share:

Archive