Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग करें: जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग करें: जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंहसागर ।लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग करें उक्त विचार जिला एवं सत्र न्यायाधीष  केपी सिंह ने 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक-01 सागर में जिला स्तरीय कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, जिला पंचायत सीईओ ...
Share:

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग करें: जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग करें: जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंहसागर ।लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग करें उक्त विचार जिला एवं सत्र न्यायाधीष  केपी सिंह ने 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक-01 सागर में जिला स्तरीय कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, जिला पंचायत सीईओ  सीएस शुक्ला, उप निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा, नगर निगम कमिष्नर  आरपी अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर...
Share:

कबड्डी प्रतियोगिता।सरस्वती षिषु मंदिर बण्डा ने समन्वय मंडपम बीना पराजित किया

कबड्डी प्रतियोगिता।सरस्वती षिषु मंदिर बण्डा ने समन्वय मंडपम बीना पराजित किया सागर ।सागर के म्युनिसिल स्कूल के ग्राउंड में खेली जा रही कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गये मैच में बालक वर्ग में समन्वय मंडपन बीना और सरस्वती शिशु मंदिर बण्डा की टीम के बीच हुये मुकाबले में बण्डा की टीम ने बीना की टीम को 29 अंको के लंबे स्कोर से पराजित किया, इस मैच में बीना की टीम प्रथम हाॅफ में केवल एक अंक ही अर्जित कर पाई जबकि बण्डा की टीम ने 19 अंक अर्जित...
Share:

जनता ने सोचा बदलाव जरूरी है, इसलिए सरकार बदली- ब्रजेश राजपूत

जनता ने सोचा बदलाव जरूरी है, इसलिए सरकार बदली- ब्रजेश राजपूत#"चुनाव है बदलाव का" पर परिचर्चा स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में परिचर्चाभोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव पर टीवी पत्रकार ब्रजेश राजपूत की किताब चुनाव है बदलाव का पर भोपाल की स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में परिचर्चा हुई। इस दौरान ब्रजेश राजपूत ने बताया कि मध्यप्रदेश की जनता ने पिछली 15 साल से सत्ता में काबिज सरकार बदलाव करने का मन बना लिया था इसलिए बदलाव हुआ। विधानसभा चुनाव जीत चुकी काँग्रेस...
Share:

सागर जिले में दो हजार मेगावॉट क्षमता का बनेगा सौलर पार्क :नवकरणीय उर्जा मंत्री हर्ष यादव

सागर जिले में  दो हजार मेगावॉट क्षमता का बनेगा  सौलर पार्क :नवकरणीय उर्जा मंत्री  हर्ष यादवसागर । नवीन तथा नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री  हर्ष यादव की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में सागर जिले में सौर परियोजना एवं अल्ट्रा मेगा रिन्युएबल एनर्जी पॉवर पार्क (यूएमआरईपीपी) के लिए भूमि आवंटन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, उर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री राजीव रंजन मीणा, वनमण्डलाधिकारी,...
Share:

माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी ,दवाई और शिक्षा माफिया पर भी होगी कार्यवाही: परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत

माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी ,दवाई और शिक्षा माफिया पर भी होगी कार्यवाही:  परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूतसागर । प्रदेश के परिवहन और राजस्व गोविन्द राजपूत ने कहा है कि एमपी में सरकार अनाधिकृत काम करने वाले यानी माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाहि कर रही है । इससे उन पर रोक लगेगी। उन्होंने आज मीडिया से कहा कि सीएम से प्रदेश में दवा और शिक्षा माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए भी अनुरोध करूंगा। उन्होंने इस मौके पर प्रदेश में हुई कार्यवाहियों ...
Share:

बुंदेली आकृतियों से सजा दिया पीटीसी ग्राउंड,"हम हैं इंसान" टीम ने

बुंदेली आकृतियों से सजा दिया पीटीसी ग्राउंड,"हम हैं इंसान" टीम ने सागर ।"हम हैं इंसान" की टीम ने स्वच्छता अभियान जारी रखते हुए इस बार टीम ने अपने कार्य स्थल के रूप में चुना पीटीसी ग्राउंड को l  कुछ दिनों पहले टीम ने शहर भ्रमण के दौरान पाया कि पीटीसी ग्राउंड (जहां हर वर्ष गणतंत्र के महापर्व का आयोजन किया जाता है) की बाहरी दीवारें अत्यंत दुर्गति का शिकार हैं ऐसे में जब 26 जनवरी को सैकड़ों लोग यहां एकत्रित होंगे तब इन दीवारों का नजारा बेहद...
Share:

लोकायुक्त पुलिस सागर ने नायब तहसीलदार और उसका सहायक को 25 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया

लोकायुक्त पुलिस सागर ने नायब तहसीलदार और  उसका सहायक  को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ायासागर । लोकायुक्त पुलिस सागर ने पन्ना जिले के गुन्नौर में पदस्थ नायब  तहसीलदार और प्रभारी तहसीलदार  रवि शंकर शुक्ला को  25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है । रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली  को छोड़ने के एवज में रिश्वत  मांगी  थी।लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक  रामेश्वर यादव ने बताया कि   ब्रजबिहारी प्रजापति पिता स्व0...
Share:

कबड्डी जैसे खेलो का आयोजन,भारतीय संस्कृति के प्राचीन खेल को जीवित रखने का प्रयास-गोपाल भार्गव

कबड्डी जैसे खेलो का आयोजन,भारतीय संस्कृति के प्राचीन खेल को जीवित रखने का प्रयास-गोपाल भार्गवसागर। 24 जनवरी 2020 से 30 जनवरी 2020 तक कटरा बाजार म्युनिसिल स्कूल के ग्राउंड में खेली जा रही कबड्डी प्रतियोगिता का मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष  गोपाल भार्गव एवं पूर्व सांसद श्लक्ष्मीनारायण यादव द्वारा  शुभारंभ किया गया। शुभारंभ मौके पर सबसे पहले अतिथियों सहित समस्त उपस्थित जनसमुदाय ने राष्ट्रगान गाया तत्पश्चात् मुख्य अतिथियों द्वारा खिलाडियों...
Share:

पीड़ित व्यक्ति के साथ केशरवानी समाज ने ज्ञापन सौंपा आई जी को

पीड़ित व्यक्ति के साथ केशरवानी समाज ने ज्ञापन सौंपा आई जी कोसागर। मजदूरों में हुए विवाद के बाद एक मजदूर ने मजदूर के साथ-साथ घटना स्थल से दूर खरीदी कर रहे एक दुकानदार पर भी एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज करा दिया है। उक्त मजदूर द्वारा एससी एसटी एक्ट की धारा का गलत उपयोग कर रुपए मांगने के आरोप लगाते हुए पीड़ित व्यक्ति के साथ केशरवानी समाज के लोगों ने शुक्रवार को आईजी अनिल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा।केशरवानी समाज के सदस्यों ने समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी व...
Share:

सागर जिले में शिक्षा विभाग का छह योजनाओं में शानदार प्रदर्शन,प्रशासन ने सराहा

सागर जिले में शिक्षा विभाग का छह योजनाओं में शानदार प्रदर्शन,प्रशासन ने सराहासागर। शासन द्वारा चलाई जा रही  योजनाओं में शिक्षा विभाग सागर को छह योजनाओं में शानदार प्रदर्शन रहा है । वह प्रदेश में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आया है । जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और  विभाग के अधिकारियों ने इसकी सराहना की और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि  एम.पी. कैरियर मित्र की ताजा रिपोर्ट...
Share:

इंस्पायर अवार्ड:सागर का बाल वैज्ञानिक रिक्की जायेगा दिल्ली,

इंस्पायर अवार्ड:सागर का बाल वैज्ञानिक रिक्की जायेगा दिल्ली,सागर । इंस्पायर अवार्ड मानक 2019-20, म.प्र. राज्य स्तरीय मॉडल प्रदर्शनी एंव प्रोजेक्ट प्रदर्शनी पुराने रविन्द्र कॉलेज पंचशील नगर, भोपाल में 21, 22, 23 जनवरी को सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेश के समस्त जिलों से कुल 226 मॉडलां का प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय स्तर के लिए 23 श्रेष्ठ मॉडलो का चयन वैज्ञानिकों के पैनल द्वारा किया गया।सागर संभाग से संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित 11 स्कूल के छात्रों...
Share:

बालिका दिवस ।इंदिरा प्रियदर्शनी क्लब का हुआ गठन,घटते लिंगानुपात पर जताई चिंता,मन्त्री द्वय हर्ष यादव और गोविन्द राजपूत हुए शामिल, कलेक्टर ने दिलाई शपथ

बालिका दिवस ।इंदिरा प्रियदर्शनी क्लब का हुआ गठन,घटते लिंगानुपात पर जताई चिंता,मन्त्री द्वय हर्ष यादव और गोविन्द राजपूत हुए शामिल, कलेक्टर ने दिलाई शपथसागर ।  राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज सागर जिले में अनेक स्थानों पर कार्यक्रमो का आयोजन हुआ। जिला स्तरीय आयोजन में नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने केसली में और ओरिव्हन मन्त्री गोविन्द राजपूत ने जैसीनगर में और कलेक्टर प्रीति मैथिल ने गर्ल्स डिग्री कालेज सागर में इंदिरा प्रियदर्शनी क्लब का शुभारंभ...
Share:

नगर पालिका परिषद देवरी, गढ़ाकोटा एवं राहतगढ़ के वार्डों का हुआ आरक्षण

नगर पालिका परिषद देवरी, गढ़ाकोटा एवं राहतगढ़ के वार्डों का हुआ आरक्षणसागर ।सागर जिले की नगर पालिका/परिषदों में म.प्र. नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए) वार्डां का आरक्षण नियम अंतर्गत नगर पालिका परिषद देवरी, गढ़ाकोटा एवं नगर परिषद राहतगढ़ के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की मौजूदगी में डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा ने संपन्न कराई।आरक्षण प्रक्रिया...
Share:

चुनावी रंजिश के चलते गोली मारने वाले आरोपी को चार वर्ष का कठोर कारावास

चुनावी रंजिश के चलते गोली मारने वाले आरोपी को चार वर्ष का कठोर कारावाससागर। न्यायालय- अपर सत्र न्यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल, देवरी जिला सागर की अदालत ने आरोपी महादेव पिता बारेलाल उर्फ चैना पटेल उम्र 57 वर्ष, निवासी इमझिया थाना देवरी, जिला सागर को धारा 307 भादवि के आरोप में दोषी पाते हुए 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। म.प्र. शासन की ओर से पैरवी सहा. लोक अभियोजन अधिकारी/अपर लोक अभियोजक कपिल पांडे, देवरी ने की।अभियोजन...
Share:

अतिक्रमण मुहिम में भेदभाव पूर्ण कार्रवाई को लेकर भाजपा ने दिया ज्ञापन

अतिक्रमण मुहिम में भेदभाव पूर्ण कार्रवाई को लेकर भाजपा ने दिया ज्ञापनसागर।अतिक्रमण मुहिम में भेदभाव पूर्ण रवैया के चलते आज भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि प्रदेश में चल रहा अतिक्रमण वास्तव में माफीयाओं पर कार्यवाही की जाए न कि सीधे सच्चे व्यक्तियों पर इस संबंध में पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल ने बताया कि अतिक्रमण मुहिम में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है और सीधे सच्चे लोगों को फंसा...
Share:

बरकोटी जैन मंदिर में हुई चोरी,

बरकोटी जैन मंदिर में हुई चोरी,सागर। सागर जिले के गौरझामर थाना अंतर्गत ग्राम बरकोटी में महावीर जिनालय से 4 मूर्तियां चोरी हो गई हैं। आज रात्रि 12 बजे के बाद अज्ञात चोरों ने एक बड़ी पीतल की मूर्ति और 3 अन्य छोटी मूर्तियों के साथ-साथ चांदी के 8 छत्रों और 6 सिंहासनों को चुरा लिया।  समाज के मुकेश जैन ढाना ने बताया कि चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में नाराजगी है और शीघ्र ही भगवान की मूर्तियों को बरामद ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।...
Share:

जिंदा जलाए दलित की पुलिस के पहरे में हुआ अंतिम संस्कार,विधायक को घुसने से रोका , हंगामा हुआ

जिंदा जलाए दलित की पुलिस के पहरे में हुआ अंतिम संस्कार,विधायक को घुसने से रोका , हंगामा हुआसागर । सागर में आज श्मशान घाट में ऐसा नजारा देखने मिला जब मुख्य द्वार बंद कर दिया गया हो और प्रवेश को लेकर विधायक सहित अनेक लोगो को रोका गया हो । इस दौरान झूमाझटकी तक पुलिस से हुई। भगदड भी मच गयी। दलित की मौत और अंतिम संस्कार राजनीति की तमाशा बन गयी। प्रशासन पूरी ताकत अन्तिमसँस्कार को शांति पूर्वक कराने में झोंक दी। कड़ी पुलिस सुरक्षा घेरे में अंतिम यात्रा निकाली...
Share:

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में दोषियों को सजा दिलवाएं,भू माफिया पर सख्ती बरते:कमिष्नर आनंद शर्मा

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में दोषियों को सजा दिलवाएं,भू माफिया पर सख्ती बरते:कमिष्नर आनंद शर्मासागर । कमिष्नर श्री आनंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय के सभाकक्ष में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की आकस्मिक योजना अंतर्गत संभाग स्तरीय सतर्कता एवं क्रियान्वयन अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक  अनिल शर्मा, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, आदिवासी एवं अनुसचित जाति विकास...
Share:

नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई सरस्वती शिशु मंदिर में

 नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई सरस्वती शिशु मंदिर में सागर।सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक मोती नगर सागर में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राजकुमार ठाकुर प्राचार्य, अध्यक्षता प्रदीप सूबेदार विशिष्ट अतिथि रामबाबू पाराशर व बालकेश ठाकुर थे। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती जी व सुभाष चन्द्र बोस के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए। सरस्वती वंदना बहिन भाग्य श्री,आस्था बिल्थरे,...
Share:

मादक पदार्थो के रोकथाम पर सेमीनार

मादक पदार्थो के रोकथाम पर सेमीनारसागर।  पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के पंजीबद्ध प्रकरणो में वित्तीय अनुसंधान के सम्बंध में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार का शुभारम्भ पुलिस उपमहानिरीक्षक सागर रेंज श दीपक वर्मा के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय जेएनपीए के सभा हाल में किया गया । सेमिनार में सागर ज़ोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के 80  से अधिक अधिकारियो ने हिस्सा लिया । वित्तीय अनुसंधान के सम्बंध में इस तरह का यह...
Share:

बालिका दिवस पर इंदिरा प्रियदर्षनी क्लब का शुभारम्भ करेंगी कलेक्टर ,एक बेटी वाले अभिभावकों का होगा सम्मान

बालिका दिवस पर इंदिरा प्रियदर्षनी क्लब का शुभारम्भ करेंगी कलेक्टर ,एक बेटी वाले अभिभावकों का होगा सम्मानसागर । जिले में बालिका दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक शासकीय कन्या महाविद्यालय, सागर में 24 जनवरी को 12.30 बजे इंदिरा प्रियदर्षनी क्लब का होगा शुभारंभ करेंगी। नोडल अधिकारी डा. ज्योति चौहान ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक जिले में एक बालिका वाले दम्पतियों का क्लब बनाकर उनको सम्मानित कर कन्या भू्रण हत्या रोकने हेतु...
Share:

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सागर स्मार्ट सिटी विशाखापटनम् में होगी पुरुस्कृत

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सागर स्मार्ट सिटी विशाखापटनम् में होगी पुरुस्कृतसागर। आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में आयोजित होने वाले 24 जनवरी को स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ के तीसरे राष्ट्रीय एपेक्स सम्मेलन के पहले दिन के सत्र के दौरान, मुख्यमंत्री श्री जगन मोहन रेड्डी एवं भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री  हरदीप एस पूरी द्वारा सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स प्रतियोगिता (आईएसएसी) 2019 में सिटी अवार्ड के तहत पुरुस्कृत...
Share:

शराबी शिक्षक को किया ,कलेक्टर ने निलंबित, चार दिन से गैरहाजिर भी थे

शराबी शिक्षक को किया ,कलेक्टर ने निलंबित, चार दिन से गैरहाजिर भी थेसागर। कलेक्टर प्रीति मैथिल ने सागर की शासकीय माध्यमिक स्कूल  रजोआ के  उच्च श्रेणी शिक्षक   मोती लाल कोरी को निलंबित कर दिया है । ये शिक्षक कल बुधवार को  शराब के नशे में स्कूल पहुच गए थे । जब प्राचार्य एम ड़ी त्रिपाठी को पता चला तो तत्काल 100 डायल बुलवाई और पुलिस के हवाले किया था। उनकी जांच रिपोर्ट के बाद निलबित हुए।जानकारी के मुताबिक मोतीलाल कोरी चार दिवस कर्तव्य...
Share:

नगर पालिका परिषद बण्डा, शाहगढ़ एवं शाहपुर के वार्डों का हुआ आरक्षण

नगर पालिका परिषद बण्डा, शाहगढ़ एवं शाहपुर के वार्डों का हुआ आरक्षणसागर ।सागर जिले की नगर पालिका/परिषदों में म.प्र. नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए) वार्डां का आरक्षण नियम अंतर्गत नगर पालिका परिषद बण्डा, शाहगढ़ एवं शाहपुर के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की मौजूदगी में डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा ने संपन्न कराई।आरक्षण प्रक्रिया के संबंध...
Share:

मुख्यमंत्री करेंगे "गांधी स्तंभ" का सामूहिक उद्घाटन, 30 जनवरी को:अमित दुबे ,अध्यक्ष जन भागीदारी समिति

मुख्यमंत्री करेंगे "गांधी स्तंभ" का सामूहिक  उद्घाटन, 30 जनवरी को:अमित दुबे ,अध्यक्ष जन भागीदारी समितिसागर। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पूरे प्रदेश में महाविधालयों में स्थापित होने जा रहे "गांधी स्तंभ " का प्रतीकात्मक उद्घाटन करेंगे। भोपाल में होनेवाले राज्यस्तरीय समारोह में यह कार्यक्रम होगा। शासकीय आर्ट एवम कॉमर्स कालेज सागर की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित राम जी दुबे ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया...
Share:

मुनि श्री प्रमाण सागर ने चार्टर्ड अककॉउंटेंट को सिखाया जीवन का ऑडिट

मुनि श्री प्रमाण सागर ने चार्टर्ड अककॉउंटेंट को सिखाया जीवन का ऑडिटभोपाल। प्रदेश के जाने माने चार्टर एकाउंटेंट्स ने जैन मुनि प्रमाण सागर जी से सुखमय जीवन का ऑडिट समझा। भागदौड़ के जीवन मे पीछे छूटते परिवार और बिगड़ते स्वाथ्य के प्रश्न पर मुनि श्री ने कहा कि जीवन की प्राथमिकताएं निर्धारित करें। अगर कारोवार जीवन का लक्ष्य है तो स्वथ्य और परिवार पीछे छूटेगा ही।अध्यात्म के लिए समय दें, दिन की शुरुवात आत्म चिंतन या ईश आराधना से करें और प्रोफेशन के साथ स्वयं...
Share:

जिंदा जलाए गए दलित युवक की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत

जिंदा जलाए गए दलित युवक  की दिल्ली में इलाज के दौरान मौतसागर।सागर में एक घटना में दलित युवक में जले युवक की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे पाँच युवकों  ने जिंदा जला दिया था। इसके सभी आरोपी गिरफ्तार  है। इस घटना को लेकर सियासत भी गरमाई है । कमलनाथ सरकार ने सरकारी खर्चे पर इलाज के लिए दिल्ली भेजा था।सागर में धर्म श्री स्थित अयोध्या बस्ती में 14 जनवरी को  जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किए जाने पर पीड़ित व्यक्ति धन प्रसाद अहिरवार...
Share:

भाजपा का घिनौना वयान देश की 60 करोड़ महिलाओं का अपमान -भूपेन्द्र गुप्ता

भाजपा का घिनौना वयान देश की 60 करोड़ महिलाओं का अपमान -भूपेन्द्र गुप्ताभोपाल ।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रतिपक्ष के नेता गोपाल भार्गव एवं विधायक बद्री लाल यादव के महिला अधिकारियों के प्रति दिए गए अशोभनीय असभ्य एवं बार्बरिक बयान की कटु आलोचना की है ।गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संस्कारों में स्त्री को हेय और अपमानजनक दृष्टि से देखा जाता है जिसकी  अभिव्यक्ति...
Share:

आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अन्य कार्यों से सम्बद्ध नहीं होंगे,सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किये आदेश

आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अन्य कार्यों से सम्बद्ध नहीं होंगे,सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किये आदेश सागर 22 जनवरी 2020/प्रदेश में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को अब एकीकृत बाल विकास योजना के कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्यों में संबंद्ध नहीं किया जायेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों, कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आदेश जारी किये हैं।वर्तमान में प्रदेश में 80 हजार...
Share:

नगर पालिका परिषद रहली, खुरई एवं मकरोनिया के वार्डों के हुआ आरक्षण

नगर पालिका परिषद रहली, खुरई एवं मकरोनिया के वार्डों के  हुआ आरक्षणसागर । सागर जिले की नगर पालिका/परिषदों में म.प्र. नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए) वार्डां का आरक्षण नियम अंतर्गत वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की मौजूदगी में डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा ने संपन्न कराई।आरक्षण प्रक्रिया के संबंध में उपस्थित उपरोक्त जनप्रतिनिधियो...
Share:

नावालिग बहला फुसला कर ले जाने वाले आरोपियो को 10-10 की सजा

नावालिग बहला फुसला कर ले जाने वाले आरोपियो को 10-10  की सजासागर। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीष रघुवीर प्रसाद पटेल, देवरी जिला सागर ने र्दुव्यापार करने के आषय से युवती को बहला फुसला कर अपहरण करने वाले आरोपी महेन्द्र पिता मनफूल पारदी तथा राकेष पिता रग्गू पारदी दोनों निवासी फूटातला कटोतिया थाना देवरी जिला सागर को धारा 363, 366ए, तथा 370 (4) भादवि में दोषी पाते हुए दस-दस वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000-1000 रूपये के जुर्माने से दंडित किया। प्रकरण में...
Share:

सहकारिता विभाग इंदौर के डी आर राजेश क्षत्री को राज्य शासन ने किया निलंबित ,यौनउत्पीड़न की शिकायत पर

सहकारिता विभाग इंदौर के डी आर राजेश क्षत्री को राज्य शासन ने किया निलंबित,यौनउत्पीड़न की शिकायत पर भोपाल । मध्य प्रदेश शासन सहकारिता विभागमंत्रालय ने  राजेश क्षत्री, उप आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं इंदौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित  कर दिया है । राजेश क्षत्री सागर में भी पदस्थ रहे है।विभाग के उप सचिव के जारी आदेश के मुताबिक श्री राजेश क्षत्री. उप आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयकसहकारी संस्थाएं इंदौर के विरुद्ध...
Share:

होमवर्क नही किया, छात्राओं को पीटा, शिक्षिका ने ,पुलिस में शिकायत

होमवर्क नही किया, छात्राओं को पीटा, शिक्षिका ने ,पुलिस में शिकायतसागर ।सागर जिले के  बीना के भानगढ  मे शासकीय आवासीय मिडिल स्कूल की छात्राओ के साथ एक  शिक्षिका ने होमवर्क नही होने पर स्केल से कमाकर पिटाई कर दी। ।जिससे इलाज के लिए छात्राये बीना शासकीय अस्पताल पहुंची।जहा पुलिस ने छात्राओ के बयान दर्ज किए। इस मामले की शिक्षा विभाग भी जांच करा रहा है।घर  से दूर रहकर भानगढ़  छात्रावास मे रहकर पढाई कर रही छात्राये शिक्षिका की पिटाई...
Share:

भाजपा पूरे प्रदेश में कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी, कार्यक्रम के बनाये प्रभारी

 भाजपा पूरे प्रदेश में कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी, कार्यक्रम के बनाये प्रभारीभोपाल। भाजपा राजगढ़ की घटना को लेकर 24जनवरी2020 को मध्यप्रदेश के सभी जिलो में  कलेक्ट्रेट कार्यालय का करेगी घेराव।  प्रदेश भर के कार्यक्रम प्रभारियो की बीजेपी कार्यालय ने जारी की सूची।...
Share:

www.Teenbattinews.com