Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग करें: जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग करें: जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह
सागर ।लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग करें उक्त विचार जिला एवं सत्र न्यायाधीष  केपी सिंह ने 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक-01 सागर में जिला स्तरीय कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, जिला पंचायत सीईओ  सीएस शुक्ला, उप निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा, नगर निगम कमिष्नर  आरपी अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अमृता गर्ग, एसडीएम  संतोष चंदेल, जिला दण्डाधिकारी पवन बारिया, श्नोद वैद्य साहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थी।  
जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री सिंह ने कहा कि नवीन मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करने के लिए जागरूक भी करें। जिससे मजबूत लोकतंत्र की स्थापना हो सके। 
कलेक्टर ने किया निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संदेष का वाचन किया एवं कहा कि सागर जिले में 16 लाख 28 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने पंसद का जन-प्रतिनिधि चुनते है और इस प्रक्रिया में यह सभी अधिकारी/कर्मचारी पूरे मनोयोग से सहयोग करके पूरी चुनाव प्रक्रिया को सफलता पूर्वक संपन्न कराते है। इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने मतदाता दिवस का प्रतिवेदन एवं स्वागत भाषण देते हुए कहा कि जिले में 20 हजार 700 नवीन मतदाताओं को जोड़ा गया है। जो लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में जिले में आयेजित मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताऐं जैसे निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला, स्लोगन, कवि संम्मेलन, प्रश्नमंच एवं केम्पस एम्बेसेडर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सफल विद्यार्थियों एवं अधिकारी/कर्मचारियों को मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री केपी सिंह द्वारा सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम के पूर्व में अतिथिद्वय का स्वागत एमपी तिवारी, एचपी कुर्मी, वाईएस राजपूत, वायपी सिंह, जीएस रोहित, आरके वैद्य आदि ने किया। कलापथक द्वारा मतदाता दिवस से संबंधित गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन अरविंद जैन ने किया जबकि आभार डा. अमर जैन ने माना।
Share:

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग करें: जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग करें: जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह

सागर ।लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग करें उक्त विचार जिला एवं सत्र न्यायाधीष  केपी सिंह ने 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक-01 सागर में जिला स्तरीय कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, जिला पंचायत सीईओ  सीएस शुक्ला, उप निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा, नगर निगम कमिष्नर  आरपी अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अमृता गर्ग, एसडीएम  संतोष चंदेल, जिला दण्डाधिकारी पवन बारिया, श्नोद वैद्य साहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थी।  
जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री सिंह ने कहा कि नवीन मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करने के लिए जागरूक भी करें। जिससे मजबूत लोकतंत्र की स्थापना हो सके। 
कलेक्टर ने किया निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संदेष का वाचन किया एवं कहा कि सागर जिले में 16 लाख 28 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने पंसद का जन-प्रतिनिधि चुनते है और इस प्रक्रिया में यह सभी अधिकारी/कर्मचारी पूरे मनोयोग से सहयोग करके पूरी चुनाव प्रक्रिया को सफलता पूर्वक संपन्न कराते है। इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने मतदाता दिवस का प्रतिवेदन एवं स्वागत भाषण देते हुए कहा कि जिले में 20 हजार 700 नवीन मतदाताओं को जोड़ा गया है। जो लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में जिले में आयेजित मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताऐं जैसे निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला, स्लोगन, कवि संम्मेलन, प्रश्नमंच एवं केम्पस एम्बेसेडर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सफल विद्यार्थियों एवं अधिकारी/कर्मचारियों को मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री केपी सिंह द्वारा सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम के पूर्व में अतिथिद्वय का स्वागत एमपी तिवारी, एचपी कुर्मी, वाईएस राजपूत, वायपी सिंह, जीएस रोहित, आरके वैद्य आदि ने किया। कलापथक द्वारा मतदाता दिवस से संबंधित गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन अरविंद जैन ने किया जबकि आभार डा. अमर जैन ने माना।
Share:

कबड्डी प्रतियोगिता।सरस्वती षिषु मंदिर बण्डा ने समन्वय मंडपम बीना पराजित किया

कबड्डी प्रतियोगिता।सरस्वती षिषु मंदिर बण्डा ने समन्वय मंडपम बीना पराजित किया 
सागर ।सागर के म्युनिसिल स्कूल के ग्राउंड में खेली जा रही कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गये मैच में बालक वर्ग में समन्वय मंडपन बीना और सरस्वती शिशु मंदिर बण्डा की टीम के बीच हुये मुकाबले में बण्डा की टीम ने बीना की टीम को 29 अंको के लंबे स्कोर से पराजित किया, इस मैच में बीना की टीम प्रथम हाॅफ में केवल एक अंक ही अर्जित कर पाई जबकि बण्डा की टीम ने 19 अंक अर्जित कर 18 अंको की लीड ले ली जिसको जारी रखते हुये द्वितीय हाॅफ मंे बण्डा की टीम ने 17 अंक और अर्जित कर कुल 36 अंक बनाये जबकि बीना की टीम केवल 6 अंक लेकर कुल 7 अंक बना पाई और बीना की टीम 29 अंको से बण्डा की टीम से पराजित हो गई।
इसी प्रकार शैलेष मेमोरियल की टीम का मुकाबला आनन्द क्लब की टीम से हुआ जिसमें 18 के मुकाबले 22 अंक बनाकर शैलेष मेमोरियल की टीम ने जीत दर्ज की तो अभ्युदय बीना की टीम ने दोनो हाॅफो में 30 अंक बनाये जबकि उसके विरूद्ध खेली सतपाडा की टीम दोनो अंको में कुल 22 अंक अर्जित कर 8 अंको से बीना की टीम से हार गई उसी प्रकार बालिका वर्ग में बरूअल मंडीबामोरा की टीम और बालिका छात्रावास खुरई के बीच मैच हुआ जिसमें मंडी बामोरा की टीम ने प्रारंभ से ही अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुये प्रथम हाॅफ में 14 अंक बनाये जिसके मुकाबले में बालिका छात्रावास खुरई की टीम केवल 4 अंक बना पाई जबकि दूसरे हाॅफ में मंडी बामोरा की टीम ने 4 अंक बनाये तो खुरई की टीम केवल 3 अंक बना पाई इस प्रकार 7 के मुकाबले 18 अंको से मंडी बामोरा की टीम ने यह मैच जीत लिया। 
आज खेले गये पुरूष वर्ग के मुकाबले में मैचो में बीना एकता मंच का मुकाबला महाकाल क्लब दलपतपुर, थैक बाय गुदावल का मुकाबला सागर सिटी पोस्ट आॅफिस टीम से सैफ क्लट सिनोटी का मुकाबला मुढिया सीके्रट बण्डा और आजाद क्लब लटेरी का मुकाबला इंडियन एम.आर.क्लब टीमो के बीच खेला गया। वही स्कूल वर्ग में शासकीय उच्चतर विद्यालय शमशाबाद का मुकाबला समन्वय मंडपम 2 बीना, तक्षशिला स्कूल खुरई का मुकाबला उत्कृष्ट विद्यालय सागर से तथा सतपाड़ा के बीच खेला गया।मैच के दौरान प्रतियोगिता आयोजक सुधीर यादव द्वारा हारी हुई टीमो को सात्वना पुरूस्कार वितरित किये गये।   
Share:

जनता ने सोचा बदलाव जरूरी है, इसलिए सरकार बदली- ब्रजेश राजपूत

जनता ने सोचा बदलाव जरूरी है, इसलिए सरकार बदली- ब्रजेश राजपूत

#"चुनाव है बदलाव का" पर परिचर्चा स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में परिचर्चा

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव पर टीवी पत्रकार ब्रजेश राजपूत की किताब चुनाव है बदलाव का पर भोपाल की स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में परिचर्चा हुई। इस दौरान ब्रजेश राजपूत ने बताया कि मध्यप्रदेश की जनता ने पिछली 15 साल से सत्ता में काबिज सरकार बदलाव करने का मन बना लिया था इसलिए बदलाव हुआ। 
विधानसभा चुनाव जीत चुकी काँग्रेस ने विधानसभा चुनाव के समय एक नारा दिया था वक्त है बदलाव का उनके उसी नारे ने किताब का शीर्षक चुनने में मदद की। इससे पहले ब्रजेश राजपूत की किताब चुनाव राजनीति और रिपोर्टिंग आ चुकी है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। किताब वक्त है बदलाव का में बदलाव की बयार की कहानियां है जो पाठक को उसी चुनावी रण में ले जाती है जहां एक राजनीतिक घटना नहीं घट रही होती बल्कि एक सामाजिक घटना घट रही होती है। परिचर्चा के दौरान ब्रजेश राजपूत ने बताया कि काँग्रेस क्यों जीती और बीजेपी क्यों हारी इस किताब में है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ की वह कहानी भी बताई जब कमलनाथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनकर भोपाल पहुँचे और एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई बीजेपी से नहीं वक्त से है। उन्होंने श्रोताओं के प्रश्नों के जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान में मीडिया में भरोसे के संकट का दौर है। 
पिछले 25 सालों से सक्रिय पत्रकारिता में ब्रजेश राजपूत कि तीन किताबे आ चुकी है। जिसमें "चुनाव, राजनीति और रिपोर्टिंग", "ऑफ द स्क्रीन" तथा "चुनाव है बदलाव का" पाठको के बीच है। ब्रजेश राजपूत को रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म आवर्ड फ़ॉर पॉलिटिकल रिपोर्टिंग 2017, दैनिक भास्कर सम्मान 2016, मुम्बई प्रेस क्लब के रेड इंक अवार्ड 2013 और दिल्ली का मीडिया एक्सीलेंस आवर्ड 2012 मिल चुका है। 
स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी  में ब्रजेश राजपूत की किताब "चुनाव है बदलाव का" किताब पर परिचर्चा के दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव 2018 और लोकसभा चुनाव  2019 के किस्से इस किताब में होने की बात कही इस दौरान कई वरिष्ठ पत्रकार भी मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन पत्रकार  शिफ़ाली ने किया.।


Share:

सागर जिले में दो हजार मेगावॉट क्षमता का बनेगा सौलर पार्क :नवकरणीय उर्जा मंत्री हर्ष यादव

सागर जिले में  दो हजार मेगावॉट क्षमता का बनेगा  सौलर पार्क :नवकरणीय उर्जा मंत्री  हर्ष यादव

सागर । नवीन तथा नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री  हर्ष यादव की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में सागर जिले में सौर परियोजना एवं अल्ट्रा मेगा रिन्युएबल एनर्जी पॉवर पार्क (यूएमआरईपीपी) के लिए भूमि आवंटन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, उर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री राजीव रंजन मीणा, वनमण्डलाधिकारी, सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, अक्षय उर्जा अधिकारी श्री गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री श्री यादव ने कहा कि जिले में 2 हजार मेगावाट क्षमता के सौलर पार्क का निर्माण किया जाना है। इससे उर्जा के क्षेत्र में सागर को नई पहचान मिलेगी और युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। औद्योगिक रूप से सागर का विकास होगा। इसके लिए देवरी और बण्डा, केसली क्षेत्र में प्रथम चरण में भूमि का चिन्हांकन किया जाना है। यह शासकीय बंजर पड़ी भूमि पर स्थापित होगा।  
बैठक में कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देषित किया कि अपने-अपने अनुविभाग के लिए सौलर पार्क के लिए भूमि का चिन्हांकन करें। बैठक में उर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री राजीव रंजन मीणा ने कहा कि वर्तमान में रीवा में स्थापित सौलर पार्क की गणना दुनिया के सबसे बड़े सौलर पार्कां में होती है। मध्यप्रदेष में नीमच और मंदसौर में भी सौलर पार्क स्थापित है। सौर उर्जा से प्रति मेगावाट बिजली तैयार करने में ताप बिद्युत की तुलना में कम लागत आती है और पार्क बनकर भी जल्दी तैयार होते है। अनुरक्षण में भी कम लागत आती है। सुरक्षित तरीके से उर्जा का उत्पादन होता है।  
Share:

माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी ,दवाई और शिक्षा माफिया पर भी होगी कार्यवाही: परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत

माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी ,दवाई और शिक्षा माफिया पर भी होगी कार्यवाही:  परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत
सागर । प्रदेश के परिवहन और राजस्व गोविन्द राजपूत ने कहा है कि एमपी में सरकार अनाधिकृत काम करने वाले यानी माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाहि कर रही है । इससे उन पर रोक लगेगी। उन्होंने आज मीडिया से कहा कि सीएम से प्रदेश में दवा और शिक्षा माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए भी अनुरोध करूंगा। उन्होंने इस मौके पर प्रदेश में हुई कार्यवाहियों  की जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पंद्रह सालों की भाजपा  शाषित सरकार में कई तरह के माफिया पनपे है । जिससे व्वयस्था बिगड़ी। इनको सुधारने का काम मुख्यमंत्री के नेतृत्व मर सरकार और शासन कर रही है। प्रदेश में जगह जगह डिग्री सड़को पर बिक रही है । वही दवाओं की बिक्री और एक्सपायरी दवाओं का धंधा  चल रहा है। ईंन पर कार्यवाही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि  सागर में जल्द ही राजकीय विवि खुलेगा।
मध्यप्रदेश में माफिया मुक्ति का शंखनाद है कमलनाथ सरकार
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को विरासत में गुण्डा और गाफिया राज मिला था। वो  प्रदेश , जो कभी देश की कला और संस्कृति की राजधानी माना जाता था, उसे 16 सालों की भाजपा राजकी सरपरस्ती में अपराधों और माफिया के गढ़ में तब्दील कर दिया गया था।माफिया बैखौफ होकर लोगों की जमीनों पर कब्जा कर रहे थे, सहकारी समितियाँ संगठित
माफियाओं के हवाले कर दी गई थी, पत्रकारिता जैसे पवित्र उददेश्यों की आड़ में महिलाओं की
मजबूरियों का फायदा उठाकर खुलेआम डांस बार चलाया जा रहा था, लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहाथा । ड्रग माफिया प्रदेश के नौनिहालों को नशे के गर्त में ढकेल रहे थे । मिलावट माफिया खाने में
जहर मिला रहे थे, अवैध शराब और रेत माफिया प्रदेश के राजस्व पर डाका डाल रहे थे। लोगों कोअपना व्यापार करने के लिये भी वसूली माफियाओं के आगे घुटने टेकने पड़ते थे । इतना ही नहीं,माफियाओं का आलम यह था कि इंसान तो इंसान, भगवान तक को नहीं छोड़ा गया । उनकी भूमि परभी कब्जा कर लिया गया था, जिसे हाल ही में मुक्त कराया गया ।
उन्होंने जारी बयान में कहा कि मध्यप्रदेश के यशस्वी संवेदनशील मुख्यमंत्री कमलनाथजी ने संकल्प लिया है कि प्रदेश केकोने-कोने से चुन-चुन कर माफियाओं का सफाया किया जाएगा और कानून का राज स्थापित कियाजाएगा । प्राथमिक रूप से 11 प्रकार के माफियाओं को चिन्हित किया गया है, ड्रग माफिया, भू-माफिया,
वसूली / फिरोती माफिया, शराब माफिया, मिलावट माफिया, चिटफण्ड माफिया, अवैध कॉलोनी माफिया,ब्लैकमेल माफिया, माइनिंग माफिया, ट्रान्सपोर्ट माफिया और सहकारी माफिया, जिनके खिलाफ समूचेप्रदेश में व्यापक रूप से कार्यवाही की जा रही है।
अब तक की कार्यवाही में 615 भू-माफियाओं पर, 694 शराब माफिया, 150 मिलावट माफिया, 65सहकारी माफिया, 149 वसूली माफिया तथा ट्रान्सपोर्ट माफियाओं के 1063 वाहनों पर कार्यवाही की गईहै अर्थात समूचे प्रदेश में माफियाओं पर कहर बनकर कमलनाथ सरकार टूट पड़ी है और उन्हें सलाखों
ट्रान्सपोर्ट माफिया की तोड़ेंगे कमर :-
प्रदेश में बीते 15 सालों में माफियाओं द्वारा अवैध वाहनों का संचालन, अवैध रूप से खनिजों कापरिवहन और फायनेन्स कम्पनियों द्वारा अनाधिकृत यार्ड में लोगों के वाहनों को जबरदस्ती उठाकर छिपालेना इत्यादि अपराध किये जा रहे थे । सरकार ने इन्दौर, भोपाल, जबलपुर, सतना, सिंगरोली।एवं ग्वालियर शहरों में फायनेन्स कम्पनियों द्वारा बनाये गये 18 अवैध यार्डों पर कार्यवाही की और लगभग
1745 वाहनों को वहाँ से जब्त किया तथा इन माफियाओं से राजस्व वसूला जा रहा है।।
Share:

बुंदेली आकृतियों से सजा दिया पीटीसी ग्राउंड,"हम हैं इंसान" टीम ने

बुंदेली आकृतियों से सजा दिया पीटीसी ग्राउंड,"हम हैं इंसान" टीम ने
 सागर ।"हम हैं इंसान" की टीम ने स्वच्छता अभियान जारी रखते हुए इस बार टीम ने अपने कार्य स्थल के रूप में चुना पीटीसी ग्राउंड को l  कुछ दिनों पहले टीम ने शहर भ्रमण के दौरान पाया कि पीटीसी ग्राउंड (जहां हर वर्ष गणतंत्र के महापर्व का आयोजन किया जाता है) की बाहरी दीवारें अत्यंत दुर्गति का शिकार हैं ऐसे में जब 26 जनवरी को सैकड़ों लोग यहां एकत्रित होंगे तब इन दीवारों का नजारा बेहद ही भद्दा दिखेगा अतः टीम ने इन दीवारों को ही अपना अगला कार्यस्थल चुना और इस अभियान को "स्पेशल 26" नाम दिया l 
अभियान के दौरान सभी को भावुक करने वाला भी वाक्या सामने आया जब टीम के सदस्य दीवारों को सजा रहे थे तभी 85 वर्षीय एक बुजुर्ग आए और हांथ में ब्रश लेकर दीवार को अच्छा करने का प्रयास करने लगे। 
टीम के सदस्य देवेंद्र नामदेव ने बताया कि आमतौर पर टीम रविवार को ही कार्य करती है किंतु इस बार रविवार को गणतंत्र दिवस होने के कारण टीम ने 23 से 25 जनवरी को अपना आयोजन करने का निर्णय लिया l  टीम ने पीटीसी ग्राउंड के मुख्य द्वार से लेकर पहलवान बाबा मंदिर तक की दीवारों की सफाई करने के पश्चात उन पर रंग रोगन किया एवं सुंदर बुंदेली आकृतियाँ बनाई साथ ही स्वच्छता के बुंदेली संदेश लिखेl दीवारें इस हद तक गंदगी का शिकार थीं कि उन पर दो से तीन बार रंग रोगन करना पड़ा l टीम का यह 20वां स्थान था जिसमें करीब 30 सदस्यों ने अपना श्रमदान दिया। आज के अभियान मे शुभम श्रीवास्तव,व्योम श्रीवास्तव,पंकज श्रीवास्तव, सलिल श्रीवास्तव,अंजली गुप्ता,हिमांशु दुबे,
अक्षय जैन,चंदन अहिरवार, शिवम श्रीवास्तव
शिवम विश्कर्मा, तरुण यादव,साकेत मिश्रा,वरुण,दिनेश,आयुष,सक्षम, देवेंद्र नामदेव ,विनीता राजपूत, हर्षिता नायक, राहुल गोस्वामी,रागिनी साहू, सुरजीत सिंह,पूजा पटेल, सैयद समीर अली,गगन राय,शुभांगी जैन,हरिओम राय,कृति जैन,अन्वेष दुबे,अंशुल लोडकर,राज गर्ग, मनीष त्रिपाठी, सौरभ, अमन , अमित आदि शामिल हुए।



Share:

लोकायुक्त पुलिस सागर ने नायब तहसीलदार और उसका सहायक को 25 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया

लोकायुक्त पुलिस सागर ने नायब तहसीलदार और  उसका सहायक  को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

सागर । लोकायुक्त पुलिस सागर ने पन्ना जिले के गुन्नौर में पदस्थ नायब  तहसीलदार और प्रभारी तहसीलदार  रवि शंकर शुक्ला को  25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है । रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली  को छोड़ने के एवज में रिश्वत  मांगी  थी।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक  रामेश्वर यादव ने बताया कि   ब्रजबिहारी प्रजापति पिता स्व0 श्री फग्गू प्रसाद प्रजापति उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम सिली पोस्ट गुन्नौर तहसील गुन्नौर जिला पन्ना ने शिकायत की थी कि  रेत से भरी  ट्रेक्टर ट्राली को छोड़ने के एवज में पन्ना जिले के गुन्नौर के नायब तहसीलदार रविशंकर शुक्ला  द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है । आज लोकायुक्त की टीम ने DSP राजेश खेड़े और निरीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में नायब  तहसीलदार रविशंकर शुक्ला और उसके सहायक , देवी दयाल पिता श्री सुंदरलाल दहायत उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम करहिया को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के निवास पर ट्रेप की कार्यवाही की गई। नायब तहसीलदार ने 40 हजार रुपये मांगे थे।


Share:

कबड्डी जैसे खेलो का आयोजन,भारतीय संस्कृति के प्राचीन खेल को जीवित रखने का प्रयास-गोपाल भार्गव


कबड्डी जैसे खेलो का आयोजन,भारतीय संस्कृति के प्राचीन खेल को जीवित रखने का प्रयास-गोपाल भार्गव
सागर। 24 जनवरी 2020 से 30 जनवरी 2020 तक कटरा बाजार म्युनिसिल स्कूल के ग्राउंड में खेली जा रही कबड्डी प्रतियोगिता का मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष  गोपाल भार्गव एवं पूर्व सांसद श्लक्ष्मीनारायण यादव द्वारा  शुभारंभ किया गया। शुभारंभ मौके पर सबसे पहले अतिथियों सहित समस्त उपस्थित जनसमुदाय ने राष्ट्रगान गाया तत्पश्चात् मुख्य अतिथियों द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।  
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष पं. श्री गोपाल भार्गव नें कहा कि यह आयोजन कबडडी जैसे भारतीय संस्कृति के प्राचीन खेल को जीवित रखने का प्रयास है, क्योंकि कबड्डी भारत विशेषकर बुन्देलखण्ड क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय और प्राचीन खेल है और इस खेल को जीवित रखना यहां की संस्कृति की सेवा के समान है जिसके लिए उन्होंने आयोजक श्री सुधीर यादव को धन्यवाद देते हुये कहा कि पाश्चात्य खेलो के बढते प्रभाव के कारण हमारे प्राचीन खेल विलुप्त होते जा रहे है जबकि देश की सवा सौ करोड की आवादी में जब औलंपिक खेलो में हम भाग लेते है तो कुछ ही पदक लेकर हमे संतुष्ट होना पडता है ऐसे में तैराकी, दौड, एथलैटिक्स जैसे खेलो की ओर हमे ध्यान देने की आवश्यकता है। कबड्डी खेल की प्रसंशा करते हुये कहा कि यह एक ऐसा खैल है जो कल्पना करना और तरीका सिखाती है और इसके खेलने से शरीर मजबूत और स्वस्थ रहता है। 
कार्यक्रम के आयोजक श्री सुधीर यादव ने कबड्डी के खेल को वर्तमान की आवश्यकता बताते हुये कहा कि यह हमारा प्राचीन खेल है लेकिन क्रिकेट जैसे खेल के बढते प्रभाव के कारण यह कम खेला जाता है जबकि इस खेल से शरीर और मन दोनो स्वस्थ रहते है, उन्होंने कहा कि सात दिनो तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में लगभग 150 टीमें भाग ले रही है यह इस प्रतियोगिता का चैथा वर्ष है और इसमें स्कूली बच्चो का एक वर्ग शामिल किया गया है। 
प्रतियोगिता का शो मैच बालिका वर्ग में आस्कर क्लब और खेल परिसर सागर के बीच खेला गया जिसमें खेल परिसर की टीम ने पहले हाॅफ में अच्छा खेल दिखाते हुये नौ अंक बनाये जबकि आस्कर क्लब की टीम केवल एक अंक ही बना पाई लेकिन द्वितीय हाॅफ में आस्कर क्लब की टीम ने अच्छी तकनीक से खेलते हुये 10 अंक बनाये जबकि खेल परिसर की टीम केवल दो अंक बना पाई इस प्रकार दोनो टीमो ने 11-11 अंक बनाकर खेल को बराबर पर छोडा और दोनो टीमो के बीच मैच टाई रहा। 
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रभुदयाल पटैल, शैलेष केशरवानी, जगन्नाथ गुरैया, श्याम तिवारी, मिश्रीचन्द्र गुप्ता, वीरेन्द्र पटैल, रामेश्वर नामदेव, हरिओंम केशरवानी, नरेश यादव, राजेश केशरवानी, बबलू तिवारी, दुर्गेश यादव, रामेश्वर रेता, श्यामसुन्दर मिश्रा, शेखर चैधरी, विन्चू चैकसे, अनिल यादव, कमलेश मामू, अखिलेश समैया, राकेश बीजरी, शिवकुमार यादव, देशराज यादव, संजय सूर्यबंसल सहित सैकडो की संख्या में नागरिकगण उपस्थित थें।  
Share:

पीड़ित व्यक्ति के साथ केशरवानी समाज ने ज्ञापन सौंपा आई जी को

पीड़ित व्यक्ति के साथ केशरवानी समाज ने ज्ञापन सौंपा आई जी को

सागर। मजदूरों में हुए विवाद के बाद एक मजदूर ने मजदूर के साथ-साथ घटना स्थल से दूर खरीदी कर रहे एक दुकानदार पर भी एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज करा दिया है। उक्त मजदूर द्वारा एससी एसटी एक्ट की धारा का गलत उपयोग कर रुपए मांगने के आरोप लगाते हुए पीड़ित व्यक्ति के साथ केशरवानी समाज के लोगों ने शुक्रवार को आईजी अनिल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा।

केशरवानी समाज के सदस्यों ने समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी व जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारिणी अध्यक्ष अखिलेश केशरवानी के साथ पीड़़ित सुनील केशरवानी व समाज के लोगों ने आईजी को ज्ञापन देकर कहा कि 6 जनवरी को सुभानगर वार्ड के बड़े कुआं के पास निवासी संजय रोहितास ने मोतीनगर थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि सुनील केशरवानी, नीलेश यादव एवं संजय रैकवार ने 29 दिसंबर को उसके साथ पगारा क्षेत्र में मारपीट कर जातिगत अपमान किया है। उसका जब दूसरे मजदूरों से झगड़ा हुआ तब 29 दिसंबर को सुनील दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक खुरई रोड स्थित कृषि उपज मंडी में अनाज व्यपारियो के साथ रहा था, लेकिन अपने स्वार्थ के कारण उसने सुनील का नाम भी साथ में जुड़वा दिया। केशरवानी समाज के लोगों ने आईजी से निष्पक्ष जांच की मांग की। केशरवानी समाज के लोगों का कहना है कि गलत रिपोर्ट के कारण उसे 24 घंटे जेल में रहना पड़ा। आईजी ने समाज के लोगों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान नगर सभा के प्रहलाद केशरवानी, अमित केशरवानी, तरूण सभा के विकास केशरवानी सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य मौजूद थे।
Share:

सागर जिले में शिक्षा विभाग का छह योजनाओं में शानदार प्रदर्शन,प्रशासन ने सराहा

सागर जिले में शिक्षा विभाग का छह योजनाओं में शानदार प्रदर्शन,प्रशासन ने सराहा
सागर। शासन द्वारा चलाई जा रही  योजनाओं में शिक्षा विभाग सागर को छह योजनाओं में शानदार प्रदर्शन रहा है । वह प्रदेश में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आया है । जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और  विभाग के अधिकारियों ने इसकी सराहना की और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि  एम.पी. कैरियर मित्र की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जिले को Excellent
performence प्राप्त हुआ है ।कुल 324 विद्यालयों में 29462 विद्यार्थियों द्वारा
सफलतापूर्वक मोबाईल पर एम.पी. कैरियर मित्र एप्प के माध्यम से अपने कैरियर को चुना है। 
विमर्श पोर्टल पर ICT की विद्यालयवार शतप्रतिशत प्रविष्टि कर प्रदेश में प्रथम
स्थान प्राप्त किया है। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की प्रविष्टि में भी कुल चिन्हांकित 3758
विद्यार्थियों में 3594 विद्यार्थियों की प्रोफाईल अपडेट कर प्रदेश में द्वितीय स्थानपर है। उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में भी सागर जिला
आज की स्थिति में 256 डिजिटल साईन कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।समेकित छात्रवृत्ति अंतर्गत कुल 483075 छात्रों का नामांकन कार्य किया गयाहै। जिसमें 479222 छात्रों की प्रोफाईल अपडेट की जा चुकी है एवं 285636
पात्र विद्यार्थियों में से 242905 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत कर प्रदेश मेंतृतीय स्थान पर है।प्रतिभा पर्व की फीडिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने विभाग की इस उपलब्धि पर सभी अधिकारियों /कर्मचारियों को बधाईया दी है । 

Share:

इंस्पायर अवार्ड:सागर का बाल वैज्ञानिक रिक्की जायेगा दिल्ली,

इंस्पायर अवार्ड:सागर का बाल वैज्ञानिक रिक्की जायेगा दिल्ली,
सागर । इंस्पायर अवार्ड मानक 2019-20, म.प्र. राज्य स्तरीय मॉडल प्रदर्शनी एंव प्रोजेक्ट प्रदर्शनी पुराने रविन्द्र कॉलेज पंचशील नगर, भोपाल में 21, 22, 23 जनवरी को सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेश के समस्त जिलों से कुल 226 मॉडलां का प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय स्तर के लिए 23 श्रेष्ठ मॉडलो का चयन वैज्ञानिकों के पैनल द्वारा किया गया।
सागर संभाग से संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित 11 स्कूल के छात्रों ने सहभागिता ली जिसमें से जिला सागर के विकासखण्ड राहतगढ़ के संकुल केन्द्र पीपरा, की शासकीय माध्यमिक शाला, मानकचौक के छात्र रिक्की अहिरवार एवं मार्गदर्शक शिक्षक श्री मति कृष्णा साहू के मॉडल स्वचलित भूसा रोधित थ्रेसर का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ। सागर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के लिए दिल्ली में सहभागिता करेगें। इस उपलब्धि पर डा. आर.एन. शुक्ला, जेपी सिंहा, डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी, डा. गिरीष मिश्रा एवं संकुल परिवार ने बधाई दी है।
Share:

बालिका दिवस ।इंदिरा प्रियदर्शनी क्लब का हुआ गठन,घटते लिंगानुपात पर जताई चिंता,मन्त्री द्वय हर्ष यादव और गोविन्द राजपूत हुए शामिल, कलेक्टर ने दिलाई शपथ

बालिका दिवस ।इंदिरा प्रियदर्शनी क्लब का हुआ गठन,घटते लिंगानुपात पर जताई चिंता,मन्त्री द्वय हर्ष यादव और गोविन्द राजपूत हुए शामिल, कलेक्टर ने दिलाई शपथ
सागर ।  राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज सागर जिले में अनेक स्थानों पर कार्यक्रमो का आयोजन हुआ। जिला स्तरीय आयोजन में नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने केसली में और ओरिव्हन मन्त्री गोविन्द राजपूत ने जैसीनगर में और कलेक्टर प्रीति मैथिल ने गर्ल्स डिग्री कालेज सागर में इंदिरा प्रियदर्शनी क्लब का शुभारंभ किया और बेटी बचाओ का संदेश दिया और शपथ दिलाई।
जिला स्तरीय आयोजन  केसली में 
नवकरणीय, उर्जा विभाग मंत्री  हर्ष यादव ने केसली में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय बालिका सभा में कहा कि बेटियों में आगे बढ़ने योग्यता और क्षमता होती है। हमें उन्हें हर स्तर पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने जिले के घटते लिंगानुपात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बालिकाओं के प्रति समाज की सोच में बदलाव नहीं आया तो इसके खतरनाक परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी ने देष को सक्षम नेतृत्व दिया था और पूरी दूनिया में उनका सम्मान है। उन्होंने घोषणा की कि 10वीं और 12वीं कक्षा में केसली क्षेत्र की जो बालिकाएं जिले में सर्वाधिक अंक लाएंगी। उन्हें 51 हजार और 31 हजार रूपये की राषि से पुरूष्कृत करेंगे।
उन्होंने कहा कि देवरी और केसली ब्लॉक की छात्राओं के हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में अच्छे टायलेट की व्यवस्था की जाएगी। जिससे छात्रओं को कोई असुविधा न हो।  
इस अवसर पर ग्रामोद्योग मंत्री श्री यादव ने एकल बालिका वाले माता-पिता व बेटियों को सम्मानित किया। इसी प्रकार कक्षा 10वीं और 12वीं में मेरिट अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं का भी सम्मान किया गया। उन्हें 5-5 हजार रूपये की राषि, प्रषस्ति पत्र एवं मूमेंटो दिया गया। कुष्ती में प्रदेष में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिका कुमार आरती अहिरवार का सम्मान किया गया।
जनपद पंचायत अध्यक्ष आंचल आठया ने कहा कि स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के कारण ही हम आज बालिका दिवस मना रहे है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा महिलाओं और बेटियों को प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ावा दिया जा रहा है। उनके हित में अनेक निर्णय लिए गए है। 
जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला ने कहा कि हमारी संस्कृति में महिलाओं का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। लेकिन इसमें धीरे-धीरे गिरावट आती गई। उन्होंने कहा कि संविधान में महिला और पुरूष के प्रति किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं है। 
सागर जिले में 119 गांवों में लिंगानुपात चिन्ताजनक
जिला कार्यक्रम अधिकारी  भरत सिंह राजपूत ने कहा कि सागर जिले में 119 गांव ऐसे जहां 1000 पुरूषां पर 650 महिलाएं है। इसी प्रकार 336 ग्राम ऐसे है जहां 1000 पुरूषां पर 800 महिलाएं है।
कार्यक्रम में होरीजन एजूकेषन कान्वेंट स्कूल, आस्था हाई स्कूल, सरस्वती षिषु मंदिर स्कूल की छात्राओं द्वारा सेव गर्ल चाईल्ड, बालिका भू्रण हत्या, एसिड अटैक का बहुत ही मार्मिक तरीके से प्रस्तुत कर बालिकाओं के प्रति समाज की सोच में बदलाव लाने का संदेष दिया। 
इस अवसर पर संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्री राजेष पटैरिया, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, षिक्षक-षिक्षिकाएं, बड़ी संख्या में छात्राएं सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लीना घोष ने किया।
सरकार बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए वचनबद्ध:गोविन्द राजपूत
 बच्चे के जन्म के समय हुई खुषी बच्ची के जन्म के समय भी होना चाहिए उक्त विचार प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत ने  जैसीनगर के मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में व्यक्त किए। 
  राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेष की सरकार बालिकाओं के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार बच्ची के जन्म से लेकर शादी तक का पूरा खर्च स्वयं वहन कर रही है।उन्होंने कहा कि हमें अपनी पुरानी क्विदंती छोड़कर आज के युग में आकर बच्चिओं को प्रोत्साहित करना होगा और जिले में घट रहा लिंगानुपात को संतुलित करना होगा। निःषुल्क बनेंगे बालिकाओं एवं कामकाजी महिलाओं के ड्रायविंग लायसेंस
परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने बालिका दिवस पर बालिकाओं एवं कामकाजी महिलाओं के निःषुल्क ड्रायविंग लायसेंस बनाने की सौगात प्रदान की। उन्होंने कहा कि कोई भी बालिका और कामकाजी महिला जो गाड़ी चलाने की इच्छुक है वह क्षेत्रीय कार्यालय जाकर अपना निःषुल्क ड्रायविंग लायसेंस बनवा सकती हैं।
इस अवसर पर राजू बड़ोनिया, अरविन्द जैन, डब्बू आठिया, ज्वाला सिंह, दिलीप पटैल, राघव कुसुमगढ़, पदम बजाज, राजकिषोर शुक्ला,  अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा, एसडीएम श्री संतोष चंदेल, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल श्रीमती उईके, जनपद सीईओ श्री आरके पटैल, श्री संजय जैन, श्री विजय जैन, बीओ श्री जेएस अहिरवार, श्री मनोज पाठक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/आषा कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्राएं मौजूद थी।
बालिकाएं समाज की नीव का पत्थर है, इनका सम्मान करें:कलेक्टर श्रीमती मैथिल
 बालिकाएं समाज की नीव का पत्थर है, इनका सम्मान करें उक्त विचार शुक्रवार को बालिका दिवस के अवसर पर इंदिरा प्रियदर्षनी क्लब का शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने शासकीय कन्या महाविद्यालय में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि बालिकाएं समाज की नीव का पत्थर होती है और यदि बालिकाएं का जन्म का प्रतिषत कम होगा तो समाज का संतुलन बिगड़ेगा। जिससे आज शपथ लेना होगी की हम एवं हमारे आसपास कहीं भी कन्या भू्रण हत्या नहीं होने देंगे।  उन्होंनें महाविद्यालय में कन्या भू्रण हत्या रोकने, शुद्ध के प्रति युद्ध पर आधारित नुक्कड़ नाटक को भी सराहा। साथ ही कॉलेज की लगभग 2 हजार से अधिक छात्राओं को शपथ भी दिलाई। उन्होंने जिले में एक बालिका वाले दम्पतियों का क्लब बनाकर उनको सम्मानित कर कन्या भू्रण हत्या रोकने हेतु अभियान प्रारंभ किया।
इस अवसर पर पूरे जिले में 70 हजार बालिकाओं को कन्या भ्रूण हत्या रोकने की शपथ दिलाई गई। साथ ही कार्यक्रम में निबंध, चित्रकला व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार की प्रतियोगिताएं अन्य स्कूल एवं कॉलेजों में भी आयोजित की गई। मानव श्रृंखला बनाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। कन्या भू्रण हत्या व स्वच्छता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया तथा बालिकाओं से संबंधित सभी राष्ट्रीय योजनाओं के पंपलेट भी वितरित किए गए।
क्लब में डा. ज्योति चौहान, डा. डीके पिंपल, डा. रमेष सैनी, डा. ललिता पाटिल, डा. मालती, प्राचार्य ईला तिवारी, डा0 संगीता भार्गव, एडवोकेट श्री वीणू राणा, डा. अनीता सेन गुप्ता, डा0 वंदना गुप्ता, डा0 अर्चना मिश्रा, डा अंजनां नरेला सहित कॉलेज परिवार मौजूद था।

Share:

नगर पालिका परिषद देवरी, गढ़ाकोटा एवं राहतगढ़ के वार्डों का हुआ आरक्षण

नगर पालिका परिषद देवरी, गढ़ाकोटा एवं राहतगढ़ के वार्डों का हुआ आरक्षण
सागर ।सागर जिले की नगर पालिका/परिषदों में म.प्र. नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए) वार्डां का आरक्षण नियम अंतर्गत नगर पालिका परिषद देवरी, गढ़ाकोटा एवं नगर परिषद राहतगढ़ के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की मौजूदगी में डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा ने संपन्न कराई।
आरक्षण प्रक्रिया के संबंध में उपस्थित उपरोक्त जनप्रतिनिधियो को  मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 29 (क) सहपठित मध्यप्रदेश नगर पालिका (अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग एवं महिलाओं के लिये वार्डों का आरक्षण) नियम 1994 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद देवरी, गढ़ाकोटा एवं नगर परिषद राहतगढ़ के वार्डो के आरक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
नगर पालिका परिषद देवरी के कुल 15 वार्डों के आरक्षण में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 2 जिसमें 1 महिला एवं 1 पुरूष के लिए, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्ड जिनमें 2 महिलाओं एवं 2 पुरूषों के लिए एवं इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए 9 वार्डों में 5 महिला एवं 4 पुरूषों के लिए आरक्षित किए गए।
नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा के कुल 18 वार्डों के आरक्षण में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 3 जिसमें 2 महिला एवं 1 पुरूष के लिए, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 5 वार्ड जिनमें 3 महिलाओं एवं 2 पुरूषों के लिए एवं इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए 10 वार्डों में 4 महिला एवं 6 पुरूषों के लिए आरक्षित किए गए।
नगर परिषद राहतगढ़ के कुल 15 वार्डों के आरक्षण में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 3 जिसमें 2 महिला एवं 1 पुरूष के लिए, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्ड जिनमें 2 महिलाओं एवं 2 पुरूषों के लिए एवं इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए 8 वार्डों में 4 महिला एवं 4 पुरूषों के लिए आरक्षित किए गए।

नगर पालिका परिषद देवरी
क्रमांक वार्ड क्रमांक वर्ग
01 01 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
02 02 अनुसूचित जाति महिला
03 03 सामान्य
04 04 अन्य पिछड़ा वर्ग
05 05 अन्य पिछड़ा वर्ग
06 06 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
07 07 सामान्य महिला
08 08 सामान्य महिला
09 09 सामान्य
10 10 सामान्य महिला
11 11 सामान्य महिला
12 12 सामान्य
13 13 सामान्य महिला
14 14 अनुसूचित जाति
15 15 सामान्य
नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा
क्रमांक वार्ड क्रमांक वर्ग
01 01 अन्य पिछड़ा वर्ग
02 02 सामान्य महिला
03 03 अनुसूचित जाति
04 04 अनुसूचित जाति महिला
05 05 सामान्य महिला
06 06 सामान्य
07 07 सामान्य
08 08 सामान्य
09 09 सामान्य
10 10 सामान्य महिला
11 11 अन्य पिछड़ा वर्ग
12 12 अनुसूचित जाति महिला
13 13 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
14 14 सामान्य महिला
15 15 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
16 16 सामान्य
17 17 सामान्य
18 18 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
नगर परिषद राहतगढ़
क्रमांक वार्ड क्रमांक वर्ग
01 01 अनुसूचित जाति
02 02 सामान्य
03 03 सामान्य
04 04 अनुसूचित जाति महिला
05 05 सामान्य
06 06 सामान्य
07 07 सामान्य महिला
08 08 सामान्य महिला
09 09 सामान्य महिला
10 10 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
11 11 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
12 12 सामान्य महिला
13 13 अन्य पिछड़ा वर्ग
14 14 अन्य पिछड़ा वर्ग
15 15 अनुसूचित जाति महिला
Share:

चुनावी रंजिश के चलते गोली मारने वाले आरोपी को चार वर्ष का कठोर कारावास

चुनावी रंजिश के चलते गोली मारने वाले आरोपी को चार वर्ष का कठोर कारावास
सागर। न्यायालय- अपर सत्र न्यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल, देवरी जिला सागर की अदालत ने आरोपी महादेव पिता बारेलाल उर्फ चैना पटेल उम्र 57 वर्ष, निवासी इमझिया थाना देवरी, जिला सागर को धारा 307 भादवि के आरोप में दोषी पाते हुए 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। म.प्र. शासन की ओर से पैरवी सहा. लोक अभियोजन अधिकारी/अपर लोक अभियोजक कपिल पांडे, देवरी ने की।
अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि फरियादी दिनांक 26.11.2015 सुवह करीब 8ः30 बजे अपने खेत पर जा रहा था। तभी रास्ते में आरोपी महादेव पटेल हाथ में बंदूक लिए गांलिया देते बोला कि चुनाव में उसे वोट नही दिया है आरोपी महादेव पटेल फरियादी दयाराम पटेल को जान से मारने की नियत से बंदूक से फायर कर फरियादी को गोली मारी। जिससे फरियादी दयाराम पटेल आहत हुआ। घटना के संबंध में थाना देवरी में मामला दर्ज किया गया। थाना देवरी ने मामले की पूरी जाॅच होने के उपरांत आरोपी महादेव के विरूद्ध साक्ष्य संग्रहित कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने महत्वपूर्ण साक्ष्य व तर्क प्रस्तुत किये एवं मामला संदेह से परे साबित किया। जहां विचारण उपरांत अपर सत्र न्यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल, देवरी जिला सागर की अदालत ने आरोपी महादेव को धारा 307 भादवि के आरोप में दोषी पाते हुए 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया।
उपेक्षापूर्वक कार्य कर मृत्यू कारित करने वाले आरोपी को 02 वर्ष का कठोर कारावास
सागर। न्यायालय- न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी हेमन्त सविता की अदालत ने आरोपी भूरा पिता दुर्जन यादव, उम्र 52 वर्ष निवासी सिमरिया, थाना छानबीला, जिला सागर को 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। म.प्र. शासन की ओर से पैरवी सहा. लोक अभियोजन अधिकारी शरद यादव, बंडा ने की।

 

लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी सहा. लोक अभियोजन अधिकारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि फरियादी अपने घर पर बीडी बना रहा था। करीब 02 बजे उसका लडका उसके पास आया और बोला की भूरा दाउ (मृतक) को बिजली का करंट लग गया है वह खेत पर पडे है। फरियादी अपने परिवार वालों के साथ खेत पर जा कर देखता है तो मृतक खेत में पडा था, खत्म हो चुका था। मृतक फरियादी का भतीजा है। जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाना छालाबीला में लेखबद्ध करायी। थाना छालाबीला ने मामले की पूरी जाॅच होने के उपरांत साक्ष्य संग्रहित कर आरोपी भूरा यादव के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने महत्वपूर्ण साक्ष्य व तर्क प्रस्तुत किये एवं मामला संदेह से परे साबित किया। जहां विचारण उपरांत न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी हेमन्त सविता की अदालत ने आरोपी भूरा पिता दुर्जन यादव, को धारा 304(ए) भादवि में दोषी पाते हुए 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया।
Share:

अतिक्रमण मुहिम में भेदभाव पूर्ण कार्रवाई को लेकर भाजपा ने दिया ज्ञापन

अतिक्रमण मुहिम में भेदभाव पूर्ण कार्रवाई को लेकर भाजपा ने दिया ज्ञापन
सागर।अतिक्रमण मुहिम में भेदभाव पूर्ण रवैया के चलते आज भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि प्रदेश में चल रहा अतिक्रमण वास्तव में माफीयाओं पर कार्यवाही की जाए न कि सीधे सच्चे व्यक्तियों पर इस संबंध में पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल ने बताया कि अतिक्रमण मुहिम में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है और सीधे सच्चे लोगों को फंसा कर उन्हें नोटिस देकर प्रशासन धमका रहा है जबकि अतिक्रमण मुहिम में चाहिए की निष्पक्षता के साथ वास्तविक कार्रवाई की जाना चाहिए जो न्याय संगत है सागर लोकसभा से सांसद  राजबहादुर सिंह ने कहा कि अतिक्रमण मुहिम निष्पक्षता के साथ चलाना होगी तब जाकर अतिक्रमण की सार्थकता सिद्ध होगी ज्ञापन सौंपने वालों में सांसद राजबहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल, लक्ष्मण सिंह, जाहर सिंह, वैभव कुकरेले, श्याम तिवारी, सुखदेव मिश्रा, रामेश्वर नामदेव, नवीन भट्ट, जगन्नाथ गुरैया, वीरेन्द्र पाठक, मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी, विक्रम सोनी, मनीष चैबे, श्यामसुंदर मिश्रा, सुनील चैकसे, वृदांवन अहिरवार, रितेश तिवारी, राकेश लारिया, गोपी पंथी, रामसिंह अहिरवार, दीपक, राजीव सोनी, सुरेश पंजवानी, चेतराम अहिरवार, डब्बू साहू, सुरेंद्र भाईजी, आकाश ठाकुर सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

बरकोटी जैन मंदिर में हुई चोरी,

बरकोटी जैन मंदिर में हुई चोरी,
सागर। सागर जिले के गौरझामर थाना अंतर्गत ग्राम बरकोटी में महावीर जिनालय से 4 मूर्तियां चोरी हो गई हैं। आज रात्रि 12 बजे के बाद अज्ञात चोरों ने एक बड़ी पीतल की मूर्ति और 3 अन्य छोटी मूर्तियों के साथ-साथ चांदी के 8 छत्रों और 6 सिंहासनों को चुरा लिया।  समाज के मुकेश जैन ढाना ने बताया कि चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में नाराजगी है और शीघ्र ही भगवान की मूर्तियों को बरामद ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
Share:

जिंदा जलाए दलित की पुलिस के पहरे में हुआ अंतिम संस्कार,विधायक को घुसने से रोका , हंगामा हुआ

जिंदा जलाए दलित की पुलिस के पहरे में हुआ अंतिम संस्कार,विधायक को घुसने से रोका , हंगामा हुआ

सागर । सागर में आज श्मशान घाट में ऐसा नजारा देखने मिला जब मुख्य द्वार बंद कर दिया गया हो और प्रवेश को लेकर विधायक सहित अनेक लोगो को रोका गया हो । इस दौरान झूमाझटकी तक पुलिस से हुई। भगदड भी मच गयी। दलित की मौत और अंतिम संस्कार राजनीति की तमाशा बन गयी। प्रशासन पूरी ताकत अन्तिमसँस्कार को शांति पूर्वक कराने में झोंक दी। कड़ी पुलिस सुरक्षा घेरे में अंतिम यात्रा निकाली ।  प्रदर्शन और विवाद की आशंका के चलते जगहजगह पुलिस बल चारो तरफ तैनात रहा। 
ये है मामला 
सागर मोतीनगर थाना क्षेत्र के  अयोध्या बस्ती में दलित युवक धन प्रसाद  अहिरवार को 14 जनवरी को अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने जिंदा जलाया था। जिसकी घटना के एक हफ्ते बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। इसमे मामला दर्ज कर पञ्छ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसको भाजपा ने मुद्दा बना लिया। भाजपा के दिग्गज नेताओं प्रवक्ता संबित पात्रा,प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ,नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव,पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ,विधायक प्रदीप लारिया शेलेन्द्र जैन सहित अनेक नेता सोसल मिडोया से लेकर धरना प्रदर्शनों में लगे। वहीकाँग्रेस बचाव की मुद्रा में आ गयी। मन्त्री हर्ष यादव और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी ने मोर्चा संभाला।
अंतिम यात्रा बनी राजनीति का अखाड़ा
धनप्रसाद अहिरवार को लेकर चली राजनीति आज अंतिम यात्रा और  संस्कार  के दौरान जमकर दिखी। प्रदर्शन और विवाद की आशंका के चलते भारी पुलिस बल घर पर एक दिन पहले से ही तैनात था। आज पुलिस के साये में धनप्रसाद की अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान रास्ते मे नारेबाजी भी होती रही। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और दलित विधायक प्रदीप लारिया और विधायक शेलेन्द्र जैन ,विरन्दावन अहिरवार जजगन्नाथ गुरैया, डॉ वेरेन्द्र पाठक ,रीतेश मिश्रा,विक्रम सोनी सहित काँग्रेस के पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी ,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,जितेंद्र चावला  आदि नेता इसमे शामिल थे। प्रसासनिक अधिकारी भी साथ मे थे।
जब अंतिम यात्रा मुक्तिधाम के  नजदीक पहुचने लगी तो कुछ लोग सक्रिय हुए और जल्दी जल्दी शमशान घाट  ले जाने की कोशिशें होने लगी । जब वह श्मशान घाट पर पहुची  तो अंदर होते ही इसका  गेट बंद कर दिया गया।बाहर  पुलिस तैनात थी। पुलिस ने विधायक प्रदीप लारिया और शेलेन्द्र जैन  सहित अनेक लोगो को रोक दिया। इस दौरान विधायक और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई। यहां हंगामा हो गया। फिर बाद में ये सभी अंदर गए। इस दौरान अंतिम संस्कार के समय नारेबाजी चलती रही । कुछ लोग अनिल अहिरवार के खिलाफ नारे बाजी कर रहे थे।
श्मशान घाट में घुसने से रोकना सरकार और शासन की साजिश :विधायक प्रदीप लारिया/शेलेन्द्र जैन
इस पूरे घटनाक्रम में भाजपा कमलनाथ सरकार को घेरने में लगी थी। आज श्मशानघाट में रोकन की घटना ने फिर माहौल गरमा दिया।
भजपा के विधायक शेलेन्द्र जैन  का कहना था कि अब तक के इतिहास में कभी श्मशान घाट में किसी को शामिल होने से रोकने की घटना नही सुनी । यह प्रशासन का  निदनीय  कृत्य  है।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और दलित विधायक प्रदीप लारिया का कहना है कि सरकार और प्रसाशन ने सुनियोजित   तरीके से रोकने का प्रयास किया है । यह निंदनीय है ।  यह  प्रशासन की  असवेदनहीनता का प्रमाण है । अनुसूचित वर्ग के लोगो को  श्मशान घाट में घुसने तक से रोका गया। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर भाजपा आगे लड़ाई जारी रखेगी।
शांतिपूर्ण रहा अंतिम संस्कार,पीड़ित के परिवार को नियमानुसार मदद मिलेगी:ASP राजेश व्यास
इस मामले में ASP राजेश व्यास ने बताया कि अंतिम संस्कार शांतिपूर्वक हुआ है । श्मशानघाट के किसी कर्मचारी ने गेट लगाया था। लेकिन बाद में सभी अंदर गए थे। पीड़ित के परिजनों को 8 लाख 25 हजार की रयाशी स्वीकृत हुई है । आधी राशि खाते में पहुच गई है। परिजन को नोकरी नियमानुसार दी जाएगी ।
भाजपा ने अहिरवार समाज का अपमान   किया:पूर्व मन्त्री सुरेंद्र चोधरी
सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि  आज भाजपा ने अहिरवार समाज का अपमान किया है । अंतिम संस्कार में शव की खींचतान करके। भाजपा सिर्फ दिखावे की राजनीति करती है ।शांतिपूर्वक हो रहे अन्तिमसँस्कार के पहले लाश रखकर प्रदर्शन करना चाहती थी । उन्होंने कहा कि सरकार ने भरपूर मदद की है । भाजपा विधायकों की स्वेच्छानुदान राशि होती है । यदि इतने ही हितेषी है तो इसमे से देते।
Share:

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में दोषियों को सजा दिलवाएं,भू माफिया पर सख्ती बरते:कमिष्नर आनंद शर्मा


अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में दोषियों को सजा दिलवाएं,भू माफिया पर सख्ती बरते:कमिष्नर आनंद शर्मा
सागर । कमिष्नर श्री आनंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय के सभाकक्ष में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की आकस्मिक योजना अंतर्गत संभाग स्तरीय सतर्कता एवं क्रियान्वयन अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक  अनिल शर्मा, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, आदिवासी एवं अनुसचित जाति विकास विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।  
बैठक में कमिष्नर श्री आनंद शर्मा ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में अपराध करने वाले दोषियों को सजा दिलवाएं। उन्हांने कहा कि ऐसे प्रकरणों में पूरी तैयारी के साथ कोर्ट में प्रस्तुत किए जाएं। जिससे कोई दोषी न छूट पाए। उन्होंने वनाधिकार अधिनियम के तहत वन क्षेत्रां में पीढ़ियों से रहने वाले सभी पात्र व्यक्तियों को पट्टे दिए जाने के निर्देष दिए। जिनके दावे पूर्व में अमान्य हो गए थे। उनका पुनः परीक्षण किया जाए। अनुसचित जनजाति का कोई भी पात्र व्यक्ति वनाधिकार पटटे से वंचित न रहे। उन्होंने जिला वार वनाधिकार प्रकरणों की समीक्षा की।उन्होंने समीक्षा बैठक में सागर जिले में हुए कार्यों की सराहना की।
बैठक में म.प्र. आकस्मिकता योजना अत्याचार अंतर्गत राहत हेतु लंबित प्रकरण एवं निराकरण की स्थिति, पुलिस में लंबित प्रकरण, अत्याचार से पीड़ित व्यक्ति, उसके आश्रित तथा साक्षियों को यात्रा भत्ता, मजदूरी, भोजन एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति, निर्वाह भत्ता एवं अनुकम्पा नियुक्ति, विषेष लोक अभियोजकों के कार्यों की समीक्षा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अंतर्गत पुलिस द्वारा पंजीबद्ध और निपटाऐ गए मामलों में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा समीक्षा (नियम 1995 के नियम 4 अतंर्गत) की गई। बैठक में  अपीलीय प्रकरणों की जानकारी ली गई। कमिष्नर ने बैठक में निर्देष दिए कि हत्या के प्रकरण में पीड़ित परिवार के आश्रित को रोजगार देने की व्यवस्था करें।
भू-माफिया एवं बड़े अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें
 कमिष्नर श्री आनंद कुमार शर्मा ने संभाग स्तरीय बैठक में प्रषासन व पुलिस के अधिकारियों को निर्देष दिए कि भू-माफिया एवं बड़े अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों के माफिया, परिवहन, खनिज, मिलावट खोरों, शराब, गुन्डा बदमाष, चिटफट कंपनी एवं अवैध करोबार में संलग्न अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि कार्यवाही ऐसी हो कि जिससे आम जनता को राहत मिले और अपराधियों में भय हो। उन्होंने कहा कि जहां आवष्यक हो रासुका के तहत भी कार्यवाही करें। जो आदतन अपराधी है उनके विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि हाउसिंग सोसायटी द्वारा पैसे लेकर प्लाट या मकान न देकर लोगों को परेषान करने वालों के विरूद्ध भी अभियान चलाकर कार्यवाही करने कहा।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक  अनिल शर्मा, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, आयुक्त नगर निगम सागर, आबकारी, खनिज अधिकारी, आपूर्ति अधिकारी, खाद्य एवं औषधि प्रसाधन अधिकारी, नजूल अधिकारी मौजूद थे।  
बैठक में कमिष्नर ने जिलावार भू-माफिया एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरूद्ध अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की। उन्होंनें अभियान में मुक्त कराई गई शासकीय भूमि की जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार आबकारी विभाग द्वारा जप्त शराब, बनाए गए प्रकरण आदि की जानकारी ली। उन्होंने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से उनके जिले में शुद्ध के लिए युद्ध चलाए गए अभियान की कार्यवाही का ब्यौरा लिया।उन्होंने सागर जिले में पोकलेन मशीन राजसात करने एवं नगर निगम को उपलब्ध कराने के लिए  कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक की सराहना की।
बैठक को पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल शर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अवैध गतिविधियों, जुआ, सटटा, गुन्डा बदमाष, चिटफंड कंपनियों, आर्थिंक अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें।
बैठक में राजस्व प्रकरणों, उचित मूल्य दुकानों की षिकायतों का निराकरण, वनाधिकार पट्टे, धान उपार्जन, खाद उर्वरक, कर्जमाफी प्रकरणों आदि की जानकारी ली गई।    

Share:

नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई सरस्वती शिशु मंदिर में

 नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई सरस्वती शिशु मंदिर में 
सागर।सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक मोती नगर सागर में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राजकुमार ठाकुर प्राचार्य, अध्यक्षता प्रदीप सूबेदार विशिष्ट अतिथि रामबाबू पाराशर व बालकेश ठाकुर थे। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती जी व सुभाष चन्द्र बोस के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए। सरस्वती वंदना बहिन भाग्य श्री,आस्था बिल्थरे, चंचल कोरी के द्वारा संगीतबद्ध की गई। अतिथियों का परिचय स्वदेश तिवारी व स्वागत अशोक पटेल ने किया। विशिष्ट अतिथि बालकेश ठाकुर ने सुभाष चन्द्र बोस का परिचय देते हुए कहा कि आपका जन्म 23 जनवरी 1897 व मृत्यु18 अगस्त 1945 जो नेता जी के नाम से भी जाने जाते हैं, भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुभाष चन्द्र बोस द्वारा दिया गया "जय हिन्द"का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया जब नेता जी ने जापान और जर्मनी से मदद लेने की कोशिश की थी तो ब्रिटिश सरकार ने अपने गुप्तचरों को 1941 में उन्हें ख़त्म करने का आदेश दिया था। 
   मनोज नेमा मीडिया प्रभारी ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि नेता जी ने 5 जुलाई 1943 को सिंगापुर के टाउन हाल के सामने 'सुप्रीम कमाण्डर' के रूप में सेना को सम्बोधित करते हुए "दिल्ली चलो!" का नारा दिया और जापानी सेना के साथ मिलकर ब्रिटिश व कामनवेल्थ सेना से बर्मा सहित इम्फाल और कोहिमा में एक साथ जमकर मोर्चा लिया। 21 अक्टूबर 1943 को सुभाष बोस ने आजाद हिन्द फौज के सर्वोच्च सेनापति की हैसियत से स्वतन्त्र भारत की अस्थायी सरकार बनायी जिसे जर्मनी, जापान, फिलीपींस, कोरिया, चीन, इटली, मान्चुको और आयरलैंड ने मान्यता दी। जापान ने अंडमान व निकोबार द्वीप इस अस्थायी सरकार को दे दिये। सुभाष उन द्वीपों में गये और उनका नया नामकरण किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदीप सूबेदार ने इतिहास  की जानकारी देते हुए कहा कि 1944 को आजाद हिन्द फौज ने अंग्रेजों पर दोबारा आक्रमण किया और कुछ भारतीय प्रदेशों को अंग्रेजों से मुक्त भी करा लिया। कोहिमा का युद्ध 4 अप्रैल 1944 से 22 जून 1944 तक लड़ा गया वह एक भयंकर युद्ध था। इस युद्ध में जापानी सेना को पीछे हटना पड़ा था और यही एक महत्वपूर्ण मोड़ सिद्ध हुआ।6 जुलाई 1944 को उन्होंने रंगून रेडियो स्टेशन से महात्मा गांधी के नाम एक प्रसारण जारी किया जिसमें उन्होंने इस निर्णायक युद्ध में विजय के लिये उनका आशीर्वाद और शुभकामनायें माँगीं। रामबाबू पाराशर ने कहा कि नेताजी की मृत्यु को लेकर आज भी विवाद है। जापान में प्रतिवर्ष 18 अगस्त को उनका शहीद दिवस धूमधाम से मनाया जाता है वहीं भारत में रहने वाले उनके परिवार के लोगों का आज भी यह मानना है कि सुभाष की मौत 1945 में नहीं हुई। वे उसके बाद रूस में नज़रबन्द थे। यदि ऐसा नहीं है तो भारत सरकार ने उनकी मृत्यु से सम्बंधित दस्तावेज़ अब तक सार्वजनिक क्यों नहीं किये?यह विचारणीय प्रश्न है।मंच संचालन हरिशंकर दुबे व आभार व्यक्त संजय मोघे ने किया। कार्यक्रम में भैया बहनों द्वारा भाषण एवं राष्ट्र प्रेम पर गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में प्रदीप नामदेव, रणवीर सिंह, अरविंद साहू,वर्षा साहू,अनीता साहू,नीलू रिछारिया,आभा श्रीवास्तव, रामनिवास चौबे,व आचार्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Share:

मादक पदार्थो के रोकथाम पर सेमीनार

मादक पदार्थो के रोकथाम पर सेमीनार
सागर।  पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के पंजीबद्ध प्रकरणो में वित्तीय अनुसंधान के सम्बंध में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार का शुभारम्भ पुलिस उपमहानिरीक्षक सागर रेंज श दीपक वर्मा के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय जेएनपीए के सभा हाल में किया गया । सेमिनार में सागर ज़ोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के 80  से अधिक अधिकारियो ने हिस्सा लिया । वित्तीय अनुसंधान के सम्बंध में इस तरह का यह पहला सेमिनार है और इस तरह के सेमिनार से मादक पदार्थों की रोकथाम करने में पुलिस को सहायता मिलेगी। इस सेमिनार में प्रशिक्षण देने के लिए मुंबई स्थित SAFEMA/NDPSA Court से आर एन डिसूज़ा अपर आयुक्त एवं रत्नेश श्रीवास्तव निरीक्षण अधिकारी विशेष तौर पर सागर आए थे। प्रशिक्षण में जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी से उप निदेशक श विवेक राज,पुलिस अधीक्षक सागर  अमित सांघी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर रआजेश व्यास भी उपस्थित रहे।
Share:

बालिका दिवस पर इंदिरा प्रियदर्षनी क्लब का शुभारम्भ करेंगी कलेक्टर ,एक बेटी वाले अभिभावकों का होगा सम्मान

बालिका दिवस पर इंदिरा प्रियदर्षनी क्लब का शुभारम्भ करेंगी कलेक्टर ,एक बेटी वाले अभिभावकों का होगा सम्मान
सागर । जिले में बालिका दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक शासकीय कन्या महाविद्यालय, सागर में 24 जनवरी को 12.30 बजे इंदिरा प्रियदर्षनी क्लब का होगा शुभारंभ करेंगी। नोडल अधिकारी डा. ज्योति चौहान ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक जिले में एक बालिका वाले दम्पतियों का क्लब बनाकर उनको सम्मानित कर कन्या भू्रण हत्या रोकने हेतु अभियान प्रारंभ करेंगी। उन्होंने बताया कि इस क्लब के माध्यम से उन दम्पतियों को सम्मान किया जाएगा।
जिन्होंने एक बालिका या दो बालिका होने के पष्चात नसबंदी करा ली हो। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पूरे जिले में 70 हजार बालिकाओं को कन्या भ्रूण हत्या रोकने की शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही कार्यक्रम में निबंध, चित्रकला व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार की प्रतियोगिताएं अन्य स्कूल एवं कॉलेजों में भी आयोजित की जा रही है एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत कन्या भ्रूण हत्या एवं प्रसवपूर्ण लिंग परीक्षण न करने की शपथ भी दिलाई जाएगी।
मानव श्रृंखला बनाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जाएगा। कन्या भू्रण हत्या व स्वच्छता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जा रहा है तथा बालिकाओं से संबंधित सभी राष्ट्रीय योजनाओं के पंपलेट भी वितरित किए जाएंगे।क्लब में डा. ज्योति चौहान, डा. डीके पिंपल, डा. रमेष सैनी, डा. ललिता पाटिल, डा. मालती आदि शामिल है।                           
Share:

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सागर स्मार्ट सिटी विशाखापटनम् में होगी पुरुस्कृत

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सागर स्मार्ट सिटी विशाखापटनम् में होगी पुरुस्कृत
सागर। आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में आयोजित होने वाले 24 जनवरी को स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ के तीसरे राष्ट्रीय एपेक्स सम्मेलन के पहले दिन के सत्र के दौरान, मुख्यमंत्री श्री जगन मोहन रेड्डी एवं भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री  हरदीप एस पूरी द्वारा सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स प्रतियोगिता (आईएसएसी) 2019 में सिटी अवार्ड के तहत पुरुस्कृत किया जाएगा।
सम्मलेन में देश के 100 स्मार्ट सिटीज के सी.ई.ओ शामिल होंगे और इस दौरान सागर स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ को इस अवार्ड के साथ सम्मानित किया जायेगा। इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स प्रतियोगिता (आईएसएसी), 2019 में सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को राउंड 3 सिटीज के बीच स्मार्ट सिटीज मिशन के क्रियान्वयन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया था द्य जिसके लिए सिटी अवार्ड के तहत राउंड 3 में चुने गए 33 स्मार्ट शहरों में से, सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर के समग्र प्रदर्शन, विकास और कॉर्पोरेट प्रशासन की चरणबद्ध कठिन प्रतिस्पर्धा का सामना करने के बाद यह बड़ी सफलता हासिल की है।
    (आईएसएसी) 2019 की शुरुआत आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा की गई थी जिसके अंतर्गत नवाचार, प्रभाव और पुनरावृत्ति गतिविधियों को मापनीयता के आधार पर स्मार्ट सिटी की रणनीतियों, परियोजनाओं और विचारों को मान्यता दी जाती है। इसके अंतर्गत भारत में स्मार्ट सिटीज में सतत विकास को बढ़ावा देने वाले शहरों, परियोजनाओं और नवीन विचारों को पुरस्कृत किया जाता है, साथ ही समावेशी, न्यायसंगत, सुरक्षित, स्वस्थ और सहयोगी शहरों को प्रोत्साहित किया जाता है।
सागर स्मार्ट सिटी उपरोक्त सभी मापदंडों पर खरी उतरी और इस अवार्ड के लिए सागर शहर का चयन किया गया जो सभी सागर नगरवासियों के लिए बड़े गर्व का विषय है। 
Share:

शराबी शिक्षक को किया ,कलेक्टर ने निलंबित, चार दिन से गैरहाजिर भी थे

शराबी शिक्षक को किया ,कलेक्टर ने निलंबित, चार दिन से गैरहाजिर भी थे
सागर। कलेक्टर प्रीति मैथिल ने सागर की शासकीय माध्यमिक स्कूल  रजोआ के  उच्च श्रेणी शिक्षक   मोती लाल कोरी को निलंबित कर दिया है । ये शिक्षक कल बुधवार को  शराब के नशे में स्कूल पहुच गए थे । जब प्राचार्य एम ड़ी त्रिपाठी को पता चला तो तत्काल 100 डायल बुलवाई और पुलिस के हवाले किया था। उनकी जांच रिपोर्ट के बाद निलबित हुए।
जानकारी के मुताबिक मोतीलाल कोरी चार दिवस कर्तव्य से वगैर सूचना के अनुपस्थित थे। और 22 जनवरी  को संस्था में शराब
पीकर कर उपस्थित होकर आमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया।,जिस कारण से संस्था के शिक्षकएवं छात्राएँ भयभीत हुई । संस्था सुबह पाली में हायर सेकेन्ड्री प्री बोर्ड परीक्षा होने के कारणछात्र-छात्राओं एवं शिक्षको को परेशानी हुई। प्राचार्य द्वारा 100 डायल कर पुलिस को सूचना दीगई । श्री कोरी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुलिस थाना मोतीनगर ले आई। श्री कोरी के प्रथमदृष्टा दोषी पाये जाने पर उनका कृत्य म0प्र0 सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 का उल्लघनहोकर म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण,नियंत्रण एव अपील नियम 1986 के तहत दण्डनीय है।अतएव, म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण,नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 केतहत श्री मोतीलाल कोरी शिक्षक,शास0माध्यमिक शाला रजौआ,विकास खण्ड सागर जिला सागरको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर,मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी,रहली नियत किया जाता है। संबंधित को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की
पात्रता होगी।

Share:

नगर पालिका परिषद बण्डा, शाहगढ़ एवं शाहपुर के वार्डों का हुआ आरक्षण

नगर पालिका परिषद बण्डा, शाहगढ़ एवं शाहपुर के वार्डों का हुआ आरक्षण
सागर ।सागर जिले की नगर पालिका/परिषदों में म.प्र. नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए) वार्डां का आरक्षण नियम अंतर्गत नगर पालिका परिषद बण्डा, शाहगढ़ एवं शाहपुर के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की मौजूदगी में डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा ने संपन्न कराई।
आरक्षण प्रक्रिया के संबंध में उपस्थित उपरोक्त जनप्रतिनिधियो को  मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 29 (क) सहपठित मध्यप्रदेश नगर पालिका (अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग एवं महिलाओं के लिये वार्डों का आरक्षण) नियम 1994 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बण्डा, शाहगढ़ एवं शाहपुर के वार्डो के आरक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
नगर पालिका परिषद बण्डा के कुल 15 वार्डों के आरक्षण में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 3 जिसमें 2 महिलाआें एवं 1 पुरूष के लिए, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्ड जिनमें 2 महिलाओं एवं 2 पुरूषों के लिए एवं इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए 8 वार्डों में 4 महिला एवं 4 पुरूषों के लिए आरक्षित किए गए।
नगर पालिका परिषद शाहगढ़ के कुल 15 वार्डों के आरक्षण में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 3 जिसमें 1 महिला एवं 2 पुरूषों एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 1 वार्ड आरक्षित किया गया। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्ड जिनमें 2 महिलाओं एवं 2 पुरूषों के लिए एवं इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए 7 वार्डों में 4 महिला एवं 3 पुरूषों के लिए आरक्षित किए गए।
नगर पालिका परिषद शाहपुर के कुल 15 वार्डों के आरक्षण में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 3 जिसमें 2 महिला एवं 1 पुरूष एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 2 वार्ड जिसमें 1 महिला 1 पुरूष आरक्षित किया गया। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्ड जिनमें 2 महिलाओं एवं 2 पुरूषों के लिए एवं इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए 6 वार्डों में 3 महिला एवं 4 पुरूषों के लिए आरक्षित किए गए।

नगर पालिका परिषद बण्डा
क्रमांक वार्ड क्रमांक वर्ग
01 01 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
02 02 अन्य पिछड़ा वर्ग
03 03 अन्य पिछड़ा वर्ग
04 04 सामान्य महिला
05 05 अनुसूचित जाति
06 06 अनुसूचित जाति महिला
07 07 सामान्य महिला
08 08 सामान्य महिला
09 09 सामान्य
10 10 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
11 11 सामान्य
12 12 सामान्य महिला
13 13 सामान्य
14 14 सामान्य
15 15 अनुसूचित जाति महिला
नगर पालिका परिषद शाहगढ़
क्रमांक वार्ड क्रमांक वर्ग
01 01 अनुसूचित जाति महिला
02 02 अन्य पिछड़ा वर्ग
03 03 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
04 04 अनुसूचित जनजाति
05 05 सामान्य
06 06 सामान्य
07 07 अन्य पिछड़ा वर्ग
08 08 सामान्य
09 09 अनुसूचित जाति
10 10 अनुसूचित जाति
11 11 सामान्य महिला
12 12 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
13 13 सामान्य महिला
14 14 सामान्य महिला
15 15 सामान्य महिला
नगर पालिका परिषद शाहपुर
क्रमांक वार्ड क्रमांक वर्ग
01 01 सामान्य महिला
02 02 अन्य पिछड़ा वर्ग
03 03 सामान्य
04 04 सामान्य महिला
05 05 सामान्य
06 06 अनुसूचित जाति
07 07 अनुसूचित जाति महिला
08 08 अन्य पिछड़ा वर्ग
09 09 अनुसूचित जाति महिला
10 10 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
11 11 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
12 12 सामान्य
13 13 अनुसूचित जनजाति
14 14 अनुसूचित जन जाति महिला
15 15 सामान्य महिला
Share:

मुख्यमंत्री करेंगे "गांधी स्तंभ" का सामूहिक उद्घाटन, 30 जनवरी को:अमित दुबे ,अध्यक्ष जन भागीदारी समिति

मुख्यमंत्री करेंगे "गांधी स्तंभ" का सामूहिक  उद्घाटन, 30 जनवरी को:अमित दुबे ,अध्यक्ष जन भागीदारी समिति

सागर। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पूरे प्रदेश में महाविधालयों में स्थापित होने जा रहे "गांधी स्तंभ " का प्रतीकात्मक उद्घाटन करेंगे। भोपाल में होनेवाले राज्यस्तरीय समारोह में यह कार्यक्रम होगा। शासकीय आर्ट एवम कॉमर्स कालेज सागर की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित राम जी दुबे ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया था। जो सराहनीय है ।
उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में उच्च शिक्षा विभाग से सभी महाविधालयों को निःर्देश जारी हो चुके है।जिन महाविद्यालयों में "गांधी स्तम्भ" की स्थापना की गई है, वहां 30 जनवरी  को महाविद्यालयों में"गांधी स्तम्भ" के उद्घाटन के अवसर पर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं सदस्योंसहित नगर के गांधीवादी विचारकों, समस्त प्राध्यापकों/कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा ।
 समिति के अध्यक्ष अमित दुबे ने बताया कि कॉलेज में शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप के तहत गांधी स्तंभ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है । इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है । 30 जनवरी को कॉलेज में भव्य उद्घाटन  कार्यक्रम का आयोजन किया जा जाएगा। इसकी तैयारियां जारी है । इस कार्यक्रम के सम्बंध में एक  बैठक भी जा रही है।
Share:

मुनि श्री प्रमाण सागर ने चार्टर्ड अककॉउंटेंट को सिखाया जीवन का ऑडिट

मुनि श्री प्रमाण सागर ने चार्टर्ड अककॉउंटेंट को सिखाया जीवन का ऑडिट
भोपाल। प्रदेश के जाने माने चार्टर एकाउंटेंट्स ने जैन मुनि प्रमाण सागर जी से सुखमय जीवन का ऑडिट समझा। भागदौड़ के जीवन मे पीछे छूटते परिवार और बिगड़ते स्वाथ्य के प्रश्न पर मुनि श्री ने कहा कि जीवन की प्राथमिकताएं निर्धारित करें। अगर कारोवार जीवन का लक्ष्य है तो स्वथ्य और परिवार पीछे छूटेगा ही।अध्यात्म के लिए समय दें, दिन की शुरुवात आत्म चिंतन या ईश आराधना से करें और प्रोफेशन के साथ स्वयं व परिवार को समय दें और समाज का ऋण चुकाएं। परमार्थ और धर्मार्थ संस्थायों के ऑडिट पर फीस ले या न लें इस प्रश्न में उत्तर में मुनि श्री ने कहा कि परमार्थ के कार्य मे फ्री सर्विस देना भी एक पुण्य का काम है, इससे गलत किये कामों का कीच हिसाब वरावर हो जाता है।
 एक चार्टर अकाउंटेंट के प्रश्न कि जैन साधु इतना कठिन साधु जीवन क्यो जीते हैं मुनि श्री ने कहा कि कठिन साधु जीवन नहीं विलासता का जीवन है जहाँ नैसर्गिकता है वहाँ सहजता है। जहाँ बनावटीपन है वहीं कठिनता है। कठिन तब तक कठिन है जब तक की उसे स्वीकारा न जाये, कष्ट को स्वीकारा तो सब मस्त हैं। एक सी ए के प्रश्न कि करदाता द्वारा कर चोरी के बाद आयकर विभाग से बचने के लिए अपने कर सलाहकार से  गलत ऑडिट और गलत रिप्लाई के लिए कहा जाता है इस पर मुनि प्रमाण सागर ने कहा कि ऐसा करना राष्ट्र के अहित में तो है ही साथ ही वो वह सी ए स्वयं अपना औऱ और क्लाइंट का अहित करता है। प्रोफेशन में अनैतिक कार्य होता है और क्लाइंट को कर चोरी की आदत पड़ती है। इस विशेष शंका समाधान का आयोजन श्यामला हिल के टैगोर होस्टल के परिसर में चल रहे सिद्ध चक्र महामण्डल विधान के दौरान किया गया। चार्टर अकाउंटेंट अमित जैन और नरेश रजानी के साथ भोपाल के जाने- माने कर सलाहकारों ने इस जीवन के ऑडिट में मुनि श्री से शंकाओं का समाधान लिया।
Share:

जिंदा जलाए गए दलित युवक की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत

जिंदा जलाए गए दलित युवक  की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत
सागर।सागर में एक घटना में दलित युवक में जले युवक की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे पाँच युवकों  ने जिंदा जला दिया था। इसके सभी आरोपी गिरफ्तार  है। इस घटना को लेकर सियासत भी गरमाई है । कमलनाथ सरकार ने सरकारी खर्चे पर इलाज के लिए दिल्ली भेजा था।
सागर में धर्म श्री स्थित अयोध्या बस्ती में 14 जनवरी को  जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किए जाने पर पीड़ित व्यक्ति धन प्रसाद अहिरवार को  21 जनवरी को शासन के द्वारा एयर एंबुलेंस से सफदर जंग अस्पताल नई दिल्ली में भर्ती कराया गया था । जहा इलाज के दौरान आज सुबह उसका निधन हो गया। इसकी सूचना परिजन को दे दी गई है । उसके शव का  पीएम कराने के बाद  दिल्ली से सागर लाया जाएगा। संभवतया कल शुक्रवार को अन्तिम सँस्कार होगा।
Share:

भाजपा का घिनौना वयान देश की 60 करोड़ महिलाओं का अपमान -भूपेन्द्र गुप्ता


भाजपा का घिनौना वयान देश की 60 करोड़ महिलाओं का अपमान -भूपेन्द्र गुप्ता
भोपाल ।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रतिपक्ष के नेता गोपाल भार्गव एवं विधायक बद्री लाल यादव के महिला अधिकारियों के प्रति दिए गए अशोभनीय असभ्य एवं बार्बरिक बयान की कटु आलोचना की है ।गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संस्कारों में स्त्री को हेय और अपमानजनक दृष्टि से देखा जाता है जिसकी  अभिव्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राजगढ़ के बहाने की है।  शिवराज सिंह से गुप्ता ने पूछा है कि वे बताएं कि क्या उनके कार्यकर्ताओं को भारतमाता की जय बोलते हुए किसी महिला की चोटी खींचना भी सिखाया जाता है या कि उसे लात मारकर गिराना सिखाया जाता है और नहीं तो अपने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के इस आपराधिक कृत्य को भारत माता की आड़ में छुपाने की कोशिश ना करें । उनकी पार्टी ने ना केवल महिलाओं का अपमान किया है बल्कि दलित महिलाअधिकारी को पीड़ा भी पहुंचाई है ।इस पाप से भाजपा विमुक्त नहीं हो सकती। गुप्ता ने कहा कि बहादुर  महिला अधिकारियों को बद्री लाल यादव के आपराधिक बयान पर स्वयं आगे बढ़कर मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए ताकि इस तरह के अभद्र नेता देश की आधी आबादी को गाली देने से भविष्य में बाज आएं।गुप्ता ने कहा कि शायद भाजपा नेताओं को उनकी मां ने दूध नहीं पिलाया होगा तभी इस पवित्र कार्य के लिये गलत संदर्भ प्रयुक्त करने में लाज नहीं.आई।
Share:

आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अन्य कार्यों से सम्बद्ध नहीं होंगे,सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किये आदेश

आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अन्य कार्यों से सम्बद्ध नहीं होंगे,सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किये आदेश
 
सागर 22 जनवरी 2020/प्रदेश में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को अब एकीकृत बाल विकास योजना के कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्यों में संबंद्ध नहीं किया जायेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों, कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आदेश जारी किये हैं।
वर्तमान में प्रदेश में 80 हजार 160 आँगनवाड़ी केन्द्र तथा 1270 मिनी आँगनवाड़ी केन्द्र स्वीकृत हैं। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा इन केन्द्रों के माध्यम से शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों को पूरक पोषण आहार देकर सुपोषित करने एवं शाला पूर्व शिक्षा प्रदाय करने का महत्वपूर्ण कार्य किया जाता है। इसके अतिरिक्त गर्भवती और धात्री माताओं को पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवाएँ प्रदाय की जाती हैं, जिसकी निरन्तरता एवं अतिकम वजन वाले बच्चों की विशेष देखभाल की जाती है।
अभी तक आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को गैर आईसीडीएस कार्यों में भी संबद्ध किया जाता रहा है। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका द्वारा अन्य कार्य नहीं करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाती रही है। ऐसा होने से आँगनवाड़ी केन्द्रों की सेवाएँ लम्बे समय तक प्रभावित हो रही थीं। साथ ही, बच्चों के पोषण स्तर में सुधार भी बाधित होता है। इसे पुनरू ठीक करने में काफी समय एवं अतिरिक्त प्रयासों की आवश्यकता होती थी, जो उन बच्चों के स्वास्थ्य के लिए उचित नहीं था। इसलिये कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को अन्य कार्यों से मुक्त किया गया है।
Share:

नगर पालिका परिषद रहली, खुरई एवं मकरोनिया के वार्डों के हुआ आरक्षण

नगर पालिका परिषद रहली, खुरई एवं मकरोनिया के वार्डों के  हुआ आरक्षण
सागर । सागर जिले की नगर पालिका/परिषदों में म.प्र. नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए) वार्डां का आरक्षण नियम अंतर्गत वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की मौजूदगी में डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा ने संपन्न कराई।
आरक्षण प्रक्रिया के संबंध में उपस्थित उपरोक्त जनप्रतिनिधियो को  मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 29 (क) सहपठित मध्यप्रदेश नगर पालिका (अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग एवं महिलाओं के लिये वार्डों का आरक्षण) नियम 1994 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद खुरई, रहली एवं मकरोनिया के वार्डो के आरक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
तत्पश्चात आरक्षण प्रक्रिया प्रारंभ करने के पूर्व नगर पालिका परिषद खुरई की कुल जनसंख्या 2011 अनुसार 51108 होने, इसमे अनुसूचित जाति की जनसंख्या 12649 होने जिसका प्रतिशत 24.75 होने, अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 2579 होने जिसका प्रतिशत 5.05 होने एवं नगर पालिका परिषद खुरई के कुल वार्डों की संख्या 27 होने की जानकारी दी गई। नगर पालिका परिषद खुरई के कुल 27 वार्डों के आरक्षण में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 7 जिसमें 4 महिलाआें एवं 3 पुरूषों के लिए, अनुसूचित जनजाति के लिए केवल 1 वार्ड आरक्षित किया गया। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 7 वार्ड जिनमें 4 महिलाओंएवं 3 पुरूषों के लिए एवं इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए 12 वार्डों में 6 महिला एवं 6 पुरूषों के लिए आरक्षित किए गए।
तत्पश्चात आरक्षण प्रक्रिया प्रारंभ करने के पूर्व नगर पालिका परिषद रहली की कुल जनसंख्या 2011 अनुसार 30329 होने, इसमे अनुसूचित जाति की जनसंख्या 5447 होने, अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 626 होने एवं नगर पालिका परिषद रहली के कुल वार्डों की संख्या 15 होने की जानकारी दी गई। नगर पालिका परिषद रहली के कुल 15 वार्डों के आरक्षण में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 3 जिसमें 2 महिलाआें एवं 1 पुरूष के लिए आरक्षित किया गया। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्ड जिनमें 2  महिलाओं एवं 2 पुरूषों के लिए एवं इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए 8 वार्डों में 4 महिला एवं 4 पुरूषों के लिए आरक्षित किए गए।
तत्पश्चात आरक्षण प्रक्रिया प्रारंभ करने के पूर्व नगर पालिका परिषद मकरोनिया बुजुर्ग की कुल जनसंख्या 2011 अनुसार 61821 होने, इसमे अनुसूचित जाति की जनसंख्या 19127 होने, अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 1823 होने एवं नगर पालिका परिषद मकरोनिया बुजुर्ग के कुल वार्डों की संख्या 18 होने की जानकारी दी गई। नगर पालिका परिषद मकरोनिया बुजुर्ग के कुल 18 वार्डों के आरक्षण में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 6 जिसमें 3 महिलाआें एवं 3 पुरूष के लिए आरक्षित किया गया। अनुसूचित जनजाति के लिए 1 वार्ड, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 5 वार्ड जिनमें 3  महिलाओं एवं 2 पुरूषों के लिए एवं इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए 6 वार्डों में 3 महिला एवं 3 पुरूषों के लिए आरक्षित किए गए। इस अवसर पर समस्त एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा, सुश्री अमृता गर्ग, सीएमओ श्री बीएस चौहान सहित समस्त पार्टियों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

नगर पालिका परिषद खुरई
क्रमांक वार्ड क्रमांक वर्ग
01 01 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
02 02 अन्य पिछड़ा वर्ग
03 03 सामान्य महिला
04 04 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
05 05 अनुसूचित जाति महिला
06 06 सामान्य महिला
07 07 सामान्य महिला
08 08 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
09 09 अनुसूचित जाति महिला
10 10 अन्य पिछड़ा वर्ग
11 11 सामान्य
12 12 सामान्य महिला
13 13 सामान्य
14 14 सामान्य
15 15 सामान्य
16 16 सामान्य
17 17 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
18 18 अनुसूचित जाति महिला
19 19 अनुसूचित जाति
20 20 सामान्य
21 21 अनुसूचित जाति
22 22 अनुसूचित जनजाति
23 23 अनुसूचित जाति महिला
24 24 सामान्य महिला
25 25 अनुसूचित जाति
26 26 अन्य पिछड़ा वर्ग
27 27 सामान्य महिला
नगर पालिका परिषद रहली
क्रमांक वार्ड क्रमांक वर्ग
01 01 अनुसूचित जाति महिला
02 02 सामान्य महिला
03 03 सामान्य महिला
04 04 सामान्य
05 05 अनुसूचित जाति महिला
06 06 अन्य पिछड़ा वर्ग
07 07 सामान्य
08 08 सामान्य
09 09 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
10 10 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
11 11 सामान्य महिला
12 12 अनुसूचित जाति
13 13 अन्य पिछड़ा वर्ग
14 14 सामान्य
15 15 सामान्य महिला
नगर पालिका परिषद मकरोनिया
क्रमांक वार्ड क्रमांक वर्ग
01 01 सामान्य महिला
02 02 सामान्य
03 03 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
04 04 सामान्य
05 05 अन्य पिछड़ा वर्ग
06 06 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
07 07 सामान्य महिला
08 08 अनुसूचित जाति
09 09 अन्य पिछड़ा वर्ग
10 10 सामान्य महिला
11 11 सामान्य
12 12 अनुसूचित जाति
13 13 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
14 14 अनुसूचित जाति
15 15 अनुसूचित जनजाति
16 16 अनुसूचित जाति महिला
17 17 अनुसूचित जाति महिला
18 18 अनुसूचित जाति महिला
Share:

नावालिग बहला फुसला कर ले जाने वाले आरोपियो को 10-10 की सजा

नावालिग बहला फुसला कर ले जाने वाले आरोपियो को 10-10  की सजा
सागर। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीष रघुवीर प्रसाद पटेल, देवरी जिला सागर ने र्दुव्यापार करने के आषय से युवती को बहला फुसला कर अपहरण करने वाले आरोपी महेन्द्र पिता मनफूल पारदी तथा राकेष पिता रग्गू पारदी दोनों निवासी फूटातला कटोतिया थाना देवरी जिला सागर को धारा 363, 366ए, तथा 370 (4) भादवि में दोषी पाते हुए दस-दस वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000-1000 रूपये के जुर्माने से दंडित किया। प्रकरण में म.प्र. शासन की ओर से पैरवी कपिल पांडे सहा. जिला अभियोजन अधिकारी/अपर लोक अभियोजक देवरी द्वारा की गयी।
सागर अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि  पीडिता दिनांक 24.09.2017 को अपने घर से ग्राम मैनाई अपने बुआ के घर जाने का कह कर गयी थी किन्तु बापिस नही आयी जिसे उसके परिजनों द्वारा तलाष किया गया पीडिता के ना मिलने पर उसके परिजनों द्वारा थाना देवरी में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने अनुसंधान उपरांत आरोपीगण के विरूद्ध साक्ष्य संग्रहित कर न्यायालय में अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विचारण के दौरान अभियोजन पक्ष द्वारा साक्ष्य को सुव्यवस्थित रूप से प्रस्तुत किया गया। अभियोजन पक्ष के तर्काें से सहमत होते हुए एवं मामले में आयी साक्ष्य के आधार पर आरोपी महेन्द्र को धारा 363 भादवि में 3 वर्ष का कठोर कारावास एवं 500 रूप्ये जुर्माना, 366 ए भादवि में 03 वर्ष का कठोर कारावास एवं 500 रूपये जुर्माना 370 (4) भादवि में 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1000 रूप्ये जुर्माना तथा आरोपी राकेष को 363/120बी भादविं, 366/120बी में 03 वर्ष का कठोर कारावास एवं 500 रूप्ये का जुर्माना एवं 370(4)/120बी भादवि में 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1000 रूपये के जुर्माने से दंडित किया। आरोपीगण को दी गयी सजाएं साथ-साथ भुगतायी जायेगी।
 
घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को 01 वर्ष का कठोर कारावास
सागर। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अंकित श्रीवास्तव, बीना जिला सागर ने  घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी नियाज मोहम्मद पिता नजर मोहम्मद उम्र 54 साल निवासी ग्राम बजरेडा थाना बहरोल जिला सागर को धारा 452,327 भादवि के आरोप में दोषी पाते हुए 01-01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। प्रकरण में म.प्र. शासन की ओर से पैरवी ताहिर खांन सहा. जिला अभियोजन अधिकारी बंडा द्वारा की गयी।
सागर अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि  पीडिता दिनांक 15.02.2017 को समय करीब 5ः30 बजे फरियादिया अपने घर पर झाडू लगा रही थी। तभी आरोपी नियाज दरवाजे में लात मार कर अंदर आ गया और बोला कि मुझे मुर्गा दो, फरियादी ने कहा नही है तो वह गालिया देकर मुर्गा मांगने लगा ओैर उसके बाल पकड कर उसका सिर जमीन में मार दिया जिससे उसे चोटें आयी। फिर उसके पिता व इकवाल बचाने आये तो इकवाल को आरोपी ने धक्का दिया जिससे उसे चोटें आयी। घटना की रिपोर्ट पर से थाना बहरोल में आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना उपरांत आरोपी नियाज के विरूद्ध माननीय न्यायालय के समक्ष अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। अभियोजन पक्ष के तर्काें से सहमत होते हुए एवं मामले में आयी साक्ष्य के आधार पर आरोपी नियाज मोहम्मद को धारा 452,327 भादवि के आरोप में दोषी पाते हुए 01-01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।

 
Share:

सहकारिता विभाग इंदौर के डी आर राजेश क्षत्री को राज्य शासन ने किया निलंबित ,यौनउत्पीड़न की शिकायत पर

सहकारिता विभाग इंदौर के डी आर राजेश क्षत्री को राज्य शासन ने किया निलंबित,यौनउत्पीड़न की शिकायत पर 

भोपाल । मध्य प्रदेश शासन सहकारिता विभाग
मंत्रालय ने  राजेश क्षत्री, उप आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं इंदौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित  कर दिया है । राजेश क्षत्री सागर में भी पदस्थ रहे है।
विभाग के उप सचिव के जारी आदेश के मुताबिक श्री राजेश क्षत्री. उप आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयकसहकारी संस्थाएं इंदौर के विरुद्ध सुश्री दीपाली खण्डेलवाल, सहायक आयुक्त सहकारिता द्वार
यौन उत्पीडन के संबंध में की गई शिकायत प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होने के कारण
श्री राजेश क्षत्री, उप आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं इंदौर को तत्काल
प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

निलम्बन अवधि में श्री राजेश क्षत्री, उप आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी
संस्थाएं इंदौर का मुख्यालय कार्यालय आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं
मध्यप्रदेश भोपाल रहेगा। उपरोक्त अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता नियमानुसार देय होगा।

Share:

होमवर्क नही किया, छात्राओं को पीटा, शिक्षिका ने ,पुलिस में शिकायत

होमवर्क नही किया, छात्राओं को पीटा, शिक्षिका ने ,पुलिस में शिकायत
सागर ।सागर जिले के  बीना के भानगढ  मे शासकीय आवासीय मिडिल स्कूल की छात्राओ के साथ एक  शिक्षिका ने होमवर्क नही होने पर स्केल से कमाकर पिटाई कर दी। ।जिससे इलाज के लिए छात्राये बीना शासकीय अस्पताल पहुंची।जहा पुलिस ने छात्राओ के बयान दर्ज किए। इस मामले की शिक्षा विभाग भी जांच करा रहा है।
घर  से दूर रहकर भानगढ़  छात्रावास मे रहकर पढाई कर रही छात्राये शिक्षिका की पिटाई से इस कदर परेशान हुयी की इन्हे इलाज के लिए अस्पताल जाना पढा।  इनके साथ कक्षा छठवीं मे पढाने वाली शिक्षिका ममता पटेल ने होमवर्क पूरा न करने पर मारपीट की है । शिक्षा विभाग इसकी जांच करा रहा है। इनके हाथों में सूजन आई है। 
छात्रावास अधीक्षक सीमा कौशल ने भी छात्राओ के साथ मारपीट की बात मानते हुए इनका इलाज कराने की बात कही हॆ।उधर बीआरसी दीपचंद चोधरी ने अस्पताल में छात्राओं के बयान दर्ज कराए। इस मामले में आज कैय्वाहि हो सकती है।
Share:

भाजपा पूरे प्रदेश में कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी, कार्यक्रम के बनाये प्रभारी

 भाजपा पूरे प्रदेश में कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी, कार्यक्रम के बनाये प्रभारी

भोपाल। भाजपा राजगढ़ की घटना को लेकर 24जनवरी2020 को मध्यप्रदेश के सभी जिलो में  कलेक्ट्रेट कार्यालय का करेगी घेराव।  
प्रदेश भर के कार्यक्रम प्रभारियो की बीजेपी कार्यालय ने जारी की सूची।




Share:

Archive