
कोर्ट मुहर्रिर न्यायालय की रोजाना की कार्यवाही रजिस्टर में संधारित करेंगे,एसपी ने मुहैया कराए रजिस्टर और फिंगरप्रिंट स्लिपसागर। अब न्यायालयों के दिन प्रतिदिन की कार्यवाही जिला एवं तहसील न्यायालयों में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिर द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी द्वारा दिये गये रजिस्टरों में संधारित की जायेगी। कोर्ट मोहर्रिर द्वारा न्यायालय में होने वाले दिन प्रतिदिन के न्यायालयीन कार्यों का संधारण रजिस्टरों में नियमित एवं आवष्यक रूप से संधारित...