यूनिवर्सिटी रोड पुनर्विकास प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण कुलपति और अधिकारियों ने
CBSE : कक्षा 10 वी 12 वीं की परीक्षाएं 4 मई से
बौनेपन के तंज़ को नकार बढ़ायी अपनी हैसियत ,पुलिस की वर्दी का सपना पाले बीड़ी मजदूर की बेटी चली आत्म निर्भरता की राह # सागर
★डॉ. इच्छित गढ़पाले जिपं सीईओ ने हरी झंडी दिखा रवाना की 40 युवतियां
सागर । कद के बौनेपन के तंज़ को धता बताते हुए सालेहा ने अब आत्म निर्भर होकर घर की बड़ी बहिन होने का फर्ज अदा करने अपनी हैसियत और पहचान बनाने की राह पकड़ ली है। ग्राम पापेट विकासखण्ड बंडा की मेडीकल गु्रप से बीएससी कुमारी सालेहा खान अपने कद के बौनेपन के माखौल से परेशान थी। टेक्सी ड्राइवर उसके पिता खुद भी इसी बात के शिकार हैं। ड्राइव करते उनके पैर थक जाते हैं। बच्चों का पेट पालने वे भी मजबूर हैं। बेटी को लगा कि उसे भी अपने परिवार में बड़ा होने का दायित्व पूरा करना है। डीडीयू-जीकेवॉय के अंतर्गत प्रशिक्षण पूरा कर उसने आज हैदराबाद की राह पकड़ी।
आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित डीडीयू-जीकेवॉय में 40 युवतियों को आवासीय प्रशिक्षण के उपरांत हैदराबाद आज डॉ. इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रशिक्षु प्रतिभागियां से चर्चा करते हुए डॉ. गढ़पाले ने कहा है कि बहुत खुशी की बात है कि आप लोगों ने कोरोना काल में भी अपने प्रशिक्षण को पूरा किया है। आपके माता-पिता ने लालन पालन में अपनी ओर से हर संभव कोशिश की अब हमारा फर्ज बनता है कि अब हम भी आत्म निर्भर होकर अपने परिवार के लिए कुछ कर सकें। उन्होंने कहा कि बेटियां अब बेटों से कम नहीं हैं। हमें भी आगे बढ़कर समाज के हर क्षेत्र में अपना स्थान बनाना है।
कांग्रेस सेवादल के दल दिवस सप्ताह का कंबल वितरण कर किया समापन
कांग्रेस सेवादल के दल दिवस सप्ताह का कंबल वितरण कर किया समापन
सागर। दल दिवस सप्ताह का समापन आज कांग्रेस सेवादल सागर शहर द्वारा श्री साईं बाबा मंदिर परकोटा पर गरीब निराश्रित दीन जनो को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित कर दल दिवस सप्ताह का समापन किया कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया कार्यक्रम मे प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे, प्रदेश संयोजक विजय साहू,द्वारका चौधरी,पप्पू गुप्ता,ओमप्रकाश पंडा,भोलेश्वर तिवारी,अंकित जैन, ब्लाक अध्यक्ष कल्लू पटेल,नितिन पचौरी, महामंत्री मिथुन घारु कमलेश मछंदर, निशांत नामदेव,बलराम रैकवार विवेक मिश्रा रामगोपाल यादव,बलराम रैकवार,राहुल जाटव,महेंद्र जाटव,वसीम खान,राहुल नाहर,श्रीराम, जयदीप यादव,अरविंद घोषी,मनु सोनी,फहीम अंसारीआदि कार्य कर्ता उपस्थित हुए।
डॉ गौर विवि में अनियमिताओं को लेकर बड़ा बाजार छात्र संघ ने निकाला मशाल जुलूस,कुलपति का जलाया पुतला
डॉ गौर विवि में अनियमिताओं को लेकर बड़ा बाजार छात्र संघ ने निकाला मशाल जुलूस,कुलपति का जलाया पुतला
सागर। डॉ हरिसिंह गौर विवि सागर की समस्याओं को लेकर बड़ा बाजार छात्रसंघ के नेतृत्व में आज एक मशाल जुलूस निकाला और कुलपति का पुतला दहन किया गया। छात्रसंघ के संयोजक नरेंद चौबे के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि छात्रहित में छह सूत्रीय मांगो को लेकर यह प्रदर्शन किया है। सिविल लाईन चौराहे से मशाल जुलूस निकाला और कुलपति बंगला तक पहुचा। इस दौरान आंदोलनकारियों ने कुलपति और विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुतला दहन के दौरान पुलिस और आन्दोलनकारियो खींचतान भी हुई। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
संयोजक नरेंद चौबे ने बताया कि हमारी मांग है कि सत्र 2020-21 के प्रवेश लिए द्वितीय काउंसलिंग ऑफलाइन आयोजित कराई जावे ,M.tech (203) के विसंगति पूर्ण प्रश्न पत्र के सम्बंध में गठित तीनों समितियों के निर्णय छात्रों को सौपें जाएँ , ऑनलाइन इ-कॉउसलिंग में छात्रों को उठानी पड़ी समस्याएं, इसलिए विश्वविद्यालय द्वारा जिस बाहरी कंपनी के लिए ठेका दिया गया है, उसको रद्द किया जावे । ऑनलाइन काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन के दौरान ली गई, शुल्क किस आधार पर वसूली गई है वह नियम सार्वजनिक किया जावे । उन्होंने बताया कि
ऑनलाइन काउंसलिंग में फीस भरने पर छात्रों से दो-दो बार एडमिशन फीस ली गई, और छात्रों के फीस वापिस कराने के लिए आवेदन करने के बाद भी अब तक फीस वापिस नहीं हुई, तत्काल इस समस्या का निराकरण किया जावे । विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के छात्रों को कर्मचारी कोटे के तहत सत्र 2020-21 में प्रवेश दिए जावे ।
भजपा नेता सन्तोष दुबे ने कहा कि विवि में लगातार अनियमितताएं बढ़ी है। स्थानीय छात्रों की उपेक्षा हो रही है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
शिवसेना उप प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि विवि में तानाशाही का दौर चल रहा है। छात्र को एडमिशन नही मिल रहे है। हमारी मांगे पूरी नही हुई तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर छात्रसंघ के अध्य्क्ष अर्पित मिश्रा ने सभी का आभार जताया। भाजपा नेता संजय मोंटी यादव ,मंनोज रैकवार हेमराज आलू,सूरज घोषी, मोनू जैन , अंशुल सोनी, अजय सोनी, विकास केशरवानी ,अमन गौतम, दीपक ठाकुर , विकास यादव, अमन ठाकुर, चुनमुन बड़कुल, शिवांक युवराज दीक्षित अमित रावत , चंद्रेश ,रोहित ,विशाल चक्रेश, प्रिंस ,शिवम अजय राजू मनोज नीलेश विकास आशु रितिक संतोष ललित सहित सेकड़ो छात्र मौजूद थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
सागर: स्वास्थ्य विभाग के पांच कार्यक्रम प्रबंधक एवं 9 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी
सागर । जिले में गर्भवती महिलाओं के पंजीयन एवं उनको दी जाने वाली सेवाओं , टीकाकरण के सुचारू संचालन हेतु लगातार प्रयास जारी हैं इस रिकार्ड को अनमोल एप पर एन्ट्री किया जाना आंवश्यक है जिससे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की ट्रेकिंग की जा सके । इस कार्य में न्यूनतम उपलब्धि पर विकासखंड बीना के विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं 09 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं । साथ ही कम उपलब्धि प्राप्त करने पर विकासखंड देवरी , केसली , राहतगढ़ , शाहगढ़ जैसीनगर के विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई.एस.ठाकुर द्वारा बताया गया कि अनमोल में एन्ट्री मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के लिये अत्यंत आवश्यक है एवं इसमें लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी ।
डॉ गौर विवि में अनियमिताओं को लेकर बड़ा बाजार छात्र संघ ने निकाला मशाल जुलूस, कुलपति का जलाया पुतला
डॉ गौर विवि में अनियमिताओं को लेकर बड़ा बाजार छात्र संघ ने निकाला मशाल जुलूस,कुलपति का जलाया पुतला
सागर। डॉ हरिसिंह गौर विवि सागर की समस्याओं को लेकर बड़ा बाजार छात्रसंघ के नेतृत्व में आज एक मशाल जुलूस निकाला और कुलपति का पुतला दहन किया गया। छात्रसंघ के संयोजक नरेंद चौबे के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि छात्रहित में छह सूत्रीय मांगो को लेकर यह प्रदर्शन किया है। सिविल लाईन चौराहे से मशाल जुलूस निकाला और कुलपति बंगला तक पहुचा। इस दौरान आंदोलनकारियों ने कुलपति और विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुतला दहन के दौरान पुलिस और आन्दोलनकारियो खींचतान भी हुई। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
संयोजक नरेंद चौबे ने बताया कि हमारी मांग है कि सत्र 2020-21 के प्रवेश लिए द्वितीय काउंसलिंग ऑफलाइन आयोजित कराई जावे ,M.tech (203) के विसंगति पूर्ण प्रश्न पत्र के सम्बंध में गठित तीनों समितियों के निर्णय छात्रों को सौपें जाएँ , ऑनलाइन इ-कॉउसलिंग में छात्रों को उठानी पड़ी समस्याएं, इसलिए विश्वविद्यालय द्वारा जिस बाहरी कंपनी के लिए ठेका दिया गया है, उसको रद्द किया जावे । ऑनलाइन काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन के दौरान ली गई, शुल्क किस आधार पर वसूली गई है वह नियम सार्वजनिक किया जावे । उन्होंने बताया कि
ऑनलाइन काउंसलिंग में फीस भरने पर छात्रों से दो-दो बार एडमिशन फीस ली गई, और छात्रों के फीस वापिस कराने के लिए आवेदन करने के बाद भी अब तक फीस वापिस नहीं हुई, तत्काल इस समस्या का निराकरण किया जावे । विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के छात्रों को कर्मचारी कोटे के तहत सत्र 2020-21 में प्रवेश दिए जावे ।
भजपा नेता सन्तोष दुबे ने कहा कि विवि में लगातार अनियमितताएं बढ़ी है। स्थानीय छात्रों की उपेक्षा हो रही है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
शिवसेना उप प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि विवि में तानाशाही का दौर चल रहा है। छात्र को एडमिशन नही मिल रहे है। हमारी मांगे पूरी नही हुई तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर छात्रसंघ के अध्य्क्ष अर्पित मिश्रा ने सभी का आभार जताया। भाजपा नेता संजय मोंटी यादव ,मंनोज रैकवार हेमराज आलू,सूरज घोषी, मोनू जैन , अंशुल सोनी, अजय सोनी, विकास केशरवानी ,अमन गौतम, दीपक ठाकुर , विकास यादव, अमन ठाकुर, चुनमुन बड़कुल, शिवांक युवराज दीक्षित अमित रावत , चंद्रेश ,रोहित ,विशाल चक्रेश, प्रिंस ,शिवम अजय राजू मनोज नीलेश विकास आशु रितिक संतोष ललित सहित सेकड़ो छात्र मौजूद थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
नरयावली क्षेत्र किसानों,आमजनों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
नरयावली क्षेत्र किसानों,आमजनों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
★भाजपा सरकार के सबका साथ सबका विकास के दावे खोखले........ सुरेन्द्र चौधरी
सागर । नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसा एवं आसपास के लगे क्षेत्र के ग्रामीणों एवं आम जनों की विभिन्न बुनियादी समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के तत्वाधान में कांग्रेसजनों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन कर विभिन्न बुनियादी समस्याओं का ज्ञापन नगर दंडाधिकारी श्री सी.एल वर्मा को सौंपकर शीघ्र निराकरण की मांग उठाई । ज्ञापन सौंपते समय पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ जहां मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी सबका साथ सबका विकास के दुहाई देते नहीं थकते वहीं दूसरी ओर नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैंसा और आसपास के लगे क्षेत्र के ग्रामवासी पीने के पानी, राशन पर्ची, आवास, शौचालय, वृद्धावस्था पेंशन और संबल योजना के साथ-साथ विभिन्न मूलभूत सुविधाओं एवं योजनाओं के लाभ से वंचित है जिनकी ओर किसी का ध्यान नहीं है। जिससे भाजपा सरकार की दावे खोखले साबित हुए हैं।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण निश्चित समय सीमा में नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन को वाध्य होगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन/ प्रशासन होगा।
सौंपने वालों मेजिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेनराकेश राय, विजय साहू, अशरफ खान, मुन्ना विश्वकर्मा, मुकेश खटीक,बलराम साहू, हरप्रसाद अहिरवार, एम.आई खान, जितेंद्र अहिरवार,अबरार सौदागर, सुरेन्द्र करोसिया, संदीप चौधरी,मुल्ले चौधरी, प्रीतेश तिवारी, धन्नी पटेल,पवन केसरवानी, निर्वाण सिंह, रोहित वर्मा, अम्बुज चौहान, मोनू राजपूत, निशान्त आठया, मोहसिन खान, कल्याण सिंह, डॉ. मेंहमूद,दुर्गेश अहिरवार, न्याज अहमद, प्रेम अहिरवार, अफजल खान, पुरुषोत्तम रजक, धर्मेंद्र साहू, आशीष सेन,विठ्ल जाटव,मंगल पटेल,प्रहलाद अहिरवार, नर्मदा अहिरवार, धर्मेंद्र साहू, शैलेंद्र अहिरवार, दिलीप कुमार, रघुवीर पटेल, संतोष कोरी, छेदीलाल कोरी, कृष्णा केशव सेन, नंदराम आदि अनेक कांग्रेसजन मौजूद थे।
----------------------------
www.teenbattinews.com
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
नरयावली क्षेत्र किसानों,आमजनों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
कमिश्नर ने छतरपुर के संयुक्त कलेक्टर से मांगा स्पष्टीकरण
सागर ।सागर संभाग के कमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला ने छतरपुर के संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बड़ामलहरा श्री नाथूराम गौड़ से बैठक में बार-बार निर्देष दिए जाने के बाद भी बैठक में पत्रों को बिना पढ़े तथा सीएम हेल्पलाईन की एल-2 स्तर की लंबित षिकायतों का बिना परीक्षण किए जबाव फीड तथा समय-सीमा पत्रों का जबाव 2-2 माह तक एन्ट्री नहीं करने पर स्पष्टीकरण मांगा है।
कमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला ने श्री गौड़ से अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 7 दिवस के अंदर कमिष्नर, कार्यालय सागर, में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के लिए कहा है। ऐसा नहीं करने पर श्री गौड़ के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
15 करोड़ रूपये के पशु प्रजनन प्रक्षेत्र और कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण किया , पशुपालन मन्त्री ने ★ राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश का प्रथम केन्द्र रतौना में
सागर । पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने ग्राम रतौना में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत 9 करोड़ 70 लाख की लागत के पषु प्रजनन प्रक्षेत्र और 5 करोड़ रूपये की लागत के कृषक एवं कृत्रिम गर्भाधान प्रषिक्षण संस्थान व छात्रावास भवन, प्रषासनिक भवन और पषुषेड का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर 16 गौषालाओं के संचालन के लिए 14 लाख 70 हजार की राषि के चेक भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वितरित किए। इस अवसर पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, प्रबंध संचालक डा. एच.बी.एस. भदौरिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले, संयुक्त संचालक पषु चिकित्सा डा. वर्मा, उपसंचालक पषु चिकित्सा डा. आरपी यादव, डा. डीडी चढ़ार अन्य जनप्रतिनिधि, पषु चिकित्सकगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
गोकुल ग्राम रतौना में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पषुपालन मंत्री श्री पटेल ने कहा कि देषी नस्ल की गायों के संरक्षण, संवर्धन और उन्नयन के उद्देष्य से भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय गोकुल मिषन प्रारंभ किया गया है। पूरे देष में केवल 13 राज्यों के 20 स्थानों पर गोकुल मिषन शुरू किया गया है। जिसमें मध्यप्रदेष में बुन्देलखण्ड के सागर जिले के रतौना का चयन किया गया। यहां के कृषकों का आधुनिक तरीके पषुपालन का प्रषिक्षण दिया जाए। कृत्रिम गर्भाधन के लिए 10वीं पास युवाओं को प्रषिक्षण दिया जाएगा। जिससे उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे।
नरयावली विधायक श्री लारिया ने रतौना में गौकुल ग्राम में उपलब्ध भूमि का वेटनरी कॉलेज खोलने आवष्यकता बताई। इससे बुन्देखण्ड को लाभ होगा।
प्रंबंध संचालक श्री एचबीएस भदौरिया ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गोकुल मिषन से बुन्देलखण्ड के किसानों का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में देष का स्थान दुनिया में प्रथम है। दुग्ध उत्पादन में देष में मध्यप्रदेष तीसरे स्थान पर है। उन्होंने आषा व्यक्त की आगामी वर्षों में मध्यप्रदेष, देष में प्रथम स्थान पर होगा।
एक करोड़ रूपये से अधिक की लागत के गौषाला विस्तार कार्य का भूमिपूजन
मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने जिले के ग्राम रतौना में मनरेगा के अंतर्गत एक करोड़ 9 लाख 86 हजार रूपये की लागत के गौशाला विस्तार कार्य आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन केंद्र का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, उप संचालक पषु चिकित्सा डा. आरपी यादव, श्री मुकेश जैन ढाना, श्री महेष बिलहरा, श्री वीरेन्द्र मालथौन, श्री अनिल जैन सहित पशु पालन विभाग के अधिकारी मौजूद थे। पषुपालन मंत्री ने गौषाला और वर्मीकंपोस्ट खाद तैयार करने का अवलोकन भी किया।
कार्यक्रम में बताया गया कि वर्तमान में यहां 1800 से अधिक गायों की देखरेख की जा रही है और उन्हें सुविधापूर्वक रखा जा रहा है। गौषाला के संचालनकर्ताओं ने कहा कि फरवरी से जून माह में जलस्तर नीचे जाने से पानी की कमी होती है। अतः पेयजल के लिए ढाई किलो मीटर दूर से पाईपलाईन का विस्तार किया जाए। जिससे गौषाला की पेयजल की समस्या का निराकरण हो सके। पषुपालन मंत्री ने गौषाला के संचालन कर्ताओं को आषवस्त किया कि उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा। कार्यक्रम में पषुपालन मंत्री, विधायक नरयावली और अन्य अतिथियों को विद्यासागर गौषाला की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
पूर्व विधायक का निधन,कुछ समयबाद पत्नी ने भी त्यागे प्राण, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
सागर में बिना योजना के चल रहा माफिया, अभियान, कटरा में तय नही था क्या करना है?
सागर में बिना योजना के चल रहा माफिया, अभियान, कटरा में तय नही था क्या करना है?
* अपराधियों के अतिक्रमण के खिलाफ शुरू मुहिम में दूसरे दिन तीन जगह से बेरंग लौटी टीम, काकागंज में बचा मकान गिराया
सागर । आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों द्वारा शासकीय भूमि पर किए अतिक्रमण के खिलाफ शुरू हुई माफिया विरोधी मुहिम लगता है बिना योजना के ही चलाई जा रही है. मुहिम के दूसरे दिन ही जिला, पुलिस एवं निगम की संयुक्त टीम तीन स्थानों पर गई तो लेकिन वहाँ से बेरंग ही वापिस लौटना पड़ा. मामले में सबसे कमजोर निगम का अमला साबित हो रहा है. निगम ने तीन दिन पहले चिनिहत स्थानों का परीक्षण कराया था। लेकिन जब मोके पर पूरा अमला पहुचा तो असमजस की स्थिति बन गयी। काकागंज में कल बदमाश रवि कोरी के शेष रहे घर को ढहाने की कार्रवाई ही की.
मालूम हो कि माफिया विरोधी मुहिम शुरू करने के पूर्व ही कलेक्टर के निर्देश पर शहर के सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे बदमाशों की सूची तैयार की गई थी जो शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किए हुए है. फिर भी इन दो स्थानों पर टीम पहुंचने के बावजूद कार्रवाई ना होने पर लोग सवाल खड़े कर रहे है.
गोपालगंज के बाद टीम विजय टॉकीज रोड स्थित साबूलाल मार्केट के सामने बाबू सलाम के मकान को गिराने की तैयारी के साथ जेसीबी मशीन सहित अन्य अमले के साथ टीम पहुंची तो टीम के सदस्यों ने परिवारजनों से कागजात मांगे. जब परिजन कागजात लेकर सामने पहुंचे तो राजस्व विभाग के कर्मचारी के अनुसार कागजात सही थे. इस स्थिति में अमला असमंजस में पड़ गया तो टीम के सदस्यों ने कहा कि मकान में छज्जा और नॉले पर अतिक्रमण कर लिया गया है. जिस पर अर्थदंड लगाने की बात आयी तो राजस्व विभाग के कर्मचारी बगैर रसीद कट्टा के अर्थदंड लगाने से भी चूक गए. टीम द्वारा मौके पर खड़े होकर मकान के बाहर लगे छज्जे को हटवाया गया, साथ ही आसपास के मकानों के छज्जे भी हटवा दिए गए. यहां सिटी मजिस्ट्रेट सी एल वर्मा और सीएसपी एम पी प्रजापति ने भी पूछा कि क्या करना है ? इसका जवाब निगम अमला नही दे पाया।
संयम की शिक्षा रामचरित्र और निष्ठा भक्ति परशुराम से सीखना चाहिए: पं विपिन बिहारी ★सांसद राज बहादुर विधायक शैलेंद्र जैन ,प्रदीप लारिया और सुशील तिवारी ने भी किया संबोधित
बाइक गिरी खाई में , घायलों को108 एम्बुलेंस ने पहुचाया हॉस्पिटल
टीकमगढ: जीजा और साले ने मिलकर किया था दुष्कर्म ,साले को हो चुकी 10 वर्ष की सजा, अब जीजा की जमानत निरस्त
सागर: छह निजी स्कूलों को मिली मान्यता ,चार के आवेदन निरस्त
जिला षिक्षा अधिकारी श्री ठाकुर ने बताया कि आज संपन्न बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निम्न विद्यालयों की मान्यता के प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिनमें से विकासखण्ड खुरई के किडस एजुकेशन कान्वेंट स्कूल खिमलासा मान्य, बण्डा के व्ही.एन पब्लिक स्कूल गनयारी मान्य, मार्निग स्टार पब्लिक स्कूल बम्होरी खुर्द ( महेन्द्र सिंह यादव शिक्षा समिति शाहगढ़ ) मान्य तथा श्री विनायक पब्लिक स्कूल ( समर्पण शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति ) अमान्य, सागर के डॉ कमला ठाकुर पब्लिक स्कूल शाहपुर ( कवीर शिक्षा 5 सागर प्रसार समिति ) मान्य, ज्ञान ज्योति विद्या मंदिर स्कूल हिलगन ( श्री अच्युत शिक्षा 06 सागर समिति सागर ) अमान्य, बण्डा के माडर्न विद्या मेमोरियल स्कूल सहावन अमान्य, सागर का महात्मा गांधी स्कूल परसोरिया अमान्य, केसली के आस्था विद्या मंदिर डोमा जैतपुर मान्य, तथा मुन्ना लाल देवड़िया राइजिंग स्टार एकेडमी केसली को मान्य किया गया ।
सागर: भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी, तोड़े पक्के मकान
सागर । मध्य प्रदेश राज्य को आत्मनिर्भर बनाने तथा प्रदेश को माफिया मुक्त राज्य बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार जिला प्रशासन भी सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रहा है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर एसडीएम श्री पवन बारिया, नगर दण्डाधिकारी श्री सीएल वर्मा, सागर शहर में अवैध रूप से कब्जा किए गए, अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रहे हैं।
इसी दिशा में मंगलवार को भूतेश्वर मंदिर के बाजू में अंबुज शर्मा द्वारा किया गया अतिक्रमण तथा बस स्टेण्ड पर डी-7 एवं 16 दुकानों को अतिक्रमण से मुक्त कराकर प्रषासन ने अपने कब्जे में लिया। वहीं काकागंज रवि कोरी के दो मंजिला आरसीसी मकान को तोड़ने की कार्यवाही देर शाम तक जारी है।
एसडीएम पवन बारिया ने बताया कि भूतेश्वर मंदिर के बाजू में अंबुज शर्मा तथा काकागंज में रवि कोरी द्वारा दो मंजिला आरसीसी मकान अवैध रूप से बनाया गया था। जिसको तोड़ने की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही के दौरान उपायुक्त डा. प्रणय कमल खरे, एसडीएम श्री पवन बारिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्री रामवरन प्रजापति, मोती नगर टीआई श्री सतीश सिंह अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी आदि उपस्थित थे।
जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी निलंबित,सागर कमिश्नर की कार्यवाई
श्री गुप्ता के द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने कार्य का प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता का परिचायक होने से दण्डनीय है । अतः कलेक्टर जिला निवाड़ी द्वारा प्रेषित अनुशासनात्मक कार्यवाही के प्रस्ताव के परिपेक्ष्य में श्री सचिन गुप्ता तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पृथ्वीपुर जिला निवाठी वर्तमान में प्रभारी परियोजना अधिकारी , जिला पंचायत छतरपुर को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 एवं म ०० सिविल सेवा ( वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील ) नियम 1906 के नियम 09 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है । निलंबन अवधि में श्री गुप्ता का मुख्यालय, कार्यालय जिला पंचायत दमोह नियत किया गया है । निलबन अवधि में श्री गुप्ता को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
सागर: गौ शाला में संगीत की धुनें भी बजेंगी
अलीराजपुर नपा अध्यक्ष को शासन ने पद से किया हटाया, आर्थिक गड़बड़ी के मामले को लेकर
नगरीय निकायों के अधिकारी एवं कर्मचारी ड्रेस कोड का पालन करें ★नगरीय विकास का बनेगा पंचवर्षीय रोडमैप ★ मुख्यमंत्री करेंगे जनवरी में नगर निगमो का भ्रमण : नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह
सहारा इंडियां कंपनी की 100 एकड़ से अधिक जमीन की गई कुर्क, ★ कुर्क की गई जमीन से 12 करोड़ से अधिक की राशि जमाकर्ताओं को की जाएगी वापिस -कलेक्टर श्री सिंह
★ कुर्क की गई जमीन से 12 करोड़ से अधिक की राशि जमाकर्ताओं को की जाएगी वापिस -कलेक्टर श्री सिंह
सागर । सहारा इंडियां कंपनी की 101 एकड़ से अधिक जमीन कुर्क की गई है। कुर्क की गई जमीन से 12 करोड़ से अधिक की राषि जमाकर्ताओं को वापिस जाएगी। उक्त निर्देष कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निषांत पिता निर्मल जैन निवासी देवरी व अन्य विरूद्ध सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड सहारा इंडिया भवन-1 कपूरथला काम्पलेक्स अलिगंज, लखनउ की सुनवाई करते हुए दिए। उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारी, सागर को निर्देष दिए हैं कि 15 दिवस के अंदर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीष द्वारा पदाभिहित किए गए विषेष न्यायालय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया जाए।
उल्लेखनीय है कि प्राप्त शिकायतों की जांच अनुविभागीय अधिकारी सागर , देवरी , रहली , बण्डा , बीना से कराई गई । अनुविभागीय अधिकारी सागर के प्रकरण में तहसीलदार सागर द्वारा अवगत कराया कि संस्था सहारा इंडिया लिमिटेड के विरूद्ध नर्मदा पति जमुना प्रसाद अहिरवार निवासी तुलसीनगर सहित अन्य 09 लोगों की शिकायतें प्राप्त हुई है तथा संस्था द्वारा शिकायतकर्तागणों से लगभग 24,42,471 रूपये की राशि जमा करायी गई है । जिनमें कंपनी द्वारा शिकायतकर्ता नर्मदा पति जमुना प्रसाद अहिरवार निवासी तुलसीनगर की राशि का भुगतान किया गया शेष शिकायतकर्तागण की राशि भुगतान की जानकारी प्रस्तुत नहीं की गई है। अनुविभागीय अधिकारी देवरी के प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि संस्था सहारा इंडिया लिमिटेड के विरुद्ध 02 शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुऐ जिसमें शिकायतकर्ता निशांत पिता निर्मल जैन निवासी देवरी से कंपनी द्वारा 1,65,000 रूपये प्राप्त किये गये है तथा मुकेश कुमार चौरसिया निवासी महाकाली वार्ड देवरी से 95000 रूपये प्राप्त किये गये है अनुविभागीय अधिकारी रहली के प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि संस्था सहारा इंडिया लिमिटेड के विरुद्ध शिकायतकर्ता कैलाश सिंह ठाकुर निवासी खमरिया रोड वार्ड नं . 03 रहली तहसील रहली व अन्य 04 लोगों के शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुऐ हैं तथा संस्था द्वारा शिकायतकर्तागणों से लगभग 2,30,900 रूपये की राशि जमा करायी गई है । जिसके अनुसार संस्था द्वारा शिकायतकर्तागणों राशि का भुगतान नहीं किया गया है ।
कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार सागर एवं पुलिस थाना प्रभारी थाना मोतीनगर को आदेशित किया गया है कि वह कंपनी की चल - अचल संपत्ति को कुर्क करना सुनिश्चित करें तथा उक्त संपत्ति खुर्द - बुर्द न हो , इस हेतु आवश्यक व्यवस्था करे तथा म.प्र . निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 के तहत कुर्क की गई चल - अचल संपत्ति का विस्तृत व्यौरा, लेखा या विवरण संबधी रजिस्टर संधारित करें । एतद् द्वारा सहारा क्रेडिट को - ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड कंपनी को उक्त चल एवं अचल संपत्ति को विक्रय दान अथवा अंतरित करने या अधिभारित करने से तत्काल प्रभाव से वंचित किया जाता है । अन्यथा गृहण से निषेधित किया जाता है । म.प्र . निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा 5 ( 3 ) में वर्णित प्रावधानुसार उक्त कुर्की के अंतः कालिक अधिनियम आदेश को आत्यंतिक बनाने के लिए माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा पदाभिहित किये गये विशेष न्यायालय में 15 दिवस में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है अतः उक्त आदेश जारी होने के दिनांक से 15 दिवस में माननीय न्यायालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जाने हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी सागर को एतद् द्वारा आदेशित किया गया है ।
सागर: एक ज्वेलर्स पर तीन महिलाओं ने किए जेवरों पर हाथ साफ, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई महिलाओं की तस्वीर
जैन मुनि भक्तों की आस्था को ठेस पहुॅचाने वाले पर कानूनी कार्यवाही की मांग
कांग्रेस सेवादल के 98 वें स्थापना दिवस पर ध्वजवंदन काय॔क्रम
कांग्रेस सेवादल के 98 वें स्थापना दिवस पर ध्वजवंदन काय॔क्रम
खुरई नगरपालिका होगी सम्मानित बेस्ट परफॉर्मिंग म्यूनिसिपल काउंसिल के रूप मे
सागर । प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत नगर पालिक निगम, छिन्दवाड़ा को बेस्ट परफॉर्मिंग म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन एवं नगर पालिका परिषद् खुरई को बेस्ट परफॉर्मिंग म्यूनिसिपल काउंसिल के लिए इंदौर शहर के लाईट हाऊस प्रोजेक्ट (एल.एच.पी.) के शिलान्यास के अवसर पर आगामी एक जनवरी 2021 को प्रातः 11 बजे सम्मानित किया जायेगा। कलेक्टर श्री दीपक सिंह और मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद, खुरई जिले के एन.आई.सी.कक्ष से इस पुरस्कार ग्रहण समारोह में सम्मिलित होंगे ।