Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : पुलिस ने CCTV कैमरे की मदद से तलाशा चेम्पियन वाहन,दिलाया महिला का छुटा हुआ बेग

सागर : पुलिस ने CCTV कैमरे की मदद से तलाशा चेम्पियन वाहन,दिलाया महिला का छुटा हुआ बेग



सागर। सागर पुलिस ने cctv कैमरे की मदद से एक महिला का चेम्पियन वाहन में छूट गए बेग को वापिस दिलाया।  पुलिस कन्ट्रोल रूम में
सूचना प्राप्त हुई की एक महिला जिसका नाम सिमरन पिता विनोद दुबे 20 साल नि भोपाल का बैग तिपहिया सवारी वाहन चैंपियन में छूट गया है।  महिला ने उक्त चैंपियन का नंबर नहीं
देख पाया था । इसके बाद महिला को कन्ट्रोल रूम बुलाकर उससे जानकारी लीगई जानकारी के आधार पर सी0सी0टी0वी फुटेज के माध्यम से चैंपियन की तलाश की गई । 


महिलामकरोनिया चौराहा के पास से
उक्त वाहन में सवार हुई थी जो तीन बत्ती मे उतर गई और बैग उतारना भूल गई । फुटेज के आधार पर उक्त वाहन का नंबर देखा गया जो वाहन क्रं एम पी 15 आर 1758 पाया गया ।वीडीपी पोर्टल पर सर्च करने पर वाहन मालिक का पता प्राप्त कर थाना केन्ट की पुलिस दवारा वाहन मालिक के घर जाकर उक्त बैग प्राप्त कर
संबंधित महिला का सुपुर्द किया गया।  उक्त कार्य में कन्ट्रोल रूम व थाना केन्ट पुलिस की अहम भूमिका रही।महिला ने गुमा हुआ
बैग पाकर सागर पुलिस को धन्यवाद दिया ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive