Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस को मिल सकेगी शहर के समस्त CCTV कैमरों की मदद, बनाया एप

सागर : अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस को मिल सकेगी शहर के समस्त CCTV कैमरों की मदद, बनाया एप

सागर। ( तीनबती न्यूज़ ) । सागर शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस सरकारी और  निजी संस्थानों और लोगो के यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद लेगी इसके लिए एक एप बनाया जा रहा है। 
जानकारी के मूताबिक वर्तमान में अपराधों एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस को सी0सी0टी0व्ही कैमरों की डेटा की आवश्यक्ता पड़ती रहती है । इस हेतु शासकीय मद से शहर मे 43 स्थानों पर 223 कैमरों को पुलिस दवारा स्थापित किया गया है।  तथा जरूरत पड़ने पर स्मार्ट सिटीवारा लगाये गये कैमरों की मदद ली जाती है।  परन्तु फिर भी कही न कही किसी अपराध याआरोपियों की पतारसी करने व अन्य जानकारी एकत्रित करने में किसी स्थान पर कैमरों के न होनेसे वांछित सफलता नहीं मिल पाती है।  पूर्व मे पुलिस को किसी अपराध अनुसंधान हेतु प्रायवेट कैमरों
की जानकारी एकत्रित करने मे ही समय खराब होता था । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



इसी को द्रष्टिगत रखते हुये  पुलिस
अधीक्षक  अतुल सिंह के निर्देशन पर पांच दिवस के भीतर सी0सी0टी0व्ही कन्ट्रोल रूम की टीम दवारा नवाचार प्रयोग करते हुये शहर के विभिन्न संस्थान , व्यापारिक केन्द्र एवं निजी भवनों मे लगे कैमरों की जानकारी एकत्रित कर एक एप डिजाइन किया जाकर कुल 850 कैमरों की जानकारी अपलोड कर थानाबार मेप तैयार किया गया है।  अब किसी भी अपराध के घटित होने पर क्राईम सीन के आस पास के कैमरों को देखने की आवश्यक्ता होने पर उस क्षेत्र के रोड गली मोहल्ले कहां कहां पर कैमरे लगे हैं । इसकी जानकारी अब केवल एक क्लिक पर उपलब्ध हो सकेगी । जिससे अपराध
अनुसंधान एवं अन्य प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में आवश्यक्ता पड़ने पर इनकी मदद ली जा सकेगी यह एप केवल पुलिस के उपयोग हेतु बनाया गया है । जिसका उपयोग विवेचकों दवारा अपराध अनुसंधान मे किया जावेगा सी0सी0टी0व्ही कन्ट्रोल रूम प्रभारी एवं उनकी टीम के महत्वपूर्ण कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक सागर दवारा उचित इनाम से पुरूष्क्रत किया जावेगा |



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive