Editor: Vinod Arya | 94244 37885

BSNL : लैंडलाइन फोन कॉल की गुणवत्ता में होगा सुधार ,एनजीएन नेटवर्क एक्सचेंज का लोकार्पण

 BSNL : लैंडलाइन फोन कॉल की गुणवत्ता में होगा सुधार ,एनजीएन नेटवर्क एक्सचेंज का  लोकार्पण

सागर ।भारत संचार लिमिटेड के महाप्रबंधक डॉ महेश शुक्ला ने सागर में बुधवार को एन जी एन  एक्सचेंज नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्री आशीष पाठक जनरल मैनेजर भोपाल, टीडीएम श्री सुमित खोटे , एजीएम श्री एस एस सैनी, श्रीमती आशा गोस्वामी,एके दीक्षित, दीपक   सैनी, श्री शिरीष पटेल मौजूद थे  । बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक डॉ महेश शुक्ला ने कहा कि एन जी एन के उद्घाटन से लैंडलाइन फोन के काल में गुणवत्ता आएगी और लैंडलाइन की एक ही लाइन पर अनेक ब्रॉडबैंड सेवा की सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी  ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


टीडीएम श्री खोटे ने सागर के बीएसएनएल कार्यालय के बारे में विस्तार से जानकारी दी । बीएसएनल महाप्रबंधक श्री शुक्ला ने बीएसएनएल कार्यालय का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com