समाज सेवा के कार्यो से प्रेरणा मिलती है: मन्त्री भूपेंद्र सिंह *समाज सेवी स्व: हुकुम चन्द साहू की स्मृति मे अंत्येष्टि वाहन जरूरतमंदों को समर्पित



समाज सेवा के कार्यो से प्रेरणा मिलती है: मन्त्री भूपेंद्र सिंह

*समाज सेवी स्व: हुकुम चन्द साहू की स्मृति मे  अंत्येष्टि वाहन जरूरतमंदों को समर्पित


सागर। व्यक्ति के निधन पर पार्थिव देह अन्तिम यात्रा को  मुक्तिधाम तक  पहुचाने के लिए सागर क्षेत्र में एक अंत्येष्टि वाहन "मोक्ष रथ "  को आज  नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जरूरत मन्दो को समर्पित किया।  समाज सेवी स्व: हुकुम चन्द साहू जी की  स्मृति मे उनके पुत्र राहुल साहू  ने मोक्ष रथ बनवाया और दान किया। यह पूरी तरह से निशुल्क रहेगा। इसे हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इस मौके पर नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सागर के समाजसेवी स्व. श्री हुकुमचंद साहू जी की स्मृति में उनके पुत्र श्री राहुल साहू  ने शहर के जरूरतमंद लोगों को अंत्येष्टि वाहन (मोक्ष रथ) समर्पित किया है। यह समाजसेवा का पुण्य उदाहरण है इससे लोगो को प्रेरणा मिलती है। इस वाहन से गरीब कमजोर लोगो को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे प्रेरणा लेकर और भी समाज सेवी आगे आएंगे। स्वर्गीय हुकुुुम साहू  ने हमेशा समाजसेवा की है। उनके पुत्र भी पदचिन्हों पर चल रहे है। 

इस मौके पर युवा नेता राहुल साहू ने बताया कि मेरे पिता जी ने  शुरू से समाज सेवा की है।  वर्तमान में अंतिम यात्रा मुक्ति धाम तक पहुचने में परेशानी लोगो को होती थी। कोरोना काल मे इसको देखने मिला। मेने यह मोक्ष रथ  आमजन को समर्पित किया है। यह निःशुल्क रहेगा। इसे फोन के बुलाया जा सकता है। 
भाजपा नेता सुशील तिवारी ने कहा कि स्व हुकुम साहू मेरे पारिवारिक रहे है। उनके बेटे राहुल साहू  ने समाजसेवा का सराहनीय कार्य किया है। लोगो की मदद का यह अनुकरणीय उदाहरण है। 

सम्पर्क सूत्र
समाज सेवी स्व: हुकुम चन्द साहू जी स्मृति मे समर्पित अंत्येष्टि वाहन  "मोक्ष रथ " को इन मोबाइल फोन नम्बरो पर सूचना देकर बुलाया जा सकेगा। 

ये रहे फोन नम्बर

+917974285780

+919340422462

इस मौके उपस्थित गणमान्य नागरिक  प्रकाश जैन,मुकेश जैन ढाना, सुदेश तिवारी,विनोद आर्य मुकेश साहू, सूर्यांश तिवारी,संजय सेन,राकेश कुर्मी ,अखिलेश केशरवानी, गणेश केशरवानी, केदार केशरवानी,प्रियव्रत आर्य,जयदीप तोमर,राजेश श्रीवास्तव आशीष प्यासी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें