Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एक हजार लोगों को मिला जमीन का मालिकाना हक, मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने बांटे पट्टे ★ नगर परिषद मालथौन की प्रशासनिक समिति की प्रथम बैठक संपन्न


एक हजार  लोगों को मिला जमीन का मालिकाना हक,
मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने बांटे पट्टे

★ नगर परिषद मालथौन की प्रशासनिक समिति की प्रथम बैठक संपन्न

सागर ।  प्रदेष के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन ब्लॉक के 1004 परिवारों को मालिकाना हक के पट्टे बांटते हुए कहा कि इन सभी जनों को पक्का मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत ढाई-ढाई लाख रूपये भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके पिछले पांच साल के कार्यकाल में यहां जो विकास कराया गया, उसे देखकर हर कोई यह कह सकता है कि मालथौन बदल चुका है। मालथौन को इतना सुंदर बना देंगे कि हर कोई कहेगा कि विकास क्या होता है।
मंत्री श्री सिंह ने शनिवार को मालथौन के बस स्टेंड परिसर में मुख्यमंत्री आश्रय योजनांतर्गत आवासीय पट्टों का वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, मालथौन में पहली किश्त में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 41 करोड़ लागत के 1639 आवास  स्वीकृत कराये गए हैं। हम सर्वे करा रहे हैं, जो लोग अभी रह जाएंगें, उनको भी आवास स्वीकृत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मालथौन में एक भी परिवार ऐसा नहीं होगा जो कच्चे मकान में रहेगा या जिसका स्वयं का आवास न हो। खुरई में भी हमने 6200 मकान बनाएं हैं। पिछले पांच साल में मालथौन का विकास हो इसके लिए हमने लगातार प्रयास कर पूरे मालथौन को बदल दिया, अब मालथौन और खुरई में ज्यादा अंतर नहीं रहा।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि े मालथौन में छह महीने के भीतर कॉलेज खुलवा दिया, साथ में सात करोड़ रूपए की बिल्डिंग भी मंजूर करा दी थी, बिल्डिंग बनकर तैयार है और ऐसी बिल्डिंग सागर जिले की किसी भी तहसील में नहीं होगी। मालथौन में स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छीं हों इसलिए हमने अस्पताल की नई बिल्डिंग बनवाई है, बिल्डिंग बनकर तैयार है उसमें अस्पताल को स्थानांतरित किया जा रहा है। अस्पताल में आधुनिक मशीनों, डॉक्टरों के रहने की व्यवस्था सहित अन्य सुरक्षित सुविधाएं होंगी।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मालथौन में पेयजल व्यवस्था अच्छे से हो सकें इसलिए वाटर सप्लाई हेतु 20 करोड़ रूपए स्वीकृत कराए गए हैं। साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था हेतु 5 टाटा मैजिक, 2 ट्रेक्टर ट्राली, एक जेसीबी, एक फायर लॉरी, सफाई मशीनें जैसे विभिन्न उपकरणों एवं व्यवस्थाओं हेतु मालथौन नगर परिषद को 33 करोड़, 22 लाख 34 हजार की राशि स्वीकृत की गई है।

कार्यक्रम में नीलकमल सिंह राजपूत, रामगोपाल पाठक अण्डेला, समिति के सदस्यगण, गोविंद सिंह राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, रामकुमार बघेल, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, बुंदेल सिंह, जयंत सिंह बुंदेला, लल्लू राजा इटवा, रावराजा लोंगर, शंभुदयाल मिश्रा, सिरनाम सिंह तोमर, जाहर सिंह अण्डेला, वीर सिंह यादव, श्रीमती सीमा राय, कोमल यादव, वीरेन्द्र सिंह, जमना राय, निरंजन सिंह, दुरग सिंह परिहार, कन्छेदीलाल जी, अकील भाईजान, वीरू जैन मालथौन, एसडीएम खुरई, एसडीओपी खुरई, तहसीलदार मालथौन, सीएमओ मालथौन, सीईओ जनपद, ज्वाईन डॉयरेक्ट नगरीय विकास विभाग, एग्जक्यूटिव इंजीनियर नगरीय विकास विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित थे।        

नगर परिषद मालथौन की प्रशासनिक समिति की प्रथम बैठक संपन्न
प्रदेश में मालथौन का विकास नई दिषा प्रदान करेगा-मंत्री श्री सिंह

मालथौन का विकास मध्य प्रदेश में नई दिशा एवं दशा प्रदान करेगा उक्त विचार नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने शनिवार को नगर परिषद मालथौन की नगर परिषद की समिति की प्रथम बैठक में व्यक्त किये। मंत्री श्री ठाकुर ने बैठक में कहा कि मालथौन नगर परिषद का विकास में किसी भी कीमत पर बजट आड़े नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि जो कार्य स्वीकृत किए गए हैं उनको 30 जनवरी तक लोकार्पण कराएं उन्होंने कहा कि किए जाने वाले विकास कार्यों की गुणवत्ता एवं समय सीमा सुनिश्चित की जावे एवं मालथौन में बनने वाला अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण में शीघ्र अति शीघ्र बाउंड्री वाल वृक्षारोपण झूले एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं के साथ प्रारंभ किया जावे उन्होंने एक करोड़ की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक स्टेडियम के बारे में निर्देश देते हुए कहा कि सर्वप्रथम स्टेडियम की बाउंड्री वाल बनाई जावे उसके पश्चात स्टेडियम में इनडोर आउटडोर गेम की व्यवस्था की जाए इसके लिए आवश्यकता पड़ती है तो स्मार्ट सिटी सागर के इंजीनियरों की भी मदद ली जाये। उन्होंने भगत सिंह वार्ड नंबर 3 वार्ड नंबर 15 सहित अन्य वार्डों में पानी सप्लाई, पर्याप्त विघुत व्यवस्था हेतु एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने एवं नाली निर्माण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छता को लेकर हमें पूर्ण रूप से सजग होना होगा इसके लिए प्रतिदिन सफाई की जावे एवं कचरा डंपिंग के लिए माल्थोन से अन्यत्र क्षेत्र देखकर कर कचरा को डंप कराया जाए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि नगर परिषद में स्वच्छता हेतु स्वच्छता कर्मियों की संख्या को बढ़ाये।
बैठक में नीलकमल सिंह राजपूत, रामगोपाल पाठक अण्डेला, समिति के सदस्यगण, गोविंद सिंह राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, रामकुमार बघेल, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, बुंदेल सिंह, जयंत सिंह बुंदेला, लल्लू राजा इटवा, रावराजा लोंगर, शंभुदयाल मिश्रा, सिरनाम सिंह तोमर, जाहर सिंह अण्डेला, वीर सिंह यादव, श्रीमती सीमा राय, कोमल यादव, वीरेन्द्र सिंह, जमना राय, निरंजन सिंह, दुरग सिंह परिहार, कन्छेदीलाल जी, अकील भाईजान, वीरू जैन मालथौन, एसडीएम खुरई, एसडीओपी खुरई, तहसीलदार मालथौन, सीएमओ मालथौन, सीईओ जनपद, ज्वाईन डॉयरेक्ट नगरीय विकास विभाग, एग्जक्यूटिव इंजीनियर नगरीय विकास विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित थे।  
                    

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

   
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive