स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत प्रोजेक्टस का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
* सभी प्रोजेक्ट्स के प्रगतिशील कार्यों को तेजी से समय सीमा में करें पूर्ण : कलेक्टर श्री दीपक सिंह
सागर। जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी दीपक सिंह, निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक आर पी अहिरवार एवं सीईओ श्हुल सिंह राजपूत ने स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत शहर विकास हेतु चल रहे प्रोजेक्ट्स का स्थल निरीक्षण कर प्रगतिशील कार्यों की समीक्षा की। सर्वप्रथम कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में बैठक कर प्रजेंटेशन की समीक्षा की पश्चात स्मार्ट क्लास रूम प्रोजेक्ट अंतर्गत म्युनिस्पिल स्कूल एवं एक्सीलेंस स्कूल में बने स्मार्ट क्लास रूम, स्मार्ट आई टी लैब, साइंस लैब का निरीक्षण किया। इसके बाद तिली तिराहे से ज्योति भवन तक स्मार्ट रोड के प्रगतिशील कार्य का निरीक्षण किया। इसके साथ ही ओल्ड आरटीओ ऑफिस कैंपस में बन रहे वर्किंग वीमेन हॉस्टल का निरिक्षण किया। लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड लेकफ्रंट डेवलपमेन्ट प्रोजेक्ट अंतर्गत मोंगा बधान के पास प्रगतिशील डिसिल्टिंग का निरीक्षण कर तेजी से कार्य कराने हेतु अधकारियों को निर्देशित किया। इंदिरा नेत्र चिकित्सालय के पास सड़क चौड़ीकरण हेतु निरीक्षण किया।
इस दौरान उपायुक्त श्री प्रणय कमल खरे, स्मार्ट सिटी ईई श्री अभिषेक सिंह राजपूत, असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चौरसिया,एई पुष्पेन्द्र द्विवेदी, एसई गुल्शन देशमुख, पीएमसी एक्सपर्ट श्री आशीष डे , पीएमसी लेक एक्सपर्ट श्री रवि शुक्ला एवं प्रोजेक्ट्स एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें