Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भाजपा सरकार में किसानों के साथ हो रहा भेदभाव: पूर्व मंत्री सुरेन्द चौधरी ★ कांग्रेस ने किया किसान सभा का आयोजन

भाजपा सरकार में किसानों के साथ हो रहा भेदभाव: पूर्व मंत्री सुरेन्द चौधरी
★  कांग्रेस ने किया किसान सभा का आयोजन

सागर । नरयावली विधानसभा क्षेत्र  अंतर्गत ग्राम लिधौरा हाट में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के तत्वाधान में किसान सभा का आयोजन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चावड़ा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। किसान सभा में शामिल विभिन्न ग्रामों के किसानों ने बुनियादी समस्याओं से अवगत कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अगर कोई सबसे ज्यादा परेशान हुआ है तो  वह अन्नदाता किसान है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के किसानों के साथ शिवराज सरकार दोगली और दोहरी नीति अपनाकर भेदभाव कर रही है जो शिवराज सरकार के किसान विरोधी चेहरे को उजागर करता है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट

श्री चौधरी ने कहा कि आज  हजारों परिवारों की राशन पर्चियां बंद होने के कारण बड़ी संख्या में गरीब परिवार राशन से वंचित होने के साथ-साथ आवास, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।जिनकी ओर किसी का ध्यान नहीं है। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और प्रत्येक हकदार को उनका हक दिलाने के लिए सतत आंदोलनरत रहेगी। किसान सभा को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, पूर्व सरपंच गोविन्द सिंह, छतर सिंह, वीरेन्द्र सिंह, नाहर सिंह, देव सिंह, गुलाब सिंह, श्याम सिंह, मुकेश नायक, मोहन सिंह, सुदीप पटैरिया आदि ने विचार व्यक्त किये। किसान सभा का संचालन युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान ने किया अन्त में आभार छतर सिंह लोधी ने माना। किसान सभा मे मुख्य रूप से शुभम तिवारी,संजय रोहिदास, सन्दीप चौधरी, सुखलाल, मोहन लाल,दुमान अहिरवार, गुनीराम, पुन्नी लाल, चंद अहिरवार,कृष्ण कुमार, किशन अहिरवार आदि मौजूद रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive