Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अध्यापक को मरणोपरांत अनुग्रह राशि न देने पर दो लेखापाल निलंबित, लोक शिक्षण सागर सम्भाग की कार्यवाही

अध्यापक को मरणोपरांत अनुग्रह राशि न देने पर दो लेखापाल निलंबित, लोक शिक्षण सागर सम्भाग की कार्यवाही

 सागर । लोक शिक्षण सागर संभाग सागर संयुक्त संचालक श्री मनीष वर्मा ने श्रीमती सरिता  अहिरवार सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला झमरुपुरवा की मृत्यु की सूचना प्राप्त होते ही उनके परिवार को अनुग्रह राशि भुगतान हेतु देयक तैयार कर प्रस्तुत नहीं करने पर शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय कन्या छतरपुर,  लेखापाल श्री कमलेश कुमार खरे  एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी ईशानगर में पदस्थ लेखापाल नारायण प्रसाद खरे  को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों लेखापाल श्री नारायण प्रसाद खरे   एवं कमलेश कुमार खरे को मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम के तहत निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में श्री कमलेश कुमार खरे लेखापाल का मुख्यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी बक्सवाहा जिला छतरपुर एवं श्री नारायण प्रसाद खरे का मुख्यालय  विकास खंड शिक्षा अधिकारी लवकुशनगर जिला छतरपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री खरे को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com