Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भगवान श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव धूम धाम से संपन्न


भगवान श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव धूम धाम से संपन्न 


सागर।भगवान श्रीराम जी की बारात बडे ही धूमधाम से देव सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सराफा बाजार से निकाली गयी शहर के विभिन्न मार्गों से निकलते हुये बारात देव नागेश्वर मंदिर पर संपन्न हुई जहां पूर्ण सनातनी परंपरा से श्रीराम जानकी का विवाह संपन्न हुआ।







बारात का विभिन्न जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत और भगवान का तिलक किया गया। तत्पश्चात धनुषखंडन कर वरमाला कार्यक्रम, पैर पखराई,भांवर आदि कार्यक्रम संपन्न हुये। विवाह कार्यक्रम में पं.नरेन्द्र नागार्च वर पक्ष से और पं.गणेश महाराज वधु पक्ष से थे जिन्होने मंत्रो द्वारा वैवाहिक रस्में पूर्ण करायी।अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

कन्यादान कार्यक्रम संयोजक संतोष सोनी मारूति ,प्रभा सोनी थे। 





इस दौरान अमित दुबे रामजी,सिंटू कटारे,बद्री शुक्ला ,नितिन पचौरी,सीताराम तिवारी,जयदीप यादव,महेश जाटव,माखन सोनी बिछुआ,विक्रम सोनी,दीपक नागार्च,राहुल सोनी,अभिषेक सोनी,पप्पू गुप्ता,ओमप्रकाश पंडा,अमर सैन,राजा भट्ट,भोला तिवारी,समर्थ दीक्षित ,मनु सोनी,कमल चौरसिया,राज कोरी, राज कुमार नामदेव ,कौस्तुभ पचौरी,उमेश सराफ,शुभम शुक्ला,राज कोरी,जय जडिया,नवीन यादव,अरविंद ठाकुर आदि जन उपस्थित थे ।



---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive