Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जैन मुनि भक्तों की आस्था को ठेस पहुॅचाने वाले पर कानूनी कार्यवाही की मांग

जैन मुनि भक्तों की आस्था को ठेस पहुॅचाने वाले पर कानूनी कार्यवाही  की मांग


सागर। वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर यादव ने जैन एवं जैनेतर समाज प्रबुद्धजनों के साथ योगेष जैन निवासी अलीगंज उत्तरप्रदेष एवं उसके 12 अन्य साथियों के विरूद्ध दिगंबर जैन आचार्यों एवं मुनि महराजों के विरूद्ध सोषल मीडिया व्हाट्स एप, यू ट्यूब एवं टेलीग्राम ग्रुप ''निग्रंथों का मार्ग'' ग्रुप पर आपत्तिजनक वीडियो व टेक्सट मैसेज प्रचारित कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने एवं अपमानित करने पर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही किए जाने के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी जिला सागर को ज्ञापन एवं आपत्तिजनक कथन के विडियो पेन ड्राईव में सौंपा और जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की।


वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर यादव ने बताया कि योगेश जैन एवं उसके साथियों ने जैन धर्म एवं मुनियों पर हजारों वर्षो से आस्था श्रृद्धा रखने वाले लाखों की भावना को ठेस पहॅचाया है यह सभी तथाकथित व्यक्तिगत बुराईयों के अर्नगल प्रलाप मीडिया पर कर रहे हैं, जिससे धार्मिक व्यक्तियों की आस्था श्रृद्धा को ठेस पहॅची है। इन सभी लोगों ने मेरी एवं जैन समाज के मुनि भक्तों की आस्था को ठेस पहुॅंचाई है। दिनांक 19.12.2020 को करीब शाम 4 बजे जब में अपने मित्र अवधेष जैन जैसीनगर, रतनचंद जैन पगारा, सुनील जैन एड. बरियाघाट के साथ सागर नगर में मुलाकात कर रहा था तब योगेष जैन का विडियो हेमंत काला के वीडियो यू-ट्यूब चैनल पर अन्य 12 साथियों के द्वारा टेलीग्राम ग्रुप पर भेजे गये फोटोग्राफस और उन फोटो ग्राफस पर गलत गंदे कमेंटस तैयार सोषल मीडिया पर प्रचारित किया गया ।अत्यंत आपत्तिजनक बातें बोली गई जिससे मेरी एवं जैन समाज के लाखों लोगों की धार्मिक विष्वास का अपमान हुआ। योगेष जैन एवं उसके साथियों ने लाखों जैन धर्मावलंबी के धार्मिक विष्वास एवं आस्था के केन्द्र जैन आचार्यो एवं मुनियों के विरूद्ध ऐसी आपत्तिजनक बातें बोलकर इलेक्ट्रानिक साधनों से सोषल मीडिया पर प्रचारित कर अपराधिक कृत्य किया गया है, जिस कारण से सर्व समाजों में रोष व्याप्त है।
आगे श्री सुधीर यादव व अवधेष जैन ने बताया कि दिनांक 03.01.2021 को भोपाल में मुनिभक्त महाकुंभ में मुनि भक्तों के द्वारा शांतिपूर्वक आंदोलन कर प्रदेष के मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराज सिंह चैहान एवं गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जी को ज्ञापन दे कर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करने की मांग की जायेगी।
इस मौके पर दिनेष जैन बिलहरा, देवेन्द्र जैन जैना स्टील, संतोष जैन बिलहरा, संजीव जैन दिवाकर ज्वेलर्स, सुनील जैन एडव्होकेट बरियाघाट, राजीव जैन, नीलेष सिंघई, प्रदीप जैन टडा, प्रषांत जैन गोपालगंज, अनिल जैन नैनधरा, चक्रेष सिंघई, विमल जैन, अरविंद जैन, चक्रेष पटना, प्रफल्ल जैन लंबरदार, राजेष नायक, सौरभ वैभव स्टुडियो, राजेन्द्र जैन सुमन, विमल जैन कर्द, संतोष जैन कर्द, अनूप पिठौरिया, सुनील पिठौरिया, सुनील साठ, आकाष जैन, आदेष जैन, समस्त सकल दिगम्बर जैन समाज सागर के सदस्य, शीतलचंद जैन, मुकेष जैन, अषोक जूना, षिवम जैसीनगर, अर्पित जैन, बाबू सोनी, कमलेष मिश्रा, रानू यादव, राजा तिवारी, संजय जैन, महिला मंडल अखिल भारतीय महिला परिषद पाष्र्वनाथ शाखा महिला मंडल से दिप्ती चंदेरिया, श्रीमति कल्पना जैन रीना जैन, सुमन सलैया, रष्मि पिठौरिया, सुनीता फार्मेसी, रजनी पिठौरिया, सरिता पिठौरिया, शालनी जैन, सरीता जैनख् आषा जैन, क्रांति जैन, सुलोचना जैन, सपना जैन, महिला मंडल वर्धमान काॅलोनी के सदस्यों सहित बडी संख्या में जैन समाज के महिला एवं पुरूष उपस्थित रहे।  

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive