Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कार्य के प्रति लापरवाह दो प्राचार्यो को किया निलंबित कमिश्नर ने

कार्य के प्रति लापरवाह दो प्राचार्यो को किया निलंबित कमिश्नर ने

सागर । सागर संभाग के कमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला ने टीकमगढ़ जिले के शासकीय उ.मा.वि. वर्माडॉग प्राचार्य श्री एमपी खरे तथा शासकीय उ.मा.वि. अस्तौन प्राचार्य श्री मनजीत सिंह नारंग को अपने कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं अनुषासनहीनता पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

कमिष्नर श्री शुक्ला ने उक्त प्राचार्यों को सिविल सेवा आचरण  के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।निलंबन अवधि में उक्त प्राचार्यों का मुख्यालय कार्यालय, संयुक्त संचालक लोक षिक्षण, सागर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उक्त प्राचार्यों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।   

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
       
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com