Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: एक ज्वेलर्स पर तीन महिलाओं ने किए जेवरों पर हाथ साफ, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई महिलाओं की तस्वीर

सागर: एक ज्वेलर्स पर तीन महिलाओं ने किए जेवरों पर हाथ साफ, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई महिलाओं की तस्वीर



सागर।  सागर शहर की सिटी कोतवाली के पास  एक ज्वेलर्स की दुकान पर तीन महिलाओं ने  लाखों  रुपये के जेबरात पर हाथ साफ कर दिया। महिलाओं ने जेवर दिखते समय इस को अंजाम दिया। cctv कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। जिसमें एक महिला धीरे से जेवर उठाकर साथी महिला को देती  दिख रही है। 

चोरी करने वाली महिलाओं की पुलिस को सरगर्मी से तलाश रही है।  शहर की घेराबंदी की पुलिस ने की है। महिलाओं ने चूड़ियां सहित अन्य जेवर  गायब किये है। शाम करीब पांच से छः बजे की घटना है। घटना के पहले कई दुकानों में  महिलाएं पहुची थी। 

घटना की लाईव तस्वीर,CCTV कैमरे में 


थाना प्रभारी नवल आर्य ने  बताया कि शाम को कुछ सराफा व्यापररियो ने बताया कि तीन महिलाए ज्वेलर्स दुकानों पर घूम रही है। बेसाखिया ज्वेलर्स से चूड़ियां आदि महिलाए ले गई। सीसीटीवी कैमरे में भी साफ दिख रहा है। पुलिस इसके आधार पर आरोपियों का पता लगा रही है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive