सागर: छह निजी स्कूलों को मिली मान्यता ,चार के आवेदन निरस्त

 सागर:  छह निजी स्कूलों को मिली मान्यता ,चार के आवेदन निरस्त

सागर । निजी स्कूलों की मान्यता देने संबंधी बैठक कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें 10 विद्यालयों के मान्यता संबंधी प्रस्ताव जिला षिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किए गए। जिसमें से 6 विद्यालयों को मान्यता दी गई। जबकि 4 विद्यालयों की मान्यता के प्रस्तावों को निरस्त किया गया।
जिला षिक्षा अधिकारी श्री ठाकुर ने बताया कि आज संपन्न बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निम्न विद्यालयों की मान्यता के प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिनमें से विकासखण्ड खुरई के किडस एजुकेशन कान्वेंट स्कूल खिमलासा मान्य,  बण्डा के व्ही.एन पब्लिक स्कूल गनयारी मान्य, मार्निग स्टार पब्लिक स्कूल बम्होरी खुर्द ( महेन्द्र सिंह यादव शिक्षा समिति शाहगढ़ ) मान्य तथा श्री विनायक पब्लिक स्कूल ( समर्पण शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति ) अमान्य, सागर के डॉ कमला ठाकुर पब्लिक स्कूल शाहपुर ( कवीर शिक्षा 5 सागर प्रसार समिति ) मान्य, ज्ञान ज्योति विद्या मंदिर स्कूल हिलगन ( श्री अच्युत शिक्षा 06 सागर समिति सागर ) अमान्य, बण्डा के माडर्न विद्या मेमोरियल स्कूल सहावन अमान्य,  सागर का महात्मा गांधी स्कूल परसोरिया अमान्य, केसली के आस्था विद्या मंदिर डोमा जैतपुर मान्य,  तथा मुन्ना लाल देवड़िया राइजिंग स्टार एकेडमी केसली को मान्य किया गया । 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive