Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बस- कार की भीषण टक्कर, दो की मौत, एक दर्जन सवारी घायल ★ सागर से कानपुर जा रही थी बस ,घना कोहरा बना हादसे का कारण

बस- कार की भीषण टक्कर, दो  की मौत, एक दर्जन सवारी घायल
★ सागर से कानपुर जा रही थी बस ,घना कोहरा बना हादसे का कारण



सागर। राष्ट्रीय राजमार्ग NH 86 पर आज सुंबह सागर से कानपुर जा रही बस और कार की सीधी भिड़ंत में दो कि मौत हो गई और एक दर्जन सवारियां घायलहो गई। मृतक छत्तरपुर जिले के है। वे छत्तरपुर से सागर तरफ आ रहे थे।  सड़क हादसा सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


SDOP उमराव सिंह के अनुसार सागर से कानपुर जा रही बस और शिफ्ट कार आपस मे टकराए।शाहगढ़ के बड़े पुल के पास यह सड़क हादसा हुआ।  हादसे में कार सवार दो युवकों  मौत शुभम यादव , मनोहर यादव निवासी छतरपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।  लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर शाहगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची । घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सागर भेजा है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive