अटल सेतु से रहली क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा : मंत्री गोपाल भार्गव


अटल सेतु से रहली क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा : मंत्री  गोपाल भार्गव

सागर । रहली क्षेत्र में सोनार नदी पर बनने वाले 12 सौ करोड़ की राशि का अटल सेतु क्षेत्र के साथ-साथ जिले का विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा । लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि यह अटल सेतु यहां स्थापित जैन मंदिर में जब आचार्य विद्यासागर जी आए थे तो उन्होंने  प्रेरणा स्वरूप मुझे आशीर्वाद दिया था और आज उन्हीं के आशीर्वाद से किले वाले हनुमान जी एवं एवं मध्य प्रदेश में इकलौता सूर्य मंदिर अटल सेतु को चार चांद लग जाएंगे।
 मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि सुनार नदी से अस्पताल चैराहे तक रोड कचोरी चैड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण की भी मंजूरी दे दी गई है ।शीघ्र ही यह रोड टू लाइन हो जावेगा उन्होंने क्षेत्र में आने वाले समय में विभिन्न पुलों के निर्माण की भी घोषणा की ।जो करोड़ों की राशि से बनकर क्षेत्र का विकास करेंगे।
उन्होंने कहा कि फुल बनने से जहां आवागमन सुलभ होगा दुर्घटनाओं को भी रोका जा सकेगा उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ संपूर्ण मध्यप्रदेश में जहां आवश्यकता फूलों की एवं सड़कों की है उसको शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। अटल सेतु  ब्रिज  लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण परीक्षित भोपाल के द्वारा सागर रहली जबलपुर रोड पर सुनार नदी पर  पुल  योजना के तहत  1224 करोड़  73 लाख की राशि से  गुणवत्ता युक्त निर्मित होगा।  अटल सेतु का कार्य विंध्या कंस्ट्रक्शन कंपनी सतना को किया गया है। मंत्री श्री भार्गव ने संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्य कार्य समय सीमा में एवं गुणवत्ता पूर्ण हो।
इस अवसर पर एडवोकेट राजेंद्र जरौलिया,  श्री मनोज पांडे, श्री संजय दुबे, जनपद अध्यक्ष योगेश नेमा, मुख्य अभियंता चंद्र प्रकाश अग्रवाल, चीफ इंजीनियर ब्रिज श्री एसके, अधीक्षण यंत्री सेतु श्री पंत, एसडीओ श्री महेंद्र यादव, एसडीएम श्री जितेन पटेल, सीईओ श्री पूजा जैन, नगर पालिका अधिकारी श्रीमती शिवानी, शिवहरे सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive