सागर पुलिस ने पकडा अंतर्राज्यीय एटीएम चोर गिरोह, कई एटीएम बरामद,आरोपी यूपी के
सागर। सागर पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग सागर नगर मे एटीएम मशीनों में चोरी करने की फिराक मे घूम रहे है। सूचना पर कंट्रोल रूम द्वारा सभी बाज मोबाइलों व थानों को सचेत किया गया । इसी दौरान मकरोनिया थाने में पदस्थ बाज-10 मे लगे आरक्षक मोहन कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक यूपी पास मारुति स्वीफ्ट डिजायर सफेद कार क्रमांक यूपी 53 सीबी 1654 लेकर संदिग्ध अवस्था मे मकरोनिया स्टेशन से गंभीरिया की ओर जाने वाले रास्ते में एक सुनसान स्थान पर खड़े है जो देखने मे अपराधी किस्म के लग रहे है जिनकी गतिविधियां संदिग्ध है जो चोरी की बरदातो की बाते कर रहे थे। उक्त सूचना को तस्दीक करते ये कंटोल रूम को अवगत कराया जिस पर अति0 पुलिस अधीक्षक शहर, नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया, थाना प्रभारी मकरोनिया, थाना प्रभारी मोतीनगर, थाना प्रभारी खिमलाशा, सउनि चंद्रेश बघेल व थाने का स्टॉफ मौके पर उपस्थित हआ। थाना प्रभारी मकरोनिया मय शासकीय वाहनो के रास्ते से गवाहो को हमराह लेकर बताये स्थान पर पहुंचा और झाडियो की ओट मे एक सफेद रंग की कार क्रमांक यूपी 53 सीबी 1654 संदिग्ध अवस्था मे खडी दिखीं जो सभी पार्टियो से तालमेल मिलाकर एक साथ दविश दी जो पुलिस की दविश देने पर कार में बैठे तीन व्यक्ति दिखे। जिन्होने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन तीनो को
कार के अन्दर ही रोका और तीनो व्यक्तियो से नाम पता पुछा जो अपना नाम (1) रामप्रकाश पिता सरवानन्द मिश्रा उम्र 23 बर्ष निवासी ग्राम पोस्ट बगहा थाना देवरिया जिला गोरखपुर उ.प्र (2) गिरजाशंकर यादव पिता रामभवन यादव उम्र 21 बर्ष निवासी ग्राम मुंढेरी कढवा थाना पिपराईच जिला गोरखपुर उ.प्र(3) विजय शंकर यादव पिता रामभवन यादव उम्र 22 निवासी ग्राम मुंढेरी कढवा थाना पिपराईच जिला गोरखपुर उ.प्र बताया । तीनो व्यक्तियो की जमा तलाशी प्रथक प्रथक ली गई। रामप्रकाश मिश्रा के कब्जे से एक गोरखपुर विश्वविध्यालय का पहचान पत्र.एक महिन्द्र ग्रीन प्लस कार्ड एवं एक बैंक आफ बडोदा का एटीएम कार्ड जो विजय शंकर यादव के नाम से जारी हुआ एव एक नोकीया कीपेड मोबाईल फोन एंव 500/500/रुपये के 100 नग नोट कुल 50 हजार रुपये बरामद हुए एंव गिरजाशंकर यादव के कब्जे से एक एसडीएफसी का रुपेय कार्ड जिसका नम्बर 6521660223417617 ऎव एक एसबीआई का एटीएम कार्ड जो प्रेम पटेल के नाम से जारी हुआ एव एक मोबाइल वीवो मोडल न.7080 एव 500/-500/- रुपये के 100 नग नोट कुल 50 हजार रुपये बरामद हुये । विजय शंकर यादव के कब्जे से एक स्टेट बैंक का डेविट कॉर्ड जिसका नम्बर 4592000124986122 एव एक पीएनबी का एटीएम एव एक वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन एंव 500/-500/रुपये के 184 नग नोट कुल 92 हजार रुपये कुल 192000/- रुपये बरामद हुए। एव आरोपियान के कब्जे वाले वाहन
क्रमांक यूपी 53 सीबी 1657 की तलाशी ली गई जो गाडी के अन्दर एक बैगे मे पेचकस प्लास ,लोहे की चिमटी,तार बरामद हुये। जो उक्त पकडे गये तीनो व्यक्तियो से उनके पास से बरामद दुसरे के नाम के संदिग्ध एटीएम कार्ड,एव मोबाईल फोन नगद नये नोट,एव चोरी जैसे कार्यों में प्रयुक्त औजार को अपने कब्जे मे रखने के सबंध में पूछताछ किया कोई उचित सन्तोष जनक कारण नहीं बता पाये। सख्त पूछताछ पर तीनों ने गिरोह बनाकर अपने बरामद हये एटीएम एव उपरोक्त औजारो का प्रयोग कर चोरियो की वारदत करना एंव उक्त वारदातो मे औजार का प्रयोग करना बताया । थाना पर उपरोक्त आरोपीगणो के विरूद्ध अप.क्र. 382/20 धारा 401 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरक्षक मोहन कुमार पुरस्कृत
एटीएम से चोरी करने वाले अंतर्राज्जीय चोर गिरोह को मौके से पकडवाने पर पुलिस
महानिरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा बाज-10 मे लगे आर0 462 मोहन कुमार थाना मकरोनिया को 1000 रू के नगद पुरुष्कार से पुरुष्कत किया गया व सागर पुलिस के अन्य पुलिस कर्मियों को भी इसी प्रकार तत्परता, कर्मठता व त्वरित कार्यवाही करने हेतु प्रेरित किया।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें