डॉ गौर की पुण्यतिथि पर हुए अनेक कार्यक्रम और किये श्रद्धा सुमन अर्पित

डॉ गौर की पुण्यतिथि पर हुए अनेक कार्यक्रम और किये श्रद्धा सुमन अर्पित 

सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के संस्थापक महान दानवीर सर डॉ हरीसिंह गौर जी की 71वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विश्वविद्यालय स्थित गौर समाधि प्रांगण में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ललित मोहन के मार्गदर्शन तथा डॉक्टर अवधेश सिंह तोमर एवं डॉ राहुल स्वर्णकार के नेतृत्व में शिक्षको एवं कर्मचारियों द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रारम्भ में अतुल पथरोल (छात्र )ने राम का गुणगान करिए राग- अहीर भैरव इसके बाद डॉक्टर स्मृति त्रिपाठी ने १-मन राम सुमिर पछताएगा कबीरदास जी का भजन राग शिवरंजनी में २- मेरो मन राम ही राम रटे रे मीराबाई का भजन  राग जोगिया में ३- मन लागो मेरो यार फकीरी में कबीरदास जी का भजन राग अहीर भैरव में प्रस्तुत किया। अंत में नही ऐसो जन्म बारंबार , न जाने कछु पुण्य प्रगटे मनसा अवतार मीरा बाई का भजन डॉ अवधेश प्रताप सिंह तोमर ने प्रस्तुत किया। आपके साथ तबले पर श्री शैलेन्द्र सिंह राजपूत और डॉ राहुल स्वर्णकार ने संगत की। इस मौके पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर जनक दुलारी आही, कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने गौर समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर पी के कटल, प्रोफेसर आर के त्रिवेदी, प्रोफेसर ए पी दुबे, प्रोफेसर ममता पटेल, प्रोफेसर आशीष वर्मा, पी के खरे, प्रोफेसर नागेश दुबे, प्रोफेसर राजेश गौतम, प्रोफेसर चंदा बेन, डॉक्टर मुकेश साहू, डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव, राहुल गिरी गोस्वामी, इंजीनियरिंग विभाग, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग एवम सुरक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी, अधिकारीगण, कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



डॉ :गौर की पुण्य तिथि पर दीपक जलाकर दी श्रद्धांजलि

सागर। दानवीर, सविधानसभा के सदस्य,सागर विवि के संस्थापक कुलपति डॉ हरिसिंह गौर की पुण्यतिथि पर तीनबत्ती स्थित गौर प्रतिमा पर नागरिकों ने दीपक जलाएं और श्रद्धांजली अर्पित की । पत्रकारों की पहल पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
इस मौके पर लक्ष्मण सिंह, सुदेश तिवारी, विनोद आर्य,राजेन्द्रसिंह सिसोदिया, गोविंद सरवैया  राजिक अली, कमलेश अग्रवाल, चिंटू ठाकुर ,
आकाश ठाकुर,निक्की ठाकुर,दीपक जैन,अभिषेक दुबे, आबिद पठान, टण्डन सहित अनेक लोग मौजूद थे।

ब्लॉक कांग्रेस ने  डॉ. सर हरि सिंह गौर की पुण्यतिथि पर आयोजित किया स्मरण कार्यक्रम

सागर वि.वि. के संस्थापक डॉ. सर हरिसिंह गौर की पुण्यतिथि पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में नई मकरोनिया में स्मरण कार्यक्रम का आयोजन म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में  किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. सर हरिसिंह गौर व डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित कर की गई।कार्यक्रम को संंबोधित करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष  एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि बड़े गौरव की बात है कि सागर को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले डॉ. गौर साहब संविधान सभा के सदस्य थे और आज उनकी पुण्यतिथि है। उन्होंने कहा कि डॉ. सर हरि सिंह गौर एक ऐसी शख्सियत हैं, जो किसी परिचय की मोहताज नहीं है। सागर विश्वविद्यालय की स्थापना डॉ. गौर साहब ने सन् 1946 में अपनी निजी पूंजी से की थी। यह भारत का सबसे प्राचीन तथा बड़ा विश्वविद्यालय रहा है। स्थापना के समय यह भारत का 18वां तथा किसी एक व्यक्ति के दान से स्थापित होने वाला यह देश का एकमात्र विश्वविद्यालय है। श्री चौधरी ने  कहा कि डॉ.गौर बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे। प्राइमरी के बाद इन्होनें दो वर्ष मेँ ही आठवीं की परीक्षा पास कर ली जिसके कारण इन्हेँ सरकार द्वारा छात्रवृति भी मिली। कार्यक्रम में ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी,राजू डिस्क, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय,जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष आर.आर. पारासर, प्रितेश तिवारी,अम्बुज चौहान,प्रकाश अहिरवार  आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन अशरफ खान ने किया। कार्यक्रम में  मुख्य रूप से कांग्रेस अनु. जाति विभाग के अध्यक्ष सुरेंद्र करोसिया, एन.एस. यू .आई. अध्यक्ष सन्दीप चौधरी,भगीरथ सब्जी वाले,मुल्ले चौधरी, अजय अहिरवार, अनिल मेम्बर, सुनील बंसल,कमलेश बाल्मीकी, दयाराम दाऊ, भगवानदास, महेश सोठिया वाले, कालूराम ड्राईवर, हरिदास, उमाशंकर, विशाल बाबू, धनीराम, पप्पू टेलर,राजेश ठेकेदार, निर्वाण सिंह, सुभाष चौधरी, संजय रोहिदास, रोहित वर्मा, मोनू राजपूत, कल्याण सिंह, दुर्गेश अहिरवार,निशांत आठया,केशव चौधरी सहित महिलाएं एवं काँग्रेसजन शामिल हुए।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive