Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस ने भाजपा सरकार को सदबुद्धि देने की प्रार्थना सभा, किसान कानून वापस लेने की उठाई माँग

कांग्रेस ने भाजपा सरकार को सदबुद्धि देने की प्रार्थना सभा,  किसान कानून वापस लेने की उठाई माँग

★ भाजपा का किसान सम्मेलन शासकीय मशीनरी का दुरुपयोग....... सुरेन्द्र चौधरी

सागर ।  देश व प्रदेश के अन्नदाता किसानों के सम्मान में तथा केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी काले कानून वापस लिए जाने की मांग को लेकर भाजपा सरकार को सद्बुद्धि देने जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द चौधरी के  मुख्य आतिथ्य में सदर कबुलापुल स्थित देवी जी के मंदिर में सद्बुद्धि प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जहाँ कांग्रेसजनों ने रघुपति राघव राजाराम का गायन कर देश व प्रदेश की भाजपा सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।
 पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि देश व प्रदेश के अन्नदाता किसानों को आतंकी, देशद्रोही कहने वाली भाजपा सरकार के साथ भगवान भी नहीं है जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि संभागीय मुख्यालय सागर में आयोजित हुआ भाजपा का किसान सम्मेलन फिलाप साबित हुआ है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


 प्रार्थना सभा में म.प्र. कांग्रेस के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, पिछड़ा वर्ग काँग्रेस अध्यक्ष शरद राजा सेन, विजय साहू,मुन्ना विश्वकर्मा, रमाकान्त यादव,अबरार सौदागर, राहुल चौबे, निखिल चौकसे, प्रणव प्रताप सिंह, सुरेन्द्र करोसिया, सन्दीप चौधरी,रूपम उमाहिया, कुन्दन जाट, पवन केशरवानी, सन्ना भाईजान,राजेश श्रीवास, वीरेन्द्र महावते,धीरज खरे,गोपाल तिवारी, संजय रोहिदास,वीरेन्द्र चौधरी,सहजाद निहारिया, समीर मकरानी, अरविन्द अहिरवार,रोहित सिंह, अफजल खान, नन्नू बंसल, मुकेश सुर्यवंशी, सोनू भाई , शहंशाह खान,मोनू खान,रोहित सिंघई, कृष्णा, मोहिंन खान आदि मौजूद थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive