रीवा में मंदिर तोड़े जाने के विरोध में हिन्दू संगठनो ने दिया ज्ञापन
सागर। रीवा के इटावा बाईपास स्थित परशुराम आश्रम को ढहाए जाने के विरोध में सागर कलेक्ट्रेड में शनिवार को हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेड को सौपा।हिन्दू संगठनों का नेतृत्व कर रहे ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं.भरत तिवारी ने कहा कि इस प्रकार की धर्म विरोधी कार्यशैली बर्दास्त नही की जायेगी चाहे वो सरकार हो या प्रशासन हम पुरजोर विरोध करेंगे आज ज्ञापन दिया है यदि सरकार ने दोषियों पर कार्यवाही नही की तो पूरे प्रदेश में सड़कों पर विरोध करेंगे।
शिवसेना नेता पप्पू तिवारी ने कहा कि एक तरफ भाजपा हिंदुत्व का राग अलापती है वही दूसरी ओर हिंदुओं के धर्म स्थलों को निशाना बना रही है रीवा की करतूत से शिवराज सरकार का धर्म विरोधी एजेंडा उजागर हो गया।धर्माधिकारी पं.विपिनबिहारी महाराज ने कहा कि जिस समय प्रशासन उस आश्रम पर बुलडोजर चला रहा था उस समय वहाँ साधु-संत भजन-कीर्तन कर रहे थे इतना निर्दय जिसका भी था उस पर शीघ्र कार्यवाही होनी चाहिये।संत पुजारी संघ के अध्यक्ष पं.शिवप्रसाद तिवारी ने कहा कि आश्रम गहरी आस्था का केंद्र था परिसर में हनुमान मंदिर,परशुराम मंदिर और शनि मंदिर थे प्राणप्रतिष्ठा द्वारा स्थापित मूर्तियों तक को विस्थापित नही किया गया स्थानीय प्रशासन की जल्लाद जैसी भूमिका नजर आती है।परशुराम सेना के अध्यक्ष पं.योगेश दीक्षित ने कहा कि सरकार और प्रशासन गंभीरता दिखाते हुये पुनः मंदिर निर्माण और मूर्तियों की स्थापना कराए साथ ही दोषियों पर एफआईआर हो अन्यथा हिन्दू संगठन चुप नही रहेंगे।कलेक्ट्रेड पर प्रदर्शन करने और ज्ञापन सौपने वालों में बजरंग सेना अध्यक्ष अभिषेक जैन,आदर्श केशरवानी,राजेश साहू,संत पुजारी संघ से डॉ पं.प्रमोद शास्त्री,पं.रामचरण शास्त्री,पं.संजय बाजपेयी,पं.रघु शास्त्री,पं.राजेश तिवारी,पं.शिवनारायण शास्त्री,पं.गोलू तिवारी,पं.आशीष चौबे,पं.गौरव दीक्षित,युबक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,डॉ रामचंद शर्मा, सुशील तिवारी,राजेन्द्र देवलिया, वारिज तिवारी,पं.रामेश्वर दुबे,अनुराग पारासर,कपिल स्वामी,प्रज्वल भारद्वाज,राहुल रैकवार,आकाश सेन,हजारी प्रजापति सहित कई हिन्दू संगठनों के लोग मौजूद थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें