किसान नही चाहते नया कानून ,यह सरकार समझे: पूर्व सीएम कमलनाथ
★सागर में लिया कार्यक्रमो में हिस्सा, सेवादल ने दी सलामी, कई जगह स्वागत
सागर। हमारे प्रदेश की अर्थव्यस्था कृषि क्षेत्र पर आधारित है और किसानों ने न्याय की आवाज उठाई है,जब किसान यह कानून नही चाहते तो सरकार को यह बात समझना चाहिए। प्रदेश की कृषि व्यवस्था बिगड़ी तो अर्थ व्यवस्था चौपट हो जाएगी। अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसान आंदोलन को लेकर मीडिया से चर्चा में कही।
उन्होंने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ आयोजित बंद में कांग्रेस को समर्थन न मिलने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा की दिल्ली की बॉडर पर बैठे किसानों में मप्र के किसान भी शामिल है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज कांग्रेस नेत्री मनीषा दुबे के पुत्र के शादी समारोह में शामिल होने सागर पहुंचे थे। इसके बाद कमलनाथ ने पूर्व काँग्रेस जिला अध्यक्ष दिवंगत नरेश जैन के निवास पर पहुंच कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की,सुरखी से कांग्रेस प्रत्याशी रही पारुल साहू के निवास पर भी कमलनाथ पहुंचे और उपचुनाव के परिणाम को लेकर चर्चा की।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
वेबसाईट
नरेश जैन जी का पार्टी के प्रति समर्पण जनसेवा व्यर्थ नही जाने देगे : कमलनाथ
कमलनाथ जी ने स्वर्गीय नरेश चंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की दीप प्रज्वलित पश्चात उन्हें करबद्ध श्रद्धांजलि दी । तत्पश्चात श्रीमती सुमन नरेश जैन, स्वदेश जैन, प्रकाश जैन, प्रिंस जैन, हैप्पी जैन, ऋषि जैन, और पर्व जैन से चर्चा कर स्वर्गीय नरेश चंद जैन के सामाजिक सुकार्यो की चर्चा करते हुए परिवार जनों को ढांढस बंधाया और कहा कि नरेश चंद जी का पार्टी के प्रति समर्पण और जनसेवा कार्य व्यर्थ नहीं जाने देंगे वह पार्टी में एक आदर्श स्थापित कर ही गए हैं जिससे सब कुछ सीख और शिक्षा मिलेगी ।
नरेश चंद जी की रिक्तता कभी पूरी नहीं की जा सकती है
इस अवसर पर पूर्व मंत्रीगण सज्जनसिंह वर्मा बृजेन्द्र सिंह राठोर, हर्ष यादव, सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, पूर्व विधायक नारायण प्रजापति, विचार विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ,अमित राम जी दुबे ,संदीप सबलोक जिला कांग्रेस कमेटी प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, वीरेंद्र गोर, रमाकांत यादव, बुंदेल सिंह बुंदेला, राकेश राय, प्रवक्ता रवि सोनी, बाबू सिंह लोधी, सुरेंद्र चौबे, प्रमिला सिंह ठाकुर, विजय सिंह लोधी, नरेश चौबे, हाजी मुन्ना चौधरी, विनोद यादव, अनिल सोनी, राम शर्मा, राजू शर्मा, रवि यादव, प्रदीप राय, श्याम पवन तिवारी, सुनील जैन ठेकेदार, प्रेमनारायण चौबे, कोमल सिंघई, राकेश सरवैया, उत्तम तायडे, सिंटू कटारे, वीरेंद्र महाबतें, आशीष ज्योतिषी, अमोल सिंह, ओम प्रताप पंडा, सन्ना भाई जान, शरद जैन, राकेश कुर्मी उपस्थित हुए।
पूर्व मुख्यमंत्री के सागर आगमन पर कांग्रेस सेवादल ने दी सलामी
पूर्व मुख्यमंत्री और अध्यक्ष कमलनाथ के अल्प प्रवास पर शहर कांग्रेस सेवादल ने हैलीपेड पर सलामी देकर अगवानी की। कमलनाथ जी ने सेवादल द्वारा पिछले दिनों लाकडाऊन के दौरान की गयी निस्वार्थ सेवा की जमकर सराहना की । उन्होने शहराध्यक्ष सिंटू कटारे और सेवादल कार्यकारिणी का शाबासी देकर उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान शहराध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ प्रदेश संयोजक विजय साहू,मीडिया प्रभारी संदीप सबलोक, कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी, ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष राजेंद्र चौबे, पिछडा वर्ग अध्यक्ष राजा सेन,ब्लाकाध्यक्ष कल्लू पटैल,प्रीतम यादव,नितिन पचौरी,आनंद हैला,हरीशचंद्र सोनवार,वसीम खान,लीलाधर सूर्यवंशी,बलराम साहू,मुकुल शर्मा मिथुन घारू,आशीष वाल्मीकि, मनु सोनी आदि सेवादल सदस्य उपस्थित रहे।
कांग्रेसजनों ने किया स्वागत
बुंदेला निवास पर कांग्रेसी नेताओं ने कमलनाथ जी का गाय बछड़े का स्मृति चिन्ह एवं कांग्रेश की तिरंगा की पगड़ी तथा साल श्रीफल से सम्मान किया एवं तलवार भेंट कर सांप्रदायिक शक्तियों से संघर्ष कर उखाड़ फेंकने के लिए आह्वान किया . मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन वर्मा. बृजेन्द्र सिंह राठौर का भी शाल श्रीफल से सम्मान किया गया है । इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बुंदेल सिह बुंदेला पूर्व मंत्री एवं कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी विधायक हर्ष यादव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र गौर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने अमित दुबे राम जी बलवंत सिंह यशवंत सिंह दुष्यंत सिंह बुंदेला सिंटू कटारे मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
कांग्रेस नेता मुकुल पुरोहित ने मोतीनगर चौराहे के पास अपने साथियों के साथ जोरदार स्वागत किया।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें