सोनपुर ,मंसूरवारी और हिलगन जलाशय परियोजना के भू धारकों की मुआवजा राशि मंजूर
सागर। सोनपुर मध्यम परियोजनांतर्गत मौजा पटनाखुर्द, भजिया, डोमा, जैतपुर, समनापुर, तहसील केसली की अर्जित भूमि की मुआवजा राषि के भुगतान के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) देवरी एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग क्रमांक-2 द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर से 12 भू-धारकों को 17 लाख 74 हजार 729 रूपये की मुआवजा राषि स्वीकृत की गई है। उक्त राषि मुआवजा राषि पीडी खाते से ई-भुगतान किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है।
मंसूरवारी जलाषय योजनांतर्गत 21 भू-धारकों को
मंसूरवारी जलाषय योजनांतर्गत मौजा सेमराखेड़ी, पुरेना करन, गोरखपुर सिलारी, बिछुआ भवतरा, खमरिया, डोंगर सलैया, समनापुर सेठ तहसील देवरी की अर्जित भूमि के प्रभावित 21 भू-धारकों को 27 लाख 18 हजार 848 रूपये की मुआवजा राषि स्वीकृत की गई है। उक्त राषि पीडी खाते से ई-भुगतान किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है।
हिलगन जलाषय योजना के 25 प्रभावितों की मुआवजा राषि स्वीकृत
हिलगन जलाषय योजनांतर्गत नहर निर्माण कार्य हेतु मौजा गिरवर, गौची भैंसवाही, आपचंद, तहसील सागर की अर्जित भूमि की मुआवजा राषि के भुगतान के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग क्रमांक-2 एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा 25 प्रभावितों को 15 लाख 85 हजार 444 रूपये की मुआवजा राषि स्वीकृत की गई है। उक्त राषि पीडी खाते से ई-भुगतान किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें