Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक को सेवा से किया पृथक

सागर: पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक को सेवा से किया पृथक

सागर। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने लगातार लापरवाही बरतने वाले एक बाल आरक्षक को  सेवा से पृथक कर दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग अनुशासित विभाग होने से पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों हेतु अनुशासन नियम एवं जनसेवा हेतु उपलब्ध रहने की अपेक्षा की जाती है। विभाग में आरक्षक 554 ब्रजेन्द्र तिवारी अनुकंपा नियुक्ति पर बाल आरक्षक के पद पर भर्ती हुआ था। 2014 से वर्तमान तक कई बार अनुशासन हीनता व डयूटी में लापरवाही हेतु दण्डित किया जाकर आचरण मे सुधार का अवसर दिया गया ।परन्तु उक्त आरक्षक के आचरण मे कोई सुधार परिलक्षित नहीं हुआ । गार्ड डयूटी से अनुपस्थित पाये जाने
पर पुलिस अधीक्षक सागर दवारा आरक्षक की विभागीय जांच उपरान्त पुलिस विभाग की सेवा के योग्य न पाये जाने पर उक्त आरक्षक को सेवा से पृथक किया गया ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive