Editor: Vinod Arya | 94244 37885

फेम इंडिया का सर्वे, उभरते युवा राजनेताओं में सीएम के पुत्र कार्तिकेय और केंद्रीय राज्य मंत्री पटेल के बेटे प्रबल भी शामिल

फेम इंडिया का सर्वे, उभरते युवा राजनेताओं में सीएम के पुत्र कार्तिकेय और केंद्रीय राज्य मंत्री पटेल के बेटे प्रबल भी शामिल



सागर। फेम इंडिया एशिया पोस्ट 40/40 -राजनीति के उज्ज्वल सितारे 2020 सर्वे -
फेम इंडिया मैगजीन - एशिया पोस्ट सर्वे एजेंसी ने साथ मिलकर 40 वर्ष से कम उम्र में ही राजनीति की ऊँचाइयां छू रहे और एक नया मानदंड स्थापित कर रहे युवा राजनेताओं के कंधों की मजबूती को परखा है।  योग्यता, दूरदर्शिता, अनुभव, छवि, कार्य व संवाद क्षमता और लोकप्रियता आदि बिन्दुओं को पैमाना बना किये गये सर्वे में देश भर से 40 वर्ष से कम आयु के सर्वश्रेष्ठ युवा राजनेताओं की लिस्ट में चयनित प्रमुख स्थान पाने वाले शीर्षस्थ 40 युवा राजनेताओं प्रबल सिंह पटेल का भी नाम है । फेम इंडिया मैगजीन एवं एशिया पोस्ट सर्वे में 2020 में युवा मोर्चा के राष्ट्र्ीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिक चैहान एवं संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल के पुत्र  प्रबल  सिंह पटेल भी शामिल है। इस अवसर पर युवाओं ने प्रबल  को अनेक अनेक शुभकामनायें प्रेषित की है। इसी दिशा में निरंतर अग्रसर रहने की कामना की। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive