सागर में बंद रहा का मिलाजुला असर, कांग्रेसियों ने बन्द कराने जोड़े हाथ, प्रशासन रहा सतर्क
सागर । किसान आंदोलन के समर्थन में 8 दिसंबर मंगलवार को भारत बंद के दौरान ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में स्थिति सामान्य रही। इसका मिलाजुला असर देखने मिला। कांग्रेसियों ने जुलूस निकलकर दुकानदारों से बन्द का आव्हान किया। कांग्रेसियो ने दुकानदारों के पैर पकड़कर बन्द का आग्रह किया। उधर शांतिऔर कानून व्यवस्था की दृष्टि से प्रशासन अलर्ट रहा। प्रमुख इलाको में पुलिस बल तैनात रहा ।
कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देशानुसार शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण जिले में कार्यपालक मजिस्ट्रेट्स को तैनात किया गया था। जिन्होंने मौके पर उपस्थित रह कर व्यवस्थाओं पर नजर बनाए चखी।बंद के मद्देनजर शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस एवं प्रशासन के संयुक्त दल लगातार तैनात रहे। किसी भी स्थान पर आवाजाही रोकने के प्रयास अथवा बाजार बंद कराने की कोई घटना सामने नहीं आयी।
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण द्वारा मकरोनिया बंद एवं जिले के ग्रामीण अंचल बंद पूर्णता सफल रहे एवं महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन संबंधित अधिकारियों को सौंपी गई । कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर , प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने की अगुवाई में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर जुलूस की शक्ल में हाथ जोड़कर व्यापारी भाइयों के आग्रह किया ।
ज्ञापन का वाचन मकरोनिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी ने किया । धरना प्रदर्शन का संचालन विजय साहू ने किया एवं आभार धन्यवाद जिला युवक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अशरफ खान ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रमाकांत यादव ,मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव श्रीमती शारदा खटीक . वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश दुबे आरआर पाराशर . राजा सेन बलराम साहू काशी दास दुबे जीवन सेन मुल्ले चौधरी भागीरथ सब्जी वाले मोनू राजपूत निर्वाण सिंह मनोज यादव मोती लाल पटेल मुकेश खटीक नीरज कुशवाहा गोपाल तिवारी नेहाल पांडे सुरेन्द्र करोसिया संदीप चौधरी राजेश ठेकेदार एंपायर मास्टर साहब संजय रोहतास धीरज खरे पवन लारिया राजपाल सिंह कल्याण सिंह छोटेलाल जगन्नाथ दरिया सुदीप पटेरिया राजेंद्र साहनी चंदन रैदास गौर केशव चौधरी अर्जुन दुर्गेश अहिरवार सहित सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस जनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।
जुलूस निकालकर काले कानूनों का विरोध कर किसानों को समर्थन दिया
शहर- जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर राष्टपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के के निर्देशन में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे तथा कांग्रेस पदाधिकारियों ने अपने साथियों सहित जत्थे के रूप में निकल कर शहर के मुख्य बाजारों में व्यापारियों से अपना कारोबार बंद रखकर किसानों को अपना समर्थन देने का अनुरोध कियाकलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेसजनों द्वारा प्रतिष्ठान बंद करने के विनम्र अनुरोध को व्यापारी भाईयों ने सहर्ष स्वीकारा और अपने-अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से ही बंद कर लिये। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अपने साथियों के साथ सुबह से ही मोर्चा सम्हाल लिया। युवक कांग्रेस के अंकित हिन्नौद ने हाथ जोडकर बहुत ही विनम्रता से व्यापारी भाईयों से काले कानून का विरोध करने की अपील की।
काले कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में
त्रिलोकी कटारे मुन्ना चौबे, शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, रिषभ जैन, ग्रामीण कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश तोमर, विजय साहू, उपाध्यक्ष राकेश राय, चक्रेश सिंघई, प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण सोनाकिया, पूर्व अध्यक्ष अतुल नेमा, द्वारका चौधरी, फिरदौस कुरैशी, हरीशचंद्र सोनवार, शैलेंद्र तोमर, जमना सोनी, ब्लाकाध्यक्ष शरद पुरोहित, नितिन पचौरी, आनंद हैला, कल्लू पटैल, आदिल राईन, भूरे खटीक, जाहिद ठेकेदार, सुनील बौद्ध, राहुल जाटव, मजहर खान, शहजाद खान, इकबाल राईन, गोपाल खटीक, मजहर खान, रमेश तिवारी, मुकेश खटीक, साजिद राईन समेत पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर अन्नदाता किसानों के हक को अपना समर्थन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें