निशक्तों को मानसिक रूप से सबल बनाने मनाया गया विश्व विकंलाग दिवस


निशक्तों को मानसिक रूप से सबल बनाने मनाया गया विश्व विकंलाग दिवस


सागर। प्रतिवर्ष 3 दिसंबर का दिन दुनियाभर में दिव्यांगों की समाज में मौजूदा स्थिति, उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करने तथा सुनहरे भविष्य हेतु भावी कल्याणकारी योजनाओं पर विचार-विमर्श करने के लिए जाना जाता है, जिसका दिव्यांगजनों को मानसिक रुप से सबल बनाना है ।
इसी श्रृंखला में इस वर्ष भी विश्व विकंलाग दिवस सागर में विस्तृत पैमाने पर मनाया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी और शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे थे। कार्यक्रम का  आयोजन निशक्त जन कल्याण समिति के प्रांत महासचिव दामोदर कोरी ने किया । इस अवसर पर रेखा चौधरी ने अपने वक्तव्य में वहां उपस्थित निशक्तजनों का उत्साह वर्धन किया और उन्हे भोजन वितरित किया। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि आपकी हर समस्या में शहर सेवादल आपके साथ खडा है।
कार्यक्रम मे सेवादल अध्यक्ष नितिन पचौरी,शुभम उपाध्याय महेंद्र पटेल, चंदू पटैल,राजेंद्र रजक,रज्जन,सौरभ अहिरवार,महेंद्र अहिरवार,कंचन कोरी ,सुनीता कोरी,ललित अहिरवार,अनिल कोरी,अरविंद अहिरवार ,तेजराम पटैल आदि उपस्थित थे।
 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive