सागर: इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में लगे इर्मजेंसी काॅल बाॅक्स की मदद से मिली चोरी हुई बाईक
★ स्मार्ट सिटी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं टीम को वाहनमालिक ने प्रेषित किया धन्यवाद पत्र
सागर ।सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर के मुख्य चैराहों पर लगाये गए आईटीएमएस सिस्टम से नागरिकों को व्यवस्थित यातायात सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा भी मिली है।
इसके लिए सागर के नागरिक सूरज प्रसाद पटैल ने सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत एवं स्मार्ट सिटी टीम को धन्यवाद पत्र प्रेषित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है। श्री पटैल ने पत्र में बताया है कि मेरा दोपहिया वाहन क्र. एमपी-15-4130 सेन्ट्रल बैंक सिविल लाइन के पास से चोरी हो गया था। जिसकी सूचना तत्काल मैंने सिविल लाइन चैराहे के आईटीएमएस सिस्टम के साथ लगे इर्मजेंसी काॅल बाॅक्स की मदद से स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में दी। स्मार्ट सिटी की टीम द्वारा तत्काल मेरी सहायता करते हुए आईटीएमएस सिस्टम लगे सभी चोराहों पर अनाउंसमेंट किया गया साथ ही ट्रैफिक पुलिस विभाग को भी सूचित किया। स्मार्ट सिटी टीम द्वारा की गई तत्काल कार्यवाही एवं समग्र प्रयास से 15 मिनट के अंदर मेरा दोपहिया वाहन मिल गया और मेरा बहुत बड़ा नुक्सान होने से बच गया। मैं सागर स्मार्ट सिटी का बहुत बहुत आभारी हूं की आज हमारा सागर सुरक्षित है।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
वेबसाईट
सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने कहा की हमें प्रसन्नता है कि स्मार्ट सिटी मिशन अंर्तगत सागर स्मार्ट सिटी में किये जा रहे कार्यों से किसी नागरिक को लाभ हुआ। इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में लगाया गया इर्मजेंसी काॅल बाॅक्स बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। चौराहों पर आईटीएमएस के साथ लगे इर्मजेंसी काॅल बाॅक्स का उपयोग बहुत ही आसान है। इसमें लगे एक लाल बटन को दबाते ही आप वीडियो काॅल द्वारा स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में बात कर अपनी समस्या बता कर यथासंभव तत्काल समाधान पा सकते है। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति जैसे एक्सीडेंट, चोरी, झगड़ा, छेड़छाड़ एवं अन्य घटनाओं की सूचना तत्काल दे कर सहायता पा सकते है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें