Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर की कार और बाइक की टक्कर,तीन घायल

वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर की कार और बाइक की टक्कर,तीन घायल


सागर। सागर-रहली स्टेट हाइवे पर ढाना गांव के पास बीती रात वाणिज्य कर विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर की कार और एक बाइक में आमने-सामने टकरा गई।इसमे  बाइक पर  सवार तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं, असिस्टेंट कमिश्नर व परिवार सुरक्षित हैं।  बाइक सवारो को मामूली चोटे आई। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


ढाना चौकी पुलिस के मूताबिक वाणिज्य
कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर कार से परिवार के साथ जबलपुर से सागर की ओर लौट रहे थे। छिरारी गांव के तीन बाइक सवार सागर से गांव छिरारी की ओर जा रहे थे, तभी ढाना गांव के पास मोड़ पर अंधेरा होने से कार और बाइक भिड़ गईं। घटना में बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस
बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। कार का ड्रायवर साईड का आगे का हिस्सा और साइड का हिस्सा क्षति ग्रस्त हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त हुई। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive