Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने किया निरीक्षण किया , लाॅगबुक पर लिखा ‘‘सफाई व्यवस्था अच्छी है‘‘

सागर: ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने किया निरीक्षण किया , लाॅगबुक पर लिखा  ''सफाई व्यवस्था अच्छी है''


सागर। ऊर्जा मंत्री श्री प्रदयुम्नसिंह तोमर विद्युत व्यवस्था की सेहत जानने के लिये प्रदेश के सघन दौरे पर रहे है। औचक निरीक्षण और क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा कर अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देष दे रहे है। गत रात जबलपुर से होकर अचानक सागर आये, सुबह 8 बजे बिजली कंपनी के बम्हौरी बीका उपकेन्द्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण में उपकेन्द्र लाॅगबुक पर अपने हाथ से टीप दर्ज की - सफाई व्यवस्था अच्छी है।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रदयुम्नसिंह तोमर के सागर भ्रमण के दौरान सागर क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री के.एल.वर्मा के द्वारा आगवानी की गई एवं उन्हें बिजली कंपनी क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न जानकारियाॅं उपलब्ध कराई। भ्रमण के दौरान मंत्री जी ने विद्युत अधिकारियों को राज्य शासन के अनुसार बेहतर विद्युत सेवाऐं देने के निर्देष दिये।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive