"रुक जाना नहीं परीक्षा" में नकल, केंद्र अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस , पर्यवेक्षकों की दो वेतन वृद्धि रोकने के आदेश
सागर । राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड , भोपाल द्वारा ष् रूक जाना नहीं योजना अन्तर्गत संचालित कक्षा 10 वी के गणित विषय की परीक्षा में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर द्वारा गठित निरीक्षण दलों द्वारा दिनांक 15.12.2020 को सागर एवं टीकमगढ़ जिलो को विभिन्न केन्द्रो का निरीक्षण किया गया ।
सागर । राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड , भोपाल द्वारा ष् रूक जाना नहीं योजना अन्तर्गत संचालित कक्षा 10 वी के गणित विषय की परीक्षा में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर द्वारा गठित निरीक्षण दलों द्वारा दिनांक 15.12.2020 को सागर एवं टीकमगढ़ जिलो को विभिन्न केन्द्रो का निरीक्षण किया गया ।
श्री मनीष वर्मा द्वारा परीक्षा केन्द्र - शास.पं.रविशकर कन्या उमावि - सागर एवं ज्ञानोदय आवासीय स्कूल एवं शास.उमावि पुरानी सदर का निरीक्षण किया गया । शास.पं.रविशंकर कन्या उमावि - सागर में चार नकल प्रकरण बनाये गये । परीक्षा केन्द्र पर नियंत्रण न होने के कारण केन्द्राध्यक्ष को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं लापरवाही बरतने वाले 02 कक्ष पर्यवेक्षकों की दो वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस संयुक्त संचालक द्वारा जारी किया गया । श्री प्राचीश जैन उप संचालक के दल द्वारा जिला - टीकमगढ़ के शास.उत्कृष्ट उमावि टीकमगढ़ , शास.कन्या उमावि टीकमगढ़ , शास.उमावि कमांक -2 टीकमगढ़ एवं शास.मॉडल उमावि टीकमगढ़ का निरीक्षण किया गया । जिसमें शास.उमावि कमांक -2 टीकमगढ़ में 01 नकल प्रकरण बनाया गया । दलों में संयुक्त संचालक कार्यलय के सहायक संचालक डॉ.डी.के.मिश्रा , डॉ आशुतोष गोस्वामी एवं श्री जे.पी.सिन्हा सम्मिलित थे । यह उल्लेखनीय है कि दिनांक 15.12 . 2020 को सुबह की पाली प्रातः 8.00 बजे से 11.00 बजे तक कक्षा 10 वी गणित विषय की परीक्षा आयोजित थी ।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें