केंद्रीय जेल सागर में मनाई गई गीता जयंती
सागर।इस्कॉन उज्जैन एवं हरे कृष्ण केंद्र सागर द्वारा केंद्रीय जेल सागर में आज श्रीमद गीता जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमे पिछले बर्ष केंद्रीय जेल में गीता कांटेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। केदियो जिसमे 100 केदियो को शामिल कर उन्हें 15 दिन गीता पुस्तक का अध्यन कराया गया था । गीता कांटेस्ट में सफल 94 केदियो को आज इस्कॉन उज्जैन के श्री जगतजीवन दास, सागर जिला पंचायत के सीईओ इच्छित गढ़पाले, सागर के तहशीलदार अजेंद्र नाथ जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी एवं गौरव सिंह राजपूत के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
वेबसाईट
जगतजीवन द्वारा केदियो से कुछ गीता पुस्तक से प्रश्न व् श्लोक भी पूंछे गए । जिनके केदियो ने सटीक जबाब दिए। कार्यक्रम में जगतजीवन प्रभुजी ने बताया की गीता में अर्जुन का केवल 18 दिन का युद्ध था लेकिन हमलोगो का जीवनभर का युद्ध है इसलिए हमलोगो को भी अर्जुन की तरह भगवान के शरणागत होकर उनकी भक्ति कर जीवन भर के युद्ध से बच सकते है और जन्म मरण के चक्कर से छूटकर मुक्त हो सकते है बंदियों को गीता की प्रतियां भी वितरित की गई। एवं हरिनाम व् हरेकृष्ण महामंत्र संकीर्तन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
कार्यक्रम के उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जेल में संचालित गतिविधियों एवं नर्सरी को भी देखा और सराहा।
इस कार्यक्रम में बिशेष सहयोग केंद्रीय जेल सागर के जेल निरीक्षक नागेंद्र जेलर मिश्रा जेल शिक्षक गीता का विशेष सहयोग रहा एवं हरेकृष्ण केंद्र सागर के गौरव सिंह राजपूत, गजेंद्र सिंह राजपूत, संजय, हर्षित आदि उपस्थित रहे ।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें