Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पीडब्लूडी मन्त्री गोपाल भार्गव के बंगले को चोरों ने बनाया निशाना, चंदन के पेड़ काटे

पीडब्लूडी मन्त्री गोपाल भार्गव के बंगले को चोरों ने बनाया निशाना, चंदन के पेड़ काटे

भोपाल।  राजधानी के  वीआईपी इलाको चार इमली और 74 बंगले पर चोरों की नजर बनी  है।  ताजा मामला  लोक निर्माण मन्त्री  गोपाल भार्गव के बंगले में चोरी का है। जहां चोर घुसे और चंदन का पेड़ काटकर चोरी की कोशिश की।घटना के वक्त  मन्त्री गोपाल भार्गव बंगले पर नही थे। वे अपने गृहनगर सागर जिले के गढाकोटा में थे । 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


चंदन पेड़ चोरों ने मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले को निशाना बनाया और सुरक्षा को तोड़ते हुए, वह बंगले के अंदर पहुंचे और चंदन पेड़ को काट दिया, लेकिन पेड़ अचानक से बंगले की टीनशेड पर गिर गया। जिससे सुरक्षा कर्मी सतर्क हो गए और चोर भागने में सफल हो गए। लेकिन आरोपित उनकी पकड़ में नहीं आ पाए। बाद में मंत्री गोपाल भार्गव के निजी सचिव ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
ASP रजत सकलेचा के अनुसार मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले पर चंदन का पेड़ चोरी करने की कोशिश हुई है। चोरों की तलाश की जा रही है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive