Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नए कृषि बिल के विरोध दिया ज्ञापन सेवादल कांग्रेस ने

 नए कृषि बिल के विरोध दिया ज्ञापन सेवादल कांग्रेस ने


सागर। केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में जिला कांग्रेस सेवादल सागर शहर द्वारा शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी के नाम जिला दण्डाधिकारी साहब को ज्ञापन सौंपा गया  ।जिसके तहत शीघ्र ही इस कानून को वापस लेने की मांग की गयी।
इस मौके पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि जब तक यह काला कानून वापस नही होता  क्रमबद्ध तरीके से तब तक सेवादल क्रमबद्ध तरीके से इस कानून का विरोध करता रहेगा आज ज्ञापन देने वालो मे शहराध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ  सेवादल के प्रदेश संयोजक विजय साहू,प्रदेश मीडिया प्रभारी संदीप सबलोक,पिछडा वर्ग अध्यक्ष राजा सेन,प्रदीप गुप्ता,ओम प्रकाश पंडा,पूर्व सेवादल अध्यक्ष अतुल नेमा,वरिष्ट सेवादल सदस्य सीताराम पटेल, ब्लाक अध्यक्ष कल्लू पटेल,नितिन पचौरी,आनंद हैला,जुनैद,शाबाज,मिथुन घारू,फहीम अंसारी,रामगोपाल यादव,गोपाल अहिरवार,आशीष मछंदर,अंकित मछंदर,आशीष संकट,रोहित मछंदर आदि शामिल हुए।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive