तेंदूखेड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई तेंदूखेड़ा का एक दिवसीय नगर अभ्यास वर्ग संपन्न हुआँ। जिसमें परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे । जिसमें देवेंद्र पानिका ,प्रांत सह मंत्री महाकौशल आदित्य आदि बरमैया ,विभाग संयोजक सिवनी विभाग,शिवम सोनी विभाग संयोजक सागर व शिवेंद्र तिवारी ,जिला संयोजक दमोह उपस्थित रहे । अभ्यास वर्ग में छह सत्र चलाए गए इसमें पहला सत्र परिचय के रूप में व माता सरस्वती भारत मां और स्वामी विवेकानंद जी के सामने दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया व सरस्वती वंदना के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ ।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
वेबसाईट
इसमें द्वितीय सत्र देवेंद्र पानिका का विद्यार्थी परिषद का संक्षिप्त परिचय, तीसरा सत्र शिवेंद्र तिवारी का नारी शक्ति सेल्फ डिफेंस व ज्ञापन के बारे में ,चौथा सत्र शिवम सोनी का नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय पर चर्चा की पांचवा विषय आदित्य आदि बरमैया का आयाम sfd sfs के क्या कार्य हैं और इन के माध्यम से हम क्या कर सकते हैं बताया गया। छठवां सत्र समापन के रूप में रहा समापन के रूप मे बिपिन जैन पूर्व नगर अध्यक्ष ,दीपक पाटकर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य , श्रेयांश विश्वकर्मा ,नगर अध्यक्ष ,अनामिका केवट ,नगर मंत्री आकाश जैन,नगर सह मंत्री ,राधिका रैकवार ,नगर छात्रा प्रमुख, योगिता विश्वकर्मा विश्वकर्मा नगर कला मंच प्रमुख , रामस्वरूप बर्मन (sfd प्रमुख) एवं सदस्य के रूप में नैंसी जैन दीक्षा ठाकुर हेमलता केवट अमित लोधी रहे । जिसमें पूर्व कार्यकर्ता अजय तिवारी वीरेंद्र सेन भारती ठाकुर अंकित सोनी अमित नामदेव बृजेश लोधी उपस्थित रहे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें