Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: बांध के पानी को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के 9 आरोपी गिरफ्तार

सागर: बांध के पानी को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के 9 आरोपी गिरफ्तार

सागर। सागर जिले के थाना बहरोल अंतर्गत स गारी बांध के पानी को लेकर ग्राम ढांड के ग्राम वासी एवं ग्राम बजरेडा के लोगों पर बांध का पानी छोड़ने पर से दिनांक 6 /12/20 को दोनों पक्षों में विवाद हो गया था एक दूसरे पर एक राय होकर लाठी-डंडों से प्रहार किया गया था जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए थे सूचना पर थाना बैराड़ प्रभारी मौके पर अपने स्टाफ के साथ पहुंचे एवं तत्काल कार्रवाई करते हुए काउंटर अपराध दर्ज किया

फरियादी टीकाराम पिता मोतीलाल यादव उम्र 48 वर्ष निवासी ढांड  की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 143/20 धारा 147 148 149 323 324 294 307 302 आईपीसी के तहत आरोपी आरोपी तेज सिंह रणधीर लोधी सुदामा लोधी वर्धमान चौकीदार नवीन भाई जान शुभरात्रि मुसलमान पर्वत लोधी लोटन लोधी चैन सिंह लोधी डोलन प्रजापति मनोहर चढ़ार काशीराम चढ़ार पूरन लोधी शरीफ मुसलमान के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था

दूसरे पक्ष से फरियादी मनोहर पिता कीरत चढ़ार उम्र 45 वर्ष निवासी बजरे डा की रिपोर्ट पर आरोपी टीकाराम यादव गणेश राम सेन राकेश यादव अपार बल यादव सुजान यादव चंदन यादव धीरज यादव जनक यादव पंचू यादव उदल यादव गोपाल राय राजा यादव हाकम यादव बदन यादव रामपाल यादव साहब यादव लटकन के विरुद्ध अपराध क्रमांक 144 ऑब्लिक 20 धारा 147 148 149 294 323 324 506 आईपीसी एवं एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



इस मामले में  आरोपी भोपाल राय, धीरज यादव टीकाराम यादव सुजान यादव भरत यादव बदन उर्फ गोविंद यादव जनक यादव राकेश यादव प्रबल यादव सभी निवासी ग्राम ढांढ को मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट सागर के यहां पेश किए गए हैं माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को जेल दाखिल का वारंट जारी कर जेल दाखिल किया गया है।
 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा के निर्देशन मे विवेचना अधिकारी सुश्री भावना दांगी नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया  के द्वारा थाना बहरोल के निरीक्षक कृपाल सिंह मार्को थाना प्रभारी बहरोड़ उपनिरीक्षक बबीता चौधरी सहायक उपनिरीक एस एस उदय, उप निरीक्षक एम एल धुर्वे प्रधान, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह आरक्षक उमाशंकर, आरक्षक सतीश आरक्षक रोहित, आरक्षक लखन महिला आरक्षक प्राची त्रिपाठी महिला आरक्षक हर्षाली अवस्थी के सहयोग से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive