Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस सेवादल के 98 वें स्थापना दिवस पर ध्वजवंदन काय॔क्रम



कांग्रेस सेवादल के 98 वें स्थापना दिवस पर ध्वजवंदन काय॔क्रम 


सागर। सेवादल के  दल दिवस सप्ताह के अंतर्गत चकराघाट वाड॔ में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री जमना सोनी जी के कर कमलों द्वारा धवजवंदन काय॔क्रम संपन्न हुआ । इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री सोनी ने कहा कि सेवादल की स्थापना देश की जनता को अंग्रेजी हुकूमत से आजाद कराने के लिए हुई थी और मुझे आज धवजवंदन करते हुए अत्यंत ही गव॔ महसूस हो रहा है इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री नरेन्द्र सोनी जी ने सेवादल के कार्य क्रमों की सराहना की काय॔क्रम मे प्रदेश पदाधिकारी विजय साहू राजाराम सरवैया द्वारका चौधरी ब्लाक अध्यक्ष प्रीतम यादव कल्लू पटेल नितिन पचौरी निशांत नामदेव कमलेश मछंदर मजहर हासमी शेखताज गोलू हिमेश बाल्मीकि शतुघन टंडन चंद्रभान अहिरवार वसीम खान दिलीप दलाल जिनेंद्र जैन मनु सोनी आदि कार्य कर्ता उपस्थित थे काय॔क्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया काय॔क्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive