कुपोषित बच्चों के समुदाय आधारित प्रबंधन कार्यक्रम में लापरवाही, 67 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा से अलग करने नोटिस जारी


कुपोषित बच्चों के समुदाय आधारित प्रबंधन कार्यक्रम में लापरवाही, 67 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा से अलग करने नोटिस जारी 


सागर।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी  भरत सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में परियोजना अधिकारी, रहली श्री विजय जैन ने कुपोषित बच्चों के लिए समुदाय आधारित प्रबंधन (सी-सैम) कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर 67 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को माह दिसंबर 2020 का मानदेय अमान्य करने एवं सेवा से पृथक करने नोटिस जारी किया है।
श्री जैन ने बताया कि उक्त नोटिस आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पिछले एक माह से लगातार इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है, संपर्क ऐप में एंट्री करना बताया गया, अनेकों बार मौखिक निर्देश देने के बावजूद भी लगातार लापरवाही बरतने पर जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि केसली परियोजना अंतर्गत 58 एवं रहली परियोजना अंतर्गत 9 इस प्रकार कुल 67 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस जारी किया है। जिसमें केसली परियोजना अंतर्गत चैका सेक्टर की 8, केसली सेक्टर की 6, केवलारी सेक्टर की 12, सहजपुर सेक्टर की 13 एवं टड़ा सेक्टर की 12 इस प्रकार कुल 58 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा रहली परियोजना अंतर्गत चांदपुर सेक्टर की 2, गुंजौरा सेक्टर की 3, जूना सेक्टर की 2 एवं पटनाबुजुर्ग सेक्टर की 2 इस प्रकार कुल 9 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं।  उन्होंने बताया है कि उक्त कार्य में शिथिलता बरतने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर रहली एसडीएम श्री आरके पटेल द्वारा कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।     


  ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें