Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: नल कनेक्शनो की जांच , 600 मिले अवैध कनेक्शन

सागर: नल कनेक्शनो की जांच , 600  मिले अवैध कनेक्शन

सागर।   नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार के निर्देषानुसार शहर के अवैध कनेक्शनों की जांच और और उन्हें वैध करने के संबंध में राजस्व निरीक्षक और करसंग्राहकों की एक टीम गठित की गई है। टीम द्वारा 25 अक्टूबर से 2 दिसम्बर 20 तक सिविल लाईन, काकागंज, केशवगंज, डाॅ.हरीसिंह गौर वार्ड मंे डोर-टू-डोर नल कनेक्शनों की जांच की गई ।जिसमें लगभग 600 अवैध नल कनेक्शन चिन्हित किये गये। जिनमें से 100 कनेक्शनों को जुर्माना लेकर वैध करने की कार्यवाही की जा चुकी है ।शेष लोगों को इन अवैध कनेक्षनों को वैध कराने हेतु समय दिया गया है और जिन्हें 31 दिसम्बर तक वैध कर दिया जायेगा।

निगम प्रशासन ने कहा है कि ये ऐसे व्यक्ति जो अवैध रूप से नल कनेक्षन का उपयोग कर रहे है वह नियमानुसार निगम में उन्हें आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर अपने नल कनेक्शन को वैध करा लें अन्यथा की स्थिति में ऐसे अवैध कनेक्शनों को निगम की गठित की टीम द्वारा विच्छेद कराकर संबंधित व्यक्ति के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
कार्यवाही के दौरान राजस्व निरीक्षक  राजेन्द्र नगरिया, संबंधित करसंग्राहक उपस्थित थे । 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive