श्री गुरु नानक जयंती के 550 वें प्रकाश पर्व पर महासम्पर्क अभियान , सरस्वती शिशु मंदिर का


श्री गुरु नानक जयंती के 550 वें प्रकाश पर्व पर महासम्पर्क अभियान , सरस्वती शिशु मंदिर का



सागर। विद्याभारती महाकोशल प्रांत द्वारा श्री गुरु नानक जयंती के 550 प्रकाश पर्व पर उनके प्रेरक संदेशों को लोगो तक पहुचाने महासम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है।सरस्वती शिशु मंदिर  सदर की प्रभारी प्रधानाचार्य जी श्रीमति सविता रघुवंशी एवं विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री अरूण जी मौर्य ने पत्रकारों के बीच विद्या भारती के महासम्पर्क अभियान के विषय को समझाया । उन्होंने बताया समाज में समरसता

लाना एवं गुरूनानाक देव जी के 550 वा प्रकाश पर्व का लक्ष्य एवं महापुरूष गुरूओं की जयंती मनाना हमारी परम्परा  है। इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर सदर  द्वारा स्कूली विधार्थियो और आमजनों के लिए  इस सम्बंध कैलेंडर  वितरित कर उनसे चर्चा की जा रही है। इस अभियान के तहत  मीडिया से जुड़े लोगों से  चर्चा की गई। 




नई शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो नई शिक्षा नीति बनाई है ।  उसको सरस्वती शिशु मंदिर की मूल अवधारणा है। वास्तव में इस नीति का उद्देश्य लोगो को स्वावलम्बी और स्वरोजगार उपलब्ध कराना है। उसी के अनुरूप पढ़ाई कराई जा रही है। बच्चों को उनकी मातृ भाषा मे ही जानकारी मिले। यह उनके लिए जरूरी है।  इस मौके पर  समिति संरक्षक  विकम जी मौर्य उपस्थित थे। 




महासम्पर्क अभियान में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमति सविता दीदी वरिष्ठचार्य श्री सीताराम,  सोहन सिंह राजपूत,  अरुण जी मौर्य,  कृष्णकुमार,  अभिषेक मौर्य,  सतीश जी यादव, श्रीमति सुनीता दीदी, श्रीमति मनीषा, श्रीमति जागृति, श्री मोना दुबे, श्रीमति ज्योति बाई, एवं श्री गनपत जाटव उपस्थित थे।




---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें