तिली तिराहे से सिविल लाइन तिराहे तक बनेगी 30 मीटर चौड़ी सड़क- विधायक शैलेंद्र जैन
सागर । शहर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत लगभग 13 किलोमीटर लंबी स्मार्ट सड़क बनाई जाना है जिसकी लागत लगभग ₹79 करोड़ है। इसकी शुरुआत में कल सुबह से शुरुआती चरण में 4.1 किलोमीटर सिविल लाइन चौराहे से प्रारंभ होकर तिली चौराहे तक बनाई जाएगी
इस सड़क को बनाने की पूर्व आज स्मार्ट सिटी कार्यालय में विधायक शैलेंद्र जैन, स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक रामप्रकाश अहिरवार और स्मार्ट सिटी के सीईओ राहुल सिंह राजपूत स्मार्ट रोड के ठेकेदारों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और बताया कि इस सड़क को अभी वर्तमान में लगभग 20 मीटर की चौड़ाई का बनाया जाना था परंतु भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस के स्थान पर मास्टर प्लान में प्रस्तावित 30 मीटर की सड़क बनाई जाने का निर्णय लिया गया इसके प्रारंभ में ऐसे स्थान पर जहां पर अतिक्रमण काफी कम है जो कि तिली चौराहे से प्रारंभ होकर लगभग 2 किलोमीटर की भाग बनाया जाएगा जो कि आम जनता के लिए एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। जिस को दिखाकर लोगों को अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए प्रेरित किया जाएगा उन्हें यह समझाया जाएगा कि सागर का विकास मैं उनकी काफी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी । इस सड़क पर नवीन पुलिस कंट्रोल रूम की बाउंड्री वाल,आयुक्त नगर निगम के निवास की बाउंड्री वाल भी थोड़ी जाएगी ताकि 30 मीटर चौड़ी सड़क हम बना सके।
हमने इस 2 किलोमीटर के सड़क के निर्माण का समय 75 दिन का नियत रखा है इसके भीतर हमें सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कर लेंगे और कल सुबह ही नारियल फोड़कर इस कार्य का शुभारंभ करेंगे। विधायक जैन ने बताया कि
अभी स्मार्ट सिटी के कार्य कागजों पर काफी आगे बढ़ गए हैं अब समय उन्हें जमीन पर उतारने का है और हम मिलकर उन्हें बहुत जल्द आपके सामने प्रस्तुत करेंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें