सिरोंज में 27.34 करोड़ के सड़क निर्माण कार्यों के भूमि पूजन किया सांसद राजबहादुर ने

सिरोंज  में 27.34 करोड़ के सड़क निर्माण कार्यों के भूमि पूजन किया सांसद राजबहादुर ने

सिरोंज। सांसद राजबहादुर सिंह संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत सिरोंज विधानसभा के विकासखंड सिरोंज एवं लटेरी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस-3 से स्वीकृत कराए गए ग्राम गरेंठा, तहसील सिरोंज में सिरोंज-आरोन रोड से गरेंठा व्याहा भौंरिया टू- लेन मार्ग, लागत 11.97 करोड़, लंबाई 16.40 कि.मी. का भूमिपूजन एवं ग्राम उनारसीकला, तहसील लटेरी में आनंदपुर से उनारसीकलां व्हाया कालादेव टू-लेन मार्ग लागत 15.37 करोड़, लंबाई 20.43 कि.मी.के भूमिपूजन अवसर पर पहुंचें ।
उक्त मार्गों को स्वीकृत कराने की मांग सिरोंज क्षेत्र के  विधायक श्री उमाकांत शर्मा एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थीं । व्यापक जन भावनाओं एवं जन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सांसद राजबहादुर सिंह ने उक्त मार्ग को भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से फेस-3 के अंतर्गत स्वीकृत करा दिया ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



भूमिपूजन अवसर पर सांसद सिंह ने कहा कि अच्छी सड़कें विकास का पर्याय है। ब्लॉक सिरोंज एवं लटेरी में उक्त मार्गों के निर्माण हो जाने से लगभग 35 से 40 ग्रामों को सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त हो जावेगी । अच्छी सड़कों से नागरिकों के समय एवं धन की बचत होती है, साथ ही आवागमन सुगम हो जाता है । निश्चित ही उक्त दोनों मार्गों के निर्माण से क्षेत्रवासियों को लाभ होगा । साथ ही सांसद सिंह ने विदिशा जिले में बैंकों की लापरवाही के चलते घोषित किये गये बीमा क्लेम से वंचित किसानों को हो रही परेशानी में हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया ।
इस अवसर पर सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा जी ने उक्त मार्गों की स्वीकृति पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं सांसद सिंह का आभार माना ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, संजीव माथुर, झार सिंह दांगी, श्रीमती शांति बालकिशन पंथी, वीर सिंह पवार पूर्व विधायक, तोरण सिंह दांगी, भूपत सिंह रघुवंशी, जितेंद्र बघेल, रमेश यादव, कैलाश शर्मा, चरण सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह दांगी, पारस तरण, भारत सिंह दादा, हमीर सिंह यादव, राजेश यादव, रामकृष्ण बघेल, लक्ष्मण सिंह बघेल, वकील साहब जादौन, भारत सिंह दांगी, मलखान सिंह यादव,रामवीर सिंह बघेल,अजय शर्मा, भैंरों सिंह, दरियाव सिंह कुर्मी सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक,अधिकारी-कर्मचारीगण एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive