Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मतदान केंद्रों पर गैरहाजिर मिले 20 बीएलओ निलंबित, सागर और नरयावली के केंद्रों का हुआ निरीक्षण

मतदान केंद्रों पर गैरहाजिर मिले 20 बीएलओ निलंबित, सागर और नरयावली के केंद्रों का हुआ निरीक्षण

सागर । (तीनबती न्यूज़. कॉम ) । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रचलित निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की निगरानी हेतु आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी सागर द्वारा, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूर्व अनुमोदित कार्यक्रम अनुसार विधानसभा नरयावली क्षेत्र
आए सागर के कुल 26 मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्र नरयावली के उक्त सभी 06 तथा  सागर के  कुल 14 बी.एल.ओ. एवं प्राधिकृत कर्मचारी कत्र्तव्य से अनुपस्थित पाये गये। 

जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

विधानसभा क्षेत्र -नरयावली
क्र. बीएलओ एवं प्राधिकृत कर्मचारी का नाम एवं पदनाम नियुक्ति वाले मतदान केन्द्र का क्र. व नाम

01 श्रीमती यास्मीन बानो, आंगनबाडी कार्यकर्ता 96- हुलासी राम मुखारया पू.मा.क. स्कूल सदर कक्ष क्र. 1 केन्ट वार्ड सागर

02 श्री उमेश साहू, सहायक शिक्षक 97- हुलासी राम मुखारया पू.मा.क. स्कूल सदर कक्ष क्र. 2 केन्ट वार्ड सागर

03 श्रीमती विमला पाठक, आंगनबाडी कार्यकर्ता 98- हुलासी राम मुखारया पू.मा.क. स्कूल सदर कक्ष  क्र. 3 केन्ट वार्ड सागर

04 श्रीमती रेखा पासी, आंगनबाडी कार्यकर्ता 99- हुलासी राम मुखारया पू.मा.क. स्कूल सदर कक्ष  क्र. 4 केन्ट वार्ड सागर

05 श्रीमती रेश्मा, आंगनबाडी कार्यकर्ता 100- हुलासी राम मुखारया उ.मा.क. स्कूल सदर कक्ष  क्र. 1 केन्ट वार्ड सागर

06 श्रीमती मधु सेठी, आंगनबाडी कार्यकर्ता 101- हुलासी राम मुखारया उ.मा.क. स्कूल सदर कक्ष  क्र. 2 केन्ट वार्ड सागर


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



विधानसभा क्षेत्र 041-सागर
क्र. बीएलओ एवं प्राधिकृत कर्मचारी का नाम एवं पदनाम नियुक्ति वाले मतदान केन्द्र का क्र. व नाम

01 श्री चक्रेश सोनी (लिपिक)सहा.ग्रेड 3 नाप तौल विभाग 200 - महिला पोलि0काॅलेज, सागर कक्ष 112

02 श्री मनोज तिवारी शिक्षक 202 - म.पालीटे..कालेज सागर कक्ष 104

03 श्री शैलेन्द्र चैधरी, सफाई दरोगा 204 - म0पोलि0 काॅलेज,सागर कक्ष 106

04 श्री चन्द्रभान तिवारी, दैनिक वेतन भोगी 206 - म0पोलि0 काॅलेज,सागर कक्ष 113

05 श्री जगदीश साहू, (मोहर्रिर)न.पा.नि. सागर 207 - म0पोलि0 काॅलेज,सागर कक्ष 111

06 श्री मूरत सिह रजक,कर संग्राहक 208 - सहोद्रा राय म0 पालीटेकनिक काूलेज एम ओ  
       एम कक्ष 1
07 श्री विवेक सोनी, मोहर्रिर 210 - शिवाजी वार्ड शास.वाणिज्य महा.वि.सागर कक्ष 1

08 सुश्री सविता तिवारी,आगनबाड़ी कार्यकर्ता 211 - शिवाजी वार्ड शास.वाणिज्य महा.वि.सागर कक्ष 2

09 सुश्री मरियम बानो, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता 218 - म0ल0क0उ0 मा0 शा0 क्र.2 बुनियादी प्रशिक्षण संस्था, पश्चिमी पूर्वी कक्ष 2

10 सुश्री विजेता श्रीवास्तव, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता 219 - म.ल.वा.स्कूल क्र 1 कक्ष 1

11 सुश्री श्वेता श्रीवास्तव, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता 220 - म.ल.वा.स्कूल क्र 1 कक्ष 2

12 कु0 नीलोफर खान, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता 222 - म0ल0बाई0 क0उ0 मा0 शा0 पश्चिमी भाग,वृन्दावन वार्ड एवं उŸारी भाग कक्ष 14

13 श्री हेमराज कोरी, वरिष्ठ अध्यापक 224 - वृन्दावन वार्डमा.व.व.क.उ.मा.शा.उत्तरीभाग कक्ष 5

14 सुश्री बेबी रजक, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता 229 - म.ल.बा.उ.मस.क.शाला पूवी्र्र .भाग कक्ष 13

उक्त सभी अनुपस्थित पाये गये बीएलओ एंव प्राधिकृत कर्मचारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सागर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उक्त कर्मचारियों के स्थान पर तत्काल वैकल्पिक कर्मचारियों की नियुक्ति हेतु आदेश दिये गये है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com