Editor: Vinod Arya | 94244 37885

छिंदवाड़ा से सागर जा रही 180 पेटी अवैध शराब पकड़ी , कीमत करीब 9लाख 67 हजार रुपये

छिंदवाड़ा से सागर जा रही  180 पेटी अवैध शराब पकड़ी , कीमत करीब 9लाख 67 हजार रुपये

@दीपक चौरसिया


सागर।सागर जिले की  महाराजपुर पुलिस ने छिंदवाड़ा से सागर जा रही 180 पेटी देसी अवैध शराब से भरी एक पिक अप पकड़ने में सफलता हासिल की है।
महाराजपुर थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तीतर पानी टोल प्लाजा एनएच 26 पर बुधवार है ना आज बुधवार की दोपहर करीब 2:00 बजे पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीबी 1562 को रोका तो उसमें 180 पेटी प्लेन एवं मसाला देसी अवैध शराब का जखीरा भरा हुआ था। जिसकी कीमत ₹9लाख67000 आंकी गई है। पुलिस ने अवैध शराब से भरी पिकअप जप्त कर ली है एवं उसके साथ संदीप पिता बबलू यादव एवं अजीत पिता बाबूलाल कोरी निवासी जबलपुर को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
 इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मानस द्विवेदी के अलावा एएसआई हुकम सिंह, प्रधान आरक्षक सतीश आर्मो, नित्य प्रकाश हरिराम कुलवंत जितेंद्र आदि आरक्षक का सराहनीय सहयोग रहा।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com