Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श् मुकुल वासनिक 17 को संभाग की लेंगे बैठक



कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श् मुकुल वासनिक 17 को संभाग की लेंगे बैठक


सागर।  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक आगामी 17 दिसंबर को तिलकगंज स्थित एमएस गार्डन में संभाग के कांग्रेसजनों की अलग अलग बैठक लेंगे। उनके आगमन पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन तीनबत्ती पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री वासनिक के भव्य स्वागत के साथ ही अन्य जिलों के कांग्रेसजनों की अलग-अलग बैठकों की व्यवस्था का निर्धारण किया गया।
 अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री मुकुल वासनिक जी का मध्यप्रदेश प्रभारी बनने के बाद प्रथम बार संभागीय मुख्यालय पर आगमन हो रहा है। आगामी नगरीय निकाय चुनाव कार्यक्रम के पहले उनका दौरा कार्यक्रम कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और जोश देने का काम करेगा। उन्होंने उपस्थित कांग्रेसजनों के साथ ही सभी वरिष्ठ नेताओं जिला ब्लॉक मंडलम व सेक्टर कमेटियों सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई सभी विभाग प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारियों से राष्ट्रीय नेता के भव्य और गरिमामय स्वागत का आह्वान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया। ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने ने कहा कि संभागीय बैठक की मेजबानी हमारे लिए गौरव की बात है। राष्ट्रीय नेताओं सहित संभाग के अन्य जिलों व सागर के ग्रामीण अंचलों से आने वाले कांग्रेसजनों को सम्मान देना भी हमारी ही जिम्मेदारी है । प्रवक्ता  डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी माननीय श्री मुकुल वासनिक आगामी नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस संगठन की मजबूत रणनीति और भूमिका पर चर्चा करेंगे। बैठक का संचालन प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी तथा आभार प्रदर्शन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया।

बैठक में पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर , त्रिलोकीनाथ कटारे , पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे पूर्व विधायक सुनील जैन कमलेश साहू गढाकोटा जगदीश यादव डॉ सीबी तिवारी जितेंद्र रोहण पप्पू गुप्ता रामककुमार पचौरी सुरेंद्र चौबे विजय साहू महेश जाटव ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित फ़िरदौस कुरैशी  दीनदयाल तिवारी अतुल नेमा ताहिर खान शौकत अली हेमराज रजक कल्लू पटेल रशीद राइन राकेश राय विजय सिंह लोधी मदन दुबे विनोद यादव नाथूराम चौधरी बिल्ली रजक सीमा चौधरी रश्मि ऋतु जैन मीरा अहिरवार उर्मिला अहिरवार रजिया खान किरण सोनी बी डी पटेल शेख मजीद आदिल रायन शुभम उपाध्याय पवन जाटव नाथूराम पटेल देवेंद्रसिंह गौर मानसिंह चौधरी नंदकिशोर भारती हनीफ ठेकेदार राकेश कुर्मी विनोद कोरी वसीम नेता  मकसूद खान अशरफ खान रजक गणेश पटेल कमलेश तिवारी शैलेंद्र सोनी बलराम साहू रविंद्ररीवास्तव  आदि मौजूद रहे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive